Photo Editing कैसे करे, Photo Editing से पैसा कैसे कमाएं?

Photo Editing :- आज का समय पहले की बजाय काफी अलग हो चुका है और आगे भी बढ़ चुका है. देखने को मिलता है कि जहां पहले के समय में लोग ब्लैक एंड वाइट फोटो (Black And White Photos) के साथ भी खुश रहते थे तो वहीं अब ऐसा नहीं रह गया है. आज हर किसी के जेब में कोई ऐसा Smartphone जरुर होता है जिसका Camera किसी भी मामले में किसी DSLR Camera से कम नहीं होता है. इसे हम चकाचौंध वाला समय भी कह सकते है.

आज के समय में यह देखने को मिल रहा है कि लोग जब अपने Photo को Natural (Natural Photos) खिंचवाते हैं तो उसके बाद उसमें Editing भी करते हैं या करवाते हैं. ऐसे में हर तरफ यह Craze लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पहले जहां लोग केवल शादी या फिर किसी बड़े फंक्शन के Photo को Edit करवाते थे तो वहीं अब लोग हर Photo को Edit करते है. ऐसे में Photo Editing एक ऐसी Field है जिसे आप अपने करियर Option के रूप में भी चुन सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Photo Editing से जुड़ी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं. जैसे Photo Editing क्या होता है? (What is Photo Editing) Photo Editing कितने टाइप का होता है? (types of Photo Editing) Photo Editing से पैसा कैसे कमाए? (How to Earn Money from Photo Editing) या Photo Editing के लिए क्या जरूरी है? (What is needed for photo editing) आदि. तो चलिए जानते हैं विस्तार से :

Photo Editing क्या होता है? What is Photo Editing

जैसा कि इसके नाम से ही यह बात तो साफ हो ही जाती है कि Photo Editing किसी Photo को बदलने और नया रूप देने का काम (Changes in Photos Called Photo Editing) है. इसकी सहायता से आप किसी भी Photo में बदलाव कर सकते हैं और उसे किसी अच्छे Display में ढाल सकते हैं. Photo Editing के माध्यम से किसी भी पेचीदा काम को भी एक सरल रूप में बना दिया जाता है और उसे सबके सामने लाया जाता है.

आज हमारे सामने कई ऐसी Technology आ गई है जो Offline And Online (Online And Offline Photo Editing) दोनों ही तरीकों से काम कर रही हैं. और इनके माध्यम से Photo और इससे जुड़ी हुई चीजों जैसे Posters आदि को Edit किया जाता है. Internet की इस दुनिया में कई Software ऐसे भी बन चुके हैं जो Auto Editing भी करते हैं. यानि इनमें आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है और Photo अपने आप भी साफ़ और पहले की बजाय अच्छा दिखने लग जाता है.

Photo Editing कितने प्रकार की होती है? Types of Photo Editing

आज हमारे सामने Photo Editing के कई Types मौजूद हैं. जिनमें से कुछ ऐसे है जो काफी आसानी से समझ भी आ जाते हैं और काम भी करते हैं जबकि कुछ काफी पेचीदा यानि जटिल होते हैं. इनका भी सरल और जटिल होने का एक कारण होता है. दरअसल जब हम किसी Photo को सरलता से और जल्दी Edit करना चाहते हैं तो हम सरल Technique का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब कुछ जटिल कार्य को अंजाम देना होता है तब कुछ खास Photo Editing Software का इस्तेमाल किया जाता है. जिनके लिए Experience की भी जरूरत होती है. Photo Editing के Types कुछ इस प्रकार हैं:

Types of Photo Editing In Hindi

रिसाइज़ और क्रॉपिंग (Resizing and Cropping)
व्हाइट बैलेंस (White Balance)
नॉइज़ रिडक्शन (Noise Reduction)
Colour एडजस्टमेंट (Color Adjustments)
कंट्रास्ट (Contrast)
एक्सपोज़र (Exposure)
लेंस करेक्शन (Lens Correction)
बैकग्राउंड रिमूवल (Background Removal)

Photo Editing के लिए सबसे जरूरी टूल्स: Most Important Tools for Photo Editing

Photo Editing की दिशा में बढ़ने के लिए आपको जिन Tools के बारे में जानकारी होना सबसे जरुरी है वे हम आपको बता ही चुके हैं. लेकिन साथ ही आपको कुछ और खास बातें बताने जा रहे हैं जो आपको Photo Editing के माध्यम से पैसा कमाने में मदद कर सकती हैं.

जैसे आपको Photo Editing में यह जानकारी होना जरुरी है कि किसी भी Photo का Colour कैसे बदले, (How To Change Color Of Photo) या आपको किसी Photo में कुछ नया जोड़ना है तो उसके लिए क्या किया जाए, फोटो को क्रॉप कैसे किया जाता है? (How To Crop Photo) Photo को रिसाइज़ कैसे करें? (How To Resize Photo) Photo में ब्लर इफेक्ट कैसे करें? (How To Do Blur Effect In Photo) आदि.

जबकि यदि आप किसी Posters का निर्माण कर रहे हैं तो जो सबसे अहम बात है वह है Photo और Text का Colour एक दूसरे पर कैसे दिखाई दे रहा है? Text उर Posters पर विजिबल हैं या नहीं? फॉण्ट कौनसे हैं आदि.

क्या Photo Editing में स्कोप है? या Photo Editing में करियर कैसे बनाएं? Does Photo Editing Have Scope? How to make a career in photo editing?

आर्टिकल की शुरुआत से लेकर अब तक में हम यह बात तो समझ ही चुके हैं कि आजकल यूथ से लेकर हर उम्र के वर्ग के लिए Photo Editing Life का एक हिस्सा बन चुका है. आज Market में ऐसे कई Apps भी मौजूद हैं जिनके माध्यम से Photo Editing की जाने लगी है.

आजकल हर कोई अपने Photo या अपने Family Photo या फिर Friends के साथ के Photo को अच्छा देखना चाहता है ताकि वह उसका उपयोग Social Media पर भी कर सके. इसलिए ही लोग Photo Editing पर भी अधिक ध्यान देने लगे हैं. कई लोग ऐसे मिल जाएंगे जो खुद ही अपने Photo को Edit कर रहे हैं तो वहीं आज भी काफी अधिक मात्रा में लोग ऐसे हैं जिन्हें यह काम नहीं आता है.

यदि आप भी Photo Editing की दुनिया में अपना करियर (Career In Photo Editing) बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह एक सही कदम साबित हो सकता है. आप चाहे शादी के Photo को Edit कर रहे हो या फिर किन्हीं दूसरे Photo को, अपने काम के माध्यम से आप अच्छा खासा चार्ज कर सकते हैं. लोग अपने Photo को सुंदर बनाने के लिए काफी पैसा खर्च करने को तैयार रहते हैं और आप Photo Editor बनकर काफी पैसा कमा सकते हैं.

Photo Editing सीखने के लिए आप चाहे तो किसी Expert से सीधे मिलकर भी इसे सीख सकते हैं. या फिर आजकल Market में ऐसे कई Courses (Photo Editing Courses) भी मौजूद हैं जहां आपको Photo Editing सिखाया जाता है. आप अपने आसपास मौजूद किसी Institute को join कर सकते हैं Photo Editing का Course कर सकते हैं.

Photo Editing से पैसा कैसे कमाएं? How To Earn By Photo Editing

यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि जब से Smartphone चलन में आए हैं तब से हर किसी के पास अपना Camera होता है और हर कोई अपने Photo खुद ही क्लिक भी करने लगा है. इतना ही नहीं अच्छे Photo के लिए लोग अच्छे Camera वाले Smartphone भी खरीदने लगे हैं. यह सब Social Media का Craze बढ़ने के चलते होने लगा है. आज कोई भी Photo ऐसा नहीं होता है जो बिना किसी Editing के Social Media पर Upload कर दिया जाए.

अब से पहले के समय में Internet और Social Media नहीं था तब Photo Editing के काम को Photo स्टूडियो (Photo Studios) करते थे और Photo Edit करने के लिए उन्हें अच्छी रकम भी मिल जाती थी. आज उन Photo Studios की जगह Smartphone आ गए हैं. आज बाजार में कई ऐसे Software और Apps मौजूद हैं जो किसी भी Photo को Edit कर सकते हैं. यदि आप भी इनका इस्तेमाल करते हैं तो आप काफी पैसा इनसे ही कमा सकते हैं.

आज के टाइम में Photo Editing की डिमांड तेजी के साथ बढ़ने लगी है. यही नहीं समय और Technology के साथ ही इसका चार्ज भी अधिक हो गया है. आज बाजार में कई ऐसे तरीके हैं जो आपको हजारों की कमाई करवा सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी Company में Job करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. क्योंकि दौर Social Media का है और हर कोई अच्छा दिखना चाहता है. कई Companies हैं जो Editors को Higher करती हैं और Social Media के लिए Post तैयार करवाती हैं.

Photo Editing Business कैसे शुरू करे? How To start photo editing Business ?

Photo Editing के जरिए Business मुश्किल नहीं है. आप किसी Software या Applications का इस्तेमाल करके अपने Editing skills को सुधार सकते हैं और इसे Business में Convert कर सकते हैं. Photo Editing के लिए Photoshop, Snapseed, Picsart आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐसे Apps हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से Photo Editing सीख और कर सकते हैं.

इसके साथ ही आज कई ऐसी Sites भी आ गई हैं जैसे Upwork, Peopleperhour आदि जोकि आपको Photo Editing करने में मदद करती हैं. और आपके Photo को एक नया रूप देने के लिए नए Effects भी आपके सामने रख देती हैं.

चलिए आपको बताते हैं Business के तरीके Photo Editing के जरिए :

Photo Editing Business In India

यूट्यूब – Youtube

आज के समय में Youtube एक ऐसा जरिया बन गया है जहां आपको हर Subject से जुड़े Video देखने को मिल जाते हैं. यहाँ पर आप भी अपने Photo Editing के Video डालकर अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं. इसके लिए जब आप किसी Photo या Posters की Editing करते हैं तो आपको उसका Video Record करना है और उसे Youtube पर Post करना है.

इसके लिए आपको एक Youtube Channel बनाना होगा जहां आप अपने Photo Editing Video Share करेंगे. इस Channel पर आपको अपने Video Post करना है जोकि दूसरे लोगों को दिखाई देंगे. इन Video में यदि आप सभी को यह बताने में कामयाब होते हैं कि Photo Editing कैसे काम करती है और दूसरे लोग कैसे इसे सीख सकते हैं तो लोगों का ध्यान आपकी तरफ बढेगा.

आप अपने Video में Photo Editing Tools के बारे में भी पूरी जानकारी दे सकते हैं. ऐसा करने से आपके Video पर Views बढ़ेंगे जोकि आपको Youtube से काफी पैसा दिलवा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने इन Youtube Video का Promotion भी कर सकते हैं और अधिक लोगों तक अपने Video पहुँचा सकते हैं.

सोशल मीडिया (Social Media)

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जोकि Social Media पर Active नहीं होगा. Social Media लोगों के साथ Connect रहने के अलावा Business करने का भी एक नया Source बन गया है. यहाँ भी आप अपने Photo Editing Experience का इस्तेमाल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन कैसे? चलिए हम बताते हैं आपको इसके बारे में.

आज हमारे सामने कई ऐसे Social Media Platform मौजूद हैं जहां आप लोगों के साथ अपने Network को बढ़ा सकते हैं. इन Social Media Platform में Facebook से लेकर Instagram, Pinterest, Twitter आदि शामिल हैं. आपको यहाँ पर आपका एक Account बनाना है और इसके बाद अपना एक Professional Page Create करना है. यहाँ पर आपको अपने Edit किए हुए Photo और Video Post करना होंगे.

आप अपने इस Edit किए हुए Photo को Original Photo के साथ भी Upload कर सकते हैं ताकि लोगों को दोनों के बीच अंतर पता लग सके और वे आपके skills के बारे में जान सकें. यदि लोगों को आपका यह Photo Editing का काम पसंद आता है तो वे आपके Photo को Like करने के साथ ही आपके Page को भी Follow करना शुरू करेंगे. इतना ही नहीं यहाँ से आपको काम भी मिलना शुरू हो सकता है और लोग आपको अपने Photo Editing के लिए देना शुरू करेंगे. आप इस माध्यम से भी काफी पैसा कमा सकते हैं.

लोगों को आपसे Contact करने में कठिनाई ना हो इसके लिए आप अपने Contact Details भी अपने Page पर डाल सकते हैं ताकि लोग सीधे तौर पर आपसे Contact साध पाएं.

ग्राफ़िक डिजाइनिंग – Graphic Designing

Graphics को Edit करना भी एक अच्छा काम है और साथ ही इस काम में पैसा भी अच्छा है. आप किसी ऐसी Website से जुड़ सकते हैं तो जोकि Online काम करती हैं और Graphic Design के लिए पैसा देती हैं. इन Sites को Graphics Shopping Site भी कहते है जोकि आपके द्वारा बनाए गए Graphics को खरीदती हैं तो इसका उपयोग करके आपको पैसा देती हैं. इन Websites में Shutterstock , Stock Photo, Graphic Stock आदि के नाम शामिल हैं.

यहाँ पर आप अपने द्वारा बनाए गए Graphics को बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. इन Websites पर कई तरह के काम जैसे Banner, Posters, लोगो आदि बनाए जाते हैं, जिन्हें बनाने के बदले में आपको पैसा दिया जाता है.

वेबसाइट (website) 

हमें जब भी किसी चीज कि जरूरत होती है तो आप हम सीधे Internet पर जाते हैं और उसके बारे में Search करने लग जाते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने Photo Editing के लिए कोई Website बनाते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद ही साबित होगा. आज Market में कई ऐसी Web Sites आपको देखने को मिल जाएंगी जो Photo Editing Tools और skills पर ही काम कर रही हैं. आप भी अपनी एक Website Internet की इस दुनिया में Launch कर सकते हैं.

यहाँ आपको अपने Photo Editing Tools से लेकर अपने Edited Content को भी Post करना होगा. यहाँ आपको Photo Editing से जुड़े हर Tool की जानकारी लोगों तक पहुँचाना होगी और साथ ही आपके द्वारा किए गए काम को भी प्रदर्शित करना होगा. यहाँ लोग आपके Projects और आपके काम को देखते हुए आपको भी काम दे सकते हैं जोकि आपको अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है.

इसके अलावा आज कई ऐसी Website भी हैं जो कि Photo Editing का काम देती हैं. आप उन पर Registration कर सकते हैं तो अपनी रूचि के अनुसार अपने काम का चयन कर काम ले सकते हैं. यहाँ से आपको काम के साथ ही अच्छी रकम भी दी जाती हैं. बस आपको उन्हें काम समय पर करके देना है और वे आपको उसके लिए पैसा देते हैं.

Kisi Bhi Photo Ka Background Kaise Change Kare?

Google Photos Me Private photos Hide Kaise Kare?

Photo Pose for Man/Woman :- Best Photo Click Kaise Kare?

Best HD Photo Download Search Engine

Leave a Comment