Windows 11 Download और Install कैसे करें?

Download and Install Windows 11 :- आज के टाइम में हर कोई टेक्नोलॉजी (Technology) को लेकर Update रहना पसंद करता है. अब चाहे बात Smart Fone की हो या Laptop Computer की. हर दिन इनसे जुड़े New Updates मार्केट में आ रहे हैं और लोग इनके Update को पसंद भी कर रहे हैं. हम आज बात कर रहे हैं Windows (Windows) के बारे में.

Microsoft (Microsoft) के द्वारा New Operating System windows 11 को लांच किया गया है और इसके साथ ही इसे Update करने वालों की होड़ भी लग गई है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Microsoft Operating System Windows 11 जुड़ी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से :

Operating System Windows 11 क्या है? What is Operating System Windows 11

Windows 11 Microsoft के Operating System (Microsoft Operating System) का Upgrade version है. Windows 11 में आपको कई NEW FEATURES मिलने वाले हैं जो Windows users को अपनी तरफ खींचने में लगे हुए हैं. इसके लांच के साथ ही दुनियाभर के Windows यूज़र्स इसे Download करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Windows 11 के बारे में खास जानकारी Important information about Windows 11

यदि आप भी अपने Computer या Laptop पर Operating System Windows 11 को Download और install (Windows 11 Download and Install Process in Hindi) करने वाले हैं तो इससे पहले आपको कुछ बातें जान लेना जरुरी हैं. क्योंकि आप Windows 11 के Download और install के वक्त गलती करते हैं तो यह आपके Computer के लिए हार्मफुल हो सकता है.

Windows 11 Download Kaha se kare? Windows 11 Download Sources

इसमें सबसे पहले आता है Windows 11 को Download करने वाले स्त्रोत या सोर्स के बारे में जानकारी रखना. जी हाँ, आपको Windows 11 को जहां से Download कर रहे हैं इस सोर्स पर भरोसा होना जरुरी है और उसका वेरिफिकेशन करना जरुरी है. इस मामले में एंटीवायरस (AntiVirus Kaspersky) का निर्माण करने वाली Kaspersky कम्पनी के द्वारा अपने users को नकली Windows 11 को Download किए जाने से बचने की चेतावनी दी जा रही है. बताया गया है कि यदि आप किसी गलत सोर्स से नकली Windows 11 Download (Download Windows 11) कर लेते हैं तो इससे आपके Computer में वायरस आने के चांस बढ़ जाते हैं.

यदि आपके Computer या Laptop में किसी Unknown Source से वायरस आते हैं तो इससे आपके System के डाटा चोरी या नुकसान का खतरा बना रहता है. यह आपके Computer में मौजूद फाइल्स को भी नुकसान पहुंचा सकता है. ऑफिसियल तौर पर अभी Microsoft ने अपने Operating System Windows 11 (Official Microsoft Operating System Windows 11) को सभी लोगों के उपलब्ध नहीं किया है. लेकिन इसके फीडबैक को जानने के लिहाज से इसका एक प्री-रिलीज़ बिल्ड वर्ज़न (windows 11 Pre Release Build version) बाजार में पेश किया गया है.

इसे सभी Download और install कर सकते है और Windows 11 के बारे में अच्छी जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको Microsoft की ऑफिसियल साईट (Microsoft official site) पर जाना होगा और यहाँ से आप Windows 11 के प्री वर्जन (Windows 11 Pre Version) को Download कर सकते हैं. हालाँकि यह भी देखने को मिलता है कि कई लोग थर्ड पार्टी या फिर किसी अनऑफिसियल वेबसाइट से Operating System Download कर लेते हैं जोकि आपके Computer System को हार्म कर सकता है. Computer और Laptop में वायरस से बचने या डाटा चोरी से बचने के लिए जरुरी है कि आप Windows 11 को Microsoft की ऑफिसियल वेबसाइट से ही Download करके install करें.

Windows 11 Operating System के लिए System रिक्वायरमेंट क्या हैं? System Requirements for Windows 11

आपको अपने Computer या Laptop पर Windows 11 को install करने से पहले अपने System के Hardware की जानकारी होना बहुत ही जरुरी है. हम आपको कुछ Hardware बताने जा रहे हैं जोकि Windows 11 के लिए बहुत जरुरी हैं. Windows 11 Operating System (Operating System Windows 11) को install करने के लिए आपके System में कम से कम 4 GB RAM के साथ ही, 64 GB Storage, 64 bit processor होना चाहिए. यदि आपके Computer में ये सब हैं तो आप Windows 11 को अपने Computer में install कर सकते हैं वरना Operating System install नहीं होगा.

यदि आपको यह जानकारी नहीं है कि आपके System में कौनसा Processor लगा हुआ है या फिर आपके Computer में RAM कितनी है. तो आप Microsoft की वेबसाइट पर जाकर यहाँ मौजूद एक टूल के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Computer से किसी भी ब्राउज़र में जाकर www.microsoft.com/en-in/windows/windows-11 इस लिंक पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहाँ नीचे की तरफ जाना है जहां आपको Check for Compatibility का Section नजर आएगा. इस Option में जाने के बाद आपको Download App बटन पर Click करना होगा.

जब installation process हो जाता है तो आपको Dwnloaded Setup file पर Click करना होगा, जिसकी सहायता से आप दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आगे बढ़ सकते हैं. जैसे ही आपके Computer पर installation (Windows 11 Installation Process) की प्रक्रियां खत्म हो जाती है तो आपको Open Windows PC Health Check Option दिखाई देगा जहां आपको चेक पर Click कर इसे फिनिश करना होगा. यहाँ पर आपको Check Now का बटन दिखेगा. जहां से आपको जानकारी ले सकते हैं.

Computer/Laptop में Windows 11 Download और install कैसे करें? How to Download and Install Windows 11 in Computer/Laptop

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि अभी Windows 11 को सभी के लिए लांच नहीं किया गया है. लेकिन Microsoft ने फ़िलहाल इसका pre version launch कर दिया है जिसे आप Download और install कर सकते हैं. Windows 11 प्री वर्जन Download (Download Windows 11 Pre Version) करने से पहले हम आपको या सुझाव देते हैं कि इसे आप अपने मुख्य Computer पर install ना करते हुए किसी अन्य Computer पर ही install करें. ऐसा इसलिए क्योंकि Pre-Release Build version को लेकर यह नहीं कहा जा सकता है कि यह स्थायी होगा.

इसलिए यही सुझाव दिया जाता है कि अपने प्राइमरी System बजाय आपको Windows 11के प्री वर्जन को सेकेंडरी System पर install करना चाहिए. ताकि यदि किसी अवस्था में यह डिसकंटिन्यू भी होता है तो आपका प्राइमरी Computer चालू रहे. आपको Windows 11 को अपने Computer पर सुरक्षा के साथ Download करने के लिए Windows insider पर register करना जरुरी होता है. इसके साथ ही जब आप इसके लिए register करते हैं तो आपके पास Windows 10 Operating System वाला Computer होना चाहिए.

Windows को Upgrade करने के लिए पहले आपको अपने Computer की Setting Options में जाना होगा. इसके बाद यहाँ Security पर Click करें. यहाँ से आपको Windows insider Program पर Click करना होगा और यहाँ से आप window के Update को Download करने के लिए देव चैनल को सक्रिय कर सकते हैं. जैसे ही आपके Windows Update के Download की process complete हो जाती हैं, तब आप इसे अपने Computer में install कर सकते हैं और इसे Test कर कर सकते हैं.

without formatting Computer-Laptop की Speed कैसे Badhaye?

computer ka new password ke liye nahi hogi old password ki jarurat

Phone aur Computer Me Dark Mode Activate Kaise Kare?

सुपर कंप्यूटर क्या है, Top 5 Super Computer in India

Phone को Computer का Mouse और keyboard कैसे बनाएं ?

Leave a Comment