असली और नकली मेमोरी कार्ड की पहचान कैसे करे?

आज के समय में सभी Smartphone निर्माता कंपनियां अपने Device में 256gb तक की Storage की facility देती है, लेकिन इसके बावजूद भी कई Users को यह Storage भी कम लगती है, जिसके लिए वह अपने Smartphone में Memory या SD card को यूज कर Storage को बढ़ाते हैं, ताकि वह अधिक से अधिक Data अपने mobile में संग्रहित कर के रख सके, लेकिन कई बार होता ऐसा है कि User की गलती से वह Fake Memory Card खरीद लेते हैं, जिसे एक बार Format करने पर वह पूरी तरह से खराब हो जाती है.

ऐसे में एक सवाल हर किसी के मन में आता है, कि Fake Memory Card की पहचान कैसे की जाए? हर कोई इस बात से अनजान होता है कि Memory Card की Real और Fake की पहचान किस तरह की जाती है? यदि आप को भी इस बारे में कोई information नहीं है, तो आज हम आपको बताएंगे कि Real और Fake Memory Card की पहचान किस तरह की जाती है?

camera, Smartphone, Tablet इन सभी Device के लिए हमें अलग-अलग Memory Card या SD card को रखना होता है, ऐसा हो सकता है कि आपके पास कोई पुराना Memory Card रखा है, Memory Card Real है या Fake या फिर उसमें जो Storage देखेंगे वह वास्तव में उस में है भी या नहीं इन सब बातों का पता लगाना बहुत ही आसान होता है. कुछ आसान सी Steps को Follow करके हर कोई अपने Memory Card या SD card के Real या Fake होने का पता लगा सकते हैं.

SD Card को Secure Digital Card भी कहा जाता है. User सबसे पहले अपने Smartphone में Google play store से SD Insight नाम का App download कर ले आप इस App का यूज कर आसानी से Memory Card के बारे में जानकारी एकत्रित कर सकते हैं. अपने Device में App को Install करने के बाद आपको अपने Phone में Memory Card को लगाना होगा.

जब आप अपने mobile में Memory Card को लगा लेंगे तो, आपके mobile की screen पर Memory Card बनाने वाली company के नाम के साथ Card में Storage की क्षमता और Memory Card को कब बनाया गया है, इसकी information भी आपको पता चल जाएगा.

जो जानकारी आपको अपने mobile के screen पर दिख रही है, वही information आपको Memory Card की packaging मैं भी दिख जाएगी यदि आपके mobile पर एक Message आता है, जिसमें लिखा होता है SD Card is invalid तो, आपके Memory Card में किसी प्रकार की कोई खराबी है. 

यदि आपको लगता है, कि आपका Memory Card सही है तो एक बार आप अपने Phone में Memory Card को Format कर के फिर से इस Process को दोहरा सकते हैं. इस कंडीशन में यदि आपकी mobile की screen पर Message में Origin is unknown लिखा हुआ आता है, तो आपका Memory Card एसी company का हो सकता है, जिसके Memory Card के बारे में App को कोई जानकारी नहीं है. Memory Card Format करने के बाद यदि Memory Card की Storage Capacity कम हो जाती है, तो ऐसे में आपकी Memory Card Fake होने की संभावना ज्यादा होती है .

मेमोरी कार्ड असली है या नकली कैसे पता करे?

Memory Card  packing :-

market से जब हम Memory Card खरीदते हैं, तो वह packing में आता है, लेकिन उसके बाद भी आपके हाथ में कई बार Fake Memory Card आ जाता है, जब भी आप Memory Card बाजार से खरीदते हैं तो दुकानदार को Memory Card Check करने का तरीका भी बता दीजिए और दुकानदार से आप कह भी दीजिए कि यदि Memory Card Fake निकला तो आप उसे वापस कर देंगे. जब भी आप कोई Memory Card खरीदते हैं, तो किसी ऐसी जगह से खरीदें जो काफी फेमस जगह हो या फिर अच्छी Website से खरीदें.

Card print :-

जब आप Memory Card खरीदते हैं, तो Real और Fake की पहचान करने का सबसे सीधा और सरल उपाय है जब भी आप Memory Card को ले तो Memory Card पर उस company का नाम print होता है, यदि वह Memory Card Real है तो आपको brand का नाम क्लियर print हुआ दिखेगा लेकिन Memory Card Fake है या फिर एक fake company ने बनाया है, तो Card पर print नाम थोड़ा फैला और भद्दा टाइप का दिखेगा print के फर्क को पहचान कर आप इस बात का पता लगा सकते हैं, कि Memory Card Real है या फिर Fake.

Storage Capacity :-

Fake और Real Memory Card की पहचान करने का आपके पास एक और Easy तरीका होता है, Fake Memory Card Real बताकर बेचा जाता है तो उसकी Storage Capacity उनके बताई Capacity से बहुत कम होती है. यदि Memory Card बहुत कम Data Store करता है, तो आप जान लीजिए कि वह Memory Card Fake है. Fake और Real Memory Card की पहचान करने का यह सटीक उपाय होता है, यदि Memory Card 16GB का आपने लिया है, और उसमें 10 GB Data Store होने की क्षमता है तो आप का Memory Card Fake है.

Data Transfer Capacity Check Kaise Kare?

जब आप कोई नया Memory Card खरीदते हैं, तो उस Memory Card की Data Transfer Capacity को जरुर शेयर करें यदि Memory Card में Data Transfer कर रहा है, इसका मतलब है कि आपका Memory Card Original है,लेकिन Data Transfer करने में आप का Memory Card काफी समय ले रहा है, या Data Transfer करने किसी तरह की प्रॉब्लम आ रही है तो आपका Memory Card Fake है.

Storage Capacity :-

market मे Duplicates Memory Card बहुत हैं, उनकी Capacity काफी कम होती है, market में कोई दुकानदार आपको 32GB Memory Card देता है, तो उस Memory Card में 20gb या 25 जीबी Data ही Store हो पाएगा .Real और Fake Memory Card के Storage का सही पता लगाने के लिए आपको उस Memory Card को दो से तीन बार Format करना होता है, जिसके बाद आप उस Memory Card की एक्चुअल Storage का पता लगा सकते हैं . दो से तीन बार Format करने के बाद भी मेरी Memory Card के Storage Capacity एक जैसी ही रहती है, तो आप का Memory Card Real है, लेकिन Format करने के दौरान Memory Card के Storage Capacity घटती जाती है, आपका Memory Card Fake है.

Data save :-

जब आप Memory Card खरीदते हैं, तो उसमें ज्यादा से ज्यादा Data save करने की कोशिश करें जिससे आपको उसकी पहचान हो सके यदि आपने 32GB Memory Card मिली है, तो उसमें आप 30 GB तक Data Store करने का प्रयास करें यदि आपकी Memory Card 30 या 31GB Data Store हो जाता है, तो इसका मतलब आप का Memory Card Real है, लेकिन Memory Card में इतना Data save नहीं हो पा रहा है, तो इसका मतलब है कि आप का Memory Card Fake या फिर लोकल brand का है. Duplicates Memory Card या फिर एक company द्वारा बनाए गए Memory Card ज्यादा Data Storage नहीं कर पाते हैं, जितना company के द्वारा बताया जाता है.

Online Website पर Real and Fake Memory Card की पहचान कैसे करें?

आज के समय में हर कोई छोटी से छोटी चीज भी Online order कर मंगाता है. अधिकतर व्यक्ति market जाना पसंद नहीं करते हैं, वह घर बैठे Online ही हर चीज को order कर देते हैं, और वह Product उनके घर Delivered हो जाता है, यदि आप Online Memory Card खरीद रहे हैं, तो आपको उसकी Real और Fake की पहचान करने के लिए आपके पास कई तरीके होते हैं.

Online Website पर Real और Fake की पहचान करने के लिए इस Product की Renting and review पर ज्यादा ध्यान दें, आप जो Product खरीदने वाले हैं उस Product की Renting 4.0 से ज्यादा है, और उस Product पर Review बहुत अच्छे दिए गए हैं, उस Product के Real होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं. Online Platform पर User Renting and review का ध्यान रखकर Real और Fake Product की पहचान कर सकते हैं.

स्मार्टफोन से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें ?

Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software

5 हजार रु से कम कीमत के New Smartphone, देखिये लिस्ट

Smartphone का Password Reset कैसे करे?

Leave a Comment