Smartphone का Password Reset कैसे करे?

असर देखा जाता है कि हम अपने Phone के Data को Secure करने के लिए Password डालते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही हम उस Password को भूल जाते हैं और हम अपने Phone के lock को खोल नहीं पाते है. अपने Phone का Password खोलने के लिए हम service Center जाते हैं, हालांकि service Center में Phone देने के बाद इस बात की कोई Guarantee नहीं होती है कि हमारे Phone में जो Data है वह सुरक्षित रहेगा या फिर नहीं.

service Center पर अपना Phone देने के बाद हमें जिस बात का डर रहता है वहीं घटना हमारे साथ होती है. कई बार हमारे Phone का जरूरी और इंपोर्टेंट Data भी Delete हो जाता है. हालांकि service Center वाले भी हमें पहले ही इस बात के निर्देश दे देते हैं कि उनके Data के बचने की बहुत कम संभावना हो सकती है, क्योंकि वह पूरा Phone Format करते हैं जिसके बाद वह हमारे Phone का lock को open कर पाते हैं.

किसी भी smartphone का Password Reset करना बहुत ही आसान काम होता है, और इसके लिए आपको अपने Phone को service Center नहीं देना होता है, service Center भी आपको आपके mobile में मौजूद Data को Recover करने की Guarantee नहीं देता है. यदि आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप अपने smartphone के Password को स्वयं ही Reset कर सकते हैं और इसके लिए आपको ना तो परेशान होने की आवश्यकता होगी और ना ही किसी को पैसे देने की जरूरत है.

यदि आपके Phone का lock लगाने के बाद आप Phone का Password भूल गए हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनका यूज करते हुए आप अपने Phone का जरूरी Data अपने mobile से computer में Transfer कर सकते हैं. आप अपने mobile का Data को Store करके बड़ी आसानी से रख सकते हैं. जब आप अपने Phone का Password भूल जाते हैं तो आपको अपने Phone की memory card को निकाल देना चाहिए क्योंकि कई बार Phone के lock खोलने के दरमियान हमारे memory card का भी Data Delete हो जाता है.

Password Reset करने से पहले कर ले यह काम :-

जब हमारे Phone का Password हम भूल जाते हैं, तो उसे तुरंत ही Reset करने का प्रयास करते हैं, लेकिन Phone Reset करने से पहले आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, यदि आप इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो आप अपने Phone में मौजूद Data को खो सकते हैं. यदि आप अपने Phone के Data को Secure करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है जैसे :-

Data Backup लेना ना भूलें :-

जब भी आप smartphone खरीदते हैं तो आपको समय-समय पर अपने Phone का पूरा Backup लेकर रखना चाहिए ऐसा करने से यदि आपका Phone चोरी हो जाता है, या फिर खो जाता है या फिर आपके Phone का Password आप भूल जाते हैं तो इस स्थिति में आप अपने Data को पुनः Restore कर सकते हैं. यदि आप पहले से ही अपने Phone का Data Backup ले चुके हैं, तो एक बार फिर आप अपने Phone में मौजूद पूरे Data का Backup जरूर ले ले.

Phone का Backup कैसे ले?

Phone Reset करने से पहले यदि आपने अपने Data का Backup नहीं लिया है, तो आप USB के माध्यम से अपने Phone को computer से Connect करें. आपके Phone में मौजूद Folder को computer मे शो होने लग जाएंगे यहां से आप अपने Video, photo, music, whatsapp सहित दूसरे के Data का भी आसानी से Backup ले सकते हैं.

Smartphone में तो E-mail और Contact का Backup आपके Gmail पर सेव हो जाता है, तो आपको उन Contact की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है.

micro SD card को निकाल लें :-

अधिकांश व्यक्ति यहां पर एक गलती कर देते हैं, जब आप अपने Phone का पूरा Backup ले लेते हैं इसके बाद भी आपको Phone Reset करने से पहले अपने mobile से micro SD card (मेमोरी कार्ड) को निकाल देना चाहिए. ऐसा करने से आपकी memory card का पूरा Data Secure हो जाता है.

Phone का Password Reset कैसे करें? (How to reset phone password in Hindi)

यदि आप अपने Phone का Password भूल गए हैं और उसे Reset करना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने Phone के Password को Reset कर पाएंगे.

– सबसे पहले अपने Phone में गलत Password को 5 बार Enter करें
– पांच बार गलत Password Enter करने के बाद आप के Phone पर forget Password का एक Option शो होने लग जाएगा.
– forget Password के Option शो होने पर आपको उस पर Click करना है.
– जब आप forget Password के Option का Selection करते हैं तो आपके Gmail Account पर एक पिन भेजा जाता है.
– जब आप अपने E-mail पर आए हुए pin number को अपने Phone में Enter करते हैं तो आप देखेंगे कि आपका Phone unlock हो जाएगा.

Note:- यह ट्रिक सिर्फ उसी समय काम कर सकती है जब आपका Phone Android operating system 4.4 KitKat या फिर इससे कम संस्करण वाला होगा. तभी आप इस ट्रिक का यूज कर अपने Phone के Password को तोड़ पाएंगे. साथ ही आपके Phone का Gmail से अटैच्ड होना बहुत ही जरूरी है.

Android smartphone के Password को कैसे Reset करें?

यदि आपके पास Android operating system 5.0 lollipop या फिर इससे ऊपर का संस्करण है तो आप अपने smartphone को Reset करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें.

– सबसे पहले अपने smartphone को off कर दें.
– अब Power और Volume down button को एक साथ press करें.
– जब आप Power और वॉल्यूम button को एक साथ press करते हैं तो आप Phone के Recovery mode पर चले जाएंगे.
– Phone के Recovery mode में पहुंचने के बाद आपके smartphone की टच काम करना बंद कर देगी.
– इस कंडीशन में आपको Power और Volume up और Volume down button से सारा काम करना होगा.
– Volume down button को Click करते हुए आप Erase and wipe Option का चुनाव करते हुए Power button से ok कर दें.
– जैसे ही आप Power button से ओके करेंगे तो आपका Phone Reset होना शुरू हो जाएगा.
– पूरी Processing complete होने के बाद आपका Phone Restore हो जाएगा अब आप अपने Phone का उपयोग कर सकते हैं.
– लेकिन इस Process में आप एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इस ट्रिक को आजमाने के बाद आप अपने Phone का सारा Data खो देंगे.

बार-बार Password भूल जाते हैं क्या करें?

कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो हमेशा ही अपने Phone का Password भूल जाते हैं, बार-बार वह अपने Phone को Reset करके काफी परेशान हो जाते हैं, यदि आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो आपको Password सेंड करने से पहले कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है.

नाम या नंबर का करें उपयोग :-

यदि आप अपने Phone में pattern lock डाल रहे हैं, तो आपको ऐसे शब्दों का चुनाव करना चाहिए जिसे आप भूल नहीं सकते हैं, हमेशा Password इस तरह से Create करना चाहिए जो Strong तो हो लेकिन इतना ही Strong ना हो कि उस Password को हम ही भूल जाएं इसलिए Password बनाते समय हमें थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत होती है.

नंबर का करें उपयोग :-

यदि आपके साथ भी बार-बार Password भूलने की परेशानी हो रही है तो आप Password में कुछ ऐसे नंबर रख सकते हैं, जो आपको मुंह जबानी याद हो. Password में आप अपने mobile के Starting या फिर अंतिम नंबर ले सकते हैं या फिर आप चाहे तो फैमिली में से किसी का भी बर्थडे डेट को अपना Password बना सकते हैं.

स्पेशल व्यक्ति के नाम से रखे Password:-

यदि आप शब्दों वाला Password रख रहे हैं तो आपको ऐसे व्यक्ति के नाम का Selection करना चाहिए जो व्यक्ति आपके लिए बहुत ही स्पेशल हो यदि आप कुंवारे हैं तो आप अपने पहले प्यार के नाम पर Password रख सकते हैं या फिर आप अपनी पत्नी बच्चे या माता-पिता के नाम पर भी Password Create कर सकते हैं. इस तरह के Password आप जल्दी नहीं भूल पाएंगे.

समय-समय पर बदलते रहे Password :-
कई व्यक्ति एक ही Password को कई सालों तक रखते हैं ऐसा करना भी आपके लिए सही नहीं होता है, यदि आप अपने Phone के Data को Secure रखना चाहते हैं और किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में उस Data को नहीं जाने देना चाहिए तो आपको समय-समय पर अपने Phone के Password को बदलते रहना चाहिए ऐसा करने से आपका Data Secure रहता है और आपके Data चोरी होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.

Computer Password Reset कैसे करे, Password Reset Disk कैसे बनाए?

Computer Ka Password Kaise Tode

Without Software Pendrive Ka Password Kaise Set Kare

Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ?

Safe Mode क्या है, Computer में Safe Mode On कैसे करे?

Leave a Comment