Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Google News :- Technology के समय में हर कोई Internet से पैसा कमाना चाहता है कई व्यक्ति Internet पर अपने Blog या Website बनाकर पैसा कमाते हैं. जिन व्यक्तियों ने अपने Blog या Website बनाई है वह अपनी Website पर Unique Article Public करके पैसा कमाते हैं.

यदि आपका भी कोई Blog या Website है तो आप Google News के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे कि Google News क्या है? (What is Google News) और Google News कैसे काम करता है? (How Google News Works). जिन व्यक्तियों के Blog या Website होती है वह अपने Blog और Website को Google News पर Add करना चाहते हैं जिससे उनकी Website पर organic traffic ज्यादा आ सके ताकि ज्यादा से ज्यादा उनकी इनकम हो सके.

Blog या Website बनाना कोई बड़ी बात नहीं है कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से Blog या Website बना सकता है बात आती है उस Website को सही ढंग से चलाने की क्योंकि यदि आप अपनी Website पर User Friendly Content नहीं डालेंगे तो आपकी Website पर कोई भी User आना पसंद नहीं करेगा जिस वजह से आपको ना तो अपनी Website का फायदा मिलेगा और ना ही आप अपनी Website से पैसा कमा सकेंगे. आज के इस लेख में हम जानेंगे Google News क्या है? Google News पर Blog या Website के Article को Submit कैसे करें? Google News पर अपनी Website को Add कैसे करें? (How to Add Your Website to Google News) Google News पर अपने Article ट्रेंड कैसे करवाएं? (How to get your articles trending on Google News)

जब भी हमें Internet पर Trending News or Article के बारे में Search करना होता है तो हम Google पर सबसे पहले Google News Open करते हैं क्योंकि यहां पर हमें कई सारे Trending Articles मिल जाते हैं. Google News पर हमें Website Articles News आसानी से देखने को मिल जाते हैं, जिसे Google Randomly किसी भी Website से Select करता है. Google जिस Website के Article को Google News पर दिखाता है उसकी Ranking, Traffic के साथ ही Earning भी बहुत फास्ट तरीके से होती है.

आपने भी कोई Blog या Website बनाई है जिसमें News, Technology, Entertainment, Finance, Health, Sports से Publish Related Articles करते हैं, और आप उसे Google News पर Add करना चाहते हैं ताकि आपके Article Trending में आ सकें इसके लिए आपको Google News terms & Conditions के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है यदि आप Google News की सभी Terms And Conditions को पूरा करते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपनी Website को Add कर सकते हैं.

Google News क्या है? What is Google News

Google News पर अपनी Website Add करने से पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि Google News क्या है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google News एक Free News Generator Service है जिसे Google द्वारा चलाया जाता है. Google News पर लाखों Website में से Best Trending News को Select करके Google News पर दिखाता है और यह Process हर रोज चलती रहती है Trending Topic के अनुसार Article या News बदलती रहती है.

Google News कब लांच हुआ था? When was google News Launched

Krishna Bharat के द्वारा Google News का आईडिया दिया गया था आपकी जानकारी के लिए बता दें कि (Google News launched Date) Google News 22 September 2002 को लांच की गई थी उस समय Google News English, Hindi, Marathi, Tamil, Gujarati के अलावा और भी कई भाषाओं में उपलब्ध है आपको Google News पर Technology Science, Sports, Health, Business, Entertainment के अलावा और भी कई Trending Topics पर Latest Update देखने को मिल जाएंगे.

Google News के सबसे अहम बात यह है कि यहां पर कोई भी Google Official Writer के द्वारा Article Public नहीं किया जाता है. Google News पर Google Search Engine अलग-अलग Publishers द्वारा Publish किए गए Article को Article की Performance के अनुसार Google News पर Select करके दिखाया जाता है.

जब भी कोई व्यक्ति अपनी Personal Website बनाते हैं तो वह सोचते हैं कि वह अपनी Website Google News पर Submit करें ताकि ज्यादा से ज्यादा User उनके Article को पढ़ें. आज हम आपको बताएंगे Website को Google News पर Add करने के लिए Apply कैसे करें? How to Apply to add website to Google News.

Google पर जब भी हम कोई Topic Search करते हैं तो Google News पर हम में कई ऐसे News Article दिखाई देते हैं जो Top Trending में चलते हैं वह Article अलग-अलग Website के होते हैं. यह Article या News उन Website के होते हैं जिन्होंने अपनी Website को Google News पर Add कर लिया है इस तरह कोई भी अपनी Website को Google News पर Add करके आसानी से लाखों का Traffic अपनी Website पर ला सकते है.

आप ने भी अपनी Personal Website Create की है और आप चाहते हैं कि आपके Website के Article Google News पर Top Trending में नजर आए तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. एक बात का विशेष ध्यान रखें भले ही आप अपनी Website को Google News पर Add कर दे तब भी आप की Website पर Traffic नहीं आएगा क्योंकि यदि आपने अपनी Website को SEO Friendly नहीं बनाया है तो आपकी मेहनत का कोई मतलब नहीं है.

Googl News मैं अपनी Website Add करने से पहले आपको इन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है:-

– आप अपनी Website पर SEO Content बना रहे हो या फिर News करते हैं आपको अपना Original Content Publish करना चाहिए.
– अपने Article का Title ऐसा रखें जो आपके Article को सही तरह से Define कर सकें.
– अपने Article के Content 250 words का होना आवश्यक है.
– यदि आपकी News Website है तो आपको कई व्यक्ति रखने की आवश्यकता होती है ताकि आप हर रोज अलग-अलग तरह से Multiple Times Articles Website पर Publish करें.
– अपने Articles में आप जिस Topic पर Content लिख रहे हैं उस से Related image और Video को भी Add करें.
– अपनी website में Advertisements जरूर लगवाएं.
– Google News पर अपनी Website को Add करने से पहले अपनी Site पर Website important Pages जरूर लगवाएं जैसे About Us, Support, Contact Us, Help ज़रूर रखें.
– अपनी Website को दूसरी Website से बढ़िया और बेहतर दिखाने के लिए अच्छी Theme के साथ Develop करें साथ ही उसका Design कुछ इस तरह से बनाएं जो दूसरी Website से काफी अलग हो और Attractive हो ताकि User आपकी Site को अधिक पसंद करें इसके लिए आप WordPress या CMS का यूज करेंगे तो काफी बेहतर रहेगा.

Google News Publisher Guidelines

Google News Websites Guidelines In Hindi :- Google News Plicies Tips In Hindi

अपनी Website को Google News Publisher मैं Publish करने से पहले आपको अपनी Website Approved कराना आवश्यक होता है. यदि आपकी Website Google News Guideline के अनुसार सही साबित होती है तो आप आसानी से अपनी Website को Google News पर Add कर सकते हैं.

Google News Guidelines :-

· आप जिस भी Website को Google News पर Approval करवाना चाहते हैं वह Website कम से कम 3 महीने पुरानी होना आवश्यक है.
· आपकी Website का Contact Mobile Friendly होना आवश्यक है यदि AMP Template है तो यह आपके लिए और भी अच्छा है और यदि AMP Template नहीं है तो भी चलेगा लेकिन Mobile Friendly होना बहुत ही जरूरी है.
· आपको अपनी Website पर Daily Multiple Article Upload करना होता है यह आप खुद ही कर सकते हैं या तो आप चाहे तो इसके लिए एक Content writer भी रख सकते हैं जो आपकी Website के हर Category में Article Published कर सके.
· आपकी Website Google Search Console Verified होने के साथ ही Sitemap Submit होना बहुत ही आवश्यक है.
· आपके द्वारा Publish किए गए Article की Length कम से कम 250 या Word होना बहुत ही जरूरी है, यदि इससे ज्यादा Word आप लिख सकते हैं तो यह आपके लिए और भी फायदेमंद होगा.
· Article मैं हमेशा एक या दो Photo होना जरूरी है यदि आप Video Embbed करते हैं तो यह और भी अच्छा रहता है.
· आपकी Website का SSL Certificate Protect होना बहुत ही आवश्यक होता है.
· Google News में अपनी Website Add या Apply करने से पहले आपको अपनी Website पर ज्यादा से ज्यादा Article Publish करना चाहिए.

Google News में Website कैसे Add करें? How to Add Website in Google News

यदि आपने Google News Publishr के सभी नियम और शर्तों को Follow किया है और अब आप Confident है कि आप अपनी Website को Google News पर Approval करवा सकते हैं तो आप इसके लिए अब Google NEWS पर अपनी Website को Add करने के लिए Apply कर सकते हैं.

Step by Step Website Adding Process in Google News Publisher in Hindi

1. सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser में Google News Publisher Search करना है.
2. अब आप को Google News Publisher Center नजर आएगा जिसे आप को Open करना है.
3. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको Google News Publisher Center अपनी Gmail Id से Sign In करना होगा.
4. Gmail Id Login करने के बाद आप को Add Publication का Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
5. Add Publication Option पर Click करने के बाद आपके सामने Publish Center का page Open हो जाएगा जहां आपको कुछ जानकारी Submit करना होती है जैसे-

· Publisher Name
· Primary Website Property
· Location

6. सभी जानकारी सही और सटीक देने के बाद आपको Add Publication Option पर Click करना होगा.
7. Add Publication Option में आपको Publication Settings Open करना है.
8. Publication Setting मैं आपको कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण Basic Information Form को Fill करना होता है जैसे :-

Google News Basic Information Form Fill Process in Hindi

1. Publication name
2. Primary language
3. Location
4. Country
5. Primary website property URL
6. Website property URL
7. Additional website property URLs
8. Contacts

9. सभी Basic Information को सही और सटीक Fill करने के बाद आपको Next Button पर Click करना है अब आप को Visual Style की जानकारी को Submit करना है.
10. Visual Style Information में आपको अपनी Website लोगो को Upload करना है जिसके बाद आपको Save Button पर Click करना है

सभी Process को Complete करने के बाद आपकी Website Google News Publishr पर Review के लिए Submit हो जाएगी और आपको E-mail के द्वारा 2 से 5 दिन के अंदर ही इस बात की जानकारी दे दी जाएगी कि आपकी Website Google News पर Upload हुई है या फिर उसे Reject कर दिया गया है यदि आपकी Website को Reject कर दिया जाता है तो आपको भेजे गए Mail में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया जाता है कि आपकी Website को क्यों Reject किया गया है यदि आपकी Website को किसी कारण Reject कर दिया जाता है या उसे Upload नहीं किया गया है तो आप Google के द्वारा बताए गए कारण को ठीक करके आपकी Website को दोबारा से Review के लिए भेज सकते हैं.

Trending Topic किसे कहते हैं, Trending Now का क्या मतलब होता है ?

English बोलना कैसे सीखें? How To Learn To Speak English

kahani padh kar sunayega google ok

Best Interesting Technology Facts In Hindi 2021

Leave a Comment