Internet Use करने से पहले क्या करें और क्या न करें

Internet मनुष्य के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है इस बात को कोई भी इनकार नहीं कर सकता है, कि Internet अब हर किसी की जरूरत बनकर उभरा है. Internet ने जहां हमारे कई काम आसान कर दिए है वही Internet की वजह से हमें काफी नुकसान भी हो सकता है. Cyber criminal हर पल Internet पर यूजर के Data को चुराने का प्रयास करते रहते हैं. Internet के उपयोग से कई तरह की अपराधिक घटनाएं भी बढ़ती जा रही है, जिसके चलते यूजर का personal और Financial Data Hack होने का खतरा बना रहता है.

अधिकांश Hackers भारतीय यूजर्स के Data को Hack करने का प्रयास करते रहते हैं जिसके चलते कई बार वह सफल भी हो जाते हैं लेकिन कई यूजर Internet पर अधिक Security यूज करते हैं जिसके चलते हैं Hackers उनके Data को Hack करने में असफल हो जाते हैं. अपने Data को चोरी होने से बचाने के लिए आपको Internet का उपयोग करने से पहले खुद को सुरक्षित करना होगा ताकि कोई भी आपका personal Data या फाइनेंशियल Data को Hack ना कर पाए.

कई बार देखा जाता है कि सिर्फ एक क्लिक के चलते ही Hackers यूजर का Data एक्सेस कर लेते हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हम Internet का उपयोग करते हैं तो बिल्कुल भी Security का ध्यान नहीं देते हैं, हालांकि ऐसा करना बिल्कुल भी गलत होता है Internet का उपयोग करने से पहले हमें कई बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक होता है.

आपको भी लगता है कि आपका Data Hackers से सुरक्षित नहीं है तो आज हम आपको बताएंगे कि Internet पर Hackers से अपना Data सिक्योर कैसे करें? Internet पर Data सिक्योर कैसे करें? Internet का उपयोग करने से पहले क्या करें और क्या ना करें? फाइनेंशियल Data Hack होने से कैसे बचाएं? Data Hack होने से कैसे बचाएं? इस तरह के कई सवालों के जवाब आज आपको इस लेख में मिलेंगे जिन्हें जानने के बाद आप बड़ी आसानी से Internet पर अपने डेटा को सिक्योर कर सकते हैं और Hackers के जाल में फंसने से बच सकते हैं.

Top Internet Security Tips in Hindi

Internet का उपयोग कैसे करें? (How to use internet)

जब भी हम Internet का उपयोग कर रहे तो हमें कई तरह की सावधानियां रखना बहुत ही जरूरी होती है. कई बार देखा जाता है कि जब हम Internet का उपयोग करते हैं तो ऐसी कई तरह की गलतियां कर देते हैं जिस वजह से हमारे Data चोरी होने के आसार अधिक बन जाते हैं. अनजाने में हमारे द्वारा हुई गलतियों का फायदा Hackers को होता है, जिसके चलते हमारा personal Data के साथ फाइनेंशियल Data भी उनके हाथ लग जाता है जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है. इसलिए जब भी आप Internet का उपयोग करें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है.

Internet का उपयोग करने से पहले क्या करें? (What to do before using the Internet)

Internet का उपयोग करने से पहले आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है ताकि आप अपने Data को सिक्योर कर सकते हैं, जैसे

– जब भी आप किसी Website को ओपन करते हैं चाहे वह Website आप किसी भी तरह के Bill payment करने के लिए यूज कर रहे हो या फिर आप Banking service के लिए उन Website का उपयोग कर रहे हैं तो आपको हमेशा उस Website के URL को चेक करना चाहिए URL हमेशा https से शुरू होना चाहिए जब भी आपको किसी Website के URL के स्टार्टिंग में https लिखा हुआ दिखाई दे तो आप निश्चिंत हो जाए क्योंकि यह Website Secure connection से कनेक्टेड होती है.
– जब भी आप किसी भी Login ID Password बना रहे है तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका Password Unique और थोड़ा मुश्किल होना चाहिए ताकि कोई भी आपके Password को Crack ना कर पाए.
– जब भी आप Online किसी Website पर Account बनाते हैं तो अपने personal Account से उनका Password अलग रखें.
– Password बनाते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको Password में Name, mobile number and special character configuration रखते हुए Create password करना चाहिए.
– कभी भी अपने Primary Email Address का social media Website पर उपयोग नहीं करना चाहिए.
– जब भी आप social media site का उपयोग करें तो आपको एक Secondary email address बनाना चाहिए और उस email address से social media site का यूज करना चाहिए.
– अधिकांश व्यक्तियों को देखा जाता है कि वह Free internet connection का जुगाड़ करते रहते हैं, ताकि वह अपने computer या मोबाइल को कनेक्ट करके कई तरह के काम कर सकें लेकिन अपनी Security को ध्यान में रखते हैं आपको कभी भी Unsecured wifi connection या Free wifi connection का उपयोग नहीं करना चाहिए.
– जब भी आप Banking or shopping करते हैं तो Free wifi connection का उपयोग कभी भी ना करें.
– यदि आप के पास कई तरह के Social Account हैं और आप उनमें से बहुत कम Account का उपयोग करते हैं तो उन Account को आप हमेशा के लिए Delete कर दें जो आपके यूज़ में नहीं आते हैं.
– जब भी आप किसी Free Software को download करते हैं तो उस Software को अपने computer या मोबाइल में download करने से पहले Software की Website Hosting के बारे में आपको पता लगाना बहुत ही जरूरी होता है.
– Software download करने से पहले पब्लिश करने वाली Website के connection का पता लगाएं की वह Secure है या नहीं.
– Online Banking का इस्तेमाल करते हैं आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपने जो URL को Manually type करें. Online Banking के लिए कभी भी E-mail या Message के द्वारा मिले Link के माध्यम से open नहीं करना चाहिए.
– जब आपको E-mail में किसी भी तरह का Attachment sand किया जाता है तो आपको उस Attachment को download करने से बचना चाहिए चाहे फिर वह E-mail Attachment किसी भी Attachment sand से ही क्यों न आया हो.
– आपकी जितनी भी जरूरी फाइल है उनका आपको प्रतिदिन Backup लेते रहना चाहिए रोजाना Backup लेने से आप Ransomware के Attack से बच सकते हैं.

– हमेशा अपने जरूरी और personal document Secure रखने के लिए External drive में उस सभी Data का Backup रखना चाहिए.

Internet उपयोग करते समय क्या ना करें? (What not to do while using the Internet)

Internet का उपयोग करते समय आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है कई बार देखा जाता है कि Internet पर हम कई तरह के ऐसी गतिविधियां कर देते हैं जो हमारे Data चोरी होने का मुख्य कारण बनती है आपको इन गतिविधियों को करने से बचना चाहिए.

– जब भी आप Internet का उपयोग करते हैं और Public platform जैसे social media का यूज करते हैं तो आपको कभी भी वहां पर अपनी personal जानकारी को share नहीं करना चाहिए कई बार देखा जाता है कि इन social media platform से ही आपकी पूरी जानकारी एकत्रित करके है Hackers आपके Data को चुरा लेते हैं.
– जब भी आप ब्राउज़र में किसी भी social media या फिर किसी भी तरह के Account को log in करते हैं तो उस समय आपको Remember Me और Keep me logged in को चेक नहीं करना चाहिए.
– यदि आप social media Sites का अत्यधिक उपयोग करते हैं तो आपको कभी भी अपने Official email का social media Sites पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
– Account बनाते समय जब आप Create password करते हैं तो password में कभी भी आपको अपना Name, Mobile Number, Address, Date of Birth का उपयोग नहीं करना चाहिए.
– Internet का उपयोग करते समय आपको Popup को block कर देना चाहिए कभी भी आप Pop-up add को Response न करें, ऐसा करने से आपका Data चोरी होने के चांस बढ़ जाते हैं.
– Pop up ad को बंद करने के लिए Ctrl+Alt+Del बटन के माध्यम से आप Task manager में जाएं और वहां से Pop-ups को हमेशा के लिए block कर दें.
– जब भी आप किसी Website को ओपन करते हैं तो इस बात की पुष्टि जरूर कर ले कि वह Website पर Unsafe तो नहीं है जब तक आप उस Website की जानकारी से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाए तब तक उस Website को open नहीं करना चाहिए.
– जब भी आप कहीं Online काम कर रहे हैं तो अपना काम होने के बाद सभी Account को Logout करना ना भूलें.
– E-mail के माध्यम से Attachment करके कई बार आपको Software Sand किए जाते हैं हालांकि आपको Email attachment Software को कभी भी अपने computer में Install नहीं करना चाहिए.
– Web browser में कभी भी आप अपनी personal जानकारी के अलावा Debit Card and Credit Card की जानकारी को सेव करने की गलती बिल्कुल भी ना करें.
– किसी भी व्यक्ति से अपनी Banking details के अलावा personal जानकारी को Email phone or sms के माध्यम से share बिल्कुल भी ना करें ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Internet का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें :-

Unknown pc :-

कई बार देखा जाता है कि हमारे शहर या फिर गली मोहल्ले में cyber cafe खुला हुआ है तो हम वहां जाकर Internet का उपयोग करते हैं, हालांकि किसी भी अनजान computer में personal काम करना है या फिर Email Address Open करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है, अधिकांश cyber cafe के computer में देखा जाता है कि वह Virus protection का उपयोग नहीं करते हैं जिससे आपके E mail ID Hack होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है एसे मैं कोशिश करें कि आप कभी भी दूसरों के computer में अपने E-mail address और personal काम और Financial काम करने से बचना चाहिए.

Unknown file folder :-

E-mail address पर हमें कई तरह की File and folder send किए जाते हैं, यदि आपको वह E-mail address के बारे मे शक हो रहा है, या फिर सेंड की गई File में आपको किसी तरह का डाउट हो रहा है तो उस File और Folder को आप बिल्कुल भी ना ओपन करे यदि आपको इस तरह के mail में File Attached करके Sand की जाती है तो उसे open करने से पहले Delete कर दें. Hackers कई बार इस तरह के सेंड करके आपकी E mail ID को Hack करने का प्रयास करते हैं.

Terrorist activities:-

Internet का उपयोग जितना फायदेमंद है उतना ही हमारे लिए नुकसानदायक भी है एक छोटी सी नादानी हमें सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है. Internet पर मजाक में भी कभी भी आपको Terrorist organization को लाभ पहुंचाने एवं उन्हें ज्वाइन करने या फिर किसी भी तरह की Terrorist organization से जुड़ी पोस्ट नहीं करना चाहिए और ना ही उनके बारे में कुछ सर्च करना चाहिए क्योंकि Security agencies हमेशा इस तरह की सर्च और पोस्ट पर अपनी नजर लगाए बैठी रहती है यदि आपने गलती से भी इस तरह की कोई हरकत कर दी तो आपको इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

personal information share:-

कई व्यक्तियों को social media Platform पर तस्वीरें शेयर करना बहुत ज्यादा पसंद होता है यदि आप कहीं भी पार्टी में जाते हैं और पार्टी खत्म होने के बाद आप social media पर तस्वीरें शेयर करते हैं तो इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं है लेकिन जब आप पार्टी से पहले ही social media site पर पार्टी में जाने का अपडेट देते हैं या फिर पोस्ट करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. जब भी आप कहीं भी जाएं तो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोकेशन और पता कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए.

गैर कानूनी कार्य :-

Internet पर social media Platform के माध्यम से आपको कभी भी गैर कानूनी कार्य के अलावा Inflammatory photo video हत्या या आत्महत्या जैसे फोटो और वीडियो को Internet पर Upload नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आप को जेल जाना पड़ सकता है social media Platform पर बिना कपड़ो की तस्वीर डालना भी गैर कानूनी होता है Internet पर इस तरह की गलती अनजाने में भी बिल्कुल ना करें वरना आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं.

Bank details:-

Internet का यूज करते हुए हम अपने दोस्तों और परिवार के मेंबर्स के साथ कई बार E mail ID और बैंक से जुड़ी जानकारी को शेयर कर देते हैं लेकिन हम इस बात को भूल जाते हैं कि ऐसा करना हमारे लिए सबसे बड़ा जोखिम भरा काम हो सकता है. social media Platform के द्वारा चैटिंग के दौरान अपनी personal जानकारी और Bank details को शेयर करना Hackers को न्योता देने के बराबर होता है इसलिए कभी भी social media Platform पर अपने बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी या फिर अपनी personal जानकारी के अलावा Credit card or ATM card password से संबंधित बातें नहीं करना चाहिए.

App download:-

कई बार हमें कई तरह के Software या App की जरूरत होती है जिसके लिए हम अपने मोबाइल या computer पर किसी भी ऐप को Install कर लेते हैं हम उस समय इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं कि वह App सही है या फिर गलत इसी बात का फायदा उठाते हुए हैं Hakers हमारी personal जानकारी को चोरी कर सकता है और इस बारे में हमें पता भी नहीं चलता है. एन ऐप को Install करने के बाद हम जो भी कार्य अपने computer या मोबाइल से करते हैं चाहे फिर वह कॉल करना हो या फिर मैसेज करना हो उन सभी बातों की जानकारी Hakers को पता चल जाती है इसलिए कभी भी अनजान सोर्स से किसी भी ऐप को अपने computer या मोबाइल में download नहीं करना चाहिए. यदि आपको किसी ऐप को download करना है तो सबसे पहले उस ऐप बनाने वाली कंपनी के बारे में पूरी जानकारी को हासिल कर ले जिसके बाद आप उस ऐप को download करें.

Free service का मजा ना लें:-

भारत देश में फ्री की चीजों को कोई भी नहीं छोड़ते फिर वह खाने की हो या फिर यूज़ करने की. जब कभी हमें Free wifi or internet connection मिलता है तो हम उसका भरपूर उपयोग करना चाहते है. Free service होने के कारण हर कोई इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहता है लेकिन हम Free wifi use करते हुए इस बात को भूल जाते हैं कि ऐसा करने से हमारे computer या मोबाइल का Data चोरी होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. Free wifi के माध्यम से है कर हमारे computer में कई सारे वायरस भेजते हैं यह वायरस हमारी सूचना चुराने के लिए होती है इसलिए आपको कोशिश करना चाहिए कि जितना कम हो सके उतना आप Free wifi का यूज़ करने से बचें.

Unknown link:-

Internet पर आप Online जब कोई वीडियो देखते हैं या फिर गेम खेलते हैं तो आपके सामने कई तरह के लुभावने Advertisement and Link आ जाते हैं यह Advertisement and Link आपको तुरंत ही उस पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करते हैं या फिर आप पर दबाव डालते हैं लेकिन आपको इन Advertisement and Link पर भूलकर भी क्लिक नहीं करना चाहिए यह आपके लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है यदि आप इस तरह की लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो आपकी personal जानकारी चोरी होने के साथ ही आपके computer के क्रैश होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

Free Videos, Songs & Apps:-

Internet पर आपको Free Video, Free Application, Free Song हर जगह मिल जाएंगे लेकिन यह कंटेंट आपको अपने computer पर देखना सबसे नुकसानदायक हो सकता है Internet पर Free में कुछ भी नहीं मिलता है Free में जहां पर भी आपको कुछ फैसिलिटी दी जाती है वह Hakers इस माध्यम से आपके computer या मोबाइल में वायरस भेजे जाते हैं जो आपके computer या मोबाइल को नुकसान पहुंचाने है और आपकी personal जानकारी को चोरी करने में Hackers की मदद करते हैं हालांकि फिर भी Internet पर ऐसी कई Website है जहां पर आप आसान तरीके से बिना किसी परेशानी के Video application और गाने Free में सुन सकते हैं.

इंटरनेट क्या है, Internet काम कैसे करता है जानिए

4G Internet होने के बाद भी Youtube Video चल रही है Slow तो क्या करे ?

Without internet अपनी Location share कैसे करें

Phone से Computer में Internet कैसे चलाएं?

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Without Internet Smartphone Use

Mobile Se Bina Internet File Transfer Kaise Kare, Best File Transfer App?

Leave a Comment