अपने डिवाइस पर किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करे?

Internet पर ऐसी कई Website available है, जिन Sites में Virus का भंडार होता है. कुछ Website Adult content देती है, तो कुछ Sites हमारा Personal data चुराने की कोशिश करती है. इस तरह की Websites को हमें अपने computer पर block करने की जरूरत होती है. ऑफिस में तो हमारे PC को कोई दूसरा व्यक्ति यूज़ नहीं करता, लेकिन घर पर computer या laptop है, तो वहां पर इन Websites की वजह से काफी Create problem हो जाती है.

जब आप computer यूज करते हैं, आपको तो इस बारे में जानकारी होती है, कि कौन सी Website से बचना चाहिए और कौन से सी Sites हमारे लिए सही हैं, लेकिन हमारा computer कोई दूसरा व्यक्ति यूज करता है, तो उस परिस्थिति में बेहतर होगा कि हम अपने computer में इस तरीके की Website को Permanent block कर दें, क्योंकि कई बार हमारे computer पर का यूज़ हमारे Family member और बच्चे भी करते हैं, बच्चों को ध्यान में रखते हुए हमने इस तरीके की Website को block करना महत्वपूर्ण हो जाता है.

Website block कैसे करें? (website block kaise kare)

Website block करने के कई तरीके होते हैं, यह आपके ऊपर डिपेंड करता है, कि आप किस तरह इस Website को block करना चाहते हैं. आप चाहें तो Website को किसी खास browser पर भी block कर सकते हैं, या फिर पूरे Operating System पर भी उसे block किया जा सकता है. Network पर भी इस तरह की Website को block करने का Option होता है.

computer पर यदि आप किसी Website को एक मशीन पर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो आप computer Operating System Level पर block कर सकते हैं. किसी भी Website को block करने का तरीका मुश्किल नहीं है, यह browser पर काम करता है.

Windows 7 मैं Website block कैसे करें? (windows 7 me website block kaise kare)

Internet का Backbone DNS System को माना जाता है, जिसका काम किसी की Website Address को IP Address में बदलना पड़ता है. जब आप किसी भी Website को Browse करते हैं, DNA Server का ही यूज करते हैं, वही हमारे computer में HOSTS फायदे होते हैं, जो इस Information को Local system पर Restore करके रखते हैं, इसका यूज कहीं Website को block करने के लिए किया जा सकता है, Windows 7 and windows 8 पर भी यह Technik कारगर साबित होती है.

– सबसे पहले इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपको अपने computer का Administrator access मिला हुआ है या नहीं. फिर अपने computer से Administrator Account sign in करने के बाद C:\Windows\System32\drivers\etc\ मैं जाए.
– अब आप को hosts नाम की file पर दो बार Click करना होगा फिर file open करने के लिए Program list में Notepad option को चुने. जिसके बाद OK पर Click कर दीजिए नोट पर आपको लास्ट दो line में # 127.0.0.1 localhost और # ::1 localhost देखने को मिलेगा.
– इस file को Edit नहीं कर पा रहे हैं तो आपको hosts file पर राइट Click करके Property का सिलेक्शन करना होगा, अब Security tab पर Click करें, Administrator account का सिलेक्शन करें और फिर Edit पर Click करने के बाद आप file को Add कर सकते हैं.
– Pop up एक बार फिर से Pop up मैं Account का सिलेक्शन करें फिर Full control पर Check करें Apply > Yes Click करने के बाद सभी Pop up मैं OK पर Click कर दीजिए.
– file के And में आपको Swap site का Address लिखिए जिससे आप block करना चाहते हैं, आपको file के And में 1 line और जोड़ने होगी जिसमें आपको 127.0.0.1 लिखे और बस Website का नाम भी आपको Type करना होगा जिसे आप block करना चाहते हैं, ऐसा करने से आपके computer पर उस Website का नाम Redirect हो जाएगा. उदाहरण के तौर पर यदि समझा जाए तो यदि आपको Facebook को block करना है, तो आपको file के And में 127.0.0.1www.Facebook.com आप इस तरह कई Websites को block कर सकते हैं, लेकिन याद रखें कि हर line में सिर्फ एक ही Website का नाम हो.
– आपको ऊपर बताए गए सभी Steps तब तक दोहराना है जब तक आप जिन site को block करना चाहते हैं सभी Website आप block नहीं कर देते हैं,तब तक आप ये Process दोहराते रहे.
– जब आप सभी Website को block कर देते हैं, उसके बाद आपको hosts file को बंद करने के बाद से Save पर Click कर दीजिए.

MAC पर Website block कैसे करें?

आप कुछ आसान सी Step follow करके OSX पर Website block कर सकते हैं.

– सबसे पहले आप सुनिश्चित कर दें कि आपको अपने Mac Administrator Access है या नहीं, अब आपको Terminal को open करना है. इसे आप इस तरह से खोज सकते हैं /Applications/Utilities/Terminal
– अब आप sudo nano /etc/hosts Type कीजिए और उससे Enter कर दीजिए यदि आपसे Login details पूछे जाए तो आप अपनी Login details को भी वहां पर दे दीजिए.
– यह आपकी file /etc/hosts को Text editor मैं open कर देगा. आपको अब जिससे site को block करना है, उसका नाम नई line में Type करना होगा उसका Format 127.0.0.1 www.blockedwebsite.com रहना चाहिए. जितनी भी Website को आप block करना चाहते हैं, इसके लिए 1 line लिखने के बाद उसकी कमांड को लिखें अंत में Website का नाम बदल डालो नाम लिखने से पहले बात trl+x और तब y दबाना होगा ताकि file सेव हो जाए.
– अब आपको कमांड देने के लिए जैसे sudo dscacheutil -flushcache जिसके बाद Enter दबा कर आप अपने computer या laptop को Restart करके इस बात को सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपको जो Website block की है वह block हुई है या नहीं.

Browser level block कैसे करें? (How to block browser level)

किसी भी browser पर Website को block करना सबसे इजी होता है, Firefox पर किसी भी Website को block यदि आप करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको BlockSite Addon install करना होगा. Addon install करने के बाद ctrl+shift+a key को press करे, इसके बाद left side दिख रहे स्टेशन पर Click कीजिए अब block site Option पर Click करने के बाद Pop-up में Ed पर Click कीजिए.

अब आप जिस Website को block करना चाहते हैं, उस Website का नाम Type कीजिए और इस Process को तब तक आप को दोहराते रहना है, जब तक आप उन सभी Website को block नहीं करते जिन्हें आप अपने computer पर देखना नहीं चाहते हैं. जब आप सभी Website को block कर देते हैं. तब And में ओके पर Click कर दीजिए.

Firefox पर आप जिन Website को block करना चाहते थे, वह सभी Website block हो जाएंगी आप चाहे तो block की गई Website को आप Password से Protection भी कर सकते हैं, ऐसा करने से आपकी इजाजत के बिना कोई भी इन block की गई Website के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा Password on करने के लिए आपको Option में New select करना होगा.

Google Chrome पर Website को block कैसे करें?

Google Chrome पर Website को block करने का भी Option उपलब्ध होता है. Internet Explorer पर भी आप इसी तरीके से किसी भी Website को block कर सकते हैं. आपको Website block करने के लिए कुछ आसान सी Steps को Follow करना होगा.

– browser open करने के बाद Tools (alt+x) मैं जाएं फिर आपको Internet Option में जाना होगा. अब सिक्योरिटी Type पर Click करते हुए लाल रंग के रंग के restricted Sites icon पर Click कीजिए अब नीचे बने site बटन पर आपको Click करना है.
– Pop up में शो हो रहे Column में आपको उन सभी Website के नाम Type करना है, जिन Website को आप block करना चाहते हैं. जब आप उन Website के नाम वहां पर Type कर दें तो फिर आपको Add पर Click करना होगा जब आप सभी और Website के नाम को Add किया है, जिन्हें आप block करना चाहते हैं, उसके बाद आप को Close पर Click करना है. फिर Window ok पर Click कीजिए अब आपको वह सभी Website जिनके नाम आपने Add किए हैं वह Internet Explorer पर शो नहीं होगी.

smartphone पर किसी भी Website को block कैसे करें?

computer के अलावा हमें अपने smartphone पर भी किसी भी Website को block करने की फैसिलिटी दी जाती है, हालांकि कई व्यक्तियों को इस बारे में मालूम नहीं होता है, लेकिन आप अपने फोन में कुछ Settings में Change करने के बाद उन Website को block कर सकते हैं जिन्हें आप अपने smartphone पर open नहीं करना चाहते हैं. बात की जाए Apple phone की तो उसमें कुछ Parental Control Tools ऐसे होते हैं, जो Websites को block करने की फैसिलिटी देते हैं

– Settings > General > Restrictions open करें.
– Enable restriction पर Type कीजिए अब restriction के लिए Password set करें आपके लिए बेहतर होगा कि आप इस Passport को अपने Phone को Unlock करने के लिए बनाएं इस Password को आप अपने Phone को Unlock करने वाले Password से अलग रखें ताकि यह Secure हो सके.
– Password set करने के बाद उसको डाउन करते हुए Website पर Type कीजिए आप यहां पर Adult Content Restrictions लगाने के बारे में विचार कर सकते हैं, या फिर आप चुनिंदा Website को ही Accept की परमिशन दे सकते हैं
– आपको यहां पर कुछ Selected Website Disney Kids जैसी Website की सूची है जिसे आप कर सकते हैं, लेकिन आप उनके नाम को और बढ़ा सकते हैं, सिर्फ आपको Add Website पर Type कर उस Website का नाम Enter करना होगा.
– यदि User limit adult content पर Type करते हैं तो Apple उन सभी Website को block कर देता है, जिन्हें आपत्तिजनक या एडल्ट Website माना जाता है, लेकिन आप किसी भी Website का Access ले सकते हैं, सिर्फ आपको Always Allow Option में एड Website पर Type करना होगा. Never Allow Function के अंदर Type करके आप Black list कर सकते हैं.
– यदि कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा block की गई Website को Access करने का प्रयास करता है, तो आप को एक Message दिखेगा जिसमें इस बात का उल्लेख किया जाएगा कि यहां Website प्रतिबंधित है, यदि आप इस Website को open करना चाहते हैं, तो आपको Website पर Type करके एक बार फिर Restriction passcode Inter करना होगा जिसके बाद अब इस Website को open कर पाएंगे.

Android phone में Websites को block कैसे करें ?

Android device में आपको किसी भी Website को block करने के लिए hosts file edit ताकि आपके द्वारा block की गई Website को Redirect किया जा सके. आपको इसके लिए file manager और Text editor की Requirement होगी आप इसके लिए ES File Explorer APP का यूज कर सकते हैं, जो आपको दोनों ही काम करने की सुविधा देता है.

कैसे काम करेगा ES File Explorer APP ?

– सबसे पहले अपने Android device में ES File Explorer Install कीजिए, फिर उसे open करें Top में बने / Button पर tap कीजिए फिर system > etc पर Type करें.
– इस Folder में hosts file शो होगी, जिस पर Type करने के बाद Popup menu में Text पर tape आपको करना होगा Next pop up में आपको ES Note Editor पर Type करना है.
– Right side Top में 3 Dot button पर आपको Type करना है फिर Edit पर tape करें.
– अब आप जिन व्यवसाय को block करना चाहते हैं के लिए आप इस file को Edit कर सकते हैं, Website block करने के लिए आपको DNS को Rhodirect कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए file के अंत में न्यू line की शुरुआत करें यहां पर 127.0.0.1 www.blockedwebsite.com Type कीजिए. Blockade Website की जगह उस side का नाम आएगा जिसे block करना चाहते हैं. अलग-अलग Website को block करने के लिए आपको हर बार एक नई line Type करना होगा example के तौर पर यदि समझा जाए तो यदि आपको Facebook को block करना है, तो उसके लिए आप 127.0.0.1 www.Facebook.com type कीजिए. अब अपने Android device को reboot करें.

यदि आपको यह तरीका थोड़ा Complicated या Difficult लगता है तो आप Trend Micro जैसे कई Anti virus apps download कर सकते हैं यह ऐप Website को block करने की facility देते हैं.

– सबसे पहले अपने Android phoneमें App को download कर Install कीजिए फिर Options > Safe surfing Option में जाएं.
– आपको Operator control में जाना होगा और Set-up Account पर Click करना होगा यहां आप Account बनाएं जिसके बाद आपको एक Option दिखाई देगा जिसमें Bloquet list का नाम होगा जिस पर Type करके आप Add कर दें अब आप उन सभी Website के नाम एक-एक करके यहां Enter करें जिन Websites को block करना चाहते हैं, सभी block हो जाने के बाद जब आप अपने Phone पर उन Website को Access करना चाहेंगे तो आप उन्हें किसी भी तरह से नहीं कर पाएंगे.

Windows Phone में Website block कैसे करें?

किसी भी Android phone में आप Website को पूरी तरीके से block नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप AVG Family Safety browser download कर सकते हैं. यह App Unsafe Content और Offensive Website को block करता है यदि आप AVG Family Safety browser download आपको यहां पर पहले अपना Account बनाना होगा और फिर आप block की हुई सभी Website को Customize कर सकते हैं.

Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

Mobile App कैसे बनाए, फ्री मोबाइल ऐप बनाने वाली वेबसाइट

ATM Card Block कैसे करे, जानिए पूरी प्रोसेस

बच्चों को Mobile की लत से कैसे बचाएं ?

Leave a Comment