10 हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन 2021 में मचाएंगे धूम

बदलती टेक्नोलॉजी को देखते हुए Laptop, smart phone, power bank जैसे कई गैजेट्स की मांग अत्यधिक बढ़ गई है. सभी गैजेट्स में सबसे ज्यादा पावर बैंक और स्मार्ट फोन की डिमांड मैं काफी इजाफा हुआ है, हालांकि अभी भी कई व्यक्ति कम बजट वाले स्मार्ट फोन की तलाश करते हैं, कम बजट होने के साथ ही वह बेहतर कॉन्फ़िगरेशन की भी तलाश करते हैं जिसके अंतर्गत उनके पैसों की बचत भी हो जाए और उन्हें कम बजट में अच्छा स्मार्ट फोन भी मिल जाए. (Budget price smartphones)

यदि आप भी कम बजट में बेस्ट स्मार्ट फोन (low price smartphone) खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको उन सभी बेहतरीन स्मार्ट फोन (low price smartphone 4g) के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में आने के साथ साथ ही बेहतर फीचर से लेंस हैं.

जब भी हम कोई नया स्मार्ट फोन खरीदते हैं तो हमारा एक बजट फिक्स होता कि हमें सिर्फ इसी बजट के अंदर कोई बेहतरीन स्मार्ट फोन खरीदना है ऐसे में यदि आप 10 हजार रुपए से कम कीमत में स्मार्ट फोन (low price smartphones in india) खरीदना चाहते हैं तो आपके पास ऐसी कई कैटेगरी होती है जिसमें आप बेहतर स्मार्ट फोन का सिलेक्शन कर सकते हैं.

ऐसा जरूरी नहीं है कि कम कीमत के चलते आपको बेहतर स्पेसिफिकेशन नहीं मिलते आप 10 हजार रुपए में भी बेहतरीन स्मार्ट फोन खरीद सकते हैं, (Smartphone Under 10000) जिसके स्पेसिफिकेशन दमदार होने के साथ ही आपको और भी कई तरह की बेहतरीन फैसिलिटी मिलती है.आज हम आपको बताएंगे 10 हजार रुपए से कम कीमत वाले स्मार्ट फोन कौन से हैं?

कीमत कम होने के बावजूद भी इन स्मार्ट फोन की परफॉर्मेंस बेहतरीन है साथ ही डिस्प्ले और HD कैमरा फीचर्स से लेंस है. कम कीमत में आप इस लिस्ट में शामिल किए गए किसी भी स्मार्ट फोन में से किसी एक स्मार्ट फोन का सिलेक्शन कर अपनी पसंद बनाते हुये कम कीमत में बेहतरीन स्मार्ट फोन को अपना बना सकते हैं. ( Best Smartphone Of 2021)

Smart Phones Under 10 Thousand Rupees –

रेडमी Y3 (Redmi Y3 smart Fone)

यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन है और आप कम बजट में बेहतरीन स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो आप अपनी पहली पसंद Redmi Y3 smartphone को बना सकते हैं, क्योंकि इस स्मार्ट फोन में फोटोग्राफी के लिए Super selfie camera 32 Megapixels का दिया गया है. यदि आप Selfie video record करने के शौकीन हैं तो आप इससे Full hd selfie video बेहतरीन क्वालिटी के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं. Redmi Y3 स्मार्ट फोन के फीचर्स कि यदि बात करें तो इसमें 360° AI फेस लॉक की सुविधा दी गई है साथ ही AI Dual Real Camera Setup का फीचर्स भी दिया गया है. कैमरा कि यदि बात करें तो इसमें मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 2 Megapixels का शामिल है. HD+ IPS 6.26 इंच डिस्प्ले के अलावा 4000 mAh बैटरी की फैसिलिटी भी मिलती है. यूजर्स Redmi Y3 3GB रैम / 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट  (Redmi Y3 3GB RAM / 32GB Storage Variant Price) को मात्र 9999 रुपए में खरीद सकते हैं.

रियलमी U1 (Reality U1) :-

Reality U1 मैं दो रियल सेंसर मौजूद है जिसमें पहला Aperture F/2.2 (13 megapixels) और Aperture F / 2.4 (2 Megapixels) Lady Flash के साथ मौजूद है. 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए इसमें दिया गया है साथ ही 4-in-Super pixel technology front camera support करता है. कंपनी इस बात का दावा करती है कि कम रोशनी में भी यह स्मार्ट फोन बेहतरीन क्वालिटी की शानदार तस्वीरें ले सकता है. Reality U1 Smart Phone Super Vivid 2.0, Selfie Camera, AI Scene Detection, Studio Portrait Lighting जैसे कई बेहतरीन मोड्स को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट फोन को आप बेस वेरियंट 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

ऑनर 9N (Honor 9N) :-

13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर रियल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश की फैसिलिटी भी Honor 9N मैं दी गई है. इस स्मार्ट फोन में Bokeh इफेक्ट के साथ रीयर कैमरा दिया जाता है. वीडियो और सेल्फी लेने के लिए आप इस स्मार्ट फोन में 16 मेगापिक्सल के सेंसर का उपयोग कर सकते हैं, साथ ही आप इसमें पीडीएएफ और बोकह परफेक्शन जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं. इस स्मार्ट फोन (Honor 9N Price in India) को आप 10 हजार रुपए से कम कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं.

मोटो X4 (Moto x4) :-

Moto x4 स्मार्ट फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें Dual autofocus pixels sensor camera 12 megapixels का और Ultra wide angle sensor with 120 degree field view camera 8 megapixels का दिया गया है. इस स्मार्ट फोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप की फैसिलिटी दी गई. फ्रंट कैमरा अपर्चर f/2.0 aperture मैं एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का आप यूज कर सकते हैं. इस स्मार्ट फोन की कीमत (Moto x4 Price in India) महज 9949 रुपए से प्रारंभ होती है.

मोटो G6 (Moto g6) :-

Front camera single LED flash के साथ 16 मेगापिक्सल के इस स्मार्ट फोन कम कीमत में स्मार्ट फोन लेने वाले लोगों के पहली पसंद बनता है. इस स्मार्ट फोन (Moto g6 Price in India) की शुरुआती कीमत महज 9840 रुपए से शुरू होती है. इस स्मार्ट फोन में आपको महत्वपूर्ण स्पॉट कलर जैसे मोड भी देखने को मिलेंगे. Aperture F / 1.8, 76 degree lens smart phone में Primary camera 12 megapixels and secondary camera 5 megapixels 79 degree lens के साथ आता है.

लेनोवो K9 (Lenovo k9) :-

8999 रुपए मैं मिलने वाले इस स्मार्टफोन में 13+5 मेगापिक्सल और सॉफ्ट फ्लैश के साथ फ्रंट में AI सेल्फी कैमरा दिया गया है. Lenovo K9 स्मार्टफोन (Lenovo k9 Price in India) 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत महज 8999 रुपए है.

वीवो Y91 (Vivo y91)

Vivo y91 स्मार्टफोन में 8 Megapixel front camera दिया गया है इसके अलावा इस स्मार्टफोन के Back camera setup कि यदि बात करें तो इसमें Dual camera setup दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन को (Vivo y91 Price in India) आप मात्र 9990 रुपए में खरीद सकते हैं.

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 (Asus Zenfone Max Pro M1) :-

Primary 13 megapixel aperture F / 2.2 LED flash के साथ और Depth-sensing sensor के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर Asus Zenfone Max Pro M1 मैं दिया गया है. बात करें यदि 3GB 4GB रैम वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की तो इसमें सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है जो Aperture f / 2.0 features के साथ आता है, जबकि 6GB रैम वाले इस ड्यूअल रियल कैमरा सेटअप के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल बैक सेंसर वाला कैमरा दिया गया है, इसके अलावा 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी इस स्मार्टफोन में दिया गया है. Asus Zenfone Max Pro M1 स्मार्ट फोन की कीमत (Asus Zenfone Max Pro M1 Price in India) महज 9,999 रुपये से शुरू होती है.

Leave a Comment