How to Boost Domain Authority :- Domain Authority कैसे चेक करें, DA बढ़ाने के तरीके

Blogging करने वाला हर व्यक्ति यही चाहता है की उसने जो Content बनाया है वो Google के पहले Page पर आए और हो सके तो पहले नंबर पर आए. लेकिन ऐसा करना आसान नहीं है. Google पर सिर्फ पहले Page पर ही अपने Content और अपनी Website को लाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है. Google पर पहले Page (SEO Factors) पर लाने के लिए SEO के कई Factors हैं जिनका ध्यान आपको रखना होता है. इन्हीं में DA यानि Domain Authority एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर आप एक Blogger हैं और Domain Authority के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए.

Domain Authority क्या है? What is Domain Authority

Domain के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. ये आपकी Website की पहचान होती है. Domain Authority एक तरह की Ranking होती है जो 0 से 100 के बीच होती है. इसमें आप जितना 100 के करीब होंगे आपकी Domain Authority उतनी अच्छी मानी जाएगी. Domain Authority एक Score तो है ही लेकिन आपका Score जितना अधिक होगा उतनी ही ज्यादा संभावना इस बात की रहेगी कि आपकी Website के Result First Page पर आयें. अगर आपका DA कम है तो आपके Result Google पर बहुत पीछे जा सकते हैं.

जैसे अगर किसी Website की Domain Authority 50 है और आपकी 30 है तो Google पहले 50 Score वाले व्यक्ति के Result दिखाएगा और उसके बाद में उससे कम Score वालों के Result दिखाएगा. DA क्या होता है इस बारे में तो आप जान गए होंगे. चलिये अब जानते हैं कि Domain Authority को चेक कैसे करें? How to Check Domain Authority Online

Domain Authority कैसे चेक करें? How to Check Domain Authority

Domain Authority को आप Online Check कर सकते हैं. इसके लिए internet पर ढेर सारे Tools हैं. (Domain Authority Online Checking Tools) लेकिन इसके लिए सबसे बढ़िया Tool Moz Open Site Explorer Tool को माना गया है. कई Website और internet Expert ने इसे Suggest किया है. आप इसके माध्यम से अपने Domain की Authority Check कर सकते हैं. अपनी Domain Authority Check करने के लिए दिये गए स्टेप्स फॉलो करें.

Step By Step Process to Check Domain Authority in Hindi

– सबसे पहले Moz Website के Link Explorer Tool पर जाएँ. आप सीधे इस Link पर Click करके भी जा सकते हैं. https://moz.com/link-explorer
– इस Page पर आपको Search Box दिखाई देगा. इसमें अपनी Site का Domain Paste करें.
– इसके बाद Search Button पर Click करें.
– इसके बाद आपको आपके Domain की Ranking पता चल जाएगी.

Domain Authority Check करना तो आप सीख गए लेकिन यदि आपकी Domain Authority कम हुई तो आप उसे कैसे बढ़ाएँगे. (How to Increase Domain Authority) क्या आप Domain Authority को बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानते हैं. (Ways to Increase Domain Authority) अगर नहीं जानते हैं तो चिंता की बात नहीं है. अब हम आपको Domain Authority बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताएँगे.

Domain Authority कैसे बढ़ाये? How to increase Domain Authority

Domain Authority को बढ़ाना बहुत सारे Factors पर निर्भर करता है. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आपने आज Blog बनाया और कुछ ही दिनों में आपका DA 100 हो जाएगा तो ऐसा तो संभव नहीं है. इसे बढ़ाने के लिए आपको खुद बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. Domain Authority को बढ़ाने के लिए आपको शुरू से ही एक अच्छी और जबरदस्त रणनीति बनानी पड़ेगी. तब जाकर आप अपनी Website का DA बढ़ा पाएंगे और अपने Result को पहले Page पर ला पाएंगे.

Step By Step Process to increase Domain Authority in Hindi

Bill Gates ने कहा है Content is King. बस यही बात आपको याद रखना है. आप जो Website चला रहे हैं उस पर आप लोगों को Content दे रहे हैं. अगर वहीं घटिया किस्म का, Boring Ttype का होगा तो क्या लोग आपके Content को पढ़ना पसंद करेंगे. नहीं करेंगे. इसलिए आप भले ही कम Content Publish करें लेकिन जितना भी लिखें उसे अच्छी तरह लिखें. रेगुलर भले ही एक Post Publish करें लेकिन वो अच्छी और काम की जानकारी के साथ होना चाहिए. अगर आप Quality Content लिखेंगे और भले ही कुछ लोग उसे पढ़ेंगे तो Google आपकी Website की Domain Authority को बढ़ाने में मदद करेगा.

On Page SEO

सभी लोग कहते हैं कि Google पर पहले Page पर आने के लिए आपको अच्छा SEO करना चाहिए. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि SEO तो सभी करते हैं. सभी अपने Post में Tags, URL आदि का इस्तेमाल करते हैं. आप भी करें लेकिन SEO करने से ज्यादा ध्यान Post को लिखने पर लगाएँ. आपने भी कभी-कभी देखा होगा कि कोई ऐसी भी Website के Result Rank हो जाते हैं जिन पर कोई भी SEO नहीं किया गया हो. ऐसा सिर्फ उस Content कि वजह से होता है जो उस Website पर लिखा गया है. इसलिए SEO करें लेकिन उससे ज्यादा ध्यान Post लिखने पर लगाएँ. उसके अंदर ही SEO को करें.

Internal Linking

किसी भी Site के लिए Internal Linking बहुत ही फायदेमंद होती है. Internal Linking की मदद से आप अपने Page view को बढ़ा सकते हैं. हालांकि ये आपकी Domain Authority बढ़ाने में भी मदद करता है क्योंकि इसकी मदद से आपकी Website पर Users के session बढ़ते हैं. एक User कई सारे Article पढ़कर जाता है. लेकिन Internal Linking करने में एक बात का ध्यान दें. आप एक Page पर बहुत ज्यादा internal Linking न करें. ऐसा करने से आपका Bounce Rate बढ़ सकता है. क्योंकि इस तरीके में User आपकी एक Post पर ज्यादा देर टिक नहीं पाएगा और दूसरी Post पर चला जाएगा.

Regular Update करें

आपकी खुद की Website है तो आप उस पर Regular Update करें. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे Google की नजर आप पर बनी रहेगी. वो रोजाना आपके Content को Crawl करेगा और उसे अपने Result में बताएगा. अगर आप Post Publish करने में Gap करते हैं तो ये आपके DA के लिए भी अच्छा नहीं होता क्योंकि ऐसे में आपकी Website को Deactive मान लिया जाता है और Google भी उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देता. इसलिए रोजाना भले ही एक Post Publish करें लेकिन Regular करें.

Domain का पुराना होना

आप ऊपर दिये गए सभी स्टेस्प फॉलो कर रहे हैं और आपके Domain को 2 से 3 साल हो चुके हैं तो आपका DA अपने आप अच्छा हो जाएगा. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आपने आज Domain लिया और हफ़्तेभर या महीने भर में आपका DA बहुत अच्छा हो जाए तो ऐसा होना संभव नहीं है. इसके लिए Domain का पुराना होना भी जरूरी है.

पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

Com और .In क्या है, .Com और .in में क्या अंतर है?

Artificial Intelligence क्या है, कैसे काम करती है Artificial Intelligence?

Best Interesting Technology Facts In Hindi 2021

Short URL Kaise Banaye, Janiye URL Se Paise Kamane Ke Tarike

Pan Card Online Apply : Online PAN Card Ke Liye Kaise Apply Kare?

Leave a Comment