Television को Smart TV क्यों कहते है?

Technology ने हमारे हाथ में पूरी दुनिया को लाकर रख दिया है जिसका उदाहरण हम mobile को ले सकते हैं. mobile पर हम कई तरह के काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. Entertainment की यदि बात की जाए तो mobile पर हर तरह का Content आपको देखने को मिल जाता है, लेकिन जब बात आती है TV पर Video देखने की तो उसकी बात ही कुछ और होती है. large screen पर Dolby sound के साथ Video देखने का नजरिया ही बदल जाता है. इस तरह हम अपना तनाव भी भूल जाते हैं और TV देखने में इस कदर मशगूल हो जाते हैं कि हम यह भूल जाते हैं कि हमारे आस पास भी कोई बैठा हुआ है.

Entertainment का सही मजा देखा जाए तो वास्तव में यह मजा आपको TV के अलावा और कहीं भी नहीं मिल सकता है. जब पूरा परिवार एक साथ बैठकर TV देख रहा हो तो वह पल बहुत ही सुंदर होता है और मन करता है कि यह पल बस यही थम जाए हालांकि कुछ समय पहले से ही TV का शोरगुल थोड़ा कम हो गया है, क्योंकि market में Smart TV ने सबके घरों में जगह बना ली है. Upgraded Technology के कारण हर कोई अब सिर्फ Smart TV ही लेना पसंद करता है ऐसे में पुरानी TV के मुकाबले Smart TV की मांग काफी बढ़ गई है.

जब भी हमें नए TV की जरूरत होती है तो हम market में जाते हैं हालांकि वहां जाकर हम काफी कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर कौन सा TV हमारे लिए बेहतर साबित हो सकता है? क्योंकि हमें ना तो TV के बारे में जानकारी होती है और ना ही उसकी Technology के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी होती है.

कई बार जल्दबाजी में हम ऐसे TV का Selection कर लेते हैं जिसे लेने के बाद हम काफी पछतावा करते हैं. यदि आप भी TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे Tips बताने वाले हैं जिसे जानने के बाद आप TV खरीदने में किसी भी तरह की कोई गलती नहीं करेंगे. आज इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि Television को Smart TV क्यों कहते हैं? (Why is television called Smart TV), Smart TV खरीदने से पहले क्या करें? Smart TV खरीदने के फायदे? (Benefits of smart tv) Smart TV क्या है? (what is smart TV) इस तरह के कई सवालों के जवाब आज आपको इस लेख में जानने को मिलेंगे.

Television को Smart TV क्यों कहते हैं?

कई व्यक्तियों के मन में एक सवाल आज भी आता है कि आखिर TV को Smart क्यों कहा जाता है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TV और Smart TV में काफी अंतर देखने को मिल जाएगा, यदि आपके सामने एक Normal TV और एक Smart TV रखा जाए तो आप बड़ी ही आसानी से उन दोनों ही TV में Comparison करके बता सकते हैं कि आखिर Television को Smart TV क्यों कहा जाता है? चलिये जानते है, Television को Smart TVक्यो कहते है?

Television किसे कहते हैं (What is TV)

बीते समय के TV में आपको एक अच्छा Display मिलता था, लेकिन उस TV में Connectivity के लिए किसी भी तरह का कोई Port नहीं दिया जाता था, उस TV को हम सिर्फ केवल या External device connect करके ही किसी भी program को देख सकते थे. उस TV पर बिना Cable connectionके हम कोई सा program नहीं देख सकते थे, क्योंकि TV में खुद का कोई भी program नहीं होता था. आसान भाषा में कहा जाए तो केबल नहीं तो कुछ भी नहीं. यदि Cable connection आपके घर नहीं है और आपका TV आपके लिए महज वह एक डब्बे के समान है. कई TV में छोटे-मोटे गेम रहते थे वह भी कुछ खास नहीं होते थे इसलिए उन्हें Television कहा जाता था.

Smart TV किसे कहते हैं? (What is a Smart TV)

नए जमाने के यदि Smart TV की बात की जाए तो इस TV में कई तरह के Smart Apps Preloaded आते हैं, यह Apps बिना किसी भी External device के आपको Service देने में सक्षम होते हैं. साधारण भाषा में यदि कहा जाए तो Smart TV के लिए आपके घर में Cable connection का होना आवश्यक नहीं है. इस TV में आप चाहे तो Wireless Connectivity के माध्यम से भी किसी भी Content को देख सकते हैं. आप चाहे तो Internet connection या फिर Wi-Fi के माध्यम से भी Smart TV पर किसी भी Content को बड़ी आसानी से देख सकते हैं.

Smart TV के Features क्या है? (Features of Smart TV)

Normal TV के मुकाबले Smart TV खास तरह के Operating Systemपर आधारित होते हैं साथ ही इस TV में हमारे smartphone की तरह ही कई तरह के Applications और Game already installed होते हैं, जिनका हम आसानी से यूज कर सकते हैं. Smart TV में कई तरह के Content, Download, Web Traveling, Online Video, Swimming के अलावा और भी कई तरह की सेवाओं का लाभ आसानी से लिया जा सकता है.

Smart TV Normal TV से अलग क्यों है? (Smart TV v/s Normal TV)

Smart TV Is best होते हैं जिनमें Antenna, only, set top box, CD and DVD की facility देने के साथ ही आपको TV में स्टोरेज के लिए RAM HDMI, USB, external hardware port के लिए और भी कई तरह के Port दिए होते हैं. इस तरह के Port Normal TV में नहीं दिए जाते थे.

Smart TV की खासियत क्या है? (Specialty of smart tv)

Smart TV में आप इन सब Features का यूज़ करते हुए Facebook, youtube के अलावा Social networking app Video Chat fitness app and OTT platform जैसी सेवाओं का भी उपयोग कर सकते हैं, और इन सब Features का यूज करने के लिए आपको किसी भी वायर के साथ अपने Smartphone को Connect करने की जरूरत नहीं होती है आप वायरलेस तरीके से अपने Smartphone को Smart TV से Connect कर इन सभी Features का उपयोग कर सकते हैं.

Smart TV की खरीदारी से पहले रखे इन बातो का ध्यान:-

इतनी सारी खासियत होने के बाद भी कई बार अधिकांश व्यक्ति Smart TV खरीदने से पहले कई तरह की गलतियां कर देते हैं, जिसके बाद उन्हें अपने द्वारा सिलेक्ट की गई TV के फैसले पर काफी अफसोस होता है हालांकि आपको इस बातों का ध्यान रखें तो आप बड़ी ही आसानी से एक बेस्ट Smart TV खरीद सकते हैं.

TV खरीदने की जब भी बात आती है, तो आपका बजट छोटा हो या बड़ा आप की सबसे पहली पसंद Smart TV ही होती है. यदि आप market में Smart TV खरीदने जा रहे हैं तो हमारे द्वारा बताई गई इन छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखें ताकि आप Smart TV खरीदने में किसी तरह की कोई गलती ना करें.

– Advanced os
– Relaxed from the screen
– Make 4K the first choice
– Pay attention to refresh rate
– SDR will be bright
– Do not be short Port
– Check contrast fibers
– Apps is best
– Bezel lace
– Dolby sound
– Do not forget to take accessories
– No extended warranty
– Dont curb
– Sales Service

large screen बड़ा फायदा :-

पहले के समय में 21 Inch की TV को बहुत बड़ा TV कहा जाता था, लेकिन आज के समय में 21 Inch की TV महज एक Small screen का डब्बा नजर आता है. हर कोई बड़ी से बड़ी साइज का TV लेना पसंद करता है यदि आप जिस कमरे में TV को रखने वाले हैं वह कमरा छोटा भी है तो आप कम से कम 40 Inch की TV का ही Selection करें, क्योंकि Smart TV को रखने के लिए ज्यादा Space की जरूरत नहीं होती है. यदि आपके घर की ऊंचाई 20 फीट के दरमियान हैं तो आप 50 Inch के TV का भी Selection कर सकते हैं क्योंकि यह TV बहुत ज्यादा ही स्लिम होते हैं ऐसे में यह ज्यादा जगह नहीं घेरते हैं यह दीवार से आसानी से लग जाते हैं.

Advanced os:-

जिस तरह हमारे फोन में नया Operating System कई तरह के नए Features लेकर आता है उसी तरह TV में भी ओ एस का बहुत बड़ा और अहम रोल होता है. आप ओ एस Features के द्वारा बता सकते हैं कि आपका TV कितना Smart है वैसे देखा जाए तो Smart TV से Content में Android का ही राज है, लेकिन दूसरे बहुत से ऐसे os हैं जो बहुत ज्यादा Smart माने जाते हैं.

यदि आप TV पर Gaming करना ज्यादा पसंद करते हैं, तो आपके लिए Tijan ओए Smart TV सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tijan TV का निर्माण Samsung company करती है, आपको इसमें Video stream शानदार क्वालिटी में मिलेगा साथ ही आपको इसमें ढेर सारे गेम और एप्स भी उपयोग करने के लिए मिलेंगे.

एलजी Smart TV Web os पर काम करते हैं, यह Smart TV Easy to use के लिए बेहतर माने जाते हैं, आपको TV का उपयोग करते हुए Motion control का एहसास होने के साथ ही आपको Video Streaming सेवाओं का शानदार अनुभव भी मिलेगा.

अब बात आती है Android os की तो आपको इसमें Google support support मिलता है जो बहुत ही बेहतरीन होता है यहां App की भरमार होती है. Xiaomi, Sony, Thomson, VU, Lloyd जैसी कई कंपनियां Android os पर आधारित है, जो Smart TV का निर्माण करती है.

screen से मिलता है सुकून :-

किसी भी Smartphone की लाइफ काफी छोटी होती है, लेकिन TV की लाइफ बहुत ही लंबी होती है, ऐसे में जरूरी होता है कि जब भी हम TV की खरीदारी करने जाते हैं तो हमें उसके screen Panel पर ध्यान बहुत ज्यादा देना पड़ता है. market में फिलहाल सबसे ज्यादा led Panel वाली TV उपलब्ध है हालांकि नई तकनीक को देखते हुए OLED को सबसे बेस्ट माना जाता है.

4K को बनाएं पहली पसंद :-

वैसे तो हर किसी को large screen वाला TV लेना पसंद होता है लेकिन screen बड़ी होने के साथ साथ Picture qualityभी शानदार होना बहुत ही जरूरी होता है यदि आपके TV का Resolution कम होता है तो Picture quality बहुत ज्यादा खराब आती है या फिर Video देखते समय हमें थोड़ा पिक्चर्स फटा- फटा आता दिखाई देने लगता है, ऐसी कंडीशन में आप 4K Resolution वाले TV को ही अपनी पहली पसंद बनाएं. वैसे तो इन दिनों 2K Resolution के साथ वाली TV को ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन आप 4K Resolution वाली TV खरीदते हैं, तो आपके फ्यूचर के लिए यह बहुत ही अच्छा है.

Refresh rate पर दे ध्यान :-

कई तरह की TV में आपने देखा होगा कि जब भी Video Streaming start होती है तो Picture qualityथोड़ा ब्लर हो जाती है, या फिर आपको ऐसा लगने लगता है जैसे TV थोड़ा स्लो प्ले हो रहा है. यह सब कुछ Refresh rate की वजह से होता है. market में 60 Hz refresh rate के साथ कई तरह की TV उपलब्ध है, लेकिन आप कोशिश करें कि जब भी आप कोई नया TV खरीदते हैं तो आप 120 Hz refresh rate वाली TV का ही Selection करें.

Sdr से होगा Bright:-

Hdr से मतलब होता है TV का Dynamics range, इसका फायदा यह होता है कि यह आपके TV के Display को वास्तविक बना देता है, जब आप TV देखते हैं तो आपको ऐसा प्रतीत होता है जैसे आपके सामने जो दृश्य चल रहे हैं वह TV में नहीं बल्कि आपके सामने ही चल रहे हैं. एचडी Display में Contrast, Brightness, and Color को Video की जरूरत के अनुसार परिवर्तन करता है, ऐसे में आप TV से दूर भी बैठे हैं तो आपको Clear view आता है, हालांकि एक बात का विशेष ध्यान रखें कि 18041 या फिर इससे कम Regulation वाले TV में HDR support नहीं मिलता है. जब आप Ultra hd 4K Smart TV खरीदते हैं तभी आपको SDR support मिलता है.

शॉर्ट ना हो Port :-

TV खरीदने के दौरान कई व्यक्ति बड़ी और अच्छी screen के चक्कर में TV में Connectivity के लिए दिए गए Ports को अनदेखा कर देते हैं, हालांकि Smart TV खरीदते समय किसी को भी यह गलती नहीं करनी चाहिए . जब भी आप नई TV खरीदते हैं ,तो आप को ध्यान देना चाहिए कि आपके द्वारा सिलेक्ट की गई TV में तीन या चार Hdmi Port दिए हुए हो साथ ही 3 से 4 USB Port का होना भी आपके TV में बहुत ही जरूरी होता है.

Contrast fiber की करे जांच :-

जब आप नया Smart TV खरीदते हैं तो आप Contrast fiber की बात जरूर करें, हालांकि ऐसे मैं आपको लिखित चीजों पर विश्वास नहीं करना चाहिए बल्कि आप खुद इसकी जांच करें तभी आप उस TV को सिलेक्ट करें. जब आप TV खरीदने जाते हैं तो सभी TV में एक ही चैनल को एक साथ चलाना चाहिए आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि कौन सा TV आपके लिए बेस्ट है.

App is best :-

आप Smart TV खरीद रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप उस TV में दिए गए सभी App का उपयोग तो जरूर करेंगे ऐसे में जरूरी होता है कि TV खरीदने से पहले आप उन सभी App का अच्छी तरह से जांच कर ले. आपको TV खरीदने से पहले App स्टोर पर कितने App दिए गए हैं उनकी भी जांच आपको करना चाहिए. साथ ही आपको इस बात की जानकारी भी लेना चाहिए कि कितने एप्स पर Subscription कितने दिनों तक फ्री होता है इन बातों की जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है. फ्री ऐप्स और Subscription में आपके पैसे बच जाते हैं.

Bezel lace:-

आपके TV की screen जहां खत्म होती है वहां पर प्लास्टिक की चारों तरफ पट्टी दी गई होती हैं, जिसे Bezel lace कहा जाता है. Bezel lace आपके TV को आवश्यकता से अधिक बड़ा बना देते हैं. ऐसे में आप जब कोई TV पसंद करते हैं तो उसके डिजाइन पर भी एक नजर डाल लें यदि TV में Bezel lace है तो यह बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

Dolby sound:-

शानदार ग्रेजुएशन बेहतरीन Display और large screen के अलावा आपको एक नजर अपनी TV के Music systemपर भी डालना होता है, यदि आपके TV में डॉल्बी Support दिया गया है तो यह आपके लिए बहुत ही शानदार हो सकता है. यदि आपके TV में Dolby sound है तो Dolby Atmos Real Sound का एहसास कराता है.

Accessories लेना ना भूले :-

market में जब आप किसी TV को फाइनल कर लेते हैं, तो आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि TV के साथ क्या-क्या सामान दिया जा रहा है. जिससे आपको उस TV को अपने घर में माउंट करने में किसी तरह की परेशानी ना हो. यदि आपका बजट थोड़ा अच्छा है और आपके घर में जगह है, तो कोशिश करें कि आप Smart TV लेने के साथ एक Sound system भी ले ले तो आपके लिए यह बेहतर होगा.

No extended warranty:-

जब भी हम TV खरीदने जाते हैं तो TV बेचने वाला Salesmen आपको Extended warranty के बारे में कई तरह की बातें बताएगा हालांकि इसमें आपका फायदा नहीं होता है या आपके लिए एक तरह से नुकसान ही होता है, क्योंकि यदि वारंटी में आपकी TV है तब भी कंपनी द्वारा आपसे चार्ज लिया जाता है कंपनी इसके लिए आपसे काफी पैसा वसूल करती है.

कर्वड को ना करें :-

जब भी आप TV लेने जाते हैं तो आप से कर्वड TV के नाम पर काफी पैसे लिए जाते हैं, हालांकि वास्तव में उसका कुछ फायदा होता नहीं है इसलिए जब भी आप TV खरीदते हैं तो आपको फ्लैट screen वाली TV ही खरीदना चाहिए इससे View angle बहुत ही अच्छा आता है.

Sales Service :-

जब भी आप Smart TV खरीदते हैं, तो उसमें आपको कई तरह के brand मिल जाते हैं हालांकि सभी कंपनियों की Service बेहतर हो ऐसा संभव नहीं है. आपके साथ कहीं ऐसा ना हो जाए कि आप कम दाम देखकर TV खरीद ले और फिर Service के दौरान आप काफी फस जाएं इसलिए TV लेने से पहले अपने After sales Service पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता है.

Roposo-TV Mobile Application Se Kamaye Per Month 10,000 RS

LED TV Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

Projector क्या है, ऐसे बनाये 100 Inch की HD Screen

Internet से कमाई के तरीके क्या है , एक घंटे में कमाए 1 हजार रु

Leave a Comment