Normal computer और Gaming computer में क्या अंतर है?

समय के साथ-साथ खुद को भी बदलना पड़ता है जो स्वयं को नहीं बदलते हैं वह पीछे रह जाते हैं ठीक ऐसे ही Technology में भी यह बात लागू होती है, इसलिए किसी भी काम को करने के लिए हमें Technology का उपयोग करना चाहिए. Technology आज के समय में काफी Develop हो गई है. पहले की तुलना में Technology नें अब और भी ज्यादा मुकाम हासिल कर लिए हैं. Technology का जीता जागता उदाहरण हम computer को ले सकते हैं.

computer के आ जाने से देखा जाए तो लगभग सभी काम आसान हो गए हैं जिस काम को करने में हमें काफी व्यक्तियों की आवश्यकता होती थी और उसमें समय और ज्यादा पैसे खर्च होते थे उस काम को हम computer के माध्यम से बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

बदलते दौर के साथ computer का दौर भी बदलता चला जा रहा है एक समय था जब काफी बड़े-बड़े computer का यूज किया जाता था लेकिन अब उन्हीं computer का आकार काफी छोटा हो गया है. सामान्यतः देखा जाए तो computer तो सिर्फ एक ही होता है लेकिन हमारे यूज के चलते उन computer की फैसिलिटी और कार्य करने की क्षमता बदल जाती है जिसके चलते हम उन्हें अलग-अलग नामों से जानते हैं.

आज के समय में अधिकतर बच्चों और बड़ों के मन में भी एक सवाल जरूर आता है कि Normal computer और Gaming computer क्या होता है? (What is an Simple computer and gaming computer) Normal computerऔर Gaming computer में क्या अंतर है?( Difference between Simple Computer and Gaming Computer) क्या हम Normal computerपर बड़े Game खेल सकते हैं? Normal computer पर Game कैसे खेलें? Gaming computer Normal computerसे अलग क्यों है? computer को Gaming computer क्यों कहा जाता है इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में आते हैं हालांकि उन्हें जवाब नहीं मिल पाते हैं जिस वजह से वह परेशान हो जाते हैं लेकिन यदि आपके मन में भी इस तरह के सवाल है तो आज आपको हमारे लेख के द्वारा इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

Normal computer क्या है? (what is Simple computer) 

computer एक मशीन है जो हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरा करती है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है. computer के मुख्य तीन काम होते हैं पहला Data को लेना जिसे हम इनपुट कहते हैं और दूसरा उस Data की Processing करना और अंत में उस Processing Data को दिखाने का काम होता है जिसे हम आउटपुट कहते हैं.

Normal computer में hardware कि वह सभी चीजें होती है, जो Gaming computer में लगाई जाती है लेकिन Gaming computer में कुछ एक्स्ट्रा और Upgraded hardware Parts लगाए जाते हैं जिस वजह से वह Normal computer से अलग हो जाती है. Normal computer में हम Gaming computer के Part का उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि Gaming computer में कई तरह के ऐसे Part लगाए जाते हैं जो Upgraded रहते हैं और वह Parts Upgraded Software को चलाने में सक्षम होते हैं किंतु Normal computerमें लगे हुए hardware Parts Upgraded Version Software को चलाने में सक्षम नहीं होते हैं.

Normal computer पर हम computer के सभी काम कर सकते हैं, लेकिन बड़े-बड़े और Heavy Software को चलाने के लिए हमें अपने Normal computer को Upgraded करवाना होता है जिसके बाद ही हम उन Software को अपने Normal computer पर चला सकते हैं.

Gaming computer क्या है? (What is a gaming computer)

Gaming computer को हम एक तरह का Video game कह सकते हैं जिसे हम एक computer Game control की जगह व्यक्तिगत computer पर खेल सकते हैं. Gaming computer बढ़ती लोकप्रियता के चलते काफी बदल गया है क्योंकि Upgraded Version और कीमतों को देखते हुए व्यक्तिगत computer के बीच उतार-चढ़ाव होता रहता है.सामान्यतः देखा जाए तो Gaming computer अपने आप में ही बस गया है. Gaming computer में हम बड़े-बड़े और Heavy Software का यूज़ करते हुए कई तरह के Game खेल सकते हैं. लेकिन जब बात की जाती है Normal computerके तो Normal computer से Gaming computer बहुत ही अलग होते हैं क्योंकि Normal computer और Gaming computer के hardware Parts बहुत ज्यादा Upgraded होते हैं जिस वजह से Gaming computer Gaming लवर्स की पहली पसंद बन गया है.

अधिकांश लोगों को computer पर Game खेलना पसंद होता है जिसके चलते वहां जब भी नया computer लेते हैं या फिर असेंबल करवाते हैं तो वह Gaming computer को ही अपना पहला सिलेक्शन मानते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि Normal computer की तुलना में Gaming computer पर बहुत ही रोमांचक और शानदार तरीके से सभी Games और Software को आसानी से चलाया जा सकता है और उनका मजा लिया जा सकता है.

Normal computer और Gaming computer में क्या अंतर है? (Difference between Simple computer and gaming computer) GAMING PC vs NORMAL PC in 2021 

Normal computer और Gaming computer में यदि अंतर की तुलना की जाए तो दोनों में ही जमीन आसमान का अंतर होता है जिसके चलते Gaming computer Normal computer से काफी अलग हो जाते हैं देखने में तो दोनों एक समान होते हैं लेकिन इनके अंदर लगाए गए hardware Parts काफी अलग होते हैं और दोनों के ही hardware Parts की Capacity बहुत ही अलग होती है जिसके चलते यह दोनों computer एक-दूसरे से काफी अलग हो जाते हैं चलिए जानते हैं कि Normal computer और Gaming computer में क्या अंतर है?  Difference Between Gaming Computer and Regular Computer

Computer processor :-

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि computer में सबसे इंपोर्टेंट होता है processor. processor के बिना हमारा computer महज एक लोहे का डिब्बा है. बिना processor के हम computer नहीं चला सकते जिस तरह Normal computer में हमें Normal काम करना होते हैं, जिसके चलते Normal computer में कम पावर वाले processor लगाए जाते हैं हालांकि जब बात आती है Gaming computer की तो Gaming computer में अधिक पावर वाले processor की आवश्यकता होती है, क्योंकि इस computer पर हमें काफी Heavy Game और Heavy Software चलाना होते हैं जिसके चलते कंपनी Gaming computer में Powerful processor लगाती है ताकि Gaming को Control किया जा सके.

सामान्यतः देखा जाए तो Gaming computer में processor पर सिर्फ 30% ही बोझ processor पर होता है लेकिन फिर भी Normal computer के मुकाबले Gaming computer में अधिक पावर वाले processor लगाए जाते हैं, ताकि Game को Game खेलने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Computer Graphic Card :-

Normal computerमें जिन Graphic Card का उपयोग किया जाता है वह कम पावर वाले होते हैं, कहीं Normal computer में तो अलग से Graphic Card लगाई भी नहीं चाहते हैं बल्कि यह Graphic Card पहले से ही Motherboard में In built आते हैं जिसके चलते हैं Normal computerमें Graphic Card के रिक्वायरमेंट नहीं रहती है. आज के समय में processor बनाने वाली कई कंपनियां अपने processor में ही Graphic Card In built कर कर देती है ताकि यूजर को अलग से Graphic Card लगाना ना पड़े, लेकिन जब बात आती है Gaming computer की तो Gaming computer में अलग से Heavy वाले Graphic Card लगाए जाते हैं जिनमें कई व्यक्ति दो पंखे वाले Graphic Card, तीन पंखो वाले Graphic Card, चार पंख वाले बड़े-बड़े Graphic Card लगाते हैं और यह Graphic Card काफी महंगे भी होते हैं लेकिन उसके बावजूद भी Game के शौकीन व्यक्ति अपने Gaming computer में तरह-तरह के महंगे और Heavy Graphic Card लगाते हैं.

Graphic Card से क्या होता है? What is a Graphic Card?

कई बार व्यक्ति सोचते हैं कि आखिर computer में Graphic Cardक्यों लगाए जाते हैं? Graphic Card लगाने से क्या होता है? इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में आते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Gaming computer का मुख्य अंग ही एक अच्छा और Heavy Graphic Card ही होता है Graphic Card का उपयोग Gaming computer में Game को रन कराने या उसे चलाने के लिए लगाया जाता है. Gaming computer में तकरीबन 70% load Graphic Card पर ही पड़ता है, जिसके चलते Gaming computer में Graphic Card को लगाया जाता है.

computer RAM :-

Normal computer में देखा जाए तो अधिकांश 1 GB, 2 GB या फिर 4 GB तक ही computer RAM दी जाती है, क्योंकि Normal computer पर हम Normal काम करते हैं, जिसके लिए 1 GB से 4 GB तक RAM सफिशिएंट रहती है, लेकिन जब बात आती है Gaming computer की तो Gaming computer में 4 GB RAM भी सही से काम नहीं करती है क्योंकि इस computer में काफी Heavy Software और Heavy Game download होने की वजह से यह अत्यधिक हैंग होने लग जाता है इस परेशानी से बचने के लिए Gaming computer में कम से कम 8 GB RAM होना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि Gaming Software सबसे ज्यादा RAM कवर करते हैं, जिसके चलते Gaming computer में 8 GB से ज्यादा ही RAM लगाई जाती है.

computer Gaming Cabinet :-

Gaming computer में Powerful hardware Parts लगे होते हैं जैसे Heavy processor Heavy RAM Heavy Graphic Card और भी कई तरह के hardware Parts जो Game को स्मूथ तरीके से चलाने में मदद करते हैं उनका यूज किया जाता है, जिसके चलते Gaming computer के सभी hardware Parts बहुत जल्दी गर्म होने लग जाते हैं, जिसके चलते हमें Gaming computer में एक अलग से Gaming Cabinet की जरूरत भी होती है, लेकिन Normal computer की बात करें तो उसमें हमें Special Cabinet की जरूरत नहीं होती है क्योंकि Normal computer के hardware Parts ज्यादा गर्म नहीं होते हैं जिस वजह से Normal Cabinet में भी साधारण computer बड़ी आसानी से चल जाते हैं.

Gaming computer का बिजली बिल पर असर :-

सामान्यतः देखा जाए तो Normal computer में Normal hardware Parts लगाए जाते हैं जो कम बिजली की खपत करते हैं लेकिन Gaming computer में Heavy hardware Parts लगाए जाने के कारण वह बिजली की काफी ज्यादा खपत करते हैं जिसे आप का बिजली का बिल भी ज्यादा आता है.
Normal computer और Gaming computer की कीमत की तुलना (Comparison of Price of Simple computer and gaming computer)

Gaming computer में सभी hardware Parts काफी Heavy और updated Version वाले लगाए जाते हैं जबकि Normal computer में hardware Parts Normal लगाए जाते हैं जिस वजह से Gaming computer का प्राइस Normal computer से काफी ज्यादा होता है . Normal computer में Graphic Card नहीं लगाया जाता है जबकि Gaming computer में Graphic Card Compulsory होता है मार्केट में Graphic Card काफी महंगे आते हैं जिस वजह से Gaming computer की प्राइस काफी बढ़ जाती है. दोनों ही computer की प्राइस में यदि तुलना करें तो दोनों की ही प्राइस एक दूसरे से भिन्न भिन्न होती है.

क्या Normal computer में Heavy Game खेल सकते हैं ?

कई व्यक्तियों को Game खेलना तो बहुत पसंद होता है लेकिन ज्यादा बजट ना हो पाने के कारण वह Gaming मशीन खरीद नहीं पाते हैं, जिस वजह से वह सोचते हैं कि शायद वह भी Normal computer पर बड़े-बड़े Game आसानी चला सकते है? क्या हम एसा कर सकते है. जी हा आप Normal computer में Heavy Game आसानी से खेल सकते हैं, लेकिन उन Games को अपने Normal computer पर खेलने से पहले आपको अपने computer की सेटिंग को चेंज करना इसके बाद आप Normal computer पर Heavy Game खेल पाएंगे.

आप अपने Normal computer की सेटिंग कम से कम 30 FPS पर कर देते हैं तो आप बड़े बड़े Games को भी आसानी से खेल सकेंगे, लेकिन यदि आपको बेहतरीन क्वालिटी कै साथ और सभी Settings को हाई करके Game खेलना चाहेंगे तो आप ऐसा Normal computer पर नहीं कर पाएंगे. यदि आप बेहतरीन क्वालिटी के साथ High level game खेलना चाहेंगे तो इसके लिए आपको Gaming computer खरीदना होगा जिसके बाद आप अपने किसी भी Game को High quality के साथ खेल सकते हैं.

Normal computer पर ही Game खेल सकते हैं तो Gaming computer क्यों खरीदें?

हमारे द्वारा ऊपर बताए गए पॉइंट को पढ़ने के बाद आपके मन में एक प्रश्न जरूर आएगा कि जब Normal computer में हम Game खेल सकते हैं तो फिर हम इतने पैसे खर्च करके Gaming computer क्यों खरीदे? यदि आपके भी मन में यहां प्रश्न आ रहा है तो शायद आपने ऊपर हमारे द्वारा बताए गए पॉइंट को ध्यान से नहीं पढ़ा है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप Normal computer पर Game खेल तो सकते हैं लेकिन आपको अपने computer की सभी Settings को Low level पर करना होगा तभी आप Normal computer पर Game खेल सकेंगे और ऐसा करने से आपके Game की क्वालिटी भी लो हो जाएगी.

कई व्यक्तियों को High quality and high level के साथ Game खेलना पसंद होता है इस तरह के व्यक्ति Normal computer पर सभी Settings बिल्कुल लो करके भी Game खेलना पसंद नहीं करेंगे क्योंकि यहां पर यदि हम सभी Settings को कम कर देते हैं, इसके बाद भी कई बार हम सही तरह से Game नहीं खेल पाएंगे क्योंकि Normal computer में यदि हम Heavy Game खेलेंगे तो हमारा computer स्लो चलने लग जाएगा साथ ही वह बहुत ज्यादा हैंग भी होगा जिस वजह से Game खेलने में हमें बिल्कुल भी मजा नहीं आएगा.

यदि हम Gaming computer का सिलेक्शन करते हैं तो हम किसी भी Game को किसी भी Software को बड़ी आसानी से चला सकते हैं. यदि हम चाहें तो Graphic quality को High levelपर ले जा सकते हैं और Games की सभी Settings को High level पर सेट कर के किसी भी Game का आनंद आसानी से ले सकते हैं.

Normal computer और Gaming computer में से कौन सा computer खरीदें :-

यदि आप अपने Personal use के लिए computer खरीदना चाह रहे हैं और आप सिर्फ computer पर वर्क करना चाहते हैं तो आपके लिए Normal computer बेस्ट ऑप्शन होगा लेकिन आप computer पर Game खेलने के लिए computer खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Gaming computer सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित होगा क्योंकि दोनों ही computer के काम करने की क्षमता अलग-अलग है, जिस काम को हम Gaming computer पर कर सकते हैं वह काम हम Normal computer पर नहीं कर सकते हैं, क्योंकि Gaming computer में Heavy hardware Parts लगाए जाते हैं. इसलिए जब भी आप computer खरीदने जाए तो सबसे पहले अपनी जरूरत के अनुसार ही computer का सिलेक्शन करें.

Gaming computer के लिए कौन सा computer अच्छा रहेगा?

यदि आप Gaming के लिए computer खरीदना चाहते हैं, तो आपको Graphic Card, RAM, Motherboard, Gaming Cabinet सभी चीजें Heavy लेना चाहिए. जिस Game को हम कितना चाहिए उसके ऊपर कौन सा processor सही होगा इस बात का सिलेक्शन भी हमें सोच समझ कर करना चाहिए हम अपनी जरूरत के अनुसार और अपने बजट के अनुसार Gaming computer बनवा सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते. आप अपने बजट के अनुसार अपना पसंदीदा Gaming Computer Assembly करवा सकते हैं.

Bina Mouse Computer Me Kaise Kam Kare, Kya Hai Shortcut Key

Computer Keyboard Shortcuts Key

Computer Mai Bluetooth on Kaise Kare, How to use Bluetooth on your PC

Computer Screen Record कैसे करें, Software की मदद से कैसे स्क्रीन रिकॉर्ड करें?

Computer Me Folder Lock Kaise Kare

Leave a Comment