डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप प्रोग्राम क्या है, Internship योजना के लिए अप्लाई कैसे करे?

Digital India Internship Scheme :- प्रधानमंत्री योजनाओं (Prime Minister Scheme) मैं डिजिटल इंडिया सबसे सराहनीय और अद्भुत योजना है. डिजिटल इंडिया योजना (Digital India Scheme के अंतर्गत बीते वर्षो में देश Cashless India और Digital India) की तरफ तेजी से प्रगति कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए अब तक कई कदम उठाए गए हैं जो काफी सराहनीय है.

किसी भी देश के विकास करने के लिए तकनीकी क्षेत्र में परिवर्तन और विकास करना बहुत ही अहम काम है, क्योंकि तकनीकी क्षेत्र में विकास होने से देश दूसरे देशों से अलग और समृद्धि श्रेणी का देश बनता है यह काम उस औरत थी आज हो इंजीनियरिंग स्टूडेंट को प्रैक्टिकल रिसर्च में कार्य करने का अवसर मिलता है.

इंजीनियरिंग स्टूडेंट को पटने की फील्ड में और भी परिवर्तन और विकास करने के लिए Ministry of Central Electronics and Information Technology (सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय) ने इंटरशिप योजना प्रारंभ की है जिसे डिजिटल इंटर्नशिप स्कीम (Digital internship scheme) का नाम दिया गया है.

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम क्या है? (What is Digital India Internship Scheme)

Digital India Internship Scheme की शुरुआत Ministry of Central Electronics and Information Technology के Education Internship Program के अंतर्गत प्रारंभ की गई, हालांकि यह योजना Justice department, law, Electronics और IT के साथ भी जुड़ी रहेगी. इस योजना की आधिकारिक घोषणा 10 मई 2018 को की गई थी.

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना के उद्देश्य (Objectives of Digital India Internship Scheme)

इस योजना के अंतर्गत जो स्टूडेंट रिसर्च और लक्ष्य मेधावी में काफी रुचि रखते हैं उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर मिलेगा. यदि कोई छात्र इस योजना के अंतर्गत किसी भी अनुभवी शिक्षक की गाइडलाइन (Teacher guidance) के अनुसार किसी प्रोजेक्ट में सम्मिलित हो जाते हैं तो उन्हें काफी अनुभव हो जाता है जिसके बाद उन्हें प्रोफेशनल काम करने में बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा. डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में Digital India Internship काफी मदद करेगी.

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना की मुख्य विशेषताएं (Highlights of Digital India Internship Scheme)

Practical knowledge
Intern salary
Internship period
Number of interns
Internship session
Intern certificate

Practical knowledge

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि किसी भी स्टूडेंट को Actual field work (वास्तविक फील्ड वर्क) को सही समझने का मौका मिलता है. प्रैक्टिकल नॉलेज से सभी स्टूडेंट के Academic course और भी बेहतर बनाएगी.

Intern salary

इस योजना में सम्मिलित होकर प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले सभी स्टूडेंट (Intern) को स्कॉलरशिप दी जाएगी जो हर महीने तकरीबन 10 हजार रुपए हो सकती है.

Internship period

यदि आप इस योजना से जुड़ते हैं और इंटर्नशिप करते हैं तो इसकी समय सीमा 2 महीने होती है, लेकिन यदि आवश्यकता होती है तो यह समय 3 महीने तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Number of interns

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत यदि आप इंटर्नशिप करते हैं तो इसके हर सेशन में 25 participants (प्रतिभागियों) को सिलेक्ट किया जाता है.

Internship session

योजना से संबंधित विभाग द्वारा इंटरशिप 2 सेशन में आयोजित की जाती है. दोनों ही सेशन कल शेड्यूल विभाग द्वारा तय किया जाता है.पहले इंटरशिप सेशन का आयोजन गर्मी के दौरान किया जाता है जबकि दूसरा सेशन सर्दियों के दौरान रखा जाता है. सर्दियों में यह सेशन दिसंबर से जनवरी हो सकता है जबकि गर्मी के दिनों में यह सेशन मई से जून में होता है.

Intern certificate

जब आप इंटर्नशिप कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको मेंटर सर्टिफिकेट भी देता है जो आपके भविष्य में काफी काम आता है.

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना के लिए योग्यता (Eligibility for Digital India Internship Scheme)

Marx Qualification (मार्क्स सम्बन्धित योग्यता)
Academic background (एकेडमिक बैकग्राउंड)
Course Related Crateria (कोर्स सम्बन्धित क्राईटेरिया)
Integrated or Dual Degree Participants (इंटीग्रेटेड या ड्युअल डिग्री करने वाले प्रतिभागी)

Marx Qualification (मार्क्स सम्बन्धित योग्यता)

जब कोई भी व्यक्ति डिजिटल इंडिया इंटरशिप में सम्मिलित होना चाहता है और इस प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहता है तो आपके कम से कम 60% मार्क्स होना अनिवार्य है. यहां पर आपसे हाल ही में दी गई एग्जाम के मार्क्स रिपोर्ट मांगी जाती है.

Academic background (एकेडमिक बैकग्राउंड)

जो भी प्रतिभागी इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं उनके पूरे एकेडमिक बैकग्राउंड को देखा जाता है. Academic background चेक करने के बाद सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाती है जिन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है. पढ़ाई के दौरान यदि आपका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है तो आप इस योजना से नहीं जुड़ पाएंगे.

Course Related Crateria (कोर्स सम्बन्धित क्राईटेरिया)

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना प्रोजेक्ट ट्रेनिंग पैटर्न 10+2+4 रहता है. जिन्होंने अभी B.E. या B.Tech कंप्लीट किया है वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं साथ ही वह स्टूडेंट भी इस प्रोजेक्ट में सम्मिलित हो सकते हैं जो सेकंड ईयर थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं. फर्स्ट इयर वाले स्टूडेंट इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.

Integrated or Dual Degree Participants (इंटीग्रेटेड या ड्युअल डिग्री करने वाले प्रतिभागी)

जिन स्टूडेंट्स ने Integrated Degree या Dual Degree Course कंप्लीट किया है वह इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और उनका आवेदन स्वीकार भी कर लिया जाएगा. इन सभी participants के लिए इंटरशिप प्रोजेक्ट ट्रेनिंग पैटर्न 10+2+5 रहता है. इस प्रोजेक्ट पर वह कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जो इन डिग्रियों के चौथे या पांचवें वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं.

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप के लिए पात्रता (Eligibility for Digital India Internship)

BE, ME, MTech, BTech मैं दूसरे और तीसरे वर्ष में Sturdy करने वाले स्टूडेंट डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. M
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त technical University से फाइनल डिग्री में कम से कम 60% मार्क्स लाना अनिवार्य है.
इस प्रशिक्षण में टेक्नोलॉजी क्षेत्र का अनुभव प्राप्त किए हुए और Good educational background से योग्यता रखने वाले स्टूडेंट को अधिक प्राथमिकता दी जाती है.

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप की अवधि (Digital India Internship Period)

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप 1 साल में दो बार करने का सुनहरा अवसर दिया जाता है. इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम अवधि कैंडिडेट के परफॉर्मेंस और Ministry के साथ काम करने के लिए अपना समय देने वाले एवं मंत्रालय की आवश्यकता अनुरूप सभी स्टूडेंट पर निर्भर करती है. सामान्यतः डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप की समय अवधि कम से कम 2 महीने की होती है लेकिन इसके प्रदर्शन और Ministry की आवश्यकता के अनुसार इस अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद यह अवधि 3 महीने की हो सकती है.

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना के लिए अप्लाई कैसे करे? (How to apply for Digital India Internship Scheme)

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

– इंटर्नशिप योजना में अप्लाई करने की प्रोसेस ऑनलाइन होती है.
– जो कैंडिडेट योग्य हैं वह http://meity.gov.in/internship-scheme लिंक पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगा.
– अब आपको स्क्रीन पर Apply for Internship ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है.
– जब आप Apply for Internship पर क्लिक करते हैं तो कैंडिडेट को External web page पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है.
– अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा वहां पर आपको Register your self पर क्लिक करना है.
– अब आपके सामने एप्लीकेशन डॉक्यूमेंट ओपन हो जाएगी.
– अब आपको फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल्स को भरना है.
– सभी डिटेल्स को इंटर करने के बाद आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को एक बार अवश्य चेक करें.
– सभी डिटेल्स सही होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
– लॉगइन लिंक कैंडिडेट को मेन साइट पर ले जाता है, जहां आपको यूजर नेम पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर एंटर करना होता है.
– अब आपको Apply for Service Link पर क्लिक करना है.
– नेक्स्ट स्टेप में View service Link पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने ऑप्शन लिस्ट ओपन हो जाएगी जहां पर सभी कैंडिडेट अपनी पसंद के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं.

इस तरह आप इंटरशिप योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना चयन और प्लेसमेंट (Digital India Internship Scheme Selection and Placement)

इस योजना के अंतर्गत सभी कैंडिडेट का सिलेक्शन इस आधार पर किया जाता है कि उन्होंने इस क्षेत्र के सब्जेक्ट को सिलेक्ट किया है. आवश्यकता पड़ने पर कैंडिडेट का Face to face interview या फिर Skype पर Group head interview ले सकता है. सिलेक्टेड कैंडिडेट की Final List Official Portal पर अपलोड कर दी जाती है.

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

Mutual fund loan : म्यूचुअल फंड पर लोन कैसे लें?

बच्चों से मोबाइल फोन की लत को कैसे छुड़ाएं

Common Service Centre ओपन कैसे करे, क्या है Registration Process?

Leave a Comment