Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें?

Google Optimize :- हर Blogger ये चाहता है कि उसकी Website बेहतरीन हो. लेकिन बेहतरीन Website उन ही लोगों की होती है जो Website से जुड़ी Technology के बारे में अच्छी तरह जानते हैं और सही से उस Technology का इस्तेमाल करते हैं. Website को बेहतरीन बनाने के लिए कई सारे Tools internet पर उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से अधिकतर का इस्तेमाल करने के लिए आपको उनके Plan लेने होते हैं यानी की पैसे चुकाने होते हैं. लेकिन Google का एक ऐसा Tool हैं जो Free में आपकी Website को बेहतरीन बनाने में मदद करता है.

Google Optimize Tool क्या है? What is Google Optimize Tool

Google के जिस Tool की बात हम कर रहे हैं उसका नाम Google Optimize Tool है. Google Optimize Tool एक free website A/B Test Tool है जो आपके Google Analytics Account के साथ जुड़कर आपको आपकी Website के Design Optimization में Help करता है.

कई बार ऐसा होता है कि हम कोई नई New Website बनवा लेते है और हमें उसके बारे में इतनी जानकारी नहीं होती कि वो Technical रूप से सही बनी है या नहीं बनी है. इसका पता लगाने के लिए ही A/B Test किया जाता है जिसके माध्यम से आपकी Site के Design का Optimization किया जाता है. Internet पर इस तरह की Service काफी सारी कंपनियाँ दे रही हैं लेकिन उसके लिए आपको पैसे चुकाने होते हैं. Google की तरफ से ये Service Free है.

Google ने भी इसे लेकर दो तरह की Service Launch की थी. एक का नाम Google Optimize है और दूसरी का नाम Google Optimize 360 है. Google Optimize पूरी तरह Free है जिसमें कुछ सीमित Features दिये हैं. हालांकि यदि आप समझदार हैं तो आपका काम इसमें भी हो जाएगा. अगर आप इसका Advance Version चाहते हैं तो आपको Google Optimize 360 का उपयोग करना होगा जो एक Paid Version है.

Google Optimize का उपयोग कैसे करें? How to use Google Optimize

Website Optimization के लिए यदि आप Google Optimize का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Google Analytics पर Account बनाना होगा. उसे आप आसानी से अपनी Gmail ID और अपने Domain के जरिये बना सकते हैं. Google Optimize का उपयोग करने के लिए दिया गया Process Follow करें.

गूगल ऑप्टिमाइज कैसे बनाएं? How to Create a Google Optimize

सबसे पहले अपने Browser में उस Account को Login करें जिससे आपने Google Analytics पर Account बनाया है. यानी आप उस Gmail ID को Login करें जिससे आपने Google Analytics पर Account बनाया है.
इसके बाद सीधे Google Optimize की Website https://marketingplatform.google.com/about/optimize/ पर जाएँ और Start for free पर Click करें.
इसके बाद आपको Google की कुछ शर्तों को मानना होगा. उन्हें आप अपने हिसाब से Tick कर सकते हैं.

गूगल ऑप्टिमाइज Account को Link करें? Link Google Optimize Account

इसके बाद आपको Analytics Account को Google Optimize के साथ Link करने के लिए कहा जाएगा. इसका Option आपको Right Side में दिख जाएगा.
आपको Link Property का Option दिखाई देगा. उस पर Click करें.
अब आपको जिस Account को Add करना है उस पर Click करें.
इसके बाद Link Button पर Click करें.
अब एक Popup window open होगी जिसमें आपको Get Snippet पर Click करना है.
अब आपके सामने दो Analytics Tracking cCode टुकड़ों में आएंगे. आपको इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करना है.

Google Optimize में पेज Add कैसे करे? How to Add Pages to Google Optimize

अब आपको Next Button पर Click करना है. यहाँ पर Google आपको कुछ सुझाव देगा. और कहेगा की User सिर्फ आपके Variant Content को देखे. इसके लिए Page Snippet को छिपाने वाला ये Code जोड़ दें. इस Code को आप अपनी site के Header या Footer section में Add कर सकते हैं. इसके बाद Done पर Click करें.

Google Optimize में एक्सपेरिमेंट Set-up कैसे करे? How to setup experiment in Google Optimize

एक बार जब आप Analytics को Optimize tool के साथ Connect कर लेते हैं और Code को WordPress site में Add कर लेते हैं तो आप अपना First Experiment Create कर सकते हैं.
इसके लिए Create Experiment पर Click करें. इसके बाद Experience name और URL Add करें और Create पर Click करें.
Next Page पर आपको Experiment के लिए सभी विवरण देना होंगे. इसके बाद Save Button पर Click करें.
इस पूरे Set-up को करने के बाद आप Variant को Customize कर सकते हैं. इसके लिए आप जिस भी Edition को परिभाषित करना चाहते हैं उस पर Click करें और फिर आप अपनी site के Front End visual Editor पर चले जाओगे.
इसके Front End में जब आप जाएंगे तो Top पर एक बार आएगा. जिसमें आपको ये बताया जाएगा की आप किस Experiment में हैं और किस Edition पर काम कर रहे हैं. यहाँ अगर आप कोई Change करेंगे तो उसे तुरंत देख पाएंगे.

Google Optimize का उपयोग क्यों करें? Why use Google Optimize

Google Optimize का उपयोग करना तो आप सीख गए लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ Google Optimize का ही प्रयोग A/B Testing के लिए क्यों करना चाहिए. इसके कई कारण हैं.

1) Google Optimize पूरी तरह Free है. अगर आप किसी और Tool का उपयोग करेंगे तो आपको Free में इतनी Service नहीं मिलेगी. इस तरह आप Google Optimize का उपयोग करके अपना पैसा बचा सकते हैं.
2) इसमें आपको अलग से Account Set-up करने की जरूरत नहीं होती है. ये आपके Google Analytics के साथ जुड़ा होता है जिस वजह से आप site के प्रदर्शन से तथ्यात्मक साक्ष्य के आधार पर A/B Testing बना सकें और अनुमान लगा सकें.
3) इसका इस्तेमाल करने में ज्यादा झंझट नहीं है. आपको बस Google Analytics Tracking Ccode में एक Code Add करना है और आपका काम हो जाता है.
4) Google Optimize Visual Editor के भीतर Real time diagnostics के साथ आता है ताकी उन्हें चलाने से पहले अपने Test के साथ समस्या को देख सकें.

अगर आप एक Blogger हैं या फिर एक Web Developer हैं तो आपको Google Optimize का उपयोग जरूर करना चाहिए और Google द्वारा दी जा रही इस Free Service का लाभ जरूर उठाना चाहिए.

पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ?

Google Admob क्या है?AdMob से पैसे कैसे कमाए?

Google Adsense में Tax Information Form कैसे भरें?

Leave a Comment