Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website

हर Blogger ये चाहता है कि उसकी Site Google पर Rank करे, वो जो Post बनाए वो Google के पहले Page पर आए. (Apne Blog/Website Ko Google Ke First Page Pe Kaise Laye) इसके लिए Blogger कई तरह के तरीके अपनाता है जिनमें Backlink बनाना सबसे फेमस तरीका है. अधिकतर Blogger Backlink के जरिये अपने Blog को Rank कराने की कोशिश करते हैं लेकिन कई बार Bad Backlink की वजह से उनकी Site Google पर Rank नहीं हो पाती और उनका Traffic घट जाता है. अगर आपकी भी Site पर ऐसा ही कुछ हो रहा है तो यहाँ आप जानेंगे कि Bad Back Link को कैसे खोजें और उन्हें कैसे हटाएँ? Bad Backlink Kaise Hataye? / Website Se Bad Backlinks Remove Kaise Kare?

Bad Backlinks क्या होते हैं? What are Bad Backlinks?

ऐसे Backlinks जो हमारी Site के लिए नुकसानदायक होते हैं और जिनकी वजह से हमारी Site की Ranking Down हो जाती है उन्हें Bad Backlinks कहा जाता है. कई बार आपकी Site की Backlink कुछ ऐसी website पर चली जाती है जिनका आपकी Site से कोई लेना-देना नहीं होता है. अगर ये लंबे समय तक आपकी Site के साथ बने रहते हैं और आप इन्हें हटाते नहीं है तो ये आपकी Site की Ranking को Google पर कम कर सकते हैं या फिर Ranking को हटा भी सकते हैं. मतलब ये आपकी Site को इस तरह नुकसान पहुंचा के चले जाएंगे कि आपको पता भी नहीं चलेगा.

Bad Backlinks के नुकसान – Disadvantages of Bad Backlinks

Bad Backlink के कारण आपकी Site को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.

Website Search Ranking & Traffic Down Kyu Hota Hai?

  • Bad Backlink की वजह से आपकी Site की Authority कम हो जाती है जिसकी वजह से आपकी Sarch Engine Ranking कम होने लगती है.
  • Bad Backlinks की वजह से आपकी Site पर जो Traffic आता है वो आपके लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि यूजर आपकी Site के बारे में कुछ और पढ़कर आता है और आपकी Site पर निकलता कुछ और है जिस वजह से यूजर बहुत जल्दी आपकी Site से निकल जाता है और आपका Bounce Rate तेजी से बढ्ने लगता है.
  • Bad Backlinks की वजह से Google आपकी Site को Penalty भी दे सकता है. Google ऐसा भी कर सकता है कि कुछ समय के लिए आपकी Site को ही Block कर दे.

Bad Backlinks कैसे ढूंढें? How To Find Bad Backlinks

Bad Backlinks को ढूँढना आज के समय में बहुत आसान हो गया है. आप बस कुछ ही Steps में Bad Backlinks को ढूंढ सकते हैं.

  • सबसे पहले Google Webmaster Account को open करें.
  • Search Traffic Option पर Click करें.
  • इसके अंदर Links to your site पर Click करें.
  • अब आपकी Site की List आपको दिखाई देगी. उसमें नीचे की तरफ More पर Click करें.
  • अब आपको Download This Table का Option दिखाई देगा उस पर Click करें.
  • अब आपके पास Linked की List आ जाएगी इसे आप Notepad में open कर सकते हैं.
  • इस File में आप सभी Backlinks को देख सकते हैं. इनमें आपको Bad Backlinks को Filter करना है और उन्हें अपनी Site से Remove करना है.

Bad Backlinks को कैसे हटाएँ? How To Remove Bad Backlinks

Bad Backlinks के कारण हमारी Site की Ranking Down होती है ये बात तो आप जानते ही हैं लेकिन Bad Backlinks को कैसे हटाएँ (Website Se Bad Backlink Remove Kaise Kare 2022) इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप Bad backlinks को हटाना नहीं जानते हैं तो इस लेख के माध्यम से जान जाएंगे. Bad backlinks को हटाने के कई सारे तरीके हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

Complete Process to Remove Bad Backlinks 2022 in Hindi

Website के मालिक से संपर्क करें? Contact The Owner Of The Website

अपनी website से Bad Backlinks को हटाने का सबसे आसान तरीका ये है की जिस भी website की Backlink आपकी Site पर आ रही है आप उनसे किसी भी तरह Contact करके अपनी Backlink को उनकी Site से हटा सकते हैं. ये करना बेहद आसान है क्योंकि इसमें आपको या तो Call करना है या फिर Mail करना है. लेकिन इसके जरिये आपकी Site की Backlink हटेगी या नहीं ये तो उस website के मालिक पर निर्भर करेगा. अगर वो नहीं हटाना चाहता तो ये तरीका काम नहीं करेगा.

Google Disavow Tool उपयोग करें – Use the Google Disavow Tool

इसका उपयोग करने के लिए आपको Bad Backlinks की एक List बनानी है और उसे TXT File में Save करना है. इसके बाद ये File Google Disavow Tool में Submit करनी होती है.

  • सबसे पहले Google Disavow Tool की website पर Visit करें.
  • अब आपको अपनी website को Select करना है और उन Backlinks को Select करना है जिन्हें आप हटाना चाहते हैं. फिर आपको Disavow Links पर Click करना है.
  • इसके बाद आपको TXT File को Choose करना है. ये वही File है जिसे आपने TXT Format पर बनाया है.
  • इसके बाद आपको Submit बटन पर Click करना है.

बस इतना करके आप आपकी website से Bad Backlinks को हटा सकते हैं और अपनी Site की Ranking Down होने से बचा सकते हैं. links को Disavow करने से बेकार links का आपकी Site पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अब आप जान गए होंगे कि Bad Backlinks क्या होते हैं और इन्हें कैसे Removeकिया जाता है.

Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Chrome Browser Mai Favorites Websites Save Kaise Kare

Free Blog या Website कैसे बनाए?

Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

PF से पैसा कैसे निकालें, PF से पैसा निकालने के नियम

Leave a Comment