Amazon Prime क्या है, Prime Member कैसे बने?

भारत देश हो या फिर कोई दूसरा देश हर किसी को Shopping करना कितना पसंद है, इस बात से कोई भी अंजान नहीं है, हालाकी पहले के समय और अब के समय की तुलना की जाए तो Shopping करने का तरीका काफी बदल गया है. पहले हर कोई Shopping करने के लिए market जाते थे, लेकिन जब से E-commerce websites से Shopping का Trend शुरू हुआ है हर किसी के Shopping करने का तरीका ही बदल गया है.

अब हर कोई इन websites से Online ही Shopping करते है, Online Shopping करने के कई फायदे भी है, तो बहुत सारे इसके नुकसान भी है, लेकिन हर कोई अब Shopping करने के लिए Online Websites का ही सहारा ले रहा है, क्यो की इस तरह से Shopping करने के कारण आपको कई तरह के Discount and Cashback भी दिया जाता है, जिससे यूजर्स प्रभावित हो कर Online Platform पर Shopping करना ज्यादा पसंद करता है.

वेसे तो Online आपको कई तरह की Websites मिल जाएगी लेकिन इन दिनो सबसे ज्यादा Online Shopping के लिए पसंद किए जाने वाली Websites में Amazon को ज्यादा पसंद किया जाता है. घर का समान हो या फिर आपको Office के लिए किसी चीज की Shopping करना हो Amazon आपको सभी Product को आपके घर या Office पर Delivery करवाता है. Amazon Product देने के साथ ही Amazon primeके माध्यम से आपका Entertainment भी करते है.

आज के समय मे हर कोई Entertainment के लिए Online Platform का ही उपयोग करता है. हर कोई अपने अपने अनुसार एप या किसी भी Websites के माध्यम से अपना Entertainment करते है. आज भी कई व्यक्ति एसे है जिन्हे नहीं पता है, की Amazon क्या है? (What is amazon in Hindi), Amazon prime क्या है? (What is amazon prime), Amazon prime के सदस्य कैसे बने? (How to become an Amazon Prime member) इस तरह के कई सवाल हर किसी के मन मे आते है, यदि आपके मन मे भी इस तरह के कई सवाल है, तो आपको आज इस लेख पर इन सभी सवालो के जवाब मिल जाएंगे.

Amazon क्या है? (What is amazon in Hindi)

शायद ही एसा कोई व्यक्ति होगा जो Amazon के बारे मे नहीं जानता है. Amazon एक Online E-commerce website है, जो Shopping के लिए पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है. लगभग पूरी दुनिया मे Amazon का उपयोग Online Shopping के लिए किया जाता है.

Amazon कहा की company है?

आप Amazon के बारे मे तो जानते है, लेकिन आप इस बात से अवगत नहीं है की Amazon भारत की नहीं बल्कि एक विदेशी company है. Amazon E-commerce Sector की एक अमेरिकी company है, जिसका मुख्यालय Seattle, Washington मे स्थित है.

Amazon किसने बनाया है? (Who created Amazon)

अब आप यह तो जान गए है की Amazon किस देश की company है, और इसका मेन Office कहा पर स्थित है, अब बात आती है की Amazon company का मालिक कौन है? (Who owns the amazon company) आपकी जानकारी के लिए बता दे की Amazon के संस्थापक Jeff Bezos है. Amazon ने 1995 मे अपनी पहली किताब (book) बेची थी.

Amazon company नें काफी प्र्सिद्धि हासिल करने के बाद अपनी एक नई सर्विस prime service launch की है. आपकी जानकारी के बता दे की पहले ये सर्विस Amazon ने USA मे लांच की थी, लेकिन अब भारत मे भी इस सर्विस का उपयोग किया जा सकेगा. Amazon prime करीब 150 से भी ज्यादा cities मे अपनी सर्विस देती है.

Amazon के अलावा Internet पर और भी कई तरह की Websites है, जो Online मुख्य रूप से Online Products बेचने का काम करती है, जिसमे से Snapdeal, Flipkart Websites मेन है. आप इन Amazon के अलावा इन E-commerce websites से भी कई तरह के Product की Online Shopping कर सकते है.

Amazon prime क्या है? (What is Amazon Prime in Hindi)

Amazon prime Amazon company के द्वारा शुरू की गई एक Premium Membership Facility है, Customer विशेष शुल्क दे कर स्पेशल रूप से अपना Entertainment कर सकता है. Amazon Prime का Members बनने के बाद यूजर्स Prime video के जरिये न्यू Movies, all TV show के अलावा और भी कई तरह की Facility का लुफ्त उठा सकता है. आप Members बनने के बाद कई तरह के अनलिमिटेड चीजों का फायदा ले सकते है.

Amazon अपने सभी यूजर्स को Amazon prime music के माध्यम से Unlimited ad-free music streaming के अलावा Unlimited photo storage और Website device पर मोजूद कुछ सिलेक्टेट eBooks को पढ़ने का अंलिमिटेट मोका देती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक paid membership program है, जो भारत से पहले कनाडा, UK, US और भी कई देशो मे उपलब्ध है.

Amazon prime की Membership लेने के बाद आपको कई तरह की Facility भी दी जाएगी. जैसे फ्री Product Delivery, fast delivery किसी भी Product पर free shipping साथ ही आपको unlimited video streaming की Facility भी दी जाएगी. भारत के अलावा दूसरे देशो मे और भी कई तरह की सुविधाए Amazon primeके अंतर्गत दी जाती है, जैसे one day/ same day delivery, unlimited photo storage, stream download के अलावा और भी कई तरह की सेवाए दी जाती है. भारत देश मे भी Amazon prime के अंतर्गत कई तरह की सेवाए प्रारम्भ होने वाली है.

Amazon ने पहले सिर्फ Fast delivery से अपनी शुरुआत की थी, लेकिन 2017 के बाद Amazon ने पहले video streaming और बाद मे music को भी जोड़ा था. company ने 2019 मे prime user के लिए book reading के Option को भी एड कर लिया है.

Amazon Prime का सदस्य कैसे बनें? (How to become a member of Amazon Prime)

Amazon prime का सदस्य बनने के लिए आपको कुछ Steps follow करना होंगे जिसके बाद आप बड़ी आसानी से Amazon prime के Registered सदस्य बन जाते हैं और Amazon prime का मजा ले सकते हैं.

mobile से Amazon prime का सदस्य कैसे बने? (How to become a member of Amazon Prime from mobile)

– यदि आप अपने mobile से Amazon prime का सदस्य बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप अपने mobile में Amazon app open करें.
– Amazon app open करने के बाद सबसे ऊपर आपको Menu icon नजर आएगा.
– Menu icon पर tab करने के बाद आपको प्राइम Option पर Click करना है.

यहां पर आपको 1 महीने के लिए free trailके लिए Option दिया जाएगा, हालांकि यदि आपको बाद में free trail को आपको बदना है, तो आपको अपने mobile Number debit card credit card के mobile Number or Email ID दर्ज करना होगा, जिसके बाद आप Amazon prime के Member बन जाएंगे.

यदि आपको 1 महीने के free trail मिलने के बाद आप इस ट्रायल को रिन्यूअल करवाना चाहते हैं तो आपको Amazon prime की Membership लेनी होगी. Amazon prime की Membership लेने के लिए आपको अपनी कार्ड की डिटेल Enter करते हुए 1 साल की Membership के लिए 999 रुपए का भुगतान करना होगा. यदि आप free trail का यूज करने के बाद Membership नहीं लेना चाहते हैं, तो आपको अपना Amazon Prime Trial option को केंसल करना होगा.

computer से Amazon prime Member कैसे बने? (How to become Amazon Prime Member from computer)

यदि आपके पास Desktop या फिर laptop है, और आप Amazon prime Member बनना चाहते है, तो आपको सबसे पहले Amazon की Website को अपने Google browser open करना होगा.
Amazon website open करने के बाद आपको Menu icon पर Click करना है. अब आपके सामने प्राइम Option शो होने लग जाएगा. प्राइम Option पर Click करने के बाद आपको एक महीने का ट्राइल दिया जाएगा जिसे रिन्यूवल करने के लिए आपको 1 साल के लिए प्राइम का Members बनने के लिए 999 रुपए खर्च करते हुये Amazon primeका Members बनना होगा, Members बनने के बाद Amazon prime का Members बनने के बाद आप प्राइम के सभी फ़ायदों का लाभ ले सकते है.

Amazon Prime के फायदे कौन कौन से हैं? (Benefits of Amazon Prime)

Amazon Prime का Members बनने के बाद आप कई तरह के फ़ायदों का लाभ ले सकते है. Amazon अपने प्राइम के मेंबर्स को कई तरह की Services प्रदान करता है, हम आपको Amazon Prime की कुछ Popular Services के बारे मे बताने वाले है.

Amazon Prime से Fast delivery :-

यदि आप Amazon prime के Member नहीं है, और आप किसी भी Product को Amazon से खरीदते है, तो उसकी Delivery मे थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन आप यदि Amazon prime के Members बन जाते है, और Amazon पर किसी भी Product का ऑर्डर करते है, तो दूसरे Customer को जीतने समय मे किसी भी Product की Delivery की जाती है, उससे काफी समय पहले आपको company की तरफ से Product की Delivery कर दी जाएगी.

नो Delivery चार्ज (No delivery charge) :-

Amazon Prime का सबसे बड़ा और Customer को अपनी और आकर्षित करने का फायदा यह है, की जब भी आप Amazon पर कोई Product खरीदते है, तो हमे Home delivery के लिए कुछ चार्ज देना होता है. 1 साल मे हम चाहे जितनी भी Shopping कर ले लेकिन हमे किसी भी Product की delivery के लिए 1 रुपए भी चार्ज नहीं देना होता है. Amazon prime से हम एक साल तक अंलिमिटेड Product की डिलिवरी करवा सकते है.

Prime Video :-

यदि आपको Online Video या movie, Webseries देखना पसंद है, तो आपके लिए Prime Video काफी अच्छा Option साबित हो सकता है. यदि आप Amazon prime के Members बन जाते है, तो company आपको Online Video देखने की Facility भी देती है. इन Video मे Customer Popular TV Show के अलावा movie, Fire Tablet, Prime instant video, Fire TV Stick, Echo, Fire TV, Android smartphones, iOS device के अलावा आप इस Website पर PC, tablets और Mac का भी उपयोग कर सकते है. यदि आपके घर smart TV या फिर Game Console है, तो आप इस Device को Access भी कर सकते है.

Amazon Membership लेने के बाद आपको कई तरह के और भी फायदे होते है, जैसे आप Netflix, Hulu, TV Show और वेब सीरीज का भी मजा ले सकते है. यहा पर आपको कई तरह की Original series देखने को मिलेगी. Amazon Membership लेने के बाद आपको company की तरफ से ala carte Amazon channels Subscription भी दिया जाता है. जहा आप अपने अनुसार कोई सा भी Network का Selection कर सकते है.

Prime Music :-

कई लोगो को Online Music सुनना बहुत पसंद होता है, लेकिन वह उस समय काफी परेशान हो जाते है, जब Music सुनने के दौरान जब एड आ जाता है, इस परेशानी से बचने के लिए आपके लिए Amazon Prime Music सबसे बेस्ट Option है, क्यो की जब प्राइम Members होते है, तो आपको Prime Music की Facility भी दे जाती है, जहा आप Ad-Free Music streaming का आनंद ले सकते है. आपको यहा से Music download करने का Option (कुछ शर्तो के अनुसार) भी मिलता है. आप Prime Music को अपनी भाषा मे भी सुन सकते है, आप यहा पर Hindi, English, Punjabi, Tamil, Bengali के अलावा और भी कई तरह की भाषाओ मे आपको यहा पर Music सुनने को मिलेगा.

Customer Prime Music से उस Device को आसानी से Access कर सकते है, जो Amazon Music को Support करते है, जिसमे Fire Tablet, Fire Phone, Fire TV Stick, iOS device, Echo, Android smartphone के अलावा PC, Tablet, Mac शामिल है. आप Prime Music से सिर्फ तब तक Music को download कर सकते है, जब तक आपकी Membership Amazon Prime मे Active रहती है.

Prime Photo :-

Amazon Prime Photo आपकी सभी Photos के लिए Cloud Storage मुहैया करता है. यदि आपके पास काफी Photo और Video का Collection या Library है, और आप उन सभी फोटो और Video को अतिरिक्त Security देना चाहते है, तो आपके लिए Amazon Prime Photo सबसे बेस्ट Option साबित हो सकता है. आप Amazon Prime Photo मे अपनी अपनी Photos या Videos Library को Cloud drive से जोड़ सकते है. यदि आप अपने Photos या Videos को Access करना चाहते है, तो आप बड़ी आसानी से अपने Desktop Application पर Access कर सकते है.

Prime Reading :-

कई लोगो को किताबे पढ़ना बहुत पसंद होता है, लेकिन कई बार उन्हे उनके अनुसार किताबे नहीं मिल पाती है. यदि आपको भी किताबे पढ़ने का बहुत शौक है, तो आप Amazon Ebook का सहारा ले सकते है. company द्वारा प्रारम्भ की गई Ebook सर्विस का उपयोग करते हुये आप अपनी मनपसंद नई-नई किताबों को पढ़ सकते है. Customer Prime Reading Catalog से किताबों के अलावा पत्रिकाओ को भी उधार ले सकते है. book उधार लेने के बाद आप उन किताबों को Kindle Reading Apps या Kindle E-Reader पर Android या iOS पर आसानी से पढ़ सकते है. प्राइम Members को हर महीने मे E-Book मुफ्त मिलती है.

Extra Benefits :-

Amazon Prime सभी Student के लिए विशेष discount दिया जाता है. company Student को अपने सभी Product पर Two-day shipping की Facility प्रदान करती है. company के द्वारा यदि आप Kindle device के मालिक है, तो आप हर महीने Kindle Owners Loan library के माध्यम से एक किताब को उधार ले सकते है. ध्यान रहे की आपको सिर्फ एक महीने मे एक ही किताब उधार दी जाएगी, हालाकी इसके लिए कोई स्पेशन तारीख निर्धारित नहीं की गई है. जब तक आप Amazon Prime Member है तब तक आप अपने पास किताब को रख सकते है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY की जानकारी, मुफ्त गैस कनैक्शन कैसे लें?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नियम, प्रीमियम तथा फायदे

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY नियम, प्रीमियम, क्लैम की जानकारी

Web Browsing And E-Payment Secure Kaise Kare

Online Payment Kya Hai ? Janiye Mobile Banking Security Tips

Leave a Comment