English बोलना कैसे सीखें? How To Learn To Speak English

Speak English  :- आज के समय में अंग्रेजी (English language) भाषा दुनिया की सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा बन गई है. अब चाहे बात किसी जॉब की हो या फिर किसी बिजनेस की यदि आपको English नहीं आती है तो आपको अपनी जॉब या बिजनेस(job or business) में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं English बोलना सीखने (how to speak English) के बारे में.

जी हाँ, आज हम जानेंगे कि अंग्रेजी कैसे बोली जाती है? How To Speak English  या अंग्रेजी भाषा कैसे सीखी जा सकती है? How To Learn English Language आदि के बारे में. लेकिन इससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि English बोलने के लिए आपके पास English का ज्ञान (knowledge of English) होना भी जरुरी है. इसके साथ ही आपको English लिखना भी आना चाहिए. क्योंकि यदि आप English लिख ही नहीं सकते हैं तो आपको बोलने में अधिक परेशानी हो सकती है.

दोस्तों जब हम किसी से सामने English में बात करते हैं तो उसका इम्प्रेशन भी अलग पड़ता है. और यदि हम कम पढ़े-लिखे भी हो और हमें English अच्छे से पढना और लिखना आती हैं तो हमे कई बातों में सबसे आगे निकल सकते हैं. चलिए अब बात करते हैं कि आप English बोलना कैसे सीख (Learn to Speak English) सकते हैं.

अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे?  How to Learn to Speak English

इसके लिए आपको नीचे बताई गई कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरुरी है. ये कुछ इस प्रकार है:

  • English में आप जो बोल रहे हैं उसके बारे में जानकारी होना चाहिए कि अपने आखिर बोला क्या है.
  • आप English बोलते समय टंग ट्विस्टर वर्ड्स (Tongue Twister Words) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Group Discussion आपकी English को सही बनाने में काफी लाभकारी होता है.
  • आप English Language Newspapers or Books भी पढ़ सकते हैं. इससे आपको नए शब्दों के बारे में नॉलेज मिलता है.
  • English भाषा में आप मूवी भी देख सकते हैं. मूवीज में नीचे आने वाले सबटाइटल (English movies with subtitles) भी आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं.
  • एक बात हमेशा याद रखें कि आप जब भी English बोले तो आप कॉंफिडेंट रहें.
  • बड़ी-बड़ी बाते English में करने की बजाय छोटी-छोटी बातों से English बोलने की शुरुआत करें.
  • आजकल English के लिए कई एप्स (apps for English Learning) भी मौजूद हैं जो आपके लिए English सीखने को काफी आसान बना सकते हैं.
  • English बोलते समय ग्रामर (English Grammar) का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है क्योंकि ग्रामर की मिस्टेक (Grammer Mistake) आपके पूरे वाक्य का कायाकल्प कर सकती है.

इन खास बातों के बारे में अब हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. जो आपको English भाषा में बात करने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं.

English कैसे सीखे? How To Learn English Tips In Hindi

जैसा कि हमने आपको इस आर्टिकल की शुरुआत के कुछ पॉइंट्स में ही यह बता दिया है कि English भाषा (English  Language) बोलने के लिए आपका कॉंफिडेंट होना बेहद ही जरुरी है. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि मन में सही शब्द होने के बावजूद भी हम कॉंफिडेंट नहीं होते हैं और English बोलने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं. ऐसे में हमारा इम्प्रेशन भी खराब पड़ता है और सामने वाले के मन में हमें इंग्लिश ना आने की बात भी पहुँच ही जाती है. इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि खुद का कांफिडेंस कभी भी कम ना होने दें.

English बोलने से पहले आपको चाहिए कि आपको English भाषा के बारे में नॉलेज (English    language knowledge) हो. यदि ऐसा नहीं भी है तो आप बुक्स के माध्यम से English भाषा के बारे में पढ़ सकते हैं. बुक्स पढने से आपको सही जगह पर सही शब्द के इस्तेमाल के बारे में भी पता चलेगा और साथ ही आपको ग्रामर पर भी इसका अच्छा असर होगा.

आप जब भी किसी के सामने English बोलने की कोशिश करें तो ध्यान रहे कि टंग ट्विस्टर वाले वर्ड्स (tongue twisters in English) का इस्तेमाल करें. यह करने से आपकी हिचकिचाहट भी कम होगी और साथ ही आप जल्दी-जल्दी English बोल भी पाएँगे. इसके लिए आप ऐसे शब्दों के बारे में पढ़े और इनका अभ्यास भी करें.

आप English लैंग्वेज की तैयारी करने के लिए English मूवीज भी देख सकते हैं. क्योंकि इन मूवीज के डायलॉग English में होते हैं और इनसे हमें एक आईडिया मिलता है कि कौनसी जगह पर कैसे English बोली जाती है. यही नहीं आप इन मूवीज के नीचे आने वाले सबटाइटल को भी ध्यान देकर पढ़ सकते हैं तो कठिन वर्ड्स को याद भी रख सकते हैं.

इसके अलावा English अख़बार आपके लिए बेहद ही अहम साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अख़बार में रोजाना आने वाली खबरों में ग्रामर का बेहद अच्छा उपयोग होता है. इसके जरिए हम कल, आज और कल के लिए उपयोग की जाने वाली English के बारे में करीब से जान सकते हैं और यह देख सकते हैं कि English को कैसे लिखा जाता है. यह आपके बोलने की कला पर काफी इम्पेक्ट डालती है.

English बोलने के लिए English का ज्ञान होना और इसके लिए मन में कोई संकोच नहीं होना चाहिए. इसकी शुरुआत आप अपने फ्रेंड्स (group discussion with friends) से कर सकते हैं. हम सभी अपने फ्रेंड्स से खुलकर बातें करते हैं और ऐसे में उनके सामने English भाषा का उपयोग करना काफी अच्छा ऑप्शन है. यहाँ से आपके मन का संकोच भी खत्म होगा और यदि आप गलत भी हैं तो आपके दोस्त आपको वह बता भी सकते हैं. इसे आप ग्रुप डिस्कशन की तरह भी ले सकते हैं.

इन बातों के साथ ही एक बात जो ध्यान रखने योग्य है वह यह कि आप जब भी अकेले हों तो मन में ही खुद से English में बातें करें. इससे आपको खुद की गलतियों के बारे में भी पता चलेगा. जब भी आप मन में किसी वाक्य को बनाए तो उसे आप एक बार किसी बुक में या इन्टरनेट पर भी देख सकते हैं. इससे आपके परफेक्शन के चांस भी बढ़ जाते हैं. इसे ऐसा मान लीजिए कि आप खुद की English को अच्छा करने के बाद ही किसी और के सामने इसे सही तरीके से पेश करने के लिए तैयार हो पाएँगे.

आप अपनी English को सुधारने के लिए English गाने (listen English songs) भी सुन सकते हैं. गाने सुनने के बाद आप उनके मतलब भी हिंदी में सर्च कर सकते हैं. इससे आपका गाना भी अच्छा हो जाएगा और साथ ही आप जो गा रहे है उसका मतलब भी पता चल जाएगा.

English के लिए एक और खास बात यह है कि English को बोलने के साथ ही आप इससे जुड़े नोट्स (make notes for English ) भी बना सकते हैं. क्योंकि लिखा हुआ हमेशा याद करे हुए से बेहतर होता है. वह इसलिए कि आप जो लिखते हैं उसे कभी भी पढ़कर देख सकते हैं कि आपने किस सिचुएशन में क्या कहा था.

आप अपने फोन में English बोलना सिखाने वाले एप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं. इन एप्स में ना केवल ग्रामर बल्कि English का उपयोग किस जगह पर किस तरह करना है इस बारे में भी बताया जाता है. ये आपकी English को अगले पढाव तक ले जाने में काफी लाभदायक हो सकते हैं.ये कुछ बातें हैं जो आपको English बोलने में काफी मदद कर सकती हैं.

Google के Bolo App के जरिये English और Hindi दोनों Bolo

English ऐच्छिक हो अनिवार्य न हो

IBPS Clerk की तैयारी कैसे करें?

kahani padh kar sunayega google ok

Scientist Kaise Bane, ISRO Me Job Kaise Kare?

Leave a Comment