Information Technology क्या है? Advantages and Disadvantages of Information Technology

Information Technology  :- हेलो दोस्तों ! आज के समय में इंसानों के लिए Technology अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. यह कहे Technology का इस्तेमाल आज आम इंसान के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है तो कुछ गलत नहीं होगा. इसका उदाहरण आप अपनी Daily Life से भी ले सकते हैं. हमारे इस्तेमाल में आने वाले Smartphone से लेकर Computer, Fridge, Washing Machine, Bike, Car सभी Technology का ही एक रूप है.

Technology की मदद से हमारे रोजमर्रा के काम आसान होते हैं और इसके साथ ही कई समस्या Technology (Uses Of Technology In Daily Life) के माध्यम से हमारी कई समस्याएं भी Solve हो जाती हैं. बीते हुए टाइम से लेकर वर्तमान तक Technology में कई तरह के Updates आए हैं. इन Updates के माध्यम से हमारी Life ना केवल Easy हो गई है बल्कि Smart भी होने लगी है.

वही बात Information Technology की करें तो Information Technology में हर दिन पूरी तरह के परिवर्तन को Development देखने को मिल रहे हैं. इसके द्वारा काम करने के नई तरीके सामने आ रहे हैं. लेकिन यदि आप भी information Technology के बारे में अधिक नहीं जानते हैं तो आज हम आपको information Technology के बारे में जानकारी देंगे.

आज के इस आर्टिकल में हम Information Technology के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं. हम आज Information Technology के बारे में हिंदी मे समझेंगे कि Information Technology क्या होता है? (What is Information Technology) Information Technology कैसे काम करता है? (How does Information Technology work)

Information Technology क्या होती है? what is information technology

दोस्तों Information Technology को IT (information technology or IT) भी कहा जाता है. आज IT Sector सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला Sector बन चुका है. इसमें हम निरंतर विकास देख रहे हैं. Information Technology के अंतर्गत Electronic Machines And Computers Technology (Computer Technology) के बारे में अध्ययन किया जाता है.

इसके अंतर्गत Computer के द्वारा information का एक जगह से दूसरी जगह पहुंचना, Data का इस्तेमाल होना, Development करना आदि शामिल है. Information Technology एक ऐसा क्षेत्र है जहां किसी भी Business को संचालित किया जाता है. आज के समय में IT Sector में युवाओं का ध्यान तेजी से बढ़ रहा है. इसके लिए कई Courses Available (information technology courses) है जहां से आप IT या Information Technology के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Information Technology को लेकर खास बात यह है किसी भी देश का विकास Information Technology के Level पर Depend होता है. IT को आप किसी देश नहीं बल्कि विश्व के लिए important धारक के रूप में देख सकते हैं.

Information Technology का काम क्या है? Information Technology Work

Mission Technology का इस्तेमाल Hardware, Software, Electronic Data Processing, Data Development, Data Security के लिए किया जाता है. इसके साथ ही Computer and Telephone जैसे System कभी Analysis इसके द्वारा ही किया जाता है.

Information Technology को आप Computer Technology से भी समझ सकते हैं. जैसे हमारा Computer जो भी काम करता है चाहे वह काम Data से रिलेटेड हो या फिर Internet से यह सभी चीजें Information Technology का ही हिस्सा है. इसलिए Computer Technology Information Technology का एक अटूट रिश्ता है. information Technology System को आप Technology System, Computer System आदि भी कह सकते हैं.

IT का फुल फॉर्म क्या है? Full Form Of IT

जैसा कि हम आपको इसे आर्टिकल कि शुरुआत में ही बता चुके हैं कि IT का फुल फॉर्म Information Technology होता है. IT के अंतर्गत Computer, Electronics और अन्य Machines को पढ़ा जाता है और उनसे जुड़े हुए सारे कार्य किए जाते हैं.

जैसे हम अपने Mobile से किसी दूसरे Mobile पर कोई Mail or Message भेजते हैं तो वह Information के Format में होता है. इस जानकारी का एक जगह से दूसरी जगह जाने का जो आधार है वह Information Technology ही होता है. इसे ही Information Technology भी कहा जाता है. धीरे-धीरे Information Technology के Sector में कहीं बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले के मुकाबले अब मशीनें बेहतर हो रही है जिनमें पहले की बजाय अब अधिक जानकारी उपलब्ध होती है.

Information Technology का उपयोग कहां किया जाता है? Uses of Information Technology

Information Technology यानी IT अपने आप में एक बहुत बड़ा Sector है. Information Technology का विकास देश के विकास पर भी असर करता है. हमारी Daily Life से लेकर बड़े से बड़े Projector में Information Technology का इस्तेमाल किया जाता है. चाहे आप Education में चले जाइए या Business Sector में या किसी और Sector में हर जगह Information Technology का इस्तेमाल सुचारु रूप से हो रहा है. चलिए बताते हैं Information Technology किस किस Sector में Active है.

Health Sector में information Technology – information Technology in Health Sector

Medical Sector में Information Technology के द्वारा दिन प्रतिदिन कई तरह का आविष्कार देखने को मिल रहा है. IT Health और Medical दोनों ही Sector में काफी अच्छा काम कर रहा है. इसके माध्यम से Doctors के लिए information भेजने से लेकर, मरीज की जांच करना, information लेना, या दूसरे Doctor के साथ किसी मामले पर बात करना काफी आसान हो गया है. इसके साथ ही Information Technology के इस्तेमाल से Doctor का अधिकतम समय बचने लगा है और कागज का इस्तेमाल भी कम होने लगा है.

Business Sector में Information Technology – information Technology in Business Sector

इसमें जबसे Technology की Entry हुई है तब से किस करने का तरीका काफी बदल चुका है. यह कहे कि Information Technology के Business में आने से व्यापार की दुनिया बदल गई है तो कुछ गलत नहीं होगा. Business Sector में information Technology कई ऐसे Software लेकर आया है जोकि Security की नजर से तो अच्छे हैं इसके साथ ही वह Finance जैसी चीजों पर भी नजर रखते हैं. आज information Technology Business Sector का एक अहम हिस्सा बन चुका है.

Security में Information Technology – Information Technology in Security

जैसे-जैसे Technology का विकास हो रहा है वैसे वैसे Data की चोरी और धोखाधड़ी बढ़ रही है. आजकल हमारे सामने Online Fraud को लेकर कई चीजें सामने आती ही रहती है. ऐसे में Information Technology Security के Sector में अहम योगदान दे रहा है. जैसे जब हम Online अपने Bank Accounts को Access करते हैं तब Information Technology के द्वारा ही हमारे Access को Secure किया जाता है ताकि केवल हम ही अपने Accounts के बारे में जानकारी देख सके. इसके अलावा Data को Access करने में भी Information Technology हमें Security प्रदान करती है.

Telecommunication Field में Information Technology – Information Technology in Telecommunication

आज के समय में Smartphone, Mobile और Telephone का यूज़ बहुत अधिक हद तक बढ़ चुका है. और यह सभी संभव हो पाया है Information Technology की मदद से. यहां तक की हमारे Mobile के अंदर Internet Service को भी इसी Technology के करण जोड़ा जाता है. Telecommunication में आप Internet का इस्तेमाल, Radio का इस्तेमाल आदि सभी IT की मदद से ही कर पाते हैं.

Entertainment Sector में Information Technology – information technology in entertainment

दोस्तों हर किसी के लिए Entertainment बहुत जरूरी होता है. यदि हमारी Life में Entertainment ना हो तो शायद Life काफी बेरुखी हो जाएगी. Information Technology ने हमें Smartphone, Laptop आदि नहीं है जिनकी मदद से हम Online Movies देख पाते हैं, Music सुन पाते हैं, Game खेल पाते हैं और हमारा Entertainment कर पाते हैं.

Information Technology के फायदे क्या है? Advantages of information Technology

IT या Information Technology ने हर किसी की जिंदगी को पहले से काफी बेहतर कर दिया है यही वजह है कि आज हर Sector में Technology की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से लोग Office में जाकर घर पर से ही अपना काम कर पा रहे हैं. इसके कारण ना केवल Medical क्षेत्र में मदद मिली है बल्कि साथ ही शिक्षा, व्यवसाय आदि जगहों पर भी व्यक्ति को काम करने में आसानी होने लगी है.

कई Software आज ऐसे भी है जो भौतिक उपस्थिति के बिना भी काम करते हैं और इनसे व्यक्ति की उत्पादकता भी वृद्धि होती है.

Information Technology के कारण ही Computer से Students को काफी कुछ सीखने को मिलता है. जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि होती है.

Information Technology से नुकसान क्या है? Disadvantages of Information Technology

दोस्तों Information Technology के कारण हमारी Life में कई फायदे होते हैं लेकिन इसके साथ ही कुछ नुकसान भी है जिन पर ध्यान देना जरूरी है. इसका सबसे बड़ा नुकसान या है की Student इसका इस्तेमाल करते हुए कई बार गलत रास्ते पर चले जाते हैं जिससे उन्हें इसके अलावा काफी नुकसान भी होता है.

इसके साथ ही Business की दृष्टि से भी यदि System और Network Security की बात आती है कई बार इसका उल्लंघन हो जाता है जिससे कि Businessman को Personal and Professional दोनों तरीकों से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

Information Technology में करियर कैसे बनाये? Career In Information Technology

आज Information Technology यानी IT सबसे तेजी से बढ़ने वाला Sector साबित हो रहा है ऐसे में Youth का ध्यान सबसे पहले इसी ओर जा रहा है. लेकिन Information Technology यानि सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल है. लेकिन हम आपको बता दें इस Sector में कई तरह के Course Available है जो कि इस प्रकार है.

डिप्लोमा कोर्स – Diploma Course

आपको बता दें कि information Technology के लिए (Duration of Diploma Course) Diploma Course की अवधि 3 से 4 साल होती है. Student PCM के साथ अपनी 12TH की परीक्षा पास करने के बाद ही Diploma Course कर सकते हैं. यह Student के बीच काफी Popular Courses हो चुका है.

डिग्री कोर्स – Degree Course

information Technology के अंतर्गत Degree course में B.Tech, B.Sc or BE आदि आते हैं. इन सबके लिए भी Student 12TH पास करने के बाद Apply कर सकता है. इन Course की अवधि 3 से 4 साल होती है और आपको इसके लिए देश में हर जगह कॉलेज मिल सकते हैं.

सर्टिफिकेट कोर्स – Certificate Course

जो लोग IT Sector Information Technology की दिशा में IT प्रमाणन पाठ्यक्रम को चुनते हैं उनके लिए बता दें यह Course 1 साल से लेकर 2 साल तक का होता है. जब यह Course पूरा होता है तो Students को Certificate दिया जाता है.

Technology क्या है? Technology के फायदों के साथ जुड़े हैं कई नुकसान

zindagi Ya Mot Kya Hai Coronavirus? Yaha Milegi Sahi Information

Best Interesting Technology Facts In Hindi 2021

IT Sector में Top 10 Jobs जो देती हैं आपको सबसे ज्यादा सैलरी

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप प्रोग्राम क्या है, Internship योजना के लिए अप्लाई कैसे करे?

Leave a Comment