Google किसने बनाया? जानिए Larry Page और गूगल की सफलता की कहानी

किसी जगह, Product या किसी भी वस्तु के बारे में पता करना हो हम झट से Mobile उठाते हैं और Google कर लेते हैं. Google भी कमाल है झट से हमें अपने सवाल का जवाब लाकर दे देता है. Google हमारी ज़िंदगी में आज ऐसे जगह बना कर बैठा है जैसे ये हमारे परिवार का सदस्य हो या हमारा कोई करीबी दोस्त हो. वैसे Google कोई इंसान नहीं है लेकिन इंसान से कम भी नहीं है. कई बार मन में ये सवाल आता है की Google किसने बनाया? Who Created Google, जिस भी व्यक्ति ने Google बनाया होगा उसने क्या सोचकर Google को बनाया होगा?

Google Kisne Banaya Hai In Hindi – Google को बनाने वाले भी इंसान ही हैं. Google को दो लोगों ने मिलकर बनाया है इनमें से एक एक हैं Larry Page और दूसरे हैं Sergey Brin. Google को बनाने में सारा योगदान इन्हीं का है. इस लेख में आप (Google Co-Founder) Google के Co-Founder Larry Page के जीवन के बारे में जानेंगे. Larry Page ने कैसे Google को शुरू किया? How Did Larry Page Start Google, Google पैसे कैसे कमाता है? How Does Google Make Money, Google दूसरों को पैसे कमाने का मौका कैसे देता है? How Does Google Give Opportunity To Others To Earn Money, आप Google पर कैसे कमाई कर सकते हैं? How Can You Earn On Google. इन सभी बातों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

Larry Page का जीवन – Life Of Larry Page

Google Co-Founder Larry Page – Larry Page America के एक Software Engineer हैं. इनका जन्म 26 मार्च 1973 को America के Michigan में एक यहूदी परिवार में हुआ था. इनके पिता कार्ल पेज एक प्रख्यात Computer Scientist रहे और माँ Computer Programming की टीचर रही. बचपन में Larry को Michigan के Occamus Montessori School में भर्ती किया और यहीं से उनकी प्रारम्भिक शिक्षा शुरू हुई.

Larry Page के माता-पिता दोनों इस Field में थे तो उनकी रुचि भी बचपन से Software और Computer में ही रही. हालांकि उस समय वर्तमान जैसे Computer और Internet नहीं हुआ करते थे. Larry ने 6 साल की उम्र से ही Computer में दिलचस्पी लेना शुरू कर दी थी. अपने Primary School के वे ऐसे पहले बच्चे थे जिसने Word Processors का कार्य पूरा किया था. अपनी College की पढ़ाई Larry ने Stanford University से पूरी की. यहीं उनकी मुलाक़ात Sergey Brin से हुई. दोनों ने मिलकर Google Search Engine के निर्माण पर कार्य किया.

Google कैसे बना? How Did Google Get Created

Google Kisne Or Kaise Banaya? Google को बनाने का अधिकार श्रेय Larry Page को ही जाता है क्योंकि आज Google का जो वास्तविक रूप है उसकी संरचना समझने और उसे सही रूप देने का काम Larry ने ही किया था. Larry ने College में World Wide Web की Link संरचना विषय पर PHD की. उन्होने अपने शोध में यह पता लगाने पर ध्यान दिया की कौन से Web Page एक दिये गए पेज के साथ Link होते हैं. यदि वे कोई ऐसी विधि तैयार कर लेते हैं जिससे की Web के प्रत्येक Backlink की गिनती और उसकी रेंक प्राप्त कर लें तब Internet एक मूल्यवान स्थान बन जाएगा और सभी लोगों के लिए Internet आसान हो जाएगा.

Larry और ब्रिन ने चार साल तक काफी Search की और इसके बाद Page Rank Algorithm तैयार किया. उन्होने इसे तैयार तो कर लिया था लेकिन अभी भी उनका खुद का Search Engine नहीं था जो सभी Weblink को आपकी जरूरत के हिसाब से ऑफर कर सके. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होने 4 सितंबर 1998 में लॉंच कर दिया. Google दुनिया में आते ही छा गया. इसकी वजह ये थी की लोग इस पर आसानी से अपने काम की चीज सर्च कर सकते थे. इसके लिए उन्हें किसी Website का नाम याद रखने की भी जरूरत नहीं थी.

Google का नाम Google क्यों है? Why Is Google Named Google

Google Meaning In Hindi – हम सभी इस बात को अक्सर सोचते हैं की Google का नाम Google क्यों है? और कुछ क्यों नहीं रखा. दरअसल Google का नाम Google गणित के एक शब्द गोगोल से लिया गया है. इसका मतलब होता है अंक एक जिसके आगे सौ शून्य लगे हो. यानि जो Google Search Engine है वो आपको आपके काम की जानकारी लाकर देता है और इस पर इतनी जानकारी है जिसे आप गिन नहीं सकते. यानि की गोगोल की तरह जिसके आगे 100 शून्य लगे हैं.

Google पैसे कैसे कमाता है? How Does Google Make Money?

Google Paise Kaise Kamata Hai – Google Internet पर काफी फेमस Search Engine है. Google का अलावा भी कई Search Engine है जैसे Yahoo, Bing आदि. लेकिन लोग जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वो Google ही है. अब ऐसे में Google के पास काफी सारे Visitor हैं जो रोजाना Google का इस्तेमाल करते हैं. Google इन सभी Visitor का उपयोग पैसा कमाने के लिए करता है.

आज के समय में किसी भी व्यक्ति को जल्दी फेमस होना है तो उसके लिए सबसे अच्छा Platform Internet है. अगर आप Internet पर अपना प्रमोशन करते हैं तो आप जल्द ही लोगों की नजरों में आ जाते हैं तो Google आपके Advertisement दिखाता है जिसके लिए वो आपसे पैसे लेता है. आपके Advertisement दिखाने के लिए Google ने Google Edward नामक Platform बनाया है जिस पर जाकर आप अपने Advertisement दे सकते हैं. इसके बाद Google आपकी जरूरत के हिसाब से लोगों को वो Advertisement Internet पर दिखाता है. लोगों को यदि उसकी जरूरत होती है तो वो उस पर Click करते हैं और आप तक पहुँचते हैं.

Google से पैसे कैसे कमाये? How To Earn Money From Google

Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi – Google खुद तो कमाता ही है साथ ही आपको भी कमाने का मौका देता है. Google से पैसे कमाने के लिए Google ने Adsense नाम का Platform बनाया है. जिस पर Website Publisher और Youtube Creator पैसे कमा सकते हैं. Website Publisher अपनी Website पर Google के वो एड दिखाते हैं जिनके लिए Google Business करने वालों से पैसे लेता है. अब उन एड पर कितने लोग React करते हैं उसके हिसाब से Google Website Publisher को पैसा देता है. Youtube Creator को भी उनके Video पर आए View और एड पर हुए Click के हिसाब से पैसा मिलता है.

Google इतना फेमस क्यों है? Why Is Google So Famous

Internet चलाने के लिए ऐसा नहीं है की सिर्फ Google Search Engine ही है. Google के अलावा भी कई Search Engine हैं जिनके लोग नाम भी नहीं जानते हैं लेकिन इन सभी के बीच Google का ही सबसे ज्यादा उपयोग होता है. इसकी कई सारी वजह है.

  • Google का Interface काफी आसान है.
  • Internet पर इस्तेमाल होने वाली अधिकतर चीजें Google के पास हैं जैसे Gmail, Chrome Search Engine, Google Map आदि.
  • Google आपको कमाने और फेमस होने का मौका देता है अन्य Platform पर आप ज्यादा नहीं कमा पाते.
  • Internet पर अधिकतर Website Google के साथ जुड़ी हुई हैं जिससे सही जानकारी मिलने की संभावना ज्यादा रहती है.Larry Page एक सफल उद्यमी बनकर आज हमारे सामने हैं. चाहते तो वे भी किसी Company में Software Engineer बनकर अपनी ज़िंदगी को गुजार सकते थे. लेकिन उन्होने कुछ नया करने में अपना मन लगाया और आज उसका परिणाम Google हमारे सामने हैं. जो हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है.

Prevent Adsense Account Blocking :- Google Adsense Account को Block होने से कैसे बचाएं?

Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें?

पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ?

Leave a Comment