SEO क्या होता है? SEO Content कैसे बनाये

SEO Content :- SEO के बारे में बात करने से पहले हम आपको यह बता दें कि SEO का फुल फॉर्म होता है Search Engine Optimization. किसी भी Website (website) को अच्छा बनाने के लिए SEO सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है. SEO के जरिए ही आप अपनी Website पर traffic को सीधे तौर पर या Computer की भाषा में कहे तो organic (organic traffic on website) तरीके से लेकर आ सकते हैं.

आप SEO को अपनी site पर organic traffic लाने का सबसे अच्छा source कह सकते हैं. यदि आप अपनी Website को Search Engine(search engine) पर तेजी से Rank करवाना चाहते हैं तो आपको Website पर SEO का सबसे अधिक ध्यान रखना जरुरी हैं. यदि आप Website पर SEO का ध्यान नहीं रखते हैं तो हो सकता है कि Website को Rank (website ranking) करवाने के लिए आपको पेड का सोशल मीडिया जैसे source की तरफ ध्यान देना पड़े.

हम कई Website या ब्लोग्स (website and blogs) ऐसे देखते हैं जहाँ Content की मात्रा अच्छी होती है लेकिन उन्हें SEO के बारे में किसी भी तरह का कोई नॉलेज नहीं होता है इसलिए उनकी Website या Blog Rank नहीं कर पाता है. आज के इस Article में हम आपको SEO क्या है? (What is SEO) से लेकर SEO कैसे किया जाता है? (How to Create SEO Content) जैसी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं :

SEO का फुल फॉर्म क्या होता है? Full Form of SEO 

SEO का फुल फॉर्म है Search Engine Optimization. और इसका मतलब है इन्टरनेट पर मौजूद सामग्री या Content को Search Engine के लिए अनुकूल बनाना SEO कहलाता है.

SEO क्या होता है? what is SEO

सरल शब्दों में SEO के बारे में बताएं तो यह एक ऐसी Technology है जिसका उपयोग आप किसी Website या Blog या Content को Search Engine में Ranking (website ranking in search engine) बढाने के लिए करते हैं.

इस Technology की सहायता से Content या Website को Search Engine के लिए सरल और अनुकूल बनाया जाता है ताकि आपकी Website पर उपलब्द्ध जानकारी Search Engine तक पहुंच सके और आपकी Website की Ranking बढ़ सके. जब Article को SEO के अनुसार लिखा जाता है तो वह Search Engine पर Top Trend करता है और इससे Website की Ranking भी बढ़ जाती है.

अगर हम किसी Website के बारे में बात करें तो SEO के माध्यम से किसी Website को Search Engine में Rank कराया जा सकता है यह तो हम आपको बता ही चुके हैं, लेकिन साथ ही यह भी बता दें कि SEO के द्वारा ही Traffic की Quality के साथ ही Quantity को भी बढ़ाया जा सकता है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप केवल एक या दो बार Articles में SEO का उपयोग कर site को Rank करवा सकते हैं.

दरअसल आपको नियमित रूप से Website और Content (website content) के लिए SEO का काम करना होगा तब जाकर आपको Ranking में सुधार दिखाई देने लगेगा. इसके साथ ही आपको अपनी Website के traffic में तेजी भी दिखाई देने लगेगी और आप यदि SEO के अनुसार ऐसे ही काम करते हैं तो यह रिजल्ट हमेशा के लिए रह सकता है.

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि जब किसी Website Search Engine में पहली पोजीशन पर आती है करीब 50 प्रतिशत traffic Website पर आ ही जाता है और यह किसी भी Website की Ranking के लिए बहुत ही अच्छा होता है.

SEO कैसे काम करता है

इससे पहले आपको यह बता दें कि Search Engine क्या होता है? (what is search engine) जब कभी हमारे सामने कोई Search Engine के बारे में बात करता है तो हमारे मन में Google का ही नाम आता है, लेकिन आपको जानकारी दे दें कि Google अकेला Search Engine नहीं है बल्कि Yahoo और Bing जैसे Search Engine भी इस लिस्ट में शामिल हैं. Search Engine पर जब हम कुछ सर्च करते हैं तो वह सबसे Best Content को हमारे सामने सबसे ऊपर लाकर रख देता है.

इस लिस्ट में Top करने वाली Website का SEO काफी अच्छा होता है और इसलिए वह सर्च में जल्दी आ जाती हैं. हम आज बात कर रहे हैं Google के बारे में क्योंकि Google को पूरे विश्व में सबसे अधिक यूज़ किया जाता है. ज्यादातर SEO एक्सपर्ट (SEO Expert) भी अपने क्लाइंट्स को Google के अनुसार ही site पर काम करने के लिए कहते हैं.

SEO Content कैसे बनाये ? How to Create SEO Content

1. सबसे पहले जब Google पर कुछ सर्च किया जाता है तो Google internet पर मौजूद जानकारी वाले Pages को क्रॉल करता है.
2. इसके बाद सभी पेजों के लिए एक कर्म व्यवस्था शुरू हो जाती है और उन्हें ज़माने का काम शुरू होता है.
3. इतना काम करने के बाद सबसे सही और बेहतर ढंग से प्रस्तुत की गई जानकारी को क्रम में जमाया जाता है और यूजर के सामने पेश कर दिया जाता है.
चलिए अब जाते हैं Google के अनुसार SEO के बारे में.

SEO कैसे करते हैं? Types of SEO

Search Engine कैसे काम करता है इस बारे में तो हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं अब हम आपको बताते हैं कि SEO कैसे किया जाता है और यह कितने प्रकार का होता है. दरअसल SEO चार तरह का होता है. जोकि इस प्रकार हैं :

1. On Page SEO 

इसके अंतर्गत Blog या Website को Search Engine के अनुकूल बनाया जाता है. और उस हर बात का ध्यान रखा जाता है जो Search Engine की प्राथमिकता में आते हैं. इनके द्वारा Blog को सर्च के अनुकूल बनाया जाता है.

इसके लिए कुछ जरुरी काम है जोकि इस प्रकार हैं 

सबसे पहले जब आप किसी Article की राइटिंग (Article Writing) की शुरुआत करते हैं तो उसकी हैडिंग ऐसी होना चाहिए जो रीडर (Reader) को अपनी तरफ आकर्षित कर सके और साथ ही जो आपके Keywords के अनुसार बनी हो.
Article के URL में Keywords के साथ ही Content का सही तरह से उपयोग किया जाना चाहिए. ताकि पोस्ट जल्दी से जल्दी सर्च में आ सके.

अब बारी आती है आपके Content के बॉडी पार्ट (body part of content) की. Content लिखने से पहले इस बात का ध्यान जरुर रखें कि आपका Content यूनिक हो और कहीं से भी कॉपी किया हुआ ना हो. Content ऐसा होना चाहिए जो हर किसी को आसानी से पढ़ा जा सके और आसानी से समझ में आ सके.

Keywords (keyword) किसी भी Content और SEO के लिए सबसे जरुरी होता है. SEO के अनुकूल यूज़ किए जाने वाले Keywords की सहायता से आप अपने पूरे Article को बनाते हैं. आपके Article का सार उस Keywords पर ही निर्भर करता है.

जिस तरह से हम पोस्ट में Keywords को Highlight करते हैं ठीक उसी तरह इंटरनल लिंकिंग (internal linking) भी होता है जिसमें किसी Keywords पर linking की जाती है और इसके बाद उसे Highlight किया जाता है.
इसके बाद आता है ALT TAG. इसके माध्यम से हम Content की Image को एक नाम देते हैं और Search Engine को उस Image के बारे में बताते हैं.

2. Off Page SEO 

इस तरह के SEO की प्रतिक्रिया पूरी तरह से बाहरी कारकों पर निर्भर करती है. हालाँकि इसे Search Engine के लिए बहुत ही मददगार माना जाता है. इसका सबसे अहम हिस्सा होता है सोशल मीडिया (social media). जहां आप अपने Content की Sharing को अंजाम देते हैं.

जब आप अपनी Website या Blog के Content को सोशल मीडिया (sharing on social media) के माध्यम से शेयर करते हैं तो इसके फलस्वरूप आपको वहां से traffic मिलता है और यह आपकी Ranking (website ranking on google) को सुधारने में काफी मदद भी करता है.

3. LOCAL SEO 

जब आप अपने Business को विस्तार देने की तरफ आगे बढ़ते हैं तो आपको लोकल SEO का सहारा लेना चाहिए. इसके माध्यम से आप अपने बिज़नस से जुड़ी जानकारियों को दूसरे लोगों पर पहुँचाने के काम करते हैं. यह आपको बिज़नस के लिए Traffic Gain करने का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

इसके लिए आपको सबसे पहले Business Factory में अपने बिज़नस का पेज (business page in business factory) बनाना होगा. उसके बाद उसपर अपनी Website को लिंक (website linking) करना होगा. यह करने के बाद Social Media पर अपने बिज़नस का पेज बनाकर वहां जानकारी अपडेट करना होगी.

4. VOICE SEARCH SEO

SEO की Field में वोइस सर्च (voice search) को एक नई और उन्नत तकनीक के रूप में देखा जा रहा है. यहाँ से आप केवल अपनी voice की मदद से ही Content सर्च कर सकते हैं और traffic बढ़ा सकते हैं. इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिस कारण भविष्य में इसके और तेजी से आगे बढ़ने के चांस हैं. आपको इसके लिए voice Content उस विषय में बनाना चाहिए जो सबसे अधिक सर्च में आ रहे हों. यह आपके बिज़नस के लिए या आपकी Website के लिए सोने पर सुहागा का काम कर आपकी मदद कर सकता है.

बस इसके लिए आपको अपने Content के साथ ही उसके Title पर अधिक ध्यान देकर उसका Format कुछ ऐसा बनाना होगा ताकि ऑडियो में यह आसानी से समझ आ सके कि ऑडियो किस चीज का है.

Web Series Content की शिकायत कैसे करें?

Keyboard Function Key :- Keyboard Ke F1, से F12 Ka Kya Hai Matlab?

Cheque Bounce Kab Hota Hai, Check bounce legal process in hindi

Phone Chori Hone Par Kya Kare?

अपने डिवाइस पर किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करे?

Business me tools ka use kaise kare?

Leave a Comment