Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए?

Media.net :- दोस्तों! यह बात तो अब अमूमन देखने को मिल रही है कि लोग ब्लॉगिंग और Website (Blog And Website) के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं. Blogging की दुनिया में आपने Google Adsense (Google Adsense) का नाम तो बहुत सुना होगा. Google Adsense इन Website को और Blogs को Ads (Google Ads) Provide करता है जिससे कि अच्छी खासी कमाई हो जाती है. इस दिशा में बढ़ते हुए आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं Media.net Ad Networ के बारे में.

इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि Media.net क्या है? What is Media.net और media.net का यूज कर आप कैसे पैसा कमा सकते हैं? क्योंकि media.net भी Advertising Plateform है जो कि हमें Add Provide करता है. इसके बारे में एक और खास बात यह बता दें Google Adsense के बाद Media Net दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कंटेक्सुअल एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म (Contextual Advertising Platform) है. यह Blogger और Website Owners बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुका है. तो चलिए जानते हैं media.net के बारे में.

मीडिया.नेट क्या है और मीडिया.नेट से पैसा कैसे कमाए? How To Earn From Media.Net

दोस्तों यह बात तो देखने को मिल रही है कि लोग Blogging और Website के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं. दुनिया में अपने Google Adsense का नाम तो बहुत सुना होगा. Google Adsense इन Website को और Blogs को Add Provide करता है जिससे कि अच्छी खासी कमाई हो जाती है. इस दिशा में बढ़ते हुए आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं Media.Net Add Network के बारे में.

इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि media.net क्या है और media.net का Use कर आप कैसे पैसा कमा सकते हैं? क्योंकि media.net भी एक Advertising Platform है जो कि हमें Add Provide करता है. इसके बारे में एक और खास बात यह बता दें Google Adsense के बाद Midia Tek दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Contextual Advertising Platform है. यह Blogger और Website Owners बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुका है. तो चलिए जानते हैं media.net के बारे में.

मीडिया डॉट नेट क्या है? what is media.net

जैसा कि हमने आपको बताया media.net Platforms for Contextual Advertising and Programs है. इस Platform को Yahoo Bing And Networking नाम से भी जानते हैं. media.net, Google Adsense (Google Adsense) की तरह ही काम करता है इससे आप Adsense की तरह ही income भी बना सकते हैं. यह दुनिया के बेस्ट Adsense अल्टरनेटिव (Best Adsense Alternative में से एक माना जाता है.

media.net आज एक ऐसा Source बन चुका है जहां से हर महीने लाखों Bloggers और Website Owners पैसा कमा रहे हैं. आप media.net के Ad को अपने Blog पर लगा सकते हैं जो कि आपकी Earning के लिए अच्छा Option साबित हो सकता है. यहां Google Adsense की तरह ही काम करता है.

media.net का उपयोग अधिकतर वे लोग करते हैं जिनका Google Adsense क्यों नहीं हो पाता. क्योंकि यह एक बहुत बड़ा Ad network बन चुका है. Google Adsense का अप्रैल भी उतना मुश्किल नहीं है लेकिन कई बार लोगों को इसके लिए बहुत लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है.

Google Adsense के बारे में बात करें तू कुछ समय पहले Google Adsense Account Level Actionपर बहुत जल्दी काम करता था. और Blog और Website पर एक छोटी सी लापरवाही भी उस income को खत्म कर देती थी. लेकिन अब की बात करें तो Google Adsense Account Level Action की बजाए Page Level Action पर काम करने लगा है.

ऐसे में यदि आप भी media.net के बारे में कुछ जानकारी रखते हैं आपके लिए अच्छा कदम साबित हो सकता है. यदि आपके पास भी कोई Website है या फिर आप भी Blog लिखते है तो आपको भी media.net पर Account बना लेना चाहिए. ताकि यदि किसी स्थिति में आपको Adsense की जगह media.net की जरूरत पड़े तो आप उसका उपयोग कर सकें.

चलिए जानते हैं कंटेक्सुअल ऐड्स क्या होते हैं? what is contextual Ads

दोस्तों जो Contextual Ad होते हैं वे आपले Blog या Website पर मौजूद Content के According ही Ad दिखा दे. यानी मान लीजिए आप कुछ Shopping Items के बारे में बात कर रहे हैं तो Contextual Ads आपके Website पर Shopping Items के बारे में ही Ad भी दिखाएंगे. ऐसे में आप यदि अपनी income को और बढ़ाना चाहते हैं तो जो Top Keywords होते हैं आपको उनके According ही अपने Blog या Website पर Article बनाना चाहिए. ताकि आपको उनकी Word के अनुसार अधिक पैसा मिल सके.

media.net का Account कैसे बनाया जाता है? How To Create Media.net Account

इस बार में जानकारी देने से पहले हम आपको बता दें कि media.net पर Account बनाने से पहले आपको कुछ बातें जानना बहुत जरूरी है. जैसे media.net के Ads लेने के लिए आपको पहले media.net की Website पर जाकर एक Application Form भरना होगा. यहां से आपके Application को पहले Review किया जाएगा. जिसके बाद ही आपको Approval दिया जाएगा.

लेकिन इसके पहले हम आपको बता दें की media.net सभी देशों के Traffic यह Language पर काम नहीं करता है. English Language पर प्रमुखता से काम करता है इसके साथ ही आपको Hindi Website के लिए भी Ads यहां से मिल सकते हैं. media.net पहले आपकी Website पर अब लिखे जाने वाले Contact को देखता है उसकी Quality देखता है उसके बाद ही आपको Ad देता है.

media.net पर Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले media.net की Website पर जाना होगा. यहां पर जाने के बाद आपको अपनी Website का Name, Mobile Number And Email Address भरना होगा. आप जैसे ह ही यह सब information भर देते हैं आपको एक invitation दिया जाता है. इस invitation पर आपको अपनी सभी जानकारी भरना होती है जिसके बाद आपको Account का Approval (Account Approval) मिलता है. किसके बारे में आपको Account Manager से पता चलता है.

इस Process के बाद आप media.net पर जाकर Login कर सकते हैं. यहां जाने के बाद आपको नया Ad Unit बनाना होता है. अपनी Website के अनुसार आप Ad का ऑप्टिमाइजेशन (Ad Optimization) कर सकते हैं और अपने Website पर उसे लगाकर अपनी income की शुरुआत कर सकते हैं.

media.net के Account में आपको अपनी किसी दूसरी Website के लिए Ad का Application करने के Option भी मिल जाते हैं. लेकिन यहां Application करने से पहले आपको यह जानकारी रखना जरूरी है अच्छा Content हो और साथ ही आपकी Website पर अच्छा Traffic (Website Traffic) आ रहा हो. यदि ऐसा नहीं पाया जाता तो आपकी Website Reject कर दी जाती है.

media.net एड नेटवर्क से जुड़ी कुछ खास जानकारियां : Special Information Related To media.net Ad Network

यहां पर आपको Contextual Ad मिलते हैं जिन्हें आप अपने Content के अनुसार दिखा सकते हैं. यानी आपकी Content का जो Subject होगा आपको उसी Theme ने अनुसार Ad भी दिखाई देंगे.

media.net Mobile Apps पर भी काम करता है. क्योंकि देखने को मिल रहा है क्या आजकल 70% से भी अधिक लोग पढने के लिए Mobile का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में बढ़िया User Experience के लिए media.net Mobile Device पर Mobile ad दिखाता है.

आप अपनी Blog या Website की Theme के अनुसार भी अपने Ad को Customize कर सकते हैं. जिससे कि यदि आप अच्छे Keyword के अनुसार कोई Content बनाते हैं तो उस पर आपको अच्छ Return मिल सकता है.

media.net पर आपको Adsense की तरह कितनी भी Website के लिए Approval मिल सकता है. इसके लिए पहले media.net के द्वारा Review किया जाता है फिर उसे Approval या Reject किया जाता है.

Social Media Platform Par Business Marketing Kaise Kare?

Artificial Intelligence क्या है, कैसे काम करती है Artificial Intelligence?

Photo Editing कैसे करे, Photo Editing से पैसा कैसे कमाएं?

Groww App क्या है , Groww App से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment