पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

How To Earn Money :- दुनिया में अधिकतर लोग घर बैठकर आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं. (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye In Hindi) लेकिन घर बैठकर पैसा कमाना इतना आसान भी नहीं है. घर बैठकर आप कोई काम करके पैसा कमा सकते हैं जिसमें Offline और Online दोनों माध्यम आते हैं. लेकिन अगर आप घर बैठे Online Google की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको Google के ही कुछ ऐसे Platform के बारे में बताने जा रहे हैं (Online Paise Kaise Kamaye In Hindi) जहां से आप Online पैसा कमा सकते हैं. ये Platform ऐसे हैं जहां आप पैसा तो कमाएंगे ही साथ ही आप नाम और इज्जत भी कमाएंगे.

YouTube से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From YouTube

YouTube Google का ही एक बेहतरीन Platform है जहां पर आप Video बनाकर पैसा कमा सकते हैं. अगर आपको Video बनाना अच्छा लगता है और आपको लगता है कि आपमे कोई ऐसी Skill है जिसे आप दूसरे लोगों के साथ Share करेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा तो आप YouTube पर Video बनाकर पैसा कमा सकते हैं. जैसे यदि आप Commerce के Student हैं और बहुत अच्छी Accounting जानते हैं तो आप Online YouTube के माध्यम से Commerce Student के लिए पढ़ाई से संबन्धित Video Upload कर सकते हैं. ऐसे ही आप जिस भी Field से संबन्धित है उसका ज्ञान आप Video के माध्यम से दूसरों के साथ बाँट सकते हैं.

अब बात करते हैं कि आप YouTube से पैसा कैसे कमा सकते हैं? How to earn money from YouTube, YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करनी है. Video बनानी है और YouTube पर Upload करनी है. इसके बाद जब आपके Views and Subscribers बढ़ेंगे तो अपने Channel को आप monetize कर सकते हैं. Channel को monetize करने के लिए आपके Channel पर 1000 Subscriber और 4000 Hours का Watch Time होना चाहिए. तब जाकर YouTube आपको Monetize करेगा और आप पैसा कमा पाएंगे.

Blogger से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From Blogger

कई लोगों को Video बनाना पसंद नहीं होता लेकिन लिखना बहुत पसंद होता है. अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप लिखकर भी Google से पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए Google का एक बेहतरीन Platform Blogger है. जहां पर आप लिखकर कमाई कर सकते हैं. Blogger एक ऐसा Platform है जहां पर आप अपनी पसंद की चीजों को लिखकर Share कर सकते हैं.

ये आपको एक Free Website Free Domain के साथ देता है. इसे आप अपनी खुद की Website की तरह चला सकते हैं. इस पर पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके माध्यम से आप ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते. क्योंकि इसकी अपनी कुछ Limitation है और आपको टक्कर देने वाली काफी सारी Website है ऐसे में एक Free Domain के Google पर Rank होने के Chance बहुत कम होते हैं. अगर आपके पास खुद की Website शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो इसे आप सिर्फ एक Practice Tool की तरह ले सकते हैं.

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From Google Adsense

internet पर जो सबसे ज्यादा पैसा कमाया जा रहा है वो इसी Tool की मदद से कमाया जा रहा है. इसी की मदद से लोग लाखों रुपये महीने तक कमा रहे हैं. Google Adsense Google का ही एक ऐसा Platform है जो आपको Advertisement देता है. जब इन Advertisement को लोग देखते हैं तो आपको पैसा दिया जाता है.

इसके जरिये पैसा कमाने के लिए आपके पास खुद की Website होना चाहिए. इसे आप Blogger में भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन वहाँ पर आपकी कमाई का कुछ हिस्सा Blogger ले जाता है. इसलिए पहले आप खुद की Website बनवाएँ जिसमें आपका खुद का Domain हो, Hosting हो. इसके बाद उस Website पर Visitor लाएँ और फिर Google Adsense के लिए Apply करें. अगर Google आपके Application को Approved कर देता है तो फिर आप अपनी Website पर Google द्वारा दिये जा रहे Advertisement दिखाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Google Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको खुद की Website बनाकर उस पर लिखना शुरू करना होता है. यानी आपको अपनी Website पर Article लिखने होंगे. ये ऐसे होने चाहिए जिन्हें लोग खुद ढूंढते हुए आपकी Website पर आयें और देर तक अच्छे से पढ़ें. अगर ऐसा होता है तो आप Google Adsense के जरिये पैसा कमा सकते हैं.

Google Admob से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From Google Admob

अगर आपका interest Mobile Application बनाने में हैं और आप जानते हैं की लोगों को किस तरह के Mobile Application की जरूरत होती है तो यकीन मानिए Google Admob के जरिये आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. Google Admob एक ऐसा Platform है जिसके जरिये आप अपने App पर Advertisement दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

आपने भी कई सारी App में देखा होगा कि बीच-बीच में किसी App या Website का Advertisement दिखा दिया जाता है. ये Advertisement Google Admob ही दिखाता है. इसके जरिये पैसा कमाने के लिए आपकी खुद की App होनी चाहिए. अगर आप खुद एक Developer हैं तो आप ये बहुत अच्छी तरह समझते होंगे की लोगों को किस तरह की App चाहिए होती है.

बस आप खुद उस App को बनाइये और उसे Play Store पर Upload कर दीजिये. इसके बाद लोग जैसे-जैसे आपकी App इस्तेमाल करते जाएंगे वैसे-वैसे आप कमाते जाएँगे. इससे होने वाली कमाई ऐसी है जिसमें आपको बार-बार Updation करने या कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं होती है. आपने एक बार App Upload कर दी इसके बाद ज़िंदगी भर आपकी App आपको कमा-कमा कर देती रहेगी.

Google से कमाई करने के क्या-क्या जरिये हैं आप जान गए होंगे. ये सभी काफी अच्छे और कारगर तरीके हैं और इनमें धोखाधड़ी जैसे कोई समस्या नहीं है. इन्हीं Platform की मदद से आज लोग लाखों कमा रहे हैं और Famous हो रहे हैं. आप भी इनकी मदद से कमाई करके Famous हो सकते हैं.

How To Download Winzo Game, Winzo Game से पैसे कैसे कमाएं?

Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए?

Groww App क्या है , Groww App से पैसे कैसे कमाए?

Google Admob क्या है?AdMob से पैसे कैसे कमाए?

आईपीओ क्या है, IPO से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment