without formatting Computer-Laptop की Speed कैसे Badhaye?

आज के Digital दौर में हर कोई किसी न किसी काम के लिए Computer का यूज़ तो जरूर करता है. कई व्यक्ति सिर्फ फिल्में देखने और game खेलने के लिए Computer का उपयोग करते हैं, जबकि बहुत सारे व्यक्ति अपने Official work को पूरा करने के लिए Computer का इस्तेमाल करते हैं. जब हम नया Computer लेते हैं तब तो वह बहुत ज्यादा Fast चलता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है हमारे Computer की Speed slow होती जाती है.

जब हम Computer पर Official work करते हैं और हमारा Computer Slow चलने लग जाता है, तो हमें काफी बोरियत सी महसूस होने लग जाती है, क्योंकि Speed ना मिल पाने के कारण Computer पर काम में हमारा बिल्कुल भी मन नहीं लगता है. जब हमारा Computer Slow हो जाता है या फिर Hang होने लग जाता है, तो हम उसकी Slow Speed से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले उसे Format करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन कई बार Computer या Laptop Format करते समय हमारा जरूरी डेटा भी Delete हो जाता है, जिसका हमें बाद में बहुत पछतावा होता है.

यदि आप भी अपने Computer या Laptop के Hang होने या Slow होने से परेशान हैं और अपनी इस परेशानी से बचने के लिए आप Computer Format करने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने Computer को बिना Format किए भी उसकी Speed को बढ़ा सकते हैं, और Hang होने से रोक सकते हैं.

आज हम आपको बताएंगे Slow Computer Laptop की Speed कैसे बढ़ाएं? Computer बिना Format किए Speed कैसे बढ़ाएं? Computer ki speed ko kaise Badhaye? Computer ki speed fast kaise kare? आज आपको इन सभी प्रश्नों के जवाब आसानी से मिल जाएंगे. हमारे द्वारा बताई गई ट्रिक्स को अपनाकर आप अपना Computer बिना Format किए उसे Hang होने और Slow चलने की Problem से छुटकारा पा सकते हैं.

Computer Slow या Hang क्यों होता है ?

जब हम नया Computer घर लाते हैं तो वह काफी Fast चलता है, और हमें किसी भी तरह की कोई Problem नहीं होती लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है हमारे Computer की Speed कम होती जाती है और कुछ समय बाद तो बहुत Hang होने लग जाता है. जब हमारे Computer में इस तरह की Problem आने लग जाती है तो हमें अपने Computer को चलाने में भी मजा नहीं आता है.

अक्सर कई व्यक्तियों का सवाल होता है कि आखिर Computer Slow क्यों चलने लग जाता है? या फिर Hang क्यों होता है? आपका Computer इसलिए Slow चलने लग जाता है क्योंकि काफी समय हो जाने के कारण आपके Computer में कई बार कुछ एसी Files के Folder बन जाते हैं, जो आपके Computer की Speed को Slow कर देते हैं, जब हम अपने Computer पर Internet का उपयोग करते हैं तो कई बार हमारे Computer में Virus आ जाते हैं जिस वजह से हमारा Computer Slow चलने लग जाता है और इसी वजह से हमारे Computer की Speed पर भी काफी फर्क पड़ता है.

Computer Laptop की Speed कैसे बढ़ाएं? (How to increase computer laptop speed)

आपके Computer या Laptop की Speed कई तरीकों से बढ़ सकती है सिर्फ आपको कुछ Trick अपनाने की जरूरत है जिसके बाद आप फिर से अपने Computer की Speed को बढ़ा सकते हैं और उसे Hang होने से बचा सकते हैं.

Recycle Bin folder रखे खाली :-

यदि आप अपने Computer या Laptop की Speed को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको Computer या Laptop में बने Recycling bin Folder को हमेशा खाली रखना चाहिए. कई बार User कई तरह की file, Photo, या Folder को Delete करके भूल जाते हैं. वह सोचते हैं कि उन्होंने अपने Computer से उन file या Folder को Delete कर दिया है, जो उनके यूज़ में नहीं आती है. हालांकि ऐसा होता नहीं है, क्योंकि जब आप अपने Computer से किसी भी Data या Document को Delete करते हैं तो वह Permanent आपके Computer से Delete नहीं होता है, बल्कि आपके Computer पर बने Recycling binFolder में save हो जाता है, और Space कवर करने लग जाता है. यदि आप अपने Computer की Speed को बढ़ाना चाहते हैं तो अपने Computer में बने recycle bin Folder को हमेशा खाली रखें.

Temperari Files को Computer से Delete करें :-

कई बार आपके Computer के Slow होने की वजह आपके वर्चुअल मेमोरी का फुल हो जाना भी होता है. आपको समय-समय पर अपने Computer के Temperari file को Delete करते रहना चाहिए, ताकि आपका Computer Fast चल सके और Hang होने की Problem से बच सके.

Temperari Files को Computer से Delete कैसे करें?

अपने Computer में बनी Temperari Files को Delete करने के लिए स्टार में न्यू में Search box में आपको %temp% Enter करना है जिसके बाद आपके सामने Temperari Files की पूरी लिस्ट खुल जाएगी आप उनमें से Select करके उन Files को Delete कर दें जो काम की नहीं है.

C Drive को रखें खाली?

आपके Computer का सबसे अहम और Important part होता है system drive की C drive, क्योंकि C drive में ही आपके Computer का Windows होता है. जिससे हमारा Computer चलता है. जब तक हमारे Computer में Windows नहीं होगा हमारा Computer चल नहीं पाएगा. आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि कभी भी अपना personal Data C drive में save करके नहीं रखना चाहिए. यदि आप C drive में अपना कोई Data save रखते हैं तो यह हमारे Computer के Slow और Hang होने का एक मेन कारण हो सकता है, साथ ही यदि C drive Corrupt हो जाती है तो हमारा personal Data भी Delete हो जाता है. कोशिश करें कि C drive में आप किसी भी तरह का कोई Data Store करके ना रखें.

Startup program को करें बंद :-

हमारे Computer में ऐसे कई प्रोग्राम होते हैं, जो एक बार चालू हो जाते हैं तो वह चलते ही रहते हैं. इन Programs को हम Startup program कहते हैं, यह हमारे Computer के Slow चलने या Hang होने का सबसे बड़ा कारण बन सकते हैं. Startup programमें Skype, screen news feed, bit torrent, g-talk जैसे कई प्रोग्राम शामिल होते हैं. हम इस तरह के Startup program को Start menu में जाकर Uninstall करके इस Problem से बच सकते हैं.

Start-Up Program Uninstall कैसे करें?

अपने Computer से Start-Up Program Uninstall करने के लिए सबसे पहले Start menu पर जाकर Windows key+R press कीजिए. अब आपके सामने न्यू window open होगी, जिसमें आपको msconfig type कीजिए, अंत में आपको start up tab पर Click करना होगा जिसके बाद आप जिन Programs को Uninstall करना चाहते हैं उन्हें आप वहां से Delete कर दीजिए. इस Process को Complete करने के बाद आप अपने Computer से extra start up program को आसानी से uninstall कर सकते हैं.

सिर्फ एक Antivirus का Use करें :-

जब हम अपने Computer में Internet का Use करते हैं तो हमारे Computer system में कई तरह के malware और virus आ जाते हैं, जो हमारे Computer की Speed को कम कर देते हैं, जिस वजह से कई बार हमारा Computer Hang भी होने लग जाता है, इस तरह के Virus और malware से बचने के लिए हम अपने Computer system में Antivirus का Use करते हैं, लेकिन कई बार User एक गलती कर देते हैं, कि वह अपने एक system में दो अलग-अलग Antivirus को Install कर लेते हैं.

इससे हमारे Computer की Speed slow हो जाती है. एक Computer system के लिए एक Registered Antivirus ही काफी होता है, यदि आप उसमें दो Antivirus Install कर लेते हैं, तो इससे हमारे Computer की Speed कम हो जाती है. यदि हम दो Antivirus का अपने Computer में Use कर रहे हैं और हमारे Computer की Speed बहुत ज्यादा Slow चल रही है तो हमें एक Antivirus को अन Install कर देना चाहिए. ऐसा करने से हमारा Computer system Slow नहीं होगा और उसकी Speed भी काफी बढ़ जाएगी.

Extra Visuals और Software हटाए :-

यदि आप अपने Computer की Speed को बढ़ाना चाहते हैं तो अपने Computer में बेकार पढ़े Extra Software और Extra Visuals को Delete कर देना चाहिए, जब हम अपने Computer से Extra Visuals और Software को Delete कर देते हैं, तो हम देखेंगे कि हमारे Computer की Speed काफी हद तक बढ़ जाती है. कई बार हमारे Computer मे एसे Antivirus save हो जाते हैं जो Extra रहते हैं जिनका हम इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, यह हमारे Computer की memory space में extra save रहते हैं. इन्हें Delete करके हम अपने Computer की Speed को बढ़ा सकते हैं.

यदि आप अपने Computer में visuals और Animation Effect का यूज़ करते हुए आपको live screen save बहुत पसंद है तो यह आपके Computer की Speed को काफी हद तक कम कर सकते हैं. यदि आपको अपने Computer की Speed बढ़ाना है तो आपको इन सभी का Use करना बंद करना होगा.

Safe Mode क्या है, Computer में Safe Mode On कैसे करे?

Computer slow क्यों होता है, PC को Fast कैसे बनाएं?

Computer Password Reset कैसे करे, Password Reset Disk कैसे बनाए?

Normal computer और Gaming computer में क्या अंतर है?

Phone से Computer में Internet कैसे चलाएं?

Leave a Comment