QR Code और BAR Code कैसे काम करते हैं?

QR Code and Barcode :- आज के इस आर्टिकल में हम बार कोड (BAR code) और QR CODE(QR code) के बारे में बात करने जा रहे हैं. आपने भी अब तक कई जगहों पर QR Code और BAR Code तो देखे ही होंगे. इन्हें देखने के बाद शायद आपके जहन में भी यह सवाल कभी न कभी जरुर पैदा हुआ होगा कि आखिर ये QR Code और BAR Code काम कैसे करते हैं? (How do QR Code and Barcode work) QR Code और BAR Code में क्या होता है? How QR Code and Bar Code works? What is in QR Code and Bar Code?

बार कोड किसे कहते है? (What Is Bar Code)

इन सवालों का होना भी लाजमी है. क्योंकि हम भी हम किसी शॉप पर जाते हैं और वहां के प्रोडक्ट्स देखते हैं तो उनके पीछे हमें कुछ Black lines देखने को मिलती हैं. इन lines पर स्कैनर (Scanner) मशीन को लगाने के साथ ही दुकानदार हमें उन लाइन में छुपे प्रोडक्ट के प्राइस को बता देता है. ये Black एंड White lines (Black and White Lines on Product) प्रोडक्ट पर खड़ी होती हैं और इनमें प्रोडक्ट की पूरी जानकारी होती है. जैसे ही प्रोडक्ट के पैकेट पर मौजूद इन lines पर स्कैनर घुमाया जाता है तो उस प्रोडक्ट की प्राइस हमारे बिल में एड हो जाती है. इन lines को बार कोड (Bar Code) कहा जाता है.

QR CODE किसे कहते है? (What Is QR Code)

जबकि जो QR CODEहोता है वह स्क्वायर के शेप में मौजूद होता है. और इसकी सहायता से किसी भी चीज का Payment किया जा सकता है. QR CODE में कई स्क्वायर अलग-अलग शेप में जमे हुए होते हैं और इसका एक पैटर्न आपको देखने को मिलता है. आप इन्हें किसी शॉप (Shop) पर या किसी ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website) पर या विसिटिंग कार्ड (visiting card) जैसे जगहों पर आसानी से देख सकते हैं.

इनका उपयोग किसी इनफार्मेशन को लेने के लिए भी किया जाता है. QR CODE का पूरा नाम (Full Name of QR CODE) Quick Response Code है. और यह इनफार्मेशन (information) के साथ ही Payment संबंधी वस्तुओं में भी काम में आता है.

यह तो हमने आपको बताया QR CODE और Barcode के बारे में. तो चलिए अब हम जानते हैं कि QR Code और BAR Code काम कैसे करते हैं? और इनसे हमें क्या-क्या फायदा होता है?

QR Code  कैसे काम करते हैं? How QR Code Work

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि QR Code को इनफार्मेशन स्टोर (information store) करने के लिए बनाया गया है. इससे जुडी एक खास बात यह भी है कि इसमें एरर करेक्शन का ऑप्शन (Error Correction Option) होता है यानि कि यदि किसी कारण QR Code कहीं से फट भी जाता है तो इसकी जानकारी को नुकसान नहीं होता है. इसके साथ ही हम इस QR Code ने अधिक जानकारी को भी स्टोर कर सकते हैं. हम सभी ने QR Code तो देखा ही है. इसके तीन कोनों पर स्क्वायर के ब्लाक बने हुए होते हैं जबकि एक कोने पर लाइनिंग के साथ कुछ ब्लॉक्स उपस्थित होते हैं. जो एरर करेक्शन ब्लॉक (Error Correction Blocks) होते हैं.

QR Code में ये सभी ब्लॉक्स 4*2 के रहते हैं और एकदूजे से Error Correction के माध्यम से जुड़े होते हैं. इन ब्लॉक्स में ही नंबर भी सेट होते हैं जोकि स्कैन करने के साथ ही काम करना शुरू कर देते हैं.

BAR Code कैसे काम करते हैं? How BAR Code Work

जिस तरफ QR CODE Black and White Square की मदद से बने होते हैं तो वहीं BAR Code Black एंड White Colour की खड़ी lines से बनाए जाते हैं. BAR Code में भी information store की जाती हैं लेकिन QR CODE के मुकाबले BAR Code में कम इनफार्मेशन स्टोर (information store) होती है. लेकिन इसमें इनफार्मेशन के स्टोर होने के बाद आसानी से इसे पढ़ा जा सकता है.

इनके काम करने का तरीका भी QR से काफी अलग होता है. BAR Code में 1 से लेकर 9 तक का कोई भी नंबर हो सकता है. हर नंबर में 7 lines का चयन किया जाता है. यहाँ यदि 7 lines खड़ी होती हैं तो इनमें से कुछ lines का Colour Black होता है तो कुछ का Colour White होता है. जब Laser स्कैनर (ladger scanner) को इस BAR Code के सामने लाया जाता है तो White lines Laser को रिटर्न कर देती हैं जबकि Black lines Laser को ऑब्जर्व करती हैं. lines के आने और ऑब्जर्व करने को जीरो और वन से काउंट किया जाता है.

बीते हुए समय के दौरान BAR Code की इनफार्मेशन को रीड करने के लिए पॉवर Laser का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन समय के साथ ही टेक्नोलॉजी (technology) की सहायता से अब हम handle reader की मदद से इन BAR Code को पढ़ते हैं. यही नहीं हर अपने Smartfone की मदद से भी BAR Code को रीड कर सकते हैं. हालाँकि BAR Code में कुछ कमियां भी हैं जैसे कि यदि यह कट-फट जाता है तो इसे रीड करने में मुश्किल होती है और इनमें काफी कम इनफार्मेशन को स्टोर किया जा सकता है.

कैसे किया जाता है QR CODE का यूज़ : How to Use QR Code

इसके पहले आपको इस बारे में जानकारी दे दें कि यह कोड आप आसानी से किसी भी QR CODE बनाने वाली वेबसाइट (QR Code Creation Website) से बनवा सकते हैं. इसके बाद यूज़ की बात करे तो ऐसी कई जगहें हैं जहाँ आप QR CODE का उपयोग कर सकते हैं. जैसे :

पेमेंट के लिए (Payment)

wifi कनेक्शन के लिए  (Wifi Connection)

फेसबुक पेज लिंक के लिए  (Facebook Page link)

विजिटिंग कार्ड के लिए  (Visiting Card)

वेबसाइट के लिए  (Website)

जिस तरह से QR CODE से कई फायदे हैं तो वहीँ इसके कुछ नुकसान भी हैं. चलिए हम बताते हैं आपको QR CODE के नुकसान से बारे में :

QR CODE के क्या नुकसान है? (Disadvantages Of QR CODE)

आजकल हमें कई बार खबरों में यह सुनने को मिल ही जाता है कि Hackers QR CODE की मदद से अपने मोबाइल को हैक (Hack Your Mobile) कर लेते हैं और इसके साथ ही आपके मोबाइल का इम्पोर्टेन्ट डाटा भी चुराने (Mobile Data Hacking) की कोशिश करते हैं.

इससे बचने के लिए यह जरुरी है कि जब भी अपने मोबाइल से किसी QR CODE को स्कैन करें तो पहले यह देख लें कि उसका सोर्स ट्रस्ट के लायक हो. कहीं ऐसा ना हो कि QR CODE स्कैन करने के चक्कर में आप अपना मोबाइल हैक करवा लें.

How to create QR code :- QR code kya hota hai?

Barcode क्या है, बारकोड काम कैसे करता है?

आईपीओ क्या है, IPO से पैसे कैसे कमाए?

mAadhaar APP Kya hai, How to use mAadhaar App

Leave a Comment