Phone को Computer का Mouse और keyboard कैसे बनाएं ?

Computer को हम आज के समय का सबसे अहम और सर्वसुविधा युक्त Gadgets कह सकते है. जैसे की हम सभी जानते है, की Computer को चलाने के लिए हमारे पास कई तरह के Device का होना बहुत जरूरी है, जैसे Keyboard, mouse और भी कई तरह की चीजों का होना बहुत ही जरूरी होता है.

आज के समय मे हर कोई अपने Computer या Laptop मे Wireless keyboard, mouse का Use करते है, लेकिन कई बार हमारे द्वारा चलाये जा रहे Keyboards, mouse सही तरह से काम नहीं करते है, जिस वजह से हमे नए Keyboards, mouse market से खरीदना होता है, लेकिन जब आप Knight मे कुछ जरूरी काम कर रहे है, और अचानक से आपके Keyboards, mouse काम करना बंद कर दे तो इस Condition मे हर किसी के लिए परेशान होना लाज़मी है, क्यो की वह रात मे कही से भी Keyboards, mouse की व्यवस्था नहीं कर सकता है, लेकिन आज हम आपको एक एसी ट्रिक के बारे मे बताने वाले है, जिसका Use कर आप बिना पैसे खर्च किए आपके smartphone को Keyboards, mouse बना सकते है. (How to make your phone a Keyboards-mouse)

Commuter के बहुत के काम बड़ी आसानी से हम अपने smartphone से कर सकते है. क्या आपको पता है, की क्या आप अपने smartphone को Keyboards, mouse बना सकते है? आप बड़ी आसानी से सिर्फ एक App का Use करते हुये अपने smartphone को Keyboards, mouse बना कर अपने Computer और Laptop पर काम कर सकते है. जब आप अपने smartphone का Use mouse के तोर पर करते है, तो आप छोटे आकार का smartphone Use कर सकते है, लेकिन जब आपको अपने Phone को Key board की तरह Use करना चाहते है, तो आपको बड़ी screen वाले smartphone या Tablet का Use किया जाना चाहिए.

अपने smartphone को Computer या Laptop को Keyboards, mouse बनाने के लिए आपको Google play store से एक App download कर सकते है. आज हम आपको बताएँगे आप अपने Smartphone Ko Computer ka keyboard-Mouse Kaise Banaye?

Smartphone Ko Computer ka keyboard-Mouse बनाने के लिए कौन सा App download करे?

Smartphone Ko Computer ka keyboard-Mouse बनाने के लिए आपको सबसे Google play store से रिमोट mouse नाम का एक App अपने mobile मे download करना होगा, जिसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने Phone को Computer या Laptop का keyboard-Mouse बना सकते है.

Remote mouse app kaise Download kare?

Remote mouse app को आप अपने smartphone मे Google play store से download कर सकते है, यदि आपको इस app मे किसी तरह की कोई कन्फ़्यूजन होती है, तो आप Remote mouse की Official websites (http://www.remotemouse.net/) से ज्यादा जानकारी ले सकते है. आपको इस websites पर भी Remote mouse app Download करने का Option मिल जाएगा. एक बात का ध्यान रखे की आपको अपने smartphone और Commuter या Laptop मे भी इस App को Download करना होगा.

Company apple users के लिए Company voice typing features की Facility भी देती है. हालाकी इस App को Develop करने वाली company ने इस बात की जानकारी नहीं बताई है, की वह Computer और mobile को जोड़ने के लिए किस Technik का Use करती है. हालाकी इसके Use के लिए आपको Wifi and bluetooth का उपयोग करना होगा.

Remote mouse app का Use कैसे करे?

जब आप अपने smartphone का Use mouse के तोर पर कर रहे है, तो आपको अपने mobile पर दो उँगलियो को इस तरह से रखना है, जैसे आप mouse पर Left right के लिए रखते है. mobile पर जब आप अपनी दोनों उँगलियो को Left right की तरह रख कर Use कर सकते है. जब आप अपनी उँगलियो को आगे पीछे करेंगे तो यह आपके लिए mouse की तरह काम कर सकते है. जब आप अपने mobile पर कुछ Type करेंगे तो वह आपको अपने Computer पर लिखा हुआ दिखाई देगा. जब आप इस App का Use करेंगे तो, आपके mobile की display का रंग हारा हो जाएगा. company के द्वारा दिये गए Settings के Option से आप Track pad control कर सकते है.

WiFi Mouse

WiFi Mouse / keyboard trackpad नाम के इस App को आप Google play store से आसानी से download कर सकते है. जब आप अपने smartphone में इस App को Install कर लेते है, तो आप बड़ी आसानी से अपने Computer या Laptop को अपने mobile से आसानी से चला सकते है. आप चाहे तो अपने mobile से ही Computer/Laptop में Film or songs भी सुन सकते है. आप इसे बड़ी आसानी से Use कर सकते है. यह App Wifi के माध्यम से आपके mobile और Commuter मे Connect होता है. आप इस App का Use करते हुये अपने Computer मे Youtube को भी कंट्रोल आसानी से कर सकते है.

Computer Keyboard Shortcuts Key

Computer slow क्यों होता है, PC को Fast कैसे बनाएं?

Second Hand Laptop खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

Computer Password Reset कैसे करे, Password Reset Disk कैसे बनाए?

ये है 1 हजार से कम कीमत वाले Bluetooth Earphones

Leave a Comment