Phone से Computer में Internet कैसे चलाएं?

कई व्यक्ति ऑफिस में जाने के बजाएं घर पर काम करना पसंद करते हैं Private company के कर्मचारियों के अलावा Government department के भी ऐसे कई कर्मचारी हैं, जो घर से भी अपना काम करते हैं. Work from home के दौरान हमारे Computer or laptop पर काम करने के दौरान Internet connection का होना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि आज के समय में बिना इंटरनेट के ऑफिस का कोई सा भी काम नहीं होता है जिसके चलते Work from home यदि हमने लिया हुआ है तो हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में Internet connection होना बहुत ही जरूरी होता है.

यदि आप किसी बड़े शहर में रह रहे हैं तो वहां पर Internet या Wi-Fi का मिलना बहुत ही आसान होता है, क्योंकि वहां पर इंटरनेट बहुत बड़े पैमाने पर उपलब्ध होता है, लेकिन यदि आप छोटे शहर में रह रहे हैं तो वहां पर इंटरनेट या फिर Wi-Fi की सुविधा उपलब्ध होना थोड़ा मुश्किल होता है ऐसी स्थिति में यदि आप घर से काम कर रहे हैं और आपको इंटरनेट की आवश्यकता है तो आप अपने मोबाइल के डाटा से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट (Internet from mobile data to computer) चला सकते हैं.

बड़े-बड़े शहरों में वैसे तो हर कोई लैपटॉप भी यूज़ करता है लेकिन आज भी ऐसे कई छोटे शहर है जहां पर घरों में सिर्फ Desktop का ही यूज किया जाता है. ऐसी स्थिति में जब वह अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो उन्हें Internet connection के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में यदि आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए जाने पर ट्रिक का यूज करके आप अपने मोबाइल से इंटरनेट आसानी से चला सकेंगे. आज इस लेख में आप जानेंगे मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं? (How to run internet from mobile to computer) कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं? (How to run internet in computer) मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए क्या करें? आज आपको इन सभी सवालों के जवाब इस लेख में मिलेंगे.

आप चाहे जिस भी Telecom company की सिम का यूज करते हो इस ट्रिक के माध्यम से आप बिना किसी Router या फिर बिना Internet cable का उपयोग करते हुए High speed computer में मोबाइल से इंटरनेट चला सकेंगे.

मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं? (How to run internet from mobile to computer)

मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने (how to use internet from phone to computer) के कई तरीके रहते हैं आप अपनी सुविधा अनुसार कैसे भी तरीके को अपनाकर अपने कंप्यूटर में मोबाइल से इंटरनेट चला सकते हैं. Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye?

– USB Cable

– Wi-Fi Hotspot

– Bluetooth tethering

USB Cable से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं? (How to run internet in computer with USB cable)

पुराने कंप्यूटर पर Bluetooth, hotspot या फिर Wi-Fi जैसे ऑप्शन मौजूद नहीं होते हैं. इस तरह की परेशानी सबसे ज्यादा पहले के समय में किए गए assembled computers में देखने को मिलती है. जिस वजह से आप कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी से बचने के लिए आप यूएसबी केबल का उपयोग करते हुए अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं और इंटरनेट चला सकते हैं

– USB cable से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में USB cable का एक हिस्सा अपने मोबाइल से कनेक्ट करना है और दूसरा हिस्सा अपने कंप्यूटर में कनेक्ट करना है.

– सबसे पहले अपने Mobile data on करें.

– smart phone settings Open कीजिए.

– settings Open करने के बाद Mobile hotspot and tethering option पर पर Click कीजिए.

– अब आपके सामने Mobile hotspot option आएगा जिस पर आपको Click करना है.

– अब आपको mobile hotspot व USB tethering Option को On करना है.

– Next process में आपको अपने computer पर Network पर Click कीजिए.

– आपके Network का जो नाम है उसका Selection करते हुए उस पर Click कीजिए.

– Click करने के बाद Network पर आपको Yes और No option दिखाई देगा.

– जैसे ही आप Yes option पर Click करेंगे तो आपके Phone का internet computer पर चलने लग जाएगा.

Wi-Fi Hotspot से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं? (How to run internet in computer with Wi-Fi Hotspot)

Wifi hotspot से computer में internet चलाने के लिए आपके computer पर Wifi hotspot की फैसिलिटी होना आवश्यक है. यदि आपके कंप्यूटर में Wifi hotspot का ऑप्शन नहीं दिया गया है तो आप मार्केट से Wifi dongle खरीद सकते हैं जिसके बाद आप इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. मार्केट में आपको वाईफाई डोंगल आसानी से और कम कीमत में मिल जाएगा. वाईफाई डोंगल को अपने कंप्यूटर में लगाने के बाद उसे Install कर लीजिए जिसके बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है.

– अपने Mobile data on करें.

– Open phone settings कीजिए और Personal hotspot पर Click करें.

– अब आपको Portable wifi hotspot option को On करना है.

– अब आप computer screen पर Left side देखेंगे तो आपको Network का एक Icon बना हुआ नजर आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है.

यहां पर आपको अपने Hotspot address को सर्च करना है और कनेक्ट करना है जिसके बाद आप आसानी से अपने मोबाइल के डाटा से कंप्यूटर पर इंटरनेट का यूज कर सकते हैं.

Second method :-

यदि आपको ऊपर बताई गई ट्रिक्स समझ में नहीं आ रही है या फिर आप Wifi hotspot  से कंप्यूटर पर इंटरनेट नहीं चला पा रहे हैं तो आप इस तरीके से अपने मोबाइल से कंप्यूटर पर इंटरनेट चला सकते हैं.

– सबसे पहले आप Wifi dongle को अपने कंप्यूटर में लगा ले. 

– अपने Mobile के data को on करने के बाद Hotspot option को On कर दीजिए.

– जब आप अपने कंप्यूटर के Left side नीचे की तरफ देखेंगे तो आपको Network icon बना हुआ दिखेगा.

– Network icon पर अभी भी Wi-Fi शो नहीं हो रहा है तो आप सबसे पहले उस Wifi device के Driver को अपने कंप्यूटर में Install कर लीजिए.

– यदि आपका Computer upgrade version है तो आपको Wifi device driver install करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

– जब आप Driver install कर लेते हैं तब आप Network icon की जगह Wifi option आपको नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.

– Wifi icon पर Click करने के बाद आपके सामने वह सभी Hotspot show होने लग जाएंगे जो उस Device की Range में आ रहे हैं.

– आपका Wifi hotspot जिस नाम से है उस पर Click करने के बाद यदि आपने Password डाला है तो Password डालते हुए उससे Connect कर लीजिए.

– इस तरह आप अपने कंप्यूटर पर अपने मोबाइल से इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे.

Bluetooth tethering से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं? (How to run internet in computer with Bluetooth tethering)

Bluetooth से अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए computer पर यदि आप internet share करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने mobile के Bluetooth को ओपन करना है साथ ही आपको अपने computer के Bluetooth को भी On करना है.

– computer और mobile Bluetooth को आपस में Connect कर लीजिए.

– अपने mobile का Data On कीजिए.

– अब आपको अपने Phone settings में जाना है और More Option पर Click करना है.

– अब आपको Bluetooth tethering का Option नजर आएगा जिसे आप को On करना है.

– इस Process को करने के बाद automatically आपके कंप्यूटर पर इंटरनेट Access हो जाएगा. जिसके बाद आप आसानी से अपने कंप्यूटर पर अपने mobile पर Data use करते हुए Internet चला सकते हैं.

इंटरनेट क्या है, Internet काम कैसे करता है जानिए

Mobile Se Bina Internet File Transfer Kaise Kare, Best File Transfer App?

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

 

Leave a Comment