Internet Archives · https://www.hindiroot.com/category/internet/ Tue, 27 Sep 2022 13:20:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Internet Archives · https://www.hindiroot.com/category/internet/ 32 32 Google Maps पर अपने Business की location कैसे डालें? https://www.hindiroot.com/how-to-add-business-location-in-google-maps/ https://www.hindiroot.com/how-to-add-business-location-in-google-maps/#respond Tue, 27 Sep 2022 13:11:03 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16790 How to add your Business Profile on Google

The post Google Maps पर अपने Business की location कैसे डालें? appeared first on .

]]>
जब आप Google Map का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा की उस पर किसी Shop का नाम, किसी ATM का नाम, किसी Medical का नाम, किसी Hospital का नाम उसकी Location पर आ जाता है. तब आपके मन में भी विचार आता है की आपकी दुकान की Location को भी Google Map पर डाला जाए. (Dukan Ki Location Google Map Par Kaise Dale) लेकिन सवाल ये है की Google Map पर अपनी Location या दुकान की Location को कैसे डालें. Google Map पर कोई भी Location डालना काफी आसान है. इसे आप अपने Smartphone की मदद से भी कर सकते हैं.

Google Map पर दुकान की Location कैसे डालें? How To Enter Shop Location On Google Map?

Google Map Par Dukan Kaise Dalen In Hindi – Google Map पर दुकान की Location डालने के लिए सबसे पहले अपने Mobile में Google Map को Open करें. इसके बाद Google Map के Menu पर जाएं. यहां आपको कई सारे Option नजर आएंगे. इन्हीं में एक Option होगा Add A Missing Business. आपको इस पर Click करना है और आपके सामने एक Form खुल जाएगा.

Google Map पर Location डालने का Form

Google Map पर Location Ed करने के लिए जो Form खुलेगा इसमें आपको अपने Business का नाम लिखना है. यानी जो आपकी Shop या Office का नाम है वो लिखना है. इसके बाद अपने Business की Category लिखना है. जैसे आपका School है, Restaurant है या किस चीज का Business है. इसके बाद आपको अपना Address लिखना है और Map पर अपनी Location को Pin करना है. इसके बाद अपने Phone Number, Mobile Number, Website आदि को आप जोड़ सकते हैं. इन सभी जानकारी को फिल करने के बाद आपको इस Form को Submit करना है. Google Map इस Location को Review करेगा और सब कुछ सही रहा तो 24 घंटे के अंदर उसे Approval कर देगा. 24 घंटे बाद आप आपकी Shop या Business के नाम को उस Location पर देख पाएंगे.

क्या Google Map पर दूसरी जगह की जानकारी डाल सकते हैं? Can I Put Other Location Information On Google Maps?

Google Map Par Jankari Kaise Jode – Google पर किसी Location पर आप अपना Business की जानकारी डाल सकते हैं लेकिन इसी के साथ आप किसी अन्य Location के बारे में भी जानकारी Share कर सकते हैं. जैसे आपके आस-पड़ोस में कोई फेमस मंदिर हो और उसके बारे में Google पर कोई जानकारी न हो तो आप उस Location पर वो जानकारी डाल सकते हैं जिससे वहाँ Visit करने वाले व्यक्ति को आसानी हो.

Google Map पर Location का Status कैसे चेक करें? How To Check Location Status On Google Map?

Google Map Par Location Status Kaise Dekhe – Google Map पर जो Location की जानकारी आप डालते हैं वैसे तो वो 24 घंटे के भीतर Update कर दी जाती है, लेकिन अगर ये Update नहीं हो पाती है तो आप उसका Status चेक कर सकते हैं. इसका Status चेक करने के लिए Google Map Open करके Menu में जाएं. इसके बाद Your Contribution के Option पर Click करें. यहां आपको पता लगेगा की आपके द्वारा Set की गई Location की जानकारी Approval हुई है या नहीं.

Google Map पर आप Location को Set तो कर सकते हैं लेकिन कभी भी कोई गलत जानकारी किसी Location पर Set न करें. इससे Google Map का इस्तेमाल करने वाले लोगों को धोखा हो सकता है. आप जो भी जानकारी दे वो सही होना चाहिए.

Location Off karne par bhi Google Hum Par Kaise Rakhta hai Najar

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस

Nazdiki Aadhar Card Center ka pata kaise lagaye?

The post Google Maps पर अपने Business की location कैसे डालें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-add-business-location-in-google-maps/feed/ 0
VPN क्या है, मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे इस्तेमाल करते हैं? https://www.hindiroot.com/what-is-vpn-how-to-use-vpn-in-mobile-and-computer/ https://www.hindiroot.com/what-is-vpn-how-to-use-vpn-in-mobile-and-computer/#respond Tue, 03 May 2022 13:27:41 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15602 आप Internet का उपयोग करते हो तो आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि, कुछ Website Internet पर ऐसी मौजूद है, जिन्हे Indian Government ने Block कर के रखा है आप उन Website को Open नहीं कर सकते, हालांकि आप चाहें तो Indian Government द्वारा Block की गई (Block Website Open Kaise Kare?) उन Website को ... Read more

The post VPN क्या है, मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे इस्तेमाल करते हैं? appeared first on .

]]>
आप Internet का उपयोग करते हो तो आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि, कुछ Website Internet पर ऐसी मौजूद है, जिन्हे Indian Government ने Block कर के रखा है आप उन Website को Open नहीं कर सकते, हालांकि आप चाहें तो Indian Government द्वारा Block की गई (Block Website Open Kaise Kare?) उन Website को बड़ी आसानी से Open कर सकते हैं उसके लिए आपको Vpn का उपयोग करना होगा.

Internet का उपयोग करते हुए यदि आप Vpn का Use करते हैं, तो आप Block की गई Website को भी बड़ी आसानी से Open कर सकते हैं, Vpn को Online Activity Security Head भी कहा जाता है, साथ ही यह आपको बहुत सारी Help की करता है. जैसे-जैसे Internet Users की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे Online Fraud भी बढ़ते जा रहे हैं आज के समय में Online Fraud की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती चली जा रही है. Online Fraud आपके Data को चुरा लेते हैं और उसका Missuse करते हैं. कई Fraud आपके Data को बेच देते हैं. इन Online Hacker से अपने Data को Secure करने के लिए आपकी Security काफी Strong होने चाहिए एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी है Security Online Transaction के समय और ज्यादा Strong होनी चाहिए.

आज के समय में अधिकतर व्यक्ति अपनी Online Activity को Secure करने के लिए VPN का उपयोग करते हैं, जिससे उनका Data और Personal Information Secure रह सके और कोई भी Hacker उनके Data को ना चुरा सके. आज हम इस लेख में जानेंगे Vpn क्या है? What Is Vpn, Vpn का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Vpn, VPN के फायदे क्या हैं? Advantages Of VPN, Vpn के नुकसान क्या है? Disadvantages Of Vpn, Vpn काम कैसे करता है? How Vpn Works, Computer में VPN Use कैसे करें? How To Use Vpn In Computer, स्मार्ट फोन में VPN Use कैसे करें? How To Use Vpn In Smartphone, Smartphone के लिए Best Vpn एप्स? Best Vpn Apps For Smartphone, Computer के लिए Best Vpn Software? Best Vpn Software For Computer

आज के Technology के क्षेत्र में हर कोई Smartphone और Android Phone का Use कर रहा है दिन प्रतिदिन Smartphone Users की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में अधिकांश व्यक्ति Internet पर काफी Active रहते है और बहुत से ऐसे काम है जो हमें Online हीं करते हैं. ऐसे में हमारे Data की Security बहुत ही जरूरी होती है.

Internet पर जब भी हम Online Money Transfer, Social Media Or Download Movie And Music करते हैं तो सबसे पहले हमसे Website पर Sign In का Option दिया जाता है, जहां हम बिना सोचे समझे हमारी सभी Details Share कर देते हैं जो हमारी सबसे बड़ी गलती होती है हम यह भूल जाते हैं कि Internet पर Hacker की भरमार है इस जानकारी को Hacker लेकर उसका गलत उपयोग कर सकते हैं. कई व्यक्ति आपके Data को चुराकर आपको Blackmail भी कर सकते हैं. Users इन सभी परेशानियों से बचने के लिए VPN का उपयोग कर सकते हैं,क्योंकि Hacking को रोकने के लिए Vpn ही सबसे Best तरीका माना जाता है.

VPN क्या है? What Is VPN

Vpn का पूरा नाम Virtual Private Network है. VPN एक तरह का Network होता है जिसका काम Unsecured Network को Secure Network में बदलना होता है. सामान्य भाषा में यदि समझा जाए तो Vpn आपके Network को Secure रखने के साथ ही आपके Personal Data को भी Hacker से बचाने का काम करता है. Vpn User की Location एवं उसकी Identity को छुपा कर रखता है साथ ही आपकी Ip Address को भी Hyde करके रखता है.

Ip Address Hyde रहने से User की Privacy बनी रहती है और उसका Data Secure रहता है. VPN का उपयोग करके आप Blocket Website का आसानी से Use कर सकते हैं. यदि आप India में रहते हैं और India में कोई सी Website Ban है तो आप उसे Vpn का उपयोग करते हुए आसानी से देख सकते हैं. आज के समय VPN का Use करते हुए Internet का Safe तरीके से उपयोग किया जा सकता है यह Public And Private Network और Internet में Connectivity Security Provide करता है. यदि आप Vpn का उपयोग करते हैं तो आपका Data Hacker और Snoopers से भी Safe रहता है.

VPN का उपयोग कौन करता है? Who Uses VPN?

Vpn का उपयोग उस समय जरूरी हो जाता है जब हम अपना सभी काम Online करते हैं उस स्थिति में हमें Vpn का उपयोग करना चाहिए, (Personal Data Ko Hackers Se Kaise Bachaye?) ताकि हमारा Data Hackers से बचाया जा सके. Cyber Criminal से अपना Data बचाने के लिए Institutes, Organisation, Collages, Corporations भी Vpn का उपयोग करते हैं. Computer के अलावा यदि आप अपने Mobile में भी Vpn का उपयोग करना चाहते हैं तो आप VPN Applications का उपयोग कर अपने Mobile में भी Vpn का उपयोग कर सकते हैं, ताकि आपका Data Secure हो सके.

VPN कैसे काम करता है? How VPN Works

जब हम अपने Laptop या Computer के Browser में किसी भी Website का Url डालकर Search करते हैं, तो सबसे पहले हमारी Request Isp यानी कि Internet Service Provider के पास पहुंचती है जहां से हमारी Online Identity Device Id एवं Data Request जैसी कई सारी Details को Check किया जाता है जिसके बाद Website के Server से हमें जोड़ा जाता है.

इस पूरी Process के बाद ही हमारा और Website के बीच Data का आदान-प्रदान होता है यह पूरी Process Isp के माध्यम से होती है जिसके चलते हमारा Data Safe नहीं रहता है, और हमारे Data की चोरी होने का खतरा बना रहता है. इस Process में एक सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि यह हमें हमारे देश में Block Website को Access करने से भी रोकता है. सामान्य भाषा में समझा जाए तो हम कह सकते हैं कि इस पूरे Process में Security, Privacy एवं Freedom से हमें जूझना पड़ता है इन सभी परेशानियों से बचने के लिए Vpn ही इसका एकमात्र समाधान है.

Browser में जब हम किसी भी Website को Open करते हैं तो हमारी Request Direct Vpn Server के पास जाती है, और हमारे Device से जो Request के रूप में Data Traffic जाएगा वह पूरी तरह से Encrypted होता है साथ ही यह एक Security Tunnel के माध्यम से Sand किया जाता है जहां हमारी Online Identity बिल्कुल गुप्त रहती है क्योंकि इसमें Data Traffic आपकी Device के माध्यम से Vpn Server पर भेजा जाता है, हालांकि आपका Data Vpn Server के पास जाता है तो वह Decrypt हो जाता है.

इस Process के बाद Vpn आपके द्वारा मिली Request को उस Website के Server पर भेजता है और वहां से आपके सवाल का जवाब प्राप्त करके उसे Encrypt कर देता है यह पूरी Process वह Safe और Secure Connection के माध्यम से आपके Device पर भेजता है.

अब आपके Device में जो Vpn Software है वह उस Data को Decrypt कर देता है, ताकि आप उसे आसानी से पढ़ सके इस तरह कभी भी Isp को इस बारे में पता नहीं चलेगा कि आपने किस Website पर Visit किया था और आपने वहां क्या-क्या Activity की है.

Vpn का सबसे Plus Point यह होता है कि वह आपके Data को Safe रखता है आप जब भी Online Internet पर जो कार्य करते हैं उन सभी कार्यों को Hackers से बचाता है साथ ही आप उन Websites को भी Access कर सकते हैं जो हमारे देश में Ban हैं आप उन Website पर भी आसानी से देख सकते हैं जिन्हें Access करने पर Ban लगा दिया गया है.

Block Website को कैसे देखें? How To View Block Website

How To Access Block Website? हमारे देश में कई ऐसी Website हैं जिन्हें Block किया गया है उन Website को हम Access नहीं कर सकते हैं इस स्थिति में कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो उन Block Website पर Access करना चाहते हैं.आप Vpn के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं क्योंकि VPN और Device के बीच में जब Connectivity Successful हो जाती है तब हमारी Device एक Local Network की तरह काम करने लग जाती है, इस तरह जब हम किसी Blocked Website को अपने Browser पर Search करते हैं तो हमारी Request को VPN के माध्यम से उस Blocked या फिर Restricted Website के Server पर भेजा जाता है जहां Server को लगता है कि आप Local User है और वह आपको Content Access करने की Permission आसानी से दे देता है, इस तरह आप बिना किसी परेशानी के Block Website को Vpn के माध्यम से Access कर सकते हैं.

VPN Tunnelling Process क्या है? What Is The VPN Tunneling Process

इस तकनीक का उपयोग करते हुए जिस Process के माध्यम से Vpn Connectivity की जाती है इस Process को Tunnelling कहा जाता है. जब हम एक देश में रहते हुए दूसरे देश की Website को Access करते हैं, तो VPN Tunnelling Process का उपयोग किया जाता है जिससे Connectivity बहुत ही आसान एवं सरल बन जाती है. जब दो देशों के बीच में विभिन्न Connectivity होती है तब दोनों ही VPN के मध्य Encrypted Network Connection बन जाता है जिसके बाद कोई भी आपके Personal Details एवं Personal Data को चोरी नहीं कर सकता.

VPN कैसे इस्तेमाल करें? How To Use VPN

Vpn का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है आप Vpn का इस्तेमाल Computer में भी कर सकते हैं और Mobile में भी आसानी से कर सकते हैं हम आपको दोनों ही तरीकों के बारे में बताएंगे जिसे जानने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने Computer या Mobile पर Vpn का उपयोग कर सकेंगे.

Computer में VPN कैसे इस्तेमाल करें? How To Use VPN In Computer

यदि आप अपने Computer में Vpn का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छे Vpn Software का उपयोग करना चाहिए. Best Vpn Software में Opera Developer Software है जिसका उपयोग आप आसानी से अपने Computer में कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने Computer में Opera Developer Software Download करना है.
  • अब आपको अपने Computer में इस Software को Install करना है Install होने के बाद आप इसे Open करें.
  • जब आप Software को Open करेंगे तो आपको ऊपर की तरफ में New का Option दिखाई देगा जिस पर आप को Click करना है.
  • अब आपको Settings का एक Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
  • Settings के Option में आप को Privacy And Security का Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
  • अब आपको Enable Vpn Option नजर आएगा जिसे आपको On करना है.
  • अब आपका Vpn Software On हो गया है अब आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं और Blocked Website को Access कर सकते हैं.
  • अब आपको अपने Url के पास ही Vpn नजर आएगा जिससे आप आसानी से On और Off कर सकते हैं.

Computer के लिए Vpn Software कौन से हैं? Best Computer VPN Software

Software For Computer – Internet पर वैसे तो अनगिनत Vpn Software है लेकिन हम आपको कुछ Best Computer Vpn Software के बारे में बताने वाले हैं जिनका उपयोग आप अपने Computer में कर सकते हैं.

  • Nord VPN
  • Sharpshark
  • Hotspot Shield
  • Protonvpn
  •  Ipvanish
  • Private Internet Access
  • Cyberghost

Mobile में VPN कैसे इस्तेमाल करें? How To Use VPN In Mobile

Mobile Me VPN Kaise Use Kare? आप बड़ी आसानी से अपने Mobile में भी VPN का उपयोग कर सकते हैं. Mobile में Vpn का उपयोग करने के लिए आपको बहुत सारे App Google Play Store पर आसानी से मिल जाएंगे जिनका उपयोग करते हुए आप अपने Mobile में Vpn On कर सकते हैं.

Vpn को Mobile में कैसे Install करें? How To Install VPN In Mobile

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google Play Store से Vpn App Install करना होगा.
  • यह पूरी Process ठीक वैसे ही जैसे आप अपने Mobile में दूसरे App Google Play Store से Download कर Install करते हैं.
  • जब यह Software आपके Mobile में Install हो जाए तो आप इसे Open करें और अपनी Location का Selection करते हुए Connect पर Click करें.
  • जैसे ही आप Connect पर Click करते हैं तो आपके इस Smartphone में VPN शुरू हो जाता है अब आप अपने Mobile पर आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं.

Mobile के लिए Vpn Software कौन से हैं? Best Mobile VPN Apps

VPN Software For Mobile – Google Play Store पर वैसे तो आपको Best Mobile Vpn App मिल जाएंगे हालांकि आज हम आपको ऐसे Vpn Software के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से अपने Mobile पर Use कर सकते हैं.

  • Express VPN
  • Tiger Vpn
  • Nord VPN
  • Tunnel Bear
  • Windscribe

क्या Free VPN Use करना चाहिए? Should You Use Free VPN

अब तक हम जान चुके हैं कि वे Vpn को Computer और Mobile में कैसे उपयोग करना है? अब हम यह भी जान लेते हैं कि हमें Vpn का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको Free Vpn पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह Vpn अधिक Secure नहीं होते हैं Free Vpn का उपयोग करने से हमारे Data Leak होने का खतरा बना रहता है, यदि आप एक Normal User है तो आप Free Vpn का उपयोग कर सकते हैं यदि आप Official Work के लिए VPN इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक Paid VPN का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि Paid Vpn ज्यादा Secure माने जाते हैं और इन पर अधिक भरोसा किया जा सकता है साथ ही हमारे Data Loss का खतरा नहीं रहता है.

VPN किसे इस्तेमाल करना चाहिए? Who Should Use VPN?

सामान्यतः देखा जाए तो Vpn का उपयोग सभी को करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारी Security बढ़ जाती है हालांकि यदि आप Internet का उपयोग बहुत कम करते हैं या फिर सिर्फ Entertainment And Browsing के लिए उपयोग करते हैं तो आपको Vpn की आवश्यकता नहीं होती है, जबकि यदि आप Internet Banking, Government Agency, Security Firm, Cryptocurrency जैसे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, तो आपके लिए Vpn जरूरी नहीं बल्कि अनिवार्य हो जाता है इन सभी कार्यों के लिए आपको Vpn का उपयोग अवश्य करना चाहिए ताकि आपका Data Safe एवं Secure रह सके.

Vpn के फायदे – Advantages Of VPN

VPN के वैसे तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन हम आपको कुछ चुनिंदा फायदों के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप अपने Computer Laptop और Mobile में Vpn का उपयोग अवश्य करेंगे.

  •  Privacy
  • Security
  •  Performance
  • Bypass Restriction
  • Freedom Of Internet

Privacy

Internet पर Browsing करते हैं कई व्यक्तियों को अपनी Privacy को लेकर काफी चिंता रहती है उनके लिए Vpn एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि Vpn में Use करने से User की Actual Identity और Location Hyde रहती है साथ ही उनका Ip Address भी दूसरों से Hyde रहता है जिससे वह गुप्त रहकर कई तरह के काम कर सकते हैं. यदि आप VPN का उपयोग करते हैं तो कोई भी इस बात का पता नहीं लगा सकता है, कि आप किस Website पर गए थे और आपने कब क्या चीज कहां से Download कि वह किसी भी बारे में जानकारी नहीं निकाल सकते.

Security

Internet पर हम आए दिन Online Fraudgame, Hacking और Data चोरी जैसी कई घटनाओं के बारे में जानते हैं इसलिए इन सभी परेशानियों से बचने के लिए User को VPN का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह सबसे Secure Connection Provide करता है, क्योंकि यह पूरी तरह से हमारे Data को Secure रखता है इसलिए विभिन्न सुरक्षा के नजरिए से बहुत ही जरूरी होता है

Performance

Internet का Use करते समय आपने कई बार कुछ महत्वपूर्ण Website पर Slow Internet Speed का अनुभव जरूर लिया होगा असल में इसे Bandwidth Throttling या Data Throttling कहा जाता है यह हमारे Internet की Speed को काफी Slow कर देता है. हालांकि यदि आप Vpn का उपयोग करते हैं तो इस समस्या से निजात पा सकते हैं, क्योंकि Vpn आसानी से Internet Traffic को Encrypt कर देता है, जिससे हमें Internet की High Performance मिलती है.

Bypass Restrictions

VPN की सहायता से Restriction को Bypass करते हुए हमारे देश में Ban की गई सेवाओं को भी Access करने में मदद करता है. Geographical Restrictions को भी Bypass करने की सुविधा के साथ हम उन Website को भी आसानी से Access कर सकते हैं जो हमारे देश में Ban की गई है.

Freedom Of Internet

Reedom Of Internet पर भरोसा रखने वाले लोगों के लिए VPN एक तरह से चमत्कार है, क्योंकि यदि आपकी Vpn का उपयोग करते हैं तो पूरी आजादी के साथ आप Internet का उपयोग कर सकते हैं.

Vpn के क्या नुकसान हैं? Disadvantages Of VPN

अभी तक तो आपने सिर्फ Vpn के फायदे ही सुने है, हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसके कई तरह के नुकसान भी हैं जिन्हें जानना उन सभी लोगों के लिए जरूरी है जो Vpn का उपयोग करते हैं.

  • कई लोगों का मानना है कि Vpn का उपयोग करने से उन्हें कोई भी पकड़ नहीं पाएगा जिसके चलते वह Internet पर कई तरह की ऐसी गतिविधियां करते हैं जो कि गैर कानूनी होती है हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप VPN का उपयोग करते हुए Internet पर किसी भी तरह की Activity करते हैं तो वहां Data Vpn Server पर मौजूद रहता है इसलिए गलती से भी आप कोई ऐसा काम ना करें जो गैरकानूनी हो.
  • कई व्यक्ति Free Vpn Service का उपयोग करते हैं हालांकि वह भूल जाते हैं कि Free Vpn Service का उपयोग करने से हमारे Data का Missuse भी किया जा सकता है, क्योंकि हमने जो भी Access किया होता है वह सभी Data उनके पास मौजूद होता है, इसलिए जब भी आपकी Vpn का उपयोग करें तो किसी भरोसेमंद Vpn का ही Use करें.
  • Vpn का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण नुकसान सभी के लिए यह है कि इसके उपयोग करने से Hackers अपनी असली पहचान छुपाने में कामयाब हो जाते हैं, क्योंकि इसका उपयोग अच्छे एवं बुरे दोनों प्रकार के लोग Use करते हैं.

VPN Kya Hai , Data Secure Kaise Kiya Jata Hai ?

Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

Personal Data Permanently Delete कैसे करें?

Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website

Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें?

The post VPN क्या है, मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे इस्तेमाल करते हैं? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-vpn-how-to-use-vpn-in-mobile-and-computer/feed/ 0
How to Online Apply For Jio Business 2022 – Jio Business क्या है? https://www.hindiroot.com/how-to-apply-online-for-jio-business-what-is-jio-business/ https://www.hindiroot.com/how-to-apply-online-for-jio-business-what-is-jio-business/#respond Wed, 22 Dec 2021 10:22:43 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15153 Jio Business kaise kare? Jio Business ke liye online Apply Kaise Kare 2022

The post How to Online Apply For Jio Business 2022 – Jio Business क्या है? appeared first on .

]]>
Jio Business :- आजकल Internet पर सारे काम होने लगे हैं. ऐसे में Small Business हो या बड़ा हो Internet की जरूरत हर जगह पर होती है. अगर आप Micro, Small or Medium Scale Business कर रहे हैं तो Jio आपके लिए बेहतरीन Internet Service लेकर आया है जिसे Jio ने Jio Business नाम दिया है. Jio New Service काफी खास है क्योंकि इसकी मदद से MSME Traders को Digital Connectivity से जुड़ने में मदद मिलेगी. Jio Business से जुड़ी क्या खास बाते हैं और इसके क्या फायदे हैं. आप इस लेख में जानेंगे.

Jio Business क्या है? What is Jio Business

Jio Business Jio की एक खास Service है. ये एक तरह की Jio की Internet Service है जैसे Jio Fiber है. ठीक उसी तरह. Jio Fiber को आप अपने Business, घर आदि सभी जगह Use कर सकते हैं. लेकिन Jio Business को MSME के अंतर्गत आने वाले व्यापारियों के लिए शुरू किया गया है ताकि उन्हें कम दामों में बेहतरीन Speed Internet Connectivity मिल सके. Company का दावा है की ये बाजार से दस गुना सस्ती Service होंगी.

901 रुपये से शुरू हैं Plan

Jio के इस Plan के तहत छोटे व्यापारियों को 901 रुपये में 100 MBPS की Speed Data मिलेगा. Jio का कहना है कि इस Plan के कारण देश के 5 करोड़ MSME को फायदा होगा. आमतौर पर देखा जाता है कि कई सारे छोटे Business को Internet की जरूरत होती है. जिसकी सहायता से उन्हें कई काम करने होते हैं. इसके लिए उन्हें Expensive internet Connection लेना पड़ते हैं. Jio Business व्यापारियों की इसी बाध्यता को दूर करेगा.

Internet के अलावा मिलेंगे और भी Features

Jio Business छोटे व्यापारियों को कम कीमत में Integrated Internet Service देगा. जैसे Voice and Data Service, Digital Solutions, Devices आदि. ये Easy To Use Solutions होंगे जो उन्हें अपने Business को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. इसके चलते वे बड़े Business से भी मुक़ाबला कर पाएंगे

इस Plan की कीमत 5001 रुपये है जिसमें Company Connectivity से लेकर Digital Solutions और Device Support प्रदान करेगी. इसमें आपको 1 GBPS की Speed से Unlimited Internet और Voice Call Facility मिलेगी. इन सभी के अलावा आपको इसमें Microsoft 365 के तहत कई Tools का Access मिलेगा. इसमें Employee attendance, Marketing Tools, Jio Meet, Microsoft Teem, Device आदि शामिल है.

Jio Business के क्या फायदे है? benefits of Jio Business in Hindi

  • इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि छोटे व्यापारियों के लिए Business को Online लाना आसान बन जाएगा.
  • इसके जरिये वे अपने Revenue बढ़ा पाएंगे.
  • कारोबारी अपने Business करने की Skill को Internet के माध्यम से बढ़ा पाएंगे.
  • छोटे कारोबारियों को Internet पर लगने वाली लागत में कमी आएगी.

Jio Business के लिए कैसे अप्लाई करें? How to Online Apply For Jio Business

Jio Business के लिए आप Online Apply कर सकते हैं.

Enterprise & Business Solutions – Jio

– सबसे पहले Jio Business की Website https://www.jio.com/business/ पर जाएँ.
– यहा अपनी पसंद के Plan के नीचे आपको Interested का Button दिखाई देगा. उस पर Click करें.
– इसमें अपनी Contact Details Fill करें और Jio Business के अधिकारी आपसे Contact कर लेंगे.

जिओ नेट कनेक्शन कैसे लगाएं? / Jio Fiber Net कैसे लगाएं? How to set up jio net connection / How to set up Jio Fiber Net

अगर आपका कोई छोटा-मोटा Business है और आप उसके लिए Internet Plan लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Jio Business को भी चुन सकते हैं. जो बेहतरीन Speed के साथ Internet और Voice Calling की सुविधा उपलब्ध कराता है. इसमें तीन तरह के Plan हैं जिनमे पहला 901 रुपये प्रतिमाह है जिसमें आपको 100 MBPS की Speed मिलती है, दूसरा 1201 रुपये प्रतिमाह का है जिसमें आपको 150 MBPS की Speed मिलती है, तीसरा Plan 2001 रुपये का जिसमें आपको 300 MBPS की Speed मिलती है. इन तीनों Plan में Speed के अलावा और भी काफी अंतर हैं जिन्हें आप इनकी Website पर जाकर Check कर सकते हैं.

Business कैसे करें? How to Start Business

Coffee Business कैसे शुरू करें? Coffee Shop Business Plan in Hindi

Dairy Business शुरू कैसे करें, How to Apply for Subsidy?

बिजनेस कैसे करे? New Business Skills in Hindi

Business Ideas with Low Investment- सबसे सफल बिजनेस आइडिया

Dona Pattal Business kaise Start kare?

The post How to Online Apply For Jio Business 2022 – Jio Business क्या है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-apply-online-for-jio-business-what-is-jio-business/feed/ 0
How to Create a QR Code, QR Code क्या है? https://www.hindiroot.com/how-to-create-a-qr-code-what-is-a-qr-code/ https://www.hindiroot.com/how-to-create-a-qr-code-what-is-a-qr-code/#respond Tue, 21 Dec 2021 15:10:31 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15165 QR Code Kya Hai? QR Code Kaise Banaye? QR Code se Kya Fayda Hai?

The post How to Create a QR Code, QR Code क्या है? appeared first on .

]]>
कई सारी दुकानों के बाहर आपने एक छोटे से Board पर Payment करने के लिए एक अजीब सा चोकोर Code देखा होगा. इसे QR Code कहते हैं. ये आजकल काफी प्रचलन में है. इन्हें देखकर आपके मन में भी आया होगा की ये QR Code क्या हैं – What is QR Code in Hindi, QR Code कैसे बनाए जाते हैं? How are QR Codes Created, QR Code से क्या फायदा होता है? Benefit of QR Code,  इस तरह के सवाल के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे. QR Code Kya Hai? QR Code Kaise Banaye? QR Code se Kya Fayda Hai?

QR Code क्या है? What is QR Code

QR Code एक तरीके का Code है. जिसमें काफी सारी इन्फॉर्मेशन को छुपाकर रखा जा सकता है. आप ये समझ सकते हैं की एक Square Code में आप एक Full Website को छुपा सकते हैं. QR Code से पहले Bar Code चलते थे जिनमें सिर्फ खड़ी लाइन हुआ करती थी उनके आधार पर उसे Scan करना होता था और उसमें लिखी जानकारी मशीन को पता चल जाती थी. 

लेकिन Bar Code के साथ समस्या ये थी की उसके साथ ज्यादा Pattern नहीं बनाए जा सकते. तब QR Code को बनाया गया. QR Code Ka Pura Name Kya Hai? Full Name of QR Code in Hindi? QR Code का पूरा नाम क्विक रिस्पांस कोड / Quick Response Code है.

QR Code कैसे काम करते हैं? How Do QR Code work

QR Code के काम करने का तरीका बहुत ही Simple होता है. QR Code को Scan करने के लिए आपको Smartphone की जरूरत होती है. इसके अलावा आपको अलग से कोई मशीन खरीदने की जरूरत नहीं है. आप अपने Mobile में कोई भी QR Scanner Download करें और उस App से QR Code को Scan करें. इससे आपको उस QR Code में छिपी जानकारी पता चल जाती है.

QR Code के उपयोग – QR Code के उपयोग

QR Code को आजकल हम सभी उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती है. इसका उपयोग इन कामों में होता है.

  • किसी Website पर सीधे लोगो को पहुंचाने के लिए. इसके इस्तेमाल से लोगों को Website का नाम या Address Type नहीं करना पड़ता. बस उन्हें Smartphone का Camera चालू करना है. Code को Scan करना है. इसके बाद अपने आप वो Website खुल जाएगी.
  • कोई Personal Information जो लिखित में हो आप किसी को सीधे तौर पर नहीं बताना चाहते तो उसे आप QR Code में छिपाकर भेज सकते हैं. सामने वाला दूसरे Mobile से उसे Scan करेगा और उसे वो जानकारी मिल जाएगी.
  • Payment App में Payment के लिए सबसे ज्यादा QR Code का उपयोग हो रहा है. इसकी मदद से न तो किसी व्यक्ति को दुकानदार का Number डालना पड़ता है और न ही नाम. उसे सीधे Scan करना है और Payment करना है.
  • QR Code का इस्तेमाल App Download करवाने में भी किया जा रहा है. कई लोग होर्डिंग के माध्यम से अपने App का प्रचार करते हैं तो App Download के लिए QR Code का उपयोग कर लेते हैं ताकि उन्हें App को Play Store पर ढूँढना न पड़े.
  • लोग QR Code का उपयोग Visiting Card में अपने Facebook Profile, Website, Blog or YouTube Channel को बताने के लिए करने लगे हैं. QR Code के उपयोग से Visiting Card भी काफी अच्छा दिखने लगता है.

QR Code कैसे बनाएँ? QR Code Kaise Banaye? How To Create QR Code

QR Code बनाने के लिए दो चीजे सबसे ज्यादा जरूरी है. एक तो उस Code में दी जाने वाली जानकारी और दूसरा QR Code Generator. अगर आपके पास जानकारी है तो आप सीधे Google पर Search करें QR Code Generator आपके सामने कई Website खुल जाएंगी. इन Website पर आप QR Code में कुछ प्रमुख जानकारी दे सकते हैं

जैसे :- Text, URL, Contact Details, Mobile या Phone Number, SMS

इनमें से किसी एक विकल्प को चुनें और और QR Code Generate करें. इसमें QR Code को Save करने का Option आता है. आप उसे Save करके किसी भी व्यक्ति को Sand कर सकते हैं, उसे Print करवा सकते हैं, उसे किसी Design में काम में ले सकते हैं.

QR Code को Generate करते समय इस बात का ध्यान रखें की अगर आप उसमें कोई URL दे रहे हैं और वो URL काफी बड़ी है तो उसे जैसी है वैसी न लगाए. अगर आप बड़ी URL लगाएंगे तो आपका QR Code काफी भरा हुआ दिखेगा जिससे अगर वो Print हुआ तो उसमें सही Print होने की संभावना नहीं रहती. यानि उसके Block Mix हो सकते हैं जो Scan होने पर आपके द्वारा दी गई जानकारी को नहीं दे पाएंगे. इसलिए उस URL को पहले URL Shorten Tool से Short कर लें इसके बाद उपयोग करें.

QR Code में सावधानी – Caution in QR Code

QR Code का उपयोग करना जितना आसान हो गया है उतना ही आसान इसके माध्यम से लोगों को नुकसान पहुंचाना हो गया है. आजकल इसके माध्यम से लोगों के Computer और Mobile में virus पहुंचा दिया जाता है. इसके बाद Hacker अपना मनचाहा काम उनके Mobile से कर सकते हैं. QR Code के जरिये Payment App पर भी काफी धोखाधड़ी हो रही है. सामने वाला व्यक्ति आपको अपने जाल में फंसा कर उसके Account में Payment करवा लेता है और आपको पता भी नहीं चलता.

QR Code का उपयोग करते वक़्त हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. जिन QR Code के बारे में हम बिलकुल भी नहीं जानते की ये किसका है, क्यों भेजा गया है, तब तक तो उसे बिलकुल भी Scan न करें. Payment के लिए जो दुकान पर QR Code है उसी को Scan करें अन्य किसी Code को Scan न करें. इससे आपके Mobile को और आपके Account को नुकसान पहुंच सकता है.

क्या QR Code Barcode से अच्छा है? Is QR Code Better Than Barcode

Bar Code और QR Code के अलग-अलग प्रयोग हैं. हालांकि देखा जाए तो QR Code Bar Code का Updated Version है. Bar Code को किसी वस्तु की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. जैसे उसकी Price, Quantity, Expiry Date, Batch Number वगैरह. ये उस वस्तु का बिल बनाने के काम में आती है.

Bar Code को Scan करने के लिए भी एक अलग से Scanner लेना पड़ता है. वहीं QR Code में आप काफी सारी जानकारी को छुपा सकते हैं और इसे आसानी से Scan कर सकते हैं. इसे Scan करने के लिए किसी Scanner को अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. आप खुद अपने Mobile से इसे Scan कर सकते हैं. देखा जाए तो QR Code Bar Code से अच्छा है लेकिन Bar Code के अपने उपयोग है जिनकी जगह QR Code अभी तक नहीं ले पाया है.

QR Code और BAR Code कैसे काम करते हैं?

How to create QR code :- QR code kya hota hai?

Barcode क्या है, बारकोड काम कैसे करता है?

Digital Health Card क्या है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?

IPO में कैसे invest करें, Initial Public Offering से पैसा कैसे कमाए

The post How to Create a QR Code, QR Code क्या है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-create-a-qr-code-what-is-a-qr-code/feed/ 0
Pen Drive को Bootable कैसे बनाये? https://www.hindiroot.com/how-to-make-bootable-pendrive/ https://www.hindiroot.com/how-to-make-bootable-pendrive/#respond Thu, 25 Nov 2021 12:02:35 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15173 How To Make Bootable Pendrive Of Windows 7/8/10/11

The post Pen Drive को Bootable कैसे बनाये? appeared first on .

]]>
हमारे Computer में Windows को install करने के लिए पहले CD या DVD का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब लोग Windows install करने के लिए CD या DVD का उपयोग नहीं करते बल्कि Pen Drive का उपयोग करते हैं. Windows को install करने के लिए हमें एक Bootable Pen Drive की जरूरत होती है. आप सोच रहे होंगे की Bootable Pen Drive क्या होती है? What is a Bootable Pen Drive तो Bootable Pen Drive Normal Pen Drive की तरह ही होती है लेकिन इसे Bootable बनाना पड़ता है.

Booting क्या है? What is Booting

जब हम अपने Computer को Start करते हैं तो इसमें कुछ ऐसे Operations होते हैं जो हमारा Computer खुद करता है. इसमें हम कोई Command नहीं देते हैं. इन्हीं Operations को Booting कहा जाता है. Booting की Process में System सभी Hardware और Software को सही ढंग से Check करता है. वो पता लगाता है की सभी चीजे सही ढंग से काम कर रही हैं या नहीं.

Booting की Process में सभी Files जिन्हें Store किया जाता है उन्हें ROM Chip में उन्हें Load किया जाता है ताकि वो System में सही रूप से Run कर सके. साथ ही System उन सभी File की information को Reed करती है जिन्हें ROM Chip में install किया जाता है.

Booting के प्रकार – Types of Booting

– Warm Booting
– Cold Booting

Warm Booting क्या है? What is Warm Booting

Warm Booting का मतलब होता है Computer को Restart करना. इसे Soft Booting भी कहा जाता है. एक Warm Booting को Operating System से initiate किया जाता है. अगर आप अपने Computer को Warm Boot करना चाहते हैं तो आपको उसे सीधे तौर पर ON नहीं करना है बल्कि उसे Restart करना है. अधिकतर लोग Warm Booting का ही प्रयोग अपने Computer को Off करने के लिए करते हैं.

Cold Booting क्या है? What is Cold Booting

Cold Booting का मतलब Computer को चालू करने से होता है. इसे Hard Booting भी कहा जाता है. इसका मतलब होता है की आप Computer को सीधे तौर पर ON कर रहे हैं. यानि जब Computer पूरी तरह बंद है. उसमें कोई Power Supply नहीं है तब आप ON Button की मदद से उसे ON कर रहे हैं तो इस तरह Computer के चालू होने को Cold Booting कहा जाता है. Cold Booting के लिए पावर Button का उपयोग जरूरी है.

Booting कैसे काम करती है? How Does Booting Work

आपके Computer में आपका Operating System हमेशा Hard Disc में Locate होता है लेकिन ये Hard Disc से Operate नहीं होता है क्योंकि Secondary Storage Device काफी Slow होते हैं. इसलिए उसे RAM में Load किया जाता है. RAM इसे आसानी से जल्दी Process कर देती है. Booting की Process में OS को Load किया जाता है. जब आप Power On करते हैं तो आपको सबसे पहले Company का लोगो दिखाई देता है. इस लोगो दिखने की Process में ही आपका OS Special Location पर Load हो जाता है और कुछ ही देर में आपका Computer शुरू हो जाता है.

Pendrive को Bootable कैसे बनाए? How to Make Pendrive Bootable

Computer के खराब होने पर या Windows के Corrupt हो जाने पर आपको NEW Windows डालने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए आपके पास Bootable Pen Drive होना जरूरी है. कुछ सालों पहले आप CD या DVD के जरिये अपने Computer में Windows को install कर लिया करते थे लेकिन आजकल Computer में DVD Driver ही नहीं आ रहे हैं जिसके कारण Pen Drive का उपयोग किया जाने लगा है. अगर आप भी Pen Drive की मदद से अपने Computer में Windows को install करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की Normal Pen Drive को Bootable Pen Drive कैसे बनाते हैं.

Complete Process of Making Bootable Pendrive in Hindi

Bootable Pen Drive आप दो तरह से बना सकते हैं.

Rufus software की मदद से
ISO Run Command की मदद से.

Rufus की मदद से Bootable Pen Drive कैसे बनाएं? How To Make Bootable Pen Drive Using Rufus

इस Software की मदद से अपनी Pen Drive को Bootable बनाने के लिए सबसे पहले अपने Computer में Rufus Software को इस Link https://rufus.ie/ के जरिये Download करें. इस Software का size 1 MB से 2 MB के बीच में है आप इसे आसानी से Download कर सकते हैं.

इसे Download करने के बाद आप Pen Drive को अपने Computer या Laptop में लगाएँ. और साथ में Rufus file Software को Run करें. इसके बाद Software में DVD icon पर Click करें और Windows ISO file को Select करें.

इसके बाद Start पर Click करें और कुछ समय तक इंतज़ार करें. पूरा Process Complete होने में कुछ समय लगता है जब तक ये पूरा न हो तब तक इसे बंद न करें. Process जब पूरा हो जाए तो इसका मतलब है की आपका Pen Drive Bootable बन गया है. अब आप इसकी मदद से windows को install कर सकते हैं.

Run Command से Bootable Pen Drive कैसे बनाएं? How To Make Bootable Pen Drive With Run Command

इसके लिए सबसे पहले अपने Computer में Pen Drive को लगाएँ. इसके बाद Start Menu पर Click करें और Run को Open करें. Run में CMD Type करें. इसके बाद ये आप इसमें Diskpart Type करें और Enter दबाएँ. अब ये आपसे परमिशन माँगेगा. आप Yes पर Click करें.

अब आपको Type करना है List Disk और फिर Enter Press करना है. अब आपके Computer में जिनते भी Drive हैं वो आपको यहाँ नजर आ जाएंगे. यहाँ पर आपको दो तरह के Drive नजर आएंगे. एक आपकी Hard Disc रहेगी जिसका Size ज्यादा होगा और दूसरी आपकी Pen Drive होगी जो अपने Size के अनुसार ही Size बताएगी.

अब आपको Disc को Select करना है तो इसके लिए आप जो नाम आपके Pen Drive वाली Disc के सामने लिखा हुआ है वही आपको लिखना है जैसे Select Disk 1. इसके बाद ये Disc Select हो जाएगी. अब आपको Clean Type करना है और फिर Enter दबाना है. एक बात का हमेशा ध्यान रखें की आप कभी भी अपनी Hard Disc को न Select करें. अगर आपने Hard Disc को Select किया तो उसका पूरा Data खत्म हो जाएगा.

Disc को Clean करने के बाद आपको Pen Drive Bootable के लिए Partition करना पड़ता है. इसके लिए आपको Create partition primary Type करना है और Inter Press करना है. अब आपको Select Partition 1 और फिर Inter Press करना है और ध्यान रहे spelling सही हो.

Partition Select करने के बाद आपको इसे Active करना है. आपको Command लिखना है Active और Inter Press करना है. इसके बाद आपको इस Pen Drive को NTFS Files System में Format करना है इसके लिए आपको Command लिखना है. Format fs= ntfs quic और Inter Press करना है और थोड़ा Wet करे जब तक ये 100 % न हो जाए. इसके बाद आपके पास Successful का Message आएगा इसके बाद आप इस Command को बंद कर दें.

इस तरह आपकी  Bootable Pen Drive बन जाएगी. इसके बाद आपको window का Set-up अपनी Pen Drive के अंदर Copy करना है. Copy होते ही Pen Drive पूरी तरह Bootable बन जाएगा इसके बाद आप इसकी मदद से window install कर सकते हैं.

Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ?

Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software

Without Software Pendrive Ka Password Kaise Set Kare

Bounce Rate क्या है और इसे कैसे कम करे?

The post Pen Drive को Bootable कैसे बनाये? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-make-bootable-pendrive/feed/ 0
Kisan Vikas Patra Eligibility, Interest Rates & Benefits, किसान विकास पत्र क्या है? https://www.hindiroot.com/kisan-vikas-patra-eligibility-interest-rates-benefits-what-is-kisan-vikas-patra/ https://www.hindiroot.com/kisan-vikas-patra-eligibility-interest-rates-benefits-what-is-kisan-vikas-patra/#respond Wed, 24 Nov 2021 10:52:50 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15183 Eligibility, Interest Rates & Benefits of Kisan Vikas Patra

The post Kisan Vikas Patra Eligibility, Interest Rates & Benefits, किसान विकास पत्र क्या है? appeared first on .

]]>
एक जमाना हुआ करता था जब किसानों के लिए Kisan Vikas Patra दिये जाते थे और इसमें कुछ समय बाद उनका पैसा डबल हो जाया करता था. उस समय इस Plan का नाम Indira Vikas Patra हुआ करता था. देश के कई किसान और मध्यमवर्ग के लोग इस Plan में अपना पैसा लगाते थे. लेकिन बाद में इस Plan को कुछ कारणों के चलते बंद कर दिया गया था. वर्तमान में इस Plan को फिर से Kisan Vikas Patra के नाम से शुरू किया गया है.

Kisan Vikas Patra क्या हैं? What is Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra एक तरह की Deposit Fund होती है. इसे Bank या Post Office द्वारा आपको दिया जाता है. इसमें आपको एक सरकारी कागज दिया होता है जिस पर उतना मूल्य लिखा होता है जितने के Kisan Vikas Patra आप ले रहे हैं. आपको इन्हें Bank या Post Office से खरीदना होता है. इसके एवज में आपको उन्हें पैसे देना होते हैं. अब उनके बताए गए समय जैसे कुछ निश्चित साल में आपको आपके द्वारा खरीदे गए Vikas Patra के मूल्य का दुगुना मूल्य मिल जाता है. इस तरह आसानी से आपका पैसा कुछ सालों में Kisan Vikas Patra के माध्यम से डबल हो जाता है.

Kisan Vikas Patra बंद क्यों हुआ था? Why was Kisan Vikas Patra Closed

Kisan Vikas Patra की Plan सरकार ने कुछ समय के लिए बीच में बंद कर दी थी. इसका प्रमुख कारण इस Plan का दुरुपयोग कर काले धन को सफ़ेद बनाया जा रहा था. ऐसी शिकायतों के मिलने पर साल 2011 में सरकार ने इसे बंद कर दिया था. फिर बाद में साल 2014 में इसे फिर से कुछ नए नियम व शर्तों के साथ शुरू किया गया.

Kisan Vikas Patra कैसे खरीदें? How to Buy Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra खरीदना काफी आसान है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी Bank Branch या फिर Post Office जाना है. यहां पर आपको कुछ जरूरी Document दिखने हैं और Kisan Vikas Patra खरीदना है. बस हो गया आपका काम. आप चाहे तो घर बैठे भी Kisan Vikas Patra खरीद सकते हैं. अब Kisan Vikas Patra Electronic रूप में भी मिलना शुरू हो गए हैं. पहले के जमाने में आपको Bank या Post Office के द्वारा ही छपे-छपाए Kisan Vikas Patra देने की अनुमति थी लेकिन अब इन्हें Online Printed Certificate जारी करने की छूट मिल गई है.

Kisan Vikas Patra की ब्याज दर कितनी है? interest Rate of Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra के माध्यम से जमा की गई रकम पर सरकार कभी भी Rate of interest बदल सकती है लेकिन अगर साल 2019 में देखे तो ये 7.6 प्रतिशत रही है. इसी के हिसाब से हर साल आपके Accounts में सरकार द्वारा रकम जमा की जाती है. इसी हिसाब से हर साल आपकी रकम बढ़ती जाती है और इस ब्याज दर के हिसाब से 9 साल 4 महीने में आपका पैसा डबल हो जाता है.

Kisan Vikas Patra की कीमत कितनी है? Cost of Kisan Vikas Patra

यदि आप Kisan Vikas Patra खरीदना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की ये कितनी कीमत के मिलते हैं. Kisan Vikas Patra कम से कम 1000 रुपये का एक मिलता है. हालांकि आप कितनी रकम ज्यादा से ज्यादा जमा कर सकते हैं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है. आप चाहे तो कोई बड़ी रकम भी इसमें निवेश कर सकते हैं. फिलहाल आप 1000, 5000, 10,000 और 50,000 रुपये के Kisan Vikas Patra खरीद सकते हैं. इनमें आप चाहे तो 1000 रुपये के 100 या 200 Kisan Vikas Patra या फिर 50 हजार के कितने भी Kisan Vikas Patra खरीद सकते हैं. ये पूरी तरह आप पर और आपके Investment पर निर्भर करता है.

Kisan Vikas Patra कौन खरीद सकता है? Who can buy Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. हालांकि उसके पास जरूरी Document जैसे Identity Card और Residence Letter होना चाहिए. अगर आप इसे अपने बच्चों के नाम पर खरीदना चाहते हैं तो वो भी खरीद सकते हैं. इसके लिए दो स्थितियां हैं.

बच्चों के नाम से Kisan Vikas Patra कैसे खरीदें? How to Buy Kisan Vikas Patra in Children Name

अगर आपका बच्चा पूरे दस साल या उससे ज्यादा का है तो वो अपने नाम पर सीधे Kisan Vikas Patra खरीद सकता है. आगे चलकर वह खुद के Sign करके पूरी रकम को ले सकता है. लेकिन अगर वह 10 साल या उससे ज्यादा का होने के बाद भी खुद खाते का संचालन करने में सक्षम नहीं है तो उसकी तरफ से उसके माता-पिता इन्हें खरीद सकते हैं.

अगर आपका बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो वह स्वतंत्र रूप से अपने नाम पर Kisan Vikas Patra नहीं खरीद सकता है. उसकी ओर से उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही खरीद सकते हैं.

क्या Kisan Vikas Patra में पैन कार्ड जरूरी है? Is PAN card necessary in Kisan Vikas Patra

वैसे तो Kisan Vikas Patra खरीदने के लिए Pan Card जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप 50 हजार से ज्यादा रकम के Kisan Vikas Patra खरीदते हैं तो आपको Pan Card देना जरूरी है. इसके अलावा यदि आप 10 लाख रुपये से ज्यादा का Investment Kisan Vikas Patra में करते हैं तो आपको अपनी Income Certificate भी जमा करना पड़ता है.

Kisan Vikas Patra नॉमिनी और ट्रांसफर सुविधा – Kisan Vikas Patra Nominee and Transfer Facility

Kisan Vikas Patra खरीदते समय आप चाहे तो उसमें किसी Nominee का नाम भी लिखवा सकते हैं जो आपके न होने की स्थिति में मिलने वाले पैसे पर अपना अधिकार जमा सकता है. इसके अलावा आप चाहे तो अपने Kisan Vikas Patra को किसी और व्यक्ति के नाम पर भी Transfer कर सकते हैं. अगर आपने किसी एक शहर में Kisan Vikas Patra खरीदा था और अब आप उस जगह नहीं रहते हैं तो उसे आप दूसरे Post Office पर भी Transfer करवा सकते हैं.

Kisan Vikas Patra में टैक्स छूट कितनी मिलती है? Tax Exemption in Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra में आपको कोई Tax छूट नहीं मिलती है. इसमें जमा किए जाने वाले पैसे पर मिलने वाला Interest पूरी तरह Taxable होता है. अगर आपको इस पर Income Tax की सीमा से ज्यादा रकम मिल रही है तो वहीं से आपकी Amount पर Tax कट कर आपको बची हुई Amount दी जाएगी.

Kisan Vikas Patra गरीब तथा मध्यमवर्गीय परिवार के लिए एक अच्छी Plan है. खासतौर पर उनके बच्चों के भविष्य के लिए. मान लीजिये आपने उनके 10 साल के होने पर 10 या 20 Thousand का Investment इस Plan में कर दिया तो 10 साल बाद आपको इसकी दुगुनी रकम मिलेगी. ये रकम आगे चलकर आपके बच्चों के ही काम आएगी.

Kisan Credit Card kya hai, How to Online apply for KCC?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन कैसे करें, लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

Resham ki Kheti Kaise Kare,Silk Farming Kya Hai?

Suryamitra Skill 2021 :- Surya Mitra Yojana Online Apply Kaise Kare?

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana kya hai,PMRY Loan Yojana Online Apply 2021

The post Kisan Vikas Patra Eligibility, Interest Rates & Benefits, किसान विकास पत्र क्या है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/kisan-vikas-patra-eligibility-interest-rates-benefits-what-is-kisan-vikas-patra/feed/ 0
पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ? https://www.hindiroot.com/how-to-earn-money-sitting-at-home-how-to-earn-from-google/ https://www.hindiroot.com/how-to-earn-money-sitting-at-home-how-to-earn-from-google/#respond Sun, 21 Nov 2021 15:36:28 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15133 How to Earn Money from Google

The post पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ? appeared first on .

]]>
How To Earn Money :- दुनिया में अधिकतर लोग घर बैठकर आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं. (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye In Hindi) लेकिन घर बैठकर पैसा कमाना इतना आसान भी नहीं है. घर बैठकर आप कोई काम करके पैसा कमा सकते हैं जिसमें Offline और Online दोनों माध्यम आते हैं. लेकिन अगर आप घर बैठे Online Google की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको Google के ही कुछ ऐसे Platform के बारे में बताने जा रहे हैं (Online Paise Kaise Kamaye In Hindi) जहां से आप Online पैसा कमा सकते हैं. ये Platform ऐसे हैं जहां आप पैसा तो कमाएंगे ही साथ ही आप नाम और इज्जत भी कमाएंगे.

YouTube से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From YouTube

YouTube Google का ही एक बेहतरीन Platform है जहां पर आप Video बनाकर पैसा कमा सकते हैं. अगर आपको Video बनाना अच्छा लगता है और आपको लगता है कि आपमे कोई ऐसी Skill है जिसे आप दूसरे लोगों के साथ Share करेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा तो आप YouTube पर Video बनाकर पैसा कमा सकते हैं. जैसे यदि आप Commerce के Student हैं और बहुत अच्छी Accounting जानते हैं तो आप Online YouTube के माध्यम से Commerce Student के लिए पढ़ाई से संबन्धित Video Upload कर सकते हैं. ऐसे ही आप जिस भी Field से संबन्धित है उसका ज्ञान आप Video के माध्यम से दूसरों के साथ बाँट सकते हैं.

अब बात करते हैं कि आप YouTube से पैसा कैसे कमा सकते हैं? How to earn money from YouTube, YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करनी है. Video बनानी है और YouTube पर Upload करनी है. इसके बाद जब आपके Views and Subscribers बढ़ेंगे तो अपने Channel को आप monetize कर सकते हैं. Channel को monetize करने के लिए आपके Channel पर 1000 Subscriber और 4000 Hours का Watch Time होना चाहिए. तब जाकर YouTube आपको Monetize करेगा और आप पैसा कमा पाएंगे.

Blogger से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From Blogger

कई लोगों को Video बनाना पसंद नहीं होता लेकिन लिखना बहुत पसंद होता है. अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप लिखकर भी Google से पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए Google का एक बेहतरीन Platform Blogger है. जहां पर आप लिखकर कमाई कर सकते हैं. Blogger एक ऐसा Platform है जहां पर आप अपनी पसंद की चीजों को लिखकर Share कर सकते हैं.

ये आपको एक Free Website Free Domain के साथ देता है. इसे आप अपनी खुद की Website की तरह चला सकते हैं. इस पर पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके माध्यम से आप ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते. क्योंकि इसकी अपनी कुछ Limitation है और आपको टक्कर देने वाली काफी सारी Website है ऐसे में एक Free Domain के Google पर Rank होने के Chance बहुत कम होते हैं. अगर आपके पास खुद की Website शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो इसे आप सिर्फ एक Practice Tool की तरह ले सकते हैं.

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From Google Adsense

internet पर जो सबसे ज्यादा पैसा कमाया जा रहा है वो इसी Tool की मदद से कमाया जा रहा है. इसी की मदद से लोग लाखों रुपये महीने तक कमा रहे हैं. Google Adsense Google का ही एक ऐसा Platform है जो आपको Advertisement देता है. जब इन Advertisement को लोग देखते हैं तो आपको पैसा दिया जाता है.

इसके जरिये पैसा कमाने के लिए आपके पास खुद की Website होना चाहिए. इसे आप Blogger में भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन वहाँ पर आपकी कमाई का कुछ हिस्सा Blogger ले जाता है. इसलिए पहले आप खुद की Website बनवाएँ जिसमें आपका खुद का Domain हो, Hosting हो. इसके बाद उस Website पर Visitor लाएँ और फिर Google Adsense के लिए Apply करें. अगर Google आपके Application को Approved कर देता है तो फिर आप अपनी Website पर Google द्वारा दिये जा रहे Advertisement दिखाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Google Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको खुद की Website बनाकर उस पर लिखना शुरू करना होता है. यानी आपको अपनी Website पर Article लिखने होंगे. ये ऐसे होने चाहिए जिन्हें लोग खुद ढूंढते हुए आपकी Website पर आयें और देर तक अच्छे से पढ़ें. अगर ऐसा होता है तो आप Google Adsense के जरिये पैसा कमा सकते हैं.

Google Admob से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From Google Admob

अगर आपका interest Mobile Application बनाने में हैं और आप जानते हैं की लोगों को किस तरह के Mobile Application की जरूरत होती है तो यकीन मानिए Google Admob के जरिये आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. Google Admob एक ऐसा Platform है जिसके जरिये आप अपने App पर Advertisement दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

आपने भी कई सारी App में देखा होगा कि बीच-बीच में किसी App या Website का Advertisement दिखा दिया जाता है. ये Advertisement Google Admob ही दिखाता है. इसके जरिये पैसा कमाने के लिए आपकी खुद की App होनी चाहिए. अगर आप खुद एक Developer हैं तो आप ये बहुत अच्छी तरह समझते होंगे की लोगों को किस तरह की App चाहिए होती है.

बस आप खुद उस App को बनाइये और उसे Play Store पर Upload कर दीजिये. इसके बाद लोग जैसे-जैसे आपकी App इस्तेमाल करते जाएंगे वैसे-वैसे आप कमाते जाएँगे. इससे होने वाली कमाई ऐसी है जिसमें आपको बार-बार Updation करने या कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं होती है. आपने एक बार App Upload कर दी इसके बाद ज़िंदगी भर आपकी App आपको कमा-कमा कर देती रहेगी.

Google से कमाई करने के क्या-क्या जरिये हैं आप जान गए होंगे. ये सभी काफी अच्छे और कारगर तरीके हैं और इनमें धोखाधड़ी जैसे कोई समस्या नहीं है. इन्हीं Platform की मदद से आज लोग लाखों कमा रहे हैं और Famous हो रहे हैं. आप भी इनकी मदद से कमाई करके Famous हो सकते हैं.

How To Download Winzo Game, Winzo Game से पैसे कैसे कमाएं?

Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए?

Groww App क्या है , Groww App से पैसे कैसे कमाए?

Google Admob क्या है?AdMob से पैसे कैसे कमाए?

आईपीओ क्या है, IPO से पैसे कैसे कमाए?

The post पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-earn-money-sitting-at-home-how-to-earn-from-google/feed/ 0
Bounce Rate क्या है और इसे कैसे कम करे? https://www.hindiroot.com/what-is-bounce-rate-and-how-to-reduce-it/ https://www.hindiroot.com/what-is-bounce-rate-and-how-to-reduce-it/#respond Sun, 21 Nov 2021 08:48:44 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15161 Tips to Reduce Bounce Rate in your Website in Hindi

The post Bounce Rate क्या है और इसे कैसे कम करे? appeared first on .

]]>
Blogger को Traffic बढ़ाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. जैसे SEO, Keyword, ULR आदि. इन सभी में आपने Bounce Rate के बारे में भी सुना होगा. Bounce Rate आपको Website के Traffic, Revenue और उसकी Ranking को काफी हद तक प्रभावित करता है. लेकिन काफी सारे लोग इस बारे में नहीं जानते हैं और परेशान होते रहते हैं. अगर आपकी Site पर Bounce Rate खराब है तो आप उसे कुछ Tips की मदद से ठीक कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले ये जानते हैं कि Bounce Rate क्या होता है? (what is Bounce Rate) और Bounce Rate कैसे Check करें (How to Check Bounce Rate)

Bounce Rate क्या होता है? what is Bounce Rate

आपकी Website पर दिन भर में काफी सारे Users आते हैं. कुछ की Website पर इनकी संख्या हजार में होती है तो कुछ पर लाखों में होती है. आपकी Website पर आने वाले यही Users अगर आपकी Website से बहुत जल्दी चले जाते हैं यानि सिर्फ एक Post पढ़कर ही निकल जाते हैं तो उसे Bounce होना कहते हैं. (Bounce Rate is an Internet Marketing Term Used in Web Traffic Analysis) Bounce Rate का सीधा संबंध आपकी Website पर आने वाले Users के समय पर है जिसे वो आपकी Website पर बिताता है.

यदि बहुत सारे Users आपकी Website से बहुत जल्दी जा रहे हैं तो इससे आपका Bounce Rate बढ़ सकता है. Bounce Rate का बढ़ना Website के लिए खराब माना जाता है क्योंकि ये आपके Traffic, Revenue और Ranking Factor पर बुरा प्रभाव डालता है. कई बार Bounce Rate बढ़ जाने के कारण ही आप बहुत सारे Users के होते हुए भी Revenue नहीं कमा पाते क्योंकि Users आपकी Site पर Ads देखने के लिए रुक ही नहीं पाता. या फिर वो आपकी Site को इतना चलाता ही नहीं कि Ads के जरिये आपको Revenue मिल सके. 

Bounce Rate का बढ़ना बहुत खराब माना जाता है. इसकी संख्या हमेशा बहुत कम ही होनी चाहिए तभी या Site के लिए अच्छा होता है. इसे नापने के लिए 100 प्रतिशत तक की इकाई का प्रयोग किया जाता है. जिसमें से यदि 50 प्रतिशत के ऊपर Bounce Rate आता है तो वो बहुत ज्यादा माना जाता है. अगर आपकी Website का Bounce Rate 50 प्रतिशत या उससे कम है तो वो ठीक है. इसे आपको बस Maintain करने की जरूरत होती है. Bounce Rate को Check करने के लिए आप Google Analytics का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें सही तरीके से आपका Bounce Rate बताया जाता है.

Bounce Rate कैसे कम करें? How to Reduce Bounce Rate

Bounce Rate आपकी Site के किसी एक Factor पर निर्भर नहीं करता है. इसके लिए कई सारे Factor को ध्यान में रखना होता है. यहाँ हम आपको कुछ Points के आधार पर बता रहे हैं कि आप आपकी Site पर Bounce Rate कैसे कम कर सकते हैं. (Tips to Reduce Bounce Rate in Hindi) इन Tips को फॉलो करके आप अपनी Site के Bounce Rate को काफी हद तक कम कर पाएंगे.

User को Website पर ज्यादा समय कैसे रोके? How to stop the user for more time on the website

सबसे पहले एक बात का ध्यान रखें कि यदि आपका Bounce Rate कम है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आपकी Site पर Traffic नहीं आ रहा है. Bounce Rate का मतलब ये होता है कि कोई User आपकी Site पर आ तो रहा है पर वो ज्यादा चीजे नहीं पढ़ रहा है. इसकी कई वजह हो सकती है. इन वजह के आधार पर ही आप Bounce Rate को कम कर पाएंगे.

सही और यूजर फ्रेंडली कंटेंट करे पोस्ट – Post correct and user friendly content

कोई भी व्यक्ति आपके Content तक आने के लिए दो चीजों का सहारा लेता है. एक तो Google Search और दूसरा Social Media. अब वो Google Search से आए या फिर Social Media से आए. उस Content को आपने उस जगह पर जैसा परोसा है वो उसे देखकर आया है. अब अंदर आपने वैसी जानकारी नहीं दी तो वो वहाँ से बहुत जल्दी चला जाएगा और भूलकर भी आपकी Site पर नहीं आएगा.

कंटेंट को सही से करें प्रमोट – Promote Content Properly

जब आप कोई Content लिख रहे हैं और उसे दूसरी जगह पर Promote कर रहे हैं जहां से User आपकी Site पर आ रहा है वहाँ उसे वैसी ही जानकारी दें जो आपने Content में दी है. यदि User को Promote की गई जानकारी के जैसी जानकारी अंदर नहीं मिली तो वो आपकी Site से बाहर निकल जाता है. और बहुत सारे Users उस जानकारी को लेकर ऐसा ही करेंगे. ऐसे में आपका Bounce Rate काफी तेजी के साथ बढ़ जाएगा. इससे बचने के लिए आप जो भी जानकारी आप Content में दे रहे हैं उसी के हिसाब से उसे Promote करें. Promote करने के दौरान उसमें गलत जानकारी न दें.

Content की लेंथ बढ़ाये – Increase The Length Of The Content

कई लोग अपनी Site पर Post की संख्या बढ़ाने के लिए बहुत छोटा Content लिखते हैं. ये Content आमतौर पर 200 या 300 शब्दों का होता है. अब मान लीजिये की कोई व्यक्ति आपकी Site पर आया तो उसे इतने शब्द पढ़ने में कितना समय लगेगा. Logically वो आपकी Site पर ज्यादा समय नहीं बिता पाएगा क्योंकि आपने उसे पढ़ने के लिए Content ही नहीं दिया. ऐसे में वो आएगा और 2 या 3 सेकंड में पूरा Content पढ़कर चला जाएगा.

इसके बाद User को ऐसा भी लगेगा कि आपकी Site पर information पूरी नहीं है तो दूसरे Content पढ़ने का भी कोई मतलब नहीं बनता और वो User सीधे आपकी Website को छोड़कर किसी और Website पर चला जाएगा. ऐसे में सिर्फ आपकी गलती के कारण आपका Bounce Rate बहुत तेजी से बढ़ेगा जिसे आप सही नहीं कर पाएंगे. इसे सही करने का तरीका ये है कि आप जो भी Content बनाए वो कम से कम 600 शब्दों का हो और ज्यादा से ज्यादा आप 1500 या 2000 शब्द का Content बना सकते हैं. लेकिन एक बाद का और ध्यान रखें कि आपका Content इतना बड़ा भी नहीं होना चाहिए कि User देखते ही भाग जाए.

कंटेंट में बेवजह की बातें ना लिखें – Do Not Write Unnecessary Things in The Content

कई लोग अपने Content को बड़ा करने के लिए अपने Content में बकवास सी चीजे लिख देते हैं जिनका Content के Topic से दूर-दूर तक लेना देना नहीं होता है. या फिर कई बार Content को बड़ा करने के चक्कर में वो एक ही जानकारी को गुमा-फिराकर लिखते रहते हैं. ऐसे में User काफी irritate हो जाता है और Site छोड़कर चला जाता है क्योंकि उसके पढ़ने में एक ही चीज बार-बार आती है.

इससे बचने के लिए आपको अपने Content लिखने के तरीके पर थोड़ा काम करना होगा. आप जब भी कोई Content बनाए तो उस Content को बढ़ा करने के लिए उससे जुड़े ज्यादा Fact Research करें. आप उससे संबन्धित जितनी ज्यादा जानकारी निकाल पाएंगे उतना ही ज्यादा बड़ा Content आप दे पाएंगे. इसके अलावा आपके पास जानकारी ज्यादा हो या न हो आप जो भी लिखना चाहते हैं उसे ज्यादा घूमा-फिराकर बिलकुल भी न लिखें. क्योंकि internet पर लोग सिर्फ अपने काम की चीजों को ही पढ़ते हैं. जहां उन्हें कुछ फिजूल दिखाई देता है वो उसे Skip कर देते हैं.

कंटेंट में वीडियो और फोटो का करें उपयोग – Use Video And Photos in Website Content

आपका Content यदि 500 शब्दों का है तो User आपकी Site पर कुछ कम देर रुकेगा. आप चाहे तो उसके रुकने के समय को और बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Content में Photo और Video का उपयोग करना पड़ेगा. आपने जो लिखा है आप उससे संबन्धित कोई अच्छा और जानकारी वाला Video अपने Content के नीचे लगा सकते हैं ताकि User आसानी से वहाँ उस Video को देख सके और थोड़ा और समय गुजर सके.

आर्टिकल में Related Content जरूर लगाए – Must Put Related Content in the Article

अधिकतर Blogger को आपने देखा होगा कि वो लोग Related Article पढ़ने के लिए contain के बीच में या आखिरी में कहते हैं. आप भी इसका उपयोग अपनी Site के लिए कर सकते हैं. इसकी वजह से User आपकी Site के दूसरे Content भी पढ़कर जाता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि Related Article को एकदम शुरू में न लगाए. इससे User जिस Page पर आया था उस Page पर कम समय तक ही टिक पाएगा.

उसे ज्यादा देर तक उस Page पर बनाए रखने के लिए आप Related article को नीचे की तरफ लगा सकते हैं. नीचे लगाने के बाद User पहले पूरा Content पढ़ेगा और उसके बाद उसे दूसरे Page पर जाने का मौका मिलेगा.

Content Decoration का रखें ध्यान – Take care of Content Decoration

आप ये बात तो जानते ही होंगे कि काफी सारे लोगों को Reading कितना Boring काम लगता है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आपकी Site पर कुछ Content पढ़ने आया है तो वो भी उसे Boring लग सकता है. इसलिए आपको हमेशा अपने Content को Present करते समय उसे Interesting रूप से Present करना चाहिए. इसके लिए आप अपने Content में छोटे-छोटे Paragraph लिखें. Bullet का उपयोग करें, Number का उपयोग करें, Content में आप italic and Bold Font का उपयोग कर सकते हैं, किसी बात को Highlight करने के लिए अलग रंग का प्रयोग कर सकते हैं. ऐसा करने से Content बहुत ही अच्छा दिखता है और लोग इसे काफी interest के साथ पढ़ते हैं और देर तक Site पर रुकते हैं.

Site की Speed कैसे बढ़ाये? How to increase site speed

अगर आपकी Site में ऊपर दी गई सभी चीजे आपने कर ली है और फिर भी आपका Bounce Rate ज्यादा जा रहा है तो फिर आपको आपकी Site Speed देखने की जरूरत है. अगर आपकी Site बहुत ज्यादा देर में Load होती है तो भी आपका Bounce Rate बढ़ सकता है क्योंकि आजकल लोग ज्यादा देर में Load होने वाली Site पर ज्यादा देर नहीं रुकते.

अगर आपकी Site 3 से 4 सेकंड के बाद खुलती है तो हो सकता है कि आपका Bounce Rate बहुत ज्यादा बढ़ गया हो. Site Speed Check करने के लिए आप (website Speed Free Tool) internet पर कई सारे Free Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ अपनी Site की Speed को देखें और पता लगाए कि आपकी Site की Speed कितनी है. यदि Site की Speed Slow है तो उसे Fast करवाने की ओर ध्यान दें.

Bounce Rate को ठीक करने के लिए आपको Technical तौर पर ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. आप सिर्फ Content में ही कुछ बातों का ध्यान रखकर अपनी Site का Bounce Rate ठीक कर सकते हैं.

Bounce Rate Kya hai, Bounce Rate Kam Kaise Kare

Cheque Bounce Kab Hota Hai, Check bounce legal process in hindi

M-Learning Shiksha kya Hai, Mobile learning kaise sikhe?

Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ?

Nakli Note Milane par kya kare, Fake Currency Rule in India

UPI Payment kya hai, UPI Payment me Fraud se kaise bache?

The post Bounce Rate क्या है और इसे कैसे कम करे? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-bounce-rate-and-how-to-reduce-it/feed/ 0
.Com और .In क्या है, .Com और .in में क्या अंतर है? https://www.hindiroot.com/what-is-com-and-in-what-is-the-difference-between-com-and-in/ https://www.hindiroot.com/what-is-com-and-in-what-is-the-difference-between-com-and-in/#respond Mon, 08 Nov 2021 15:00:52 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15020 Know what is .com and .in? Complete information about .com and .in

The post .Com और .In क्या है, .Com और .in में क्या अंतर है? appeared first on .

]]>
.Com And .In  :- Technology दिन प्रतिदिन अपना एक नया रूप हमें बता रही है. हर देश रहे हैं कि हमारे आसपास मौजूद Gadgets अब पहले से कहीं अधिक Smart हो गए हैं. चाहे आप Smartphone की बात कर लीजिए या किसी Connectivity की या फिर चाहे Web की ही क्यों ना कर लें. हर तरफ Latest Updates देखने को मिल रहे हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं .com और .in के बारे में. .com और .in का इस्तेमाल तो वैसे हम हर रोज़ करते ही हैं लेकिन हममें से काफी लोगों को इस बारे में पता नहीं है कि .com और .in का मतलब क्या होता है? (What is .com and .in) या .com और .in में क्या अंतर होता है? (Difference Between .com and .in)Web डेवलपमेंट या Web डिजाईन सेक्टर (Web Development and Web Design) में काम करने वाले लोगों के लिए तो इनके बारे में जानना काफी जरुरी हो जाता है.

.com और .in के बारे में पहले तो यह बता दें कि यह हमारी Website के Address (Website Adress) को Define करता है या हमारे Website के Domain Name के बारे में हमें बताता है. इनकी मदद से ही हम Internet पर अपनी Website को देख पाते हैं. हम आपको .com और .in के बारे में अधिक जानकारी दें इससे पहले जान लीजिए कि Domain Name क्या होता है? (What is Domain Name) Domain Name कैसे काम करता है? (How Domain Name Works)

Domain Name क्या होता है? what is Domain Name

Domain Name को जैसा हम आपको ऊपर बता चुके हैं हमारी Website के Address को हमें बताता है. किसी भी Domain Name का Meaning (Meaning Of Domain Name) होता है किसी Website की पहचान के लिए उसे दिया गया एक Web Address. यह Web Address एक Location पर होता है जिसके बारे में Search करने पर हम वहां पहुँचते हैं. इसे एक Unique Address भी कह सकते हैं क्योंकि एक ही नाम से कभी 2 Domains नहीं होते हैं.

एक Domain Name से केवल एक ही Website होती है और इस कारण उसे पहचानने में भी काफी आसानी होती है. इसे हम एक Example के रूप में भी समझ सकते हैं. जैसे मान लीजिए कि हम किसी भी चीज को Search करने के लिए Google की Website को Type करते हैं तो हमारे सामने Google.com आ जाता है. और जैसे ही हम इस पर Click करते हैं तो हम उस Web Address पर पहुँच जाते हैं. इसके साथ ही हम यह भी देखते हैं कि Google.com के नाम से केवल एक ही Domain Name है.

किसी भी Domain Name की जरूरत हमें हमेशा पड़ती ही हैं. क्योंकि बिना किसी Domain Name के हम Internet पर कोई Website नहीं बना सकते हैं. Internet पर Website बनाने के लिए Domain बहुत जरुरी है. हमें अपने Business को Internet पर शुरू करने के लिए Domain Name की जरुरत होती है.

जैसे ही हम अपने Domain Name की Website बना लेते हैं तो फिर हम वहां अपने Products की List को भी Update कर सकते है ताकि लोग सीधे Website Address के माध्यम से हमारी Site को ढूंढ सकें. किसी Business से लेकर किसी School, Organization, Company, Institution किसी का भी Unique Domain Name हो सकता है.

Domain Name कितने प्रकार के होते हैं? Types Of Domain Name

यह बात तो हमने जान ली कि Domain क्या होता है और इससे क्या होता है. तो चलिए अब आपको इस बारे में बताते हैं कि Domain Name कितने Type के होते हैं. और हर Domain के क्या मतलब हैं और साथ ही वे एकदूजे से कैसे अलग होते हैं.

हमने अक्सर ही अलग-अलग Websites के Domain Name को .com या .in या .org या अन्य कई Web Address के साथ देखा ही है. ये सभी हमारी Website के Web Address को Define करते हैं. लेकिन हर Domain Name का एक अलग मतलब और अलग अर्थ होता है. जिसके बारे में हम सभी को पता होना जरुरी है. चलिए आपको देते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.

टॉप लेवल डोमेन किसे कहते है? What is a Top Level Domain

एक Top Level Domain को TLD भी कहा जाता है. इसे Internet Domain Extension के नाम से पहचाना जाता है. इस Domain की जो सबसे खास बात है वह यह है कि इसकी सहायता से Website को Google Search Engine में बहुत ही आसानी के साथ List किया जा सकता है. साथ ही इस Domain की मदद से Website लेने में भी आसानी होती है.

Top Level Domain के अंतर्गत आने वाले Example कुछ इस तरह से हैं :

.com – यदि किसी Website के पीछे .com हो तो इसका अर्थ है यह Marketing या Business या अन्य कामों के लिए उपयोग में आने वाली Website है.
.org – इस तरह से बनी Website किसी Organization या Society की जानकारी देती है.
.edu – जिस Website को .edu के साथ बनाया जाता है वह Education Website है.
.gov – इसके नाम से ही यह बात जाहिर हो जाती है कि यह एक Governmental Website है.

ये सभी Top Leve Domain के अंतर्गत आते हैं और हम अक्सर ही इन सबका इस्तेमाल देख ही लेते हैं.

कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन किसे कहते है? What is a Country Code Top Level Domain

यह भी एक Top Leve Domain होता है जोकि देश के Code यानि Country Code पर काम करता है. इसके माध्यम से अलग-अलग देश की पहचान भी की जा सकती है. जैसे यदि आप भारत से Belong करते हैं तो इसके लिए .in Domain Name का इस्तेमाल किया जाता है. उसी तरह यह दूसरे देशों के लिए भी काम करता है.

.in – Indian users के लिए
.au – Australian users के लिए
.cr – Chinese users के लिए
.US – United States users के लिए
.uk – United Kingdom users के लिए

इन Domain के माध्यम से हमें अपने Domain के लिए काफी Security मिलती है. इनसे जुड़े देश के बारे में Domain के Address से जानकारी मिल जाती है.

अब तक हमने इस बारे में तो जानकारी इकट्ठा कर ही ली है कि Domain किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार का होता है. लेकिन आपने यदि गौर किया हो तो इन दिनों कई Websites अपने लिए Sub-Domain का इस्तेमाल भी करने लगी हैं. यदि आपको भी Sub-Domain के बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए बताते हैं.

थर्ड लेवल डोमेन या Sub-Domain किसे कहते है? What is a Third Level Domain or Sub-Domain

Top Leve Domain के पहले आने वाले Domain को Country Code Top Leve Domain कहा जाता है. ठीक उसी तरह इसके भी पहले Sub-Domain का नाम आता है. इसके चलते ही इसे Third Level Domain भी कहा जाता है. इसे आप उदाहरण से कुछ इस तरह भी समझ सकते हैं कि Normal Domain Google.com होता है तो वहीं यदि इसका Hindi Sub-Domain है तो वह hi.google.com नाम से होता है.

बात अगर Business Websites की करें तो वे अलग-अलग Categories के लिए Sub-Domain का Use करती हैं.

Domain Name कैसे और कहाँ से ख़रीदे? How To Buy a Domain Name

आज कई ऐसी Websites और Domain Provider हैं जहां से हम किसी भी Domain Name को Book कर सकते हैं. बस शर्त इतनी है कि Domain के लिए वह नाम Free या Available होना चाहिए. मान लीजिए आपके पास कोई Company है और आप उसके लिए Domain लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको एक Domain Provider की जरूरत होती है.

जब आप अपने Business का नाम डालते हैं तो आपके सामने कई Option आ जाते हैं जिनमें से आपको अपने Use के अनुसार चयन करना होता है. इसके साथ ही Domain Name के लिए Validity भी दी जाती है जो 1 साल, 2 साल, 5 साल हो सकती है. इस समय के बाद आपको Domain Renew करना होता है.

कुछ खास Domain Provider कुछ इस प्रकार हैं :

Best Domain Provider Name
Godaddy.com
Hostinger.in
Bigrock.com
Hostgator.com

आज किसी भी Business के लिए या Marketing या किसी भी अन्य Field के लिए उसका Domain होना बहुत ही जरुरी हो गया है. हम आज अपने खुद के Business के Domain Name के माध्यम से विश्व में कहीं भी पहचान बना सकते हैं.

Login VS Sign In- Login और Sign in में क्या अंतर है? जानिए विस्तार से

Business और Job में क्या अंतर है, क्या करना हमारे लिए है बेहतर!

Normal computer और Gaming computer में क्या अंतर है?

BS6 Norms : BS6 मानक क्या है, BS4 और BS6 में क्या अंतर है?

Computer Hard Disk को External Hard Disk कैसे बनाएं ?

The post .Com और .In क्या है, .Com और .in में क्या अंतर है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-com-and-in-what-is-the-difference-between-com-and-in/feed/ 0
Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ? https://www.hindiroot.com/how-to-change-your-upi-pin-on-google-pay/ https://www.hindiroot.com/how-to-change-your-upi-pin-on-google-pay/#respond Sat, 06 Nov 2021 15:29:11 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15010 Change your Google Pay UPI PIN

The post Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ? appeared first on .

]]>
Google Pay UPI PIN :- Technology की दुनिया में सबकुछ काफी Technical होता जा रहा है. आज हम सभी Smartphone का उपयोग तो करते ही हैं. और इसके माध्यम से ही आज के हमारे सारे काम भी हो रहे हैं. आज Online ट्रांसजेक्शन (Online Transaction) से लेकर हर तरह के Payments हम Online ही कर रहे हैं. यही वजह है कि अब लोगों ने साथ में पर्स तक रखना बंद कर दिया है और अपने Mobile में मौजूद Apps से ही काम चला रहे हैं.

आज हमारे सामने Google Pay से लेकर कई ऐसे UPI payment option (Online Payment Option) आ गए हैं जिनके द्वारा कहीं भी Online Payment से लेकर पैसा तक Transfer हो जाता है. आज किसी चीज का Payment करने के लिए या फिर किसी को पैसा देने के लिए हमें साथ में Cash लेकर चलने की जरूरत नहीं रह गई है.

हालाँकि Online Payment Option के साथ भी कई बार हमें कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है और हमारा Payment रुक जाता है. इन Problem में से जो सबसे बड़ी Problem है वह है अपना Password या UPI Pin भूल जाना. जब कभी हम अपना Password का Pin भूल जाते हैं तो हमारा UPI Payment Platform पर Transaction भी रुक जाता है और यह एक समस्या बन जाता है.

लेकिन हम आपको बता दें कि यदि आप अपना Password या Pin भूल भी गए हैं तो कोई घबराने की बात नहीं है. क्योंकि ऐसा होने पर आप आसानी से अपने Pin को बदल सकते हैं और फिर से अपना UPI Pin इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप Google Pay UPI Pin कैसे बदल सकते हैं?

हम बात कर रहे हैं Google Pay के बारे में, तो इससे पहले बता दें कि Google के अनुसार यदि किसी User के द्वारा तीन से अधिक बार Wrong UPI Pin डाला जाता है तो उसे अपना Pin बदलना होता है या फिर उसे Reset करना होता है. इतने समय के लिए न User पैसा ले सकता है और ना ही किसी को भेज सकता है. तो चलिए जानते हैं Google Pin बदलने के लिए जरुरी Steps.( Steps Required to Change Google Pin)

Google Pay में Pin कैसे बदलें? How to change Google Pay PIN

1. सबसे पहले आपको अपने Smartphone में मौजूद Google Pay App को Open करना होगा.
2. जैसे ही आप इसे Open कर लेते हैं तो आपको Right Corner में दिख रहे अपने Photo पर Tap करना होगा.
3. यह करने के बाद आपको सामने दिखाई दे रहे अपने Bank Account पर Tap करना होगा और आपका जिस Bank में Account है उसका Selection करना होगा.
4. यहाँ पर आपको Forget UPI PIN का Option दिखाई देता है जिसपर आपको Tap करना होगा. जैसे ही आप यहाँ Tap करते हैं तो आपको अपने Debit Card Number के आखिरी 6 Digit Number के साथ ही Card की Expiry Date भी डालना होती है.
5. इसके बाद आपको यहाँ से एक New UPI Pin बनाने के लिए कहा जाता है. आपको इस जगह पर अपने Mobile में SMS के द्वारा मिला OTP दर्ज करना होगा.
6. एक बार आपका New Pin बनने के बाद आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने आगे के Transaction भी आसानी से कर सकते हैं.

दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया कि कैसे आप Google Pay पर अपना UPI Pin बदल सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको Google Pay से जुडी कुछ और बातें भी बताने जा रहे हैं. तो ध्यान से देखिए इस बारे में.

Google Pay से अपने Bank Account का बैलेंस कैसे पता करें? How To Check Bank Balance in Google Pay

Google Pay के द्वारा User को अपने Bank Account का Balance Check करने के साथ ही अपने पिछले Transaction देखने का Option भी दिया जाता है. आप इसके लिए कुछ Follow Steps कर इसका पता लगा सकते हैं. जानिए क्या है ये Steps :

1. सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google Pay App Open करना होगा.
2. इसके बाद आपको ऊपर मौजूद Right Corner में अपने Photo पर Tap करना होगा.
3. यहाँ आपको Bank Account का Option दिखाई देता है जहाँ पर आपको Tap करना होगा.
4. जैसे ही आप Bank Account पर Tap करते हैं तो आपके सामने Balance Check करने के लिए view Balance पर Tap करना होगा. इसके बाद आप अपने UPI Pin की सहायता से अपना Bank Account देख सकते हैं.

Google Pay से Bank Account कैसे हटाए? How to Delete Bank Account from Google Pay

यही नहीं आप Google Pay पर अपने किसी पुराने Bank Account को हटाकर उसकी जगह अपने किसी नए Bank Account को भी Update कर सकते हैं. जानिए इसके लिए जरुरी Steps:

1. सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google Pay App Open करना होगा.
2. इसके बाद आपको ऊपर मौजूद Right Corner में अपने Photo पर Tap करना होगा.
3. यहाँ आपको Bank Account का Option दिखाई देता है जहाँ पर आपको Tap करना होगा.
4. इसके बाद आपको जिस Account को हटाना है उसके Corner में दिखाई देने वाले Menu Option या Three Dots पर Tap करना होगा.
5. यहाँ आपको Remove Account का Option दिखाई देता है जिसे आपको Select करना है. जैसे ही आप यह करते हैं तो आपका वह Account वहां से Remove कर दिया जाता है.
6. जिसके बाद आप सामने दिखाई दे रहे End New Bank Account के Option से अपना New Bank Account Google Pay में Add कर सकते हैं.

How To Use Google Pay 2021 – Google Pay Account कैसे बनाएं?

Google Adsense में Tax Information Form कैसे भरें?

Google Photos Me Private photos Hide Kaise Kare?

Fake Apps Identify Tips :- Google Play Store Par Fake App Identity Kese Kare?

Mobile Banking Security Tips in Hindi :- Online Payment Kaise Kare?

The post Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-change-your-upi-pin-on-google-pay/feed/ 0