New Smartphone खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें?

Smartphone market में हर दिन new device Launch हो रहे हैं जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस Smartphone की प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में सभी Customer के लिए सबसे मुश्किल काम हो जाता है कि वह Best smartphone का Selection कैसे करें? यदि आप new smartphone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है यदि आप कुछ सामान्य सी बातों का ध्यान रखेंगे तो new smartphone खरीदने के बाद आपको किसी भी तरह की निराशा हाथ नहीं लगेगी.

4G Unlimited data और Unlimited calling के चलते भारत में smartphone के Demand अत्यधिक बढ़ती जा रही है लेकिन हर किसी के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि आखिर वह ऐसा कौन सा smartphone खरीदे (buy new smartphone) जिस के Selection के बाद उनका फैसला गलत साबित ना हो. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब भी हम नया Smartphone खरीदते हैं तो उसके कुछ समय बाद ही और भी बेहतर Specification वाला Smartphone मार्केट में लांच हो जाता है जिसे देखने के बाद हम काफी निराश हो जाते हैं,कि आखिर थोड़ा समय और रुक जाते या फिर किसी दूसरे Smartphone का Selection करते तो हमें आज पछताना ना पड़ता.

कौन सा mobile खरीदा जाए? किस Smartphone के Quality सबसे अच्छी है? किस Smartphone में Specification अच्छे हैं? Smartphone खरीदते समय किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए? Smartphone में क्या-क्या Features होने चाहिए? नए फोन खरीदते समय इस तरह के और भी कई सवाल हर किसी के मन में घूमते रहते हैं. मार्केट में आपको अपने बजट के अनुसार हर कीमत पर फोन आसानी से मिल जाएंगे महंगे से महंगा और सस्ते से सस्ता फोन आपको अपने बजट के अनुसार मिल जाता है, हालांकि सभी smartphone के Features एक जैसे ही होते हैं लेकिन फिर भी यदि smartphoneके Features में Comparison कर लिया जाए तो हमें बाद में पछतावा नहीं होता है. नया फोन लेते समय एक छोटी सी भी लापरवाही आपके उत्साह को कम कर सकती इसलिए नया फोन लेते समय आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है.

नया Smartphone खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें ?

नए Smartphone खरीदने से पहले आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है यदि आपने एक कोटेशन बना लिया है और उसी के अनुसार आप Smartphone खरीदते हैं तो आप कभी भी अपने फैसले पर पछतावा नहीं करेंगे जैसे-

– अपना बजट सेट करें (Budget)

– जरूरतों की पहचान करें (Needs)

– ब्रांड (brand)

– कैमरा क्वालिटी (Camera quality)

– फास्ट प्रोसेसिंग (Fast processing)

– बैटरी बैकअप (battery backup)

– स्टोरेज (Storage)

– बड़ी डिस्प्ले (Large display)

– ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

– डिजाइन (Design)

अपना बजट सेट करें (Budget) :-

मार्केट में जब भी आप नए Smartphone खरीदने जाएंगे तो आपको वहां पर 5 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक की रेंज में कई फोन आसानी से मिल जाएंगे एंट्री लेवल Smartphone से लेकर Black ship design तक आपको सभी Segment में अत्यधिक ऑप्शन मिल जाएंगे. लो बजट में आपको ideal Specification से लेंस कई Smartphone मिल जाएंगे वही आप अपना थोड़ा बजट हाई बनाएंगे तो आप लेटेस्ट Features से लेंस Smartphone को अपना बना सकते हैं वही आपका बजट और भी हाई है तो आप New segment में Power full Specification से Lens device को अपना बना सकते हैं. आपको लगभग सभी Specification एक जैसे ही मिलेंगे लेकिन Brand Value and Segment के अनुसार डिवाइस की प्राइस अलग-अलग होती है. आप जितना ज्यादा पैसा खर्च करेंगे आपको उतना बेहतर Smartphone मिलेगा आपको मार्केट में कम कीमत वाले Smartphone भी मिल जाते हैं और अधिक पैसे वाले Smartphone मिलना लाजमी है. ऐसे में यदि आप नया Smartphone खरीद रहे हैं तो सबसे पहले अपनी जरूरत और बजट के अनुसार किसी भी Segment devices को खरीद सकते हैं.

जरूरतों की पहचान करें (Needs) :-

एक समय था जब फोन सिर्फ Message करने के लिए और Calling करने के लिए होते थे लेकिन आज के समय में mobile फोन से नौकरी और Professional से संबंधित सभी काम Smartphone पर किए जाते हैं ऐसे में जब आप नया Smartphone लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अपनी जरूरत पर अत्यधिक ध्यान दें ऐसा करने से आपको और भी ज्यादा फायदा होगा. जब आप नया Smartphone खरीद रहे हैं तो आप अपने Professional के हिसाब से पहले ही इस बात का निर्णय ले ले कि आपको किस चीज की अत्यधिक जरूरत है जैसे कि Heavy processor, best camera quality, long battery backup, Large internal storage, large display और भी ऐसी चीजें हैं जो इस Smartphone को खास बनाती है इन सभी चीजों में से आप के लिए कौन सी चीज सबसे अधिक महत्वपूर्ण है जो आपके जरूरत की है उस पर ज्यादा ध्यान देते हुए Smartphone का चयन करना चाहिए. Smartphone खरीदने के समय किसी भी व्यक्ति की लुभावनी बातों में या फिर लोगों को सिर्फ दिखाने के लिए Smartphone नहीं खरीदना चाहिए ऐसा करने से आपकी जेब पर काफी असर हो सकता है और आप अपनी जरूरत भी पूरी नहीं कर पाएंगे.

ब्रांड (brand) :-

अब बात आती है Smartphone के brand की Smartphone का brand सबसे अहम होता है क्योंकि इसी पर उसके सारे Features निर्भर रहते हैं कि वह किस तरह smartphoneमें वर्क करते हैं. famous brand का यदि हम Smartphone खरीदते हैं तो उसके साथ हमें Customer Support Services और Update software का भरोसा रहता है जिस वजह से हर कोई बड़े बड़े brand के Smartphone खरीदना ज्यादा पसंद करता है. आपको इन सब brand के Smartphone आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे. जिन्हें आप E-commerce website (buy new smartphone online) के अलावा मार्केट दोनों ही जगह से अपनी सुविधानुसार आसानी से इन Smartphone को खरीद सकते हैं. एक समय था जब हमारे पास महज कुछ ही ब्रांड के ऑप्शन थे जैसे Sony, Samsung, Apple, Micromax जैसे ब्रांड का नाम ही हमने सुना था लेकिन आज के समय में और भी ऐसे कई ब्रांड मार्केट में आ गए हैं जो काफी मशहूर हैं जिनके डिवाइस को Customer काफी पसंद भी करते हैं. ऐसी कंडीशन में आप जब भी नया Smartphone खरीदने जाए तो सबसे पहले अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक ब्रांड का Selection कर ले. हालांकि मशहूर ब्रांड होने का यह मतलब नहीं है कि आप उस कंपनी के नाम के चलते ही उस Smartphone को खरीद ले सबसे पहले आप जिस शहर में रहते हैं वहां पर उस कंपनी का service Center है या नहीं इस बात को सुनिश्चित करने के बाद ही उस कंपनी का Device आप को खरीदना चाहिए साथ ही उस ब्रांड के यूजर्स का Feedback भी आपको लेना आवश्यक हो जाता है.

कैमरा क्वालिटी (Camera quality) :-

यदि आपको Photography and recording का अत्यधिक शौक है और आप सिर्फ अपने शौक को पूरा करने के लिए Smartphone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको मार्केट में ऐसे कई Smartphone मिल जाएंगे जो Heavy megapixelsऔर अधिक कैमरे वाले फोन आप को आसानी से मिल जाएंगे. हालांकि इस समय भी आपके लिए सिर्फ Camera sensor और High megapixel camera देखना ही काफी नहीं होता है यहां भी आपको बेहतर Sensor photography और Wide angle lens की क्षमता, Telephoto lens, Zoom power, Deft sensor, Macro lens सभी चीजों पर गौर करने के बाद ही किसी भी डिवाइस का Selection करना चाहिए. इनके अलावा आप 4K, 8K Recording, EIS, OIS, Slow motion जैसे Features की भी पहचान करने के बाद किसी भी Smartphone का Selection करें.

फास्ट प्रोसेसिंग (Fast processing) :-

यदि आप Gaming के अत्यधिक शौकीन हैं और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए Smartphone खरीद रहे हैं साथ ही आप Multi tasking user है तो आप ऐसे फोन का Selection करें जिसमे Hang होने की शिकायत न हो और वह बहुत ही Smooth तरीके से अपना काम करता हो . आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस Smartphone में Fast processing के लिए हमें RAM memory और Chipset दोनों को ही देखना बहुत ही जरूरी होता है Kirin, Media Tech, Qualcomm जैसे कई एसे Platform है जो फोन में Chip test की सुविधा मुहैया कराते हैं साथ ही वह Processor में Gaming Technology का भी उपयोग करते हैं. साथ ही आपको GPU भी चेक करना बहुत ही जरूरी होता है. इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देने के बाद ही आप अपने Smartphone का Selection करें.

बैटरी बैकअप (battery backup) :-

कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जिन्हें Phone charge करने का भी समय नहीं रहता है ऐसे में वह अपने फोन को सिर्फ एक बार चार्ज करने के बाद लंबे समय तक mobile की Charger से दूरी बना देते हैं ऐसे में आपको उस Smartphone का Selection करना चाहिए जो अत्यधिक battery backupदेता हो जैसे 6000 MAH बैटरी वाले Smartphone भी मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं जो काफी अच्छी बैटरी बैकअप देते हैं 4000 MAH से 5000 MAH तक की battery backup वाले Smartphone मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएंगे. हालांकि आप सिर्फ बेहतर battery backup MAH देख कर ही mobile का Selection ना करें बल्कि Smartphone में मौजूद Fast charging technology की जानकारी लेना भी आपके लिए बहुत ही जरूरी होता है. बेहतर बैटरी बैकअप आपके लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है और ऐसे में जरूरी नहीं है कि अत्यधिक battery backup देने वाले Smartphone के साथ आपको Charger भी दिया जाए ऐसे में आपको अलग से पैसे देने पढ़ सकते हैं हालांकि Charger लेते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि फोन जितने वार्ट की Fast charging support करता है Charger भी उतने वार्ड का लेना चाहिए क्योंकि Original brand charger यूज करने से हमारे smartphone की battery backup और भी शानदार हो जाता है. 

स्टोरेज (Storage) :-

Smartphone खरीदने के समय हमारे मन में Storage को लेकर एक ही बात याद आती है कि एक समय था जब mobile में वीडियो और गाने चलाने के लिए हमें अलग से micro SD card में downloading करवा कर उसे फोन में लगाने के बाद वीडियो और गानों का मजा लिया जाता था, हालांकि बदलती तकनीक के साथ टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है जिसके चलते smartphone में एसडी कार्ड का चलन एक तरह से खत्म हो गया है, क्योंकि आज के समय में Smartphone में कंपनियां 32GB से लेकर 128GB Storage देती है. Smartphone कंपनियां भी एक ही फोन में 1 से भी ज्यादा स्टोरेज वेरिएंट और रैम को लॉन्च करती है जिससे Customer के लिए और भी आसान Selection हो सके. आज के समय में बहुत कम व्यक्ति हैं जो अपने फोन में External card का उपयोग करते हैं. ऐसे में जब भी आप नए Smartphone खरीदे तो उसकी Storage capacity पर थोड़ा ध्यान अवश्य दें क्योंकि अत्यधिक स्टोरेज के साथ ही Universal flash storage (UFS) पर भी ध्यान देना जरूरी है UFS smartphoneमें File transfer speed को एक तरह से सेट करती है कि वह कितनी फास्ट तरीके से Data transfer कर सके.

बड़ी डिस्प्ले (Large display) :-

जब भी हम Smartphone खरीदने चाहते हैं तो सबसे पहले उसके डिस्प्ले देखते हैं जितनी बड़ी फोन की डिस्प्ले होती है हम उस फोन की तरह उतना अधिक अट्रेक्ट होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Smartphone की Screen size को Diagonal तरीके से नापा जाता है आज के समय में 4 से 6.5 इंच की Screen size के Smartphone होते हैं. हर कोई चाहता है कि उनके हाथ में जितनी बड़ी Screen comfortable तरीके से आ जाए वह उतनी ही बड़ी स्क्रीन वाला Smartphone खरीदेंगे हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी बड़ी फोन की स्क्रीन चाहते हैं. यदि आपको शुरू से ही छोटे स्क्रीन के Smartphone चलाने के आदी हैं तो आपके लिए 4 से 5 इंच की डिस्प्ले वाले Smartphone बेहतर साबित हो सकते हैं लेकिन यदि आप चाहें तो अपनी इच्छा अनुसार किसी भी Screen size का Smartphone खरीद सकते हैं.

जाहिर सी बात है कि हर कोई बड़ी स्क्रीन का ही Smartphone खरीदना पसंद करेगा हालांकि बड़ी स्क्रीन देखकर ही आप इस Smartphone का Selection ना करें बल्कि उस Smartphone के FHD, FHD+, HD Pixel resolution देखने के अलावा LED, LCD, AMOLED, OLED Display technology पर भी अत्यधिक ध्यान दें. इन चीजों के अलावा आपको Contrast knits और Brightness देखना भी बहुत जरूरी होता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

Smartphone में Operating System के आपके पास कई तरह के विकल्प है जैसे कि IOS (Apple), Android (Google), Windows (Microsoft), OS10 (Blackberry) जैसे Operating System में कई तरह के विकल्प आपके पास है. सभी Operating System में अलग-अलग खासियत और अलग-अलग कमियां भी हैं. भारत में सबसे ज्यादा Android platform को पसंद किया जाता है open source के चलते अत्यधिक mobile कंपनियां इसी Operating System पर अपने फोन बनाती है.

Android and iOS platforms के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में Third party app मौजूद है लेकिन Ios best iphone की कीमत बहुत ज्यादा होने के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है वही Android best Smartphone आपको सभी प्राइस में मिल जाते हैं. यदि आप का मन इन दोनों ही Operating System से भर गया है तो आप Windows (Microsoft) operating system का Selection कर सकते हैं. Performance के मुकाबले यह भी बहुत ही अच्छा operating system है, हालांकि देखा जाए तो Android and ios की तुलना में विंडोज पर बहुत कम Third party app है. जब भी आप कोई नया Smartphone खरीदे तो उसमें मौजूद Operating System का Version के बारे में जरूर पता कर लें

डिजाइन (Design)

किसी भी Smartphone की Design सबसे अहम होती है कंपनी जितना आकर्षक और लुभावना डिजाइन अपने डिवाइस मैं देगी Customer उतना अधिक उस डिवाइस की तरफ अट्रैक्ट होगा और खरीदेगा.

10 हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन 2021 में मचाएंगे धूम

National Emergency Number को स्मार्टफोन में कैसे करें एक्टिव

11999 का स्मार्टफोन मिल रहा महज 1 रूपये में

दुनिया का सबसे सस्ता नमोटेल अच्‍छे दिन (स्मार्टफोन) कीमत 99 रूपये

नींबू के बाद अब प्याज से चार्ज होगा स्मार्टफोन

Leave a Comment