Cheque Truncation System – CTS क्या होता है, CTS के क्या फायदे हैं?

Cheque Truncation System :- आपको याद होगा कुछ सालों पहले तक Check Clear होने में एक हफ्ता या उससे ज्यादा समय लग जाया करता था लेकिन अब सिर्फ 2 से 3 दिन में ही Check Clear हो जाता है. इसका कारण है भारत में CTS का लागू होना. CTS के लागू होने के बाद से ही check बहुत जल्दी और बिना किसी परेशानी के Clear हो जाते हैं. अगर आप अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में Check का काम करते हैं तो आपको CTS क्या होता है? What is CTS (CTS Full Form in Hindi),चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम क्‍या है इस बारे में जरूर जानना चाहिए.

CTS क्या होता है? What is CTS 

CTS Kya Hota Hai? CTS का पूरा नाम है चेक ट्रंकेशन सिस्टम– Cheque Truncation System. ये Check Clear होने की Process है. पहले एक Check को Clear होने के लिए एक जगह से दूसरी जगह घूमना पड़ता था अर्थात ये Check जिस Bank के द्वारा इशू हुआ है और जिस Bank में लगाया गया है दोनों जगह यात्रा करता था जिस कारण से Check Clear होने में समय लगता था, अब ऐसा नहीं होता है.

Check क्लियर कैसे होता है? How is the Check Cleared?

Check Clear Kaise Hota Hai – पहले की तुलना में अब Check के स्थान पर Clearing House से एक Electronic Photo Check जारी करने वाली Bank Branch को भेज दी जाती है. Check के संबंध का जितना भी Data होता है वो एक फोटो के माध्यम से दूसरी Bank तक चला जाता है. Bank उस Check को Verify करके Approval कर देती है और Check Clear हो जाता है.

CTS को RBI द्वारा बनाया गया है. इसे पहली बार 2010 में introduce किया गया था. तब इसे CTS-2010 के नाम से जाना जाता था. शुरू में इसे National Capital Region, Delhi में implement किया गया था. इसके बाद इसे 2013 में Chennai और पूरे देश में implement किया गया.

Check Truncation System लाने के साथ ही पूरे देश के Check में भी बदलाव किए गए थे. आपको पता ही होगा की कुछ साल पहले सभी बैंकों ने नए Check जारी किए थे. ये नए Check CTS के लिए ही जारी किए गए थे. इन Check की अपनी कुछ खासियत है जिनके कारण Bank भी इन्हें जल्दी Clear कर देती है.

CTS Check के Feature – Features of CTS Check

  • CTC Check और पहले वाले Check Size, Paper, Signature और Date Detail में एक जैसे हैं इनमे कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है.
  • CTS Check में CTS India का Watermark देखने को मिलता है जो केवल Light में दिखाई देता है. इस Feature को खासतौर पर धोखाधड़ी रोकने के लिए बनाया गया है. किसी के पास CTS Check है तो वो चाहे Photo Copy कर ले लेकिन असली Check को आसानी से पहचाना जा सकेगा.
  • CTS Check में Bank का लोगो Ultra Violet inc से Print किया है. इस लोगो को Ultra Violet Scanner के द्वारा ही देखा जा सकता है.

CTS Check के फायदे – Advantages of CTS Check

CTS Check Ke Kya Fayde Hain?

  • पहले जो Non CTS Check हुआ करते थे उन्हें Clear करने में Bank 5 से 7 दिन का समय लेती थी लेकिन CTS की मदद से अब 2-3 दिन में ही Check Clear हो जाते हैं. इससे Customer को पैसों के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ता है.
  • CTS में Bank का Manual Task कम हो जाता है जिससे Check Clear करने में उन्हें कम समय लगता है.
  • CTS Check में खास Feature के चलते इससे धोखाधड़ी होने के चांस भी कम रहते हैं.CTS Check Clear करने के लिए एक बेहतरीन System है. अगर आपके पास भी पुराने वाले Check रखे हुए हैं तो CTS Check इशू करवाएँ. पहले वाले Non CTS Check अब बंद हो चुके हैं. आप इन Check की मदद से जल्द से जल्द अपने Check को Clear करवा सकते हैं. साथ ही आप जिस व्यक्ति को Check देने वाले हैं उसका भी समय बचा सकते हैं.

Cheque Bounce Kab Hota Hai, Check bounce legal process in hindi

Cheque Bounce क्यों होता है, जानिए अदालत में Check bounce case की Process

Bounce Rate क्या है और इसे कैसे कम करे?

SEO क्या होता है? SEO Content कैसे बनाये

डीमैट अकाउंट क्या है, Demat Account कैसे खुलवाएं

Leave a Comment