Computer Password Reset कैसे करे, Password Reset Disk कैसे बनाए?

Computer और laptop में कई व्यक्ति Password लगा कर रखते हैं, ताकि वह अपने Computer में file और Data को सिक्योर कर रख सकें. Computer में Password नहीं लगाने के कारण कई बार उनका जरूरी Data या file कोई भी व्यक्ति चुरा सकता है या फिर उस Data का गलत इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए हर कोई अपने Computer या laptop में Password लगाते हैं.

कई बार देखा जाता है कि व्यक्ति जल्दबाजी में कोई सा भी Password अपने Computer पर डाल देते हैं लेकिन बाद में जब उन्हें अपना Computer On करना होता है तो वह अपना Password भूल जाते हैं. यदि आपके साथ भी इस तरह की घटना होती है तो आप अपने Computer को एक Start नहीं कर सकते हैं. Password याद ना रख पाने के कारण हम अपने Computer को Login नहीं कर पाते हैं जिस वजह से हमें अपने Computer को service Centerले जाना होता है जहां पर हमारे Computer को Format करके उसे log in किया जाता है, हालांकि Computer Format करने से Computer में रखा हमारा जरूरी Data Delete हो जाता है.

यदि आप भी अपने Computer या laptop का Password भूल गए हैं, तो आप अपने Computer के Password को बड़ी आसानी से Reset कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको कुछ जरूरी Steps Follow करने होंगे जिसके बाद आप अपने Computer के Password को Reset कर सकते हैं और अपने Computer को open कर सकते हैं और इसके लिए आपको अपने Computer को ना तो Format करने की आवश्यकता होगी और ना ही आपको उसे service Center ले जाने की आवश्यकता है आप बड़े ही आसानी से कुछ आसान से इस Steps को Follow करते हुए अपने Computer के User id को log in कर सकते हैं.

आज आप जानेंगे Computer Password Reset कैसे करें? (How to reset password), Computer Password भूल जाए तो क्या करें? (How to Forgot computer password), Computer Password open कैसे करें? (How to open computer password), बिना Format के Password Reset कैसे करें? (How to reset password without format), Windows 10 Windows 8 Password Reset कैसे करें? (How to reset windows 10 windows 8 password), आज आपको इन सभी सवालों के जवाब हमारे लेख मैं मिल जाएंगे. computer ka password kaise tode

Computer Password Reset कैसे करें ? (How to reset computer password)

Internet पर जब आप Computer forgotten password Search करते हैं, तो आपको कई सारे Software मिल जाएंगे जिनका यूज करते हुए आप अपने Computer या laptop के Password को आसानी से बदल सकते हैं और एक New Password Reset कर सकते हैं. आप चाहें तो इस Password को Delete भी कर सकते हैं. हालांकि Internet पर जो आपको Password Reset Software मिलेंगे उनका उपयोग करने के लिए आपको पैसे देने होंगे क्योंकि वह Pad Software होते हैं. लेकिन आज हम आपको जो Trick बताने वाले हैं उसके लिए ना तो आपको पैसे देने की जरूरत है और ना ही पैड Software खरीदने की जरूरत होगी आप बिना Software के अपने Password को Reset कर सकते हैं हालांकि इस Trick का उपयोग करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना बहुत ही जरूरी है.

Computer Password Reset करने के लिए क्या चाहिए? (What is required to reset computer password)

यदि आप अपने Computer का Password भूल गए हैं और आपको अपने Password को Reset करना है तो आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत ही जरूरी होता है जैसे:-

– आपके पास एक DVD या फिर pen drive होना बहुत ही जरूरी है यदि आपके पास भी Bootable pen drive नहीं है तो आप अपने Computer के Password को Reset नहीं कर सकते.
– आपके पास जो DVD या pen drive है उसका Bootable होना बहुत ही जरूरी है.
– Bootable pen drive और Bootable DVD से आशय है, कि आपके pen drive में Windows Install होना आवश्यक है.
– यदि आपके Computer मैं Windows 10 है तो आपके पास Windows 10 bootable pen drive होना चाहिए.
– यदि आपके Computer में Windows 7 है और Windows 10 की Bootable pen drive है तो आप Computer password reset नहीं कर पाएंगे.

Computer Password Reset करने की process क्या है? (Computer password reset process)

– सबसे पहले आपको अपने Computer में Bootable pen drive or bootable DVD को अपने Computer या laptop में लगाना होगा. यदि आपका Computer On है तो आप उसे Restart करें और यदि आपका Computer बंद है तो आप अपने Computer को On करें.
– जैसे ही Computer screen पर Motherboard लोगो आ जाए तो आपको अपने keyboard में F12 KEY को press करना है जिसके बाद आप Boot manager में पहुंच जाएंगे अब आपको यहां पर Usb hdd को Select करना है जिसके बाद आपके Computer में Window setup start हो जाएगा.
– Window setup Start होने के बाद आपको Next button पर Click करना है जिसके बाद आपके सामने कुछ Option आएंगे जहां पर आपको Repair your computer पर Click करना है.
– एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको यहां पर Installपर Click नहीं करना है यदि आप Installपर Click करेंगे तो आप Computer formatting process पर पहुंच जाएंगे.
– Repair your computer पर Click करने के बाद आपको Troubleshoot पर Click करना है.
– अब आपको Advanced option पर Click करना है.
– नेक्स्ट Process में आपको command prompt पर Click करें.
– अब आपको कुछ command Type करने होंगे, command में आपको

C:
Cd windows
Cd system32
Copy utiman.exe utilman1.exe
Copy cmd.exd com1.exe
Del utilman.exerename cmd.exe utilman.exe
Exit

– इन सभी Commands को सही तरह से और ध्यान से Follow करने के बाद आपको अपने Computer Password को Reset करने के लिए अपने Computer को एक बार फिर Restart करना होगा.
– Computer Restart करने के बाद आपका Computer जैसे ही Start हो जाए तो आपको ease of access पर Click करना है इसके बाद आपके सामने Command modeopen हो जाएगा.
– Command modeopen होने के बाद आपको command में control userpa ssswords2 Type करना है जिसके बाद आपके सामने window open हो जाएगा जहां से आप अपने Computer Password को आसानी से Reset कर सकते हैं.
– अब आपके सामने Computer Password Reset के लिए एक New window open होगी जहां पर Reset Password पर आपको Click करना है और नया Password Enter करना है.
– जैसे ही आप Reset password पर Click करेंगे तो आपके सामने Password Change करने के लिए एक छोटा सा window open हो जाएगा जहां पर आप नया Password Enter कर सकते हैं और अपने Computer को Start कर सकते हैं.

इस तरह आप Step by step हमारे द्वारा बताई गई Tricks को Follow करने के बाद अपने भूले हुए Computer के Password को आसानी से Reset कर सकते हैं. इन Steps को Follow करने के बाद आपने Password से अपने Computer को log in कर सकते हैं.

यदि आप इन Steps के द्वारा अपने laptop या Computer को Format नहीं कर पा रहे हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन Steps को Follow करके भी अपने laptop या Computer के Password को Reset कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने Computer को Start कीजिए.
– Password होने से आपका Computer आपसे वह Password Enter करने के लिए कहेगा लेकिन आपको नीचे Arrow पर Click करना है जहां पर आपको चार Option नजर आएंगे. Restart, sleep, Hibernate, Shut Down इन चारों Option में से आपको Restart Option का Selection करना.
– जब आप Restart Option का Selection कर लेते हैं तो आप Windows Eeeor Recovery Mode पर आ जाएंगे यदि Restart करने के बाद भी आपके Computer screen Windows Eeeor Recovery Mode नहीं आता है, तो आप एक बार फिर अपने Computer या laptop को Restart करें.
– जब तक आपके Computer screen पर Windows Eeeor Recovery Mode आ ना जाए तब तक आप अपने Computer या laptop को Restart करते हुए Windows Eeeor Recovery पर लाने का प्रयास करें.
– यदि आप एक laptop User हैं और आप Windows Eeeor Recovery अपने laptop screen पर लाना चाहते हैं, तो आपको अपने laptop की पावर बटन को तब तक दबाकर रखना है जब तक laptop screen पर Windows Eeeor Recovery Mode Start नहीं हो जाता है, इस Process में यदि आपका laptop ऑफ हो जाता है तो एक बार फिर आपको इसी Process को दोबारा दोहराना चाहिए.
– आपके Computer screen पर Windows Eeeor Recovery Mode Start हो जाता है तो आपको रिकवरी के लिए दो Option शो होंगे,

– Launch Startup Repair (Recommended)

– Start Window Normally

इन Options में से आपको पहले वाले Launch Startup Repair (Recommended) Option का Selection करना है और Enter Button press करना है.

– जब आप End button को press करते हैं तो आपके Computer screen पर Windows is loading file का एक Message दिखाई देगा.
– Setup repair window load होने के बाद वह अपने अंदर सभी Problem को Search करना शुरू कर देगा.
– इस Process में तकरीबन 5 मिनट का समय लग सकता है जब Process Complete हो जाएगी तब आपसे पूछा जाएगा do you want to restore your computer using computer restore? इसमें भी आपको दो Option दिए जाएंगे

– Restore

– Cancel

– आपको यहां पर Cancil Option का Selection करना है जैसे ही आप Cancil करेंगे तो Startup Repair Load होना प्रारंभ हो जाएगी और Attempting Repairs की Process Start हो जाएगी.
– इस Process को Complete हो जाने के बाद आपके सामने एक New window open होगी जिसमें Windows cannot repair this computer automatically लिखा होगा यानी कि आपका window repair नहीं हो पाया है.
– अब आप को view problem details Option के पास में दिए गए एरो पर Click करना है.
– जब आप उस एरो पर Click करते हैं तो आपके सामने एक New window open हो जाएगी जिसमें आपको Click करने के बाद X:/Windows/system32/en-US/erofflps.txt पर Click करना है.
– अब आपके सामने एक Notepad file open होगी जिसमें आपको file मै New पर जाकर file में open करना है.
– अब आपके सामने एक Text of indoor open हो जाएगी जहां आपको Computer पर Click करना है.
– इस Process के बाद वापस से एक New window open होगी जिसमें आपको Local disk (C) पर Click करना है.
– अब आपके सामने New window open होगी जहां आपको window पर Click करना है.
– अब आप system 32 पर Click करें और system 32 मैं UTILMAN नाम की एक file को Search करना है, और उस file का नाम Change करते हुए आपको UTILMAN1 करना है.
– इस Process के बाद आपको cmd नाम की एक file को Search करना है और उसे Copy करके वहीं पर Paste करना है.
– आपके सामने यह file cmd Copy नाम से Generate हो जाएगी जिसे आपको रिनेम करते हुए UTILMAN नाम देना है, ध्यान रहे कि आपको नई Generate हुई file का नाम बदलना है.
– अब आपको Cancil Option पर Click करना है, और जो Notepad file open थी उसे भी पूरी तरीके से Close कर दे.
– आप मेन सेटअप repair वाली window में आ जाएंगे जहां पर आपको फिनिश और Cancil के दो Option नजर आएंगे जहां आपको Cancil पर Click करते हुए yes पर Click कर दें.
– अब आप देखेंगे कि आपके Computer screen पर command prompt open हो जाएगा जहां आपको controluserpassword2 लिखते हुए Enter करना है.
– अब आपके सामने एक New User Account open हो गए जहां आपको User Account या Administrators पर Click करके Reset Password पर Click करना है.
– अब आपको New Password या Confirm Password Enter करने के लिए कहा जाएगा लेकिन ध्यान रखें आपको वहां पर कुछ भी Enter नहीं करना है उसे खाली ही छोड़ते हुए Ok button पर User कर दे और इस file को Close कर दे.

अब आपके सामने Computer screen पर lock User window open रहेगी जहां आपको Password Inter करने की जरूरत नहीं आप Arrow के button पर Click करेंगे तो बिना Password के ही आपका Computer Automatic Restart हो जाएगा. इस Process के बाद आप अपने Computer को Start कर सकते हैं और आप एक नया और याद रखे जाने वाले Password को set कर सकते हैं.

Windows का Password भूल जाते हैं तो क्या करें? (Reset Your Forgotten Windows Password)

कई व्यक्तियों के पास एक से अधिक Computer होते हैं ऐसे में वह अपने Windows का Password लगा कर भूल जाते हैं, हालांकि Password भूलने के बाद भी आप उसे बड़ी आसानी से Reset कर सकते हैं, और Password Reset करने के लिए आपको ना तो अपने Computer को Format करना होता है और ना ही कुछ बड़ी Formality की जरूरत होती आप छोटी सी Trick उपयोग कर अपने Computer के Password को Reset कर सकते हैं. चलिए जानते हैं किस तरह आप अपने Computer Password को Reset कैसे करें?

Password Reset Disk तैयार कैसे करें?

Password Reset Disk तैयार करने के लिए आपके पास एक pen drive का होना आवश्यक है आपको कोई सी भी pen drive का यूज कर सकते हैं.

– Password Reset Disk बनाने के लिए सबसे पहले अपनी pen drive को Computer में लगाई है.
– Control Panel open कीजिए.
– user account का Selection करें.
– user account मैं आपको Side bar में Create password reset disk Option नजर आएगा इस Option पर आपको Click करना है.
– अब आपके सामने Forgotten password wizard open होगा, जिन्हें आपको Follow करते जाना है.
– एक समय आप से Current user account password पूछा जाएगा जहां अपना User Account Password Enter करते हुए नेक्स्ट पर Click कर दीजिए.
– अब आपकी password reset disk पूरी तरह से तैयार हो गई है.

Password Reset Disk का प्रयोग को कैसे करें:-

Password Reset Disk का प्रयोग आप उस समय कर सकते हैं जब आप अपने Computer का Password भूल जाते हैं तो आप अपने Computer में Password Reset Disk का उपयोग करते हुए अपने Computer को log in कर सकते हैं.

– यदि आप अपने Computer का Password भूल गए हैं और अपने Password को Reset करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपने जो password reset disk तैयार की थी उसे अपने Computer में लगाइए.
– अपने Computer में कोई सा भी गलत Password Enter कीजिए.
– अब आपके सामने तुरंत ही Reset password का Option भी आ जाएगा.
– अब आपको Reset Password पर Click करना है और एक नया Password Enter करना है.
– ध्यान रहे यदि आपके Computer या laptop में Password Reset Disk लगी हुई है तभी आप इस Trick का उपयोग कर सकते हैं.
– यह Option हर किसी के लिए Use Full साबित होता है.

Computer Ka Password Kaise Tode

Without Software Pendrive Ka Password Kaise Set Kare

Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ?

Internet Use करने से पहले क्या करें और क्या न करें

Leave a Comment