Secondary microphone क्या है, जानिए क्यों यूज किया जाता है smartphone में

जब भी हम कोई नया smartphone खरीदते हैं तो हमें उस phone के बारे में छोटी से छोटी जानकारी प्राप्त करनी होती है जैसे कि हम जब भी किसी शोरूम पर जाते हैं और नया phone खरीदते हैं तो सबसे पहले हम उस phone display की जानकारी लेते हैं साथ ही बैक camera और Front camera के साथ ही Loudspeaker की भी सारी जानकारी हासिल करते हैं इतना ही नहीं उस Smartphone में कितने Sim slot है Memory slot के अलावा Ear phone, jack, usb इन सभी बातों की जानकारी हम बड़ी बारीकी से लेते हैं, ताकि हमें अपने smartphone कि हर छोटी से छोटी जानकारी और Specification के बारे में पता चल सके, हम इतनी जानकारी इसलिए लेते हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि यदि कोई हमारे smartphone को लेकर किसी तरह का सवाल करें तो हमें उसके सवाल का जवाब ना आए इसलिए हम हर बात पर बड़ी बारीकी से ध्यान देते हैं.
वैसे तो हमारे साथ smartphone हमेशा ही रहता है लेकिन हमारे smartphone में एक ऐसा फीचर्स है जिसके बारे में बहुत कम व्यक्ति जानते हैं. आज के समय में जब भी आप smartphone खरीदते हैं तो phone के camera के पास एक छोटा सा छेद होता है हालांकि कई व्यक्तियों ने इस बात पर नोटिस नहीं किया होगा लेकिन आप ध्यान से देखेंगे तो आपको camera के पास में एक छोटा सा छेद जरूर दिखाई देगा उस छेद को देखकर कई व्यक्ति सोचते हैं कि आखिर camera के पीछे छोटा छेद क्यों होता है? यदि आप भी camera के पास दिए गए छेद को देखकर हैरान और परेशान है और जानने के लिए उत्सुक है तो आज हम आपको उस लेख में बताएंगे कि आखिर उस छेद का हमारे phone में क्या काम होता है? साथ ही छोटा सा छेद camera के पास ही क्यों दिया जाता है?

क्या camera से है connection?

कई व्यक्ति सोचते हैं कि स्मार्ट phone में camera के पास दिया गया छोटा छेद का कनेक्शन camera से होता है हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इस छेद का हमारे smartphone के camera से किसी तरह का कोई संबंध नहीं होता है.

camera के पीछे छोटा छेद क्यों होता है? (Why is there a small hole behind the camera)

जैसा कि आप जान ही गए होंगे कि smartphone के camera के पास दिया गया छोटे छेद का connection camera से बिल्कुल भी नहीं होता है. फिर कई व्यक्तियों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर इस छेद का camera से कनेक्शन नहीं है तो आखिर यह छेद क्यों दिया गया है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके smartphone के Back panel में दिए गए छोटा छेद असल में एक Microphone होता है. हालांकि यह Microphone ना तो आवाज सुनने के लिए होता है और ना ही आवाज सुनाने के लिए दिया जाता है बल्कि यह Microphone आपके smartphone पर स्पष्ट रूप से बात करने के लिए दिया जाता है. जिसे Secondary microphone भी कहा जाता है.

Secondary micro phone किसे कहते हैं? (What is a secondary microphone)

smartphone के Back panel पर दिए गए छोटे छेद को Microphone कहा जाता है जिसे smartphone का Secondary microphone कह सकते हैं यह Noise cancellation का कार्य करता है. Noise cancellation से आशय है कि किसी भी व्यक्ति से phone पर बात करने के दौरान फालतू की आवाज को रोकने वाला डिवाइस. इस microphone को आपके smartphone के Back panel पर इसलिए दिया गया है ताकि आप किसी भी व्यक्ति से स्पष्ट रूप से बात कर सके.

सामान्यतः देखा गया है कि phone में दो ही microphone दिए होते हैं एक microphone phone के ऊपर दिया जाता है जिससे आप सुनते हैं और जबकि दूसरे microphone से आवाज कॉलर को पहुंचती है. हालांकि ऐसा संभव नहीं है कि जब भी आप किसी से बात करें तो आप एकांत में हो या फिर शांत माहौल में ही हो हो सकता है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जब आप गए हो तब आपके पास कॉल अवश्य आया हो और ऐसी स्थिति में आपको आस पास हो रहे शोर-शराबे के कारण आवाज सही से ना तो आपको आती है और ना ही आवाज जा पाती है. बैकग्राउंड में काफी शोर-शराबा होने के बाद भी Secondary micro phonephone की मदद से उस आवाज को दूर किया जाता है जिससे कॉलर को आपकी Clear sound quality सुनाई देती है. Secondary microphone आपके आसपास हो रहे शोर-शराबे के आवाज को कैच करता है और उसे वहीं पर रोक देता है.

किस phone में Secondary microphone का यूज किया जाता है?

अधिकतर smartphone में आपने इस तरह का Secondary microphone नहीं देखा होगा लेकिन सबसे पहले इस तरह के सेकेंडरी Secondary microphone को Apple Iphone ने पेश किया था हालांकि अब कई Android phone में भी आपको सेकेंडरी Microphone देखने को आसानी से मिल जाएगा अब हर smartphone में इस तरह की Technology का यूज किया जाता है ताकि यूजर उस ब्रांड के smartphone को ज्यादा खरीदें.

New Smartphone खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें?

Smartphone Ko Banaye Is Trick Se DSLR Camera

Smartphone के लिए Best Photo Editing App

Smartphone Ko Banaya Apna Friend-Best Smartphone Tips And Tricks in Hindi

Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare?

Leave a Comment