How to Create a QR Code, QR Code क्या है?

कई सारी दुकानों के बाहर आपने एक छोटे से Board पर Payment करने के लिए एक अजीब सा चोकोर Code देखा होगा. इसे QR Code कहते हैं. ये आजकल काफी प्रचलन में है. इन्हें देखकर आपके मन में भी आया होगा की ये QR Code क्या हैं – What is QR Code in Hindi, QR Code कैसे बनाए जाते हैं? How are QR Codes Created, QR Code से क्या फायदा होता है? Benefit of QR Code,  इस तरह के सवाल के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे. QR Code Kya Hai? QR Code Kaise Banaye? QR Code se Kya Fayda Hai?

QR Code क्या है? What is QR Code

QR Code एक तरीके का Code है. जिसमें काफी सारी इन्फॉर्मेशन को छुपाकर रखा जा सकता है. आप ये समझ सकते हैं की एक Square Code में आप एक Full Website को छुपा सकते हैं. QR Code से पहले Bar Code चलते थे जिनमें सिर्फ खड़ी लाइन हुआ करती थी उनके आधार पर उसे Scan करना होता था और उसमें लिखी जानकारी मशीन को पता चल जाती थी. 

लेकिन Bar Code के साथ समस्या ये थी की उसके साथ ज्यादा Pattern नहीं बनाए जा सकते. तब QR Code को बनाया गया. QR Code Ka Pura Name Kya Hai? Full Name of QR Code in Hindi? QR Code का पूरा नाम क्विक रिस्पांस कोड / Quick Response Code है.

QR Code कैसे काम करते हैं? How Do QR Code work

QR Code के काम करने का तरीका बहुत ही Simple होता है. QR Code को Scan करने के लिए आपको Smartphone की जरूरत होती है. इसके अलावा आपको अलग से कोई मशीन खरीदने की जरूरत नहीं है. आप अपने Mobile में कोई भी QR Scanner Download करें और उस App से QR Code को Scan करें. इससे आपको उस QR Code में छिपी जानकारी पता चल जाती है.

QR Code के उपयोग – QR Code के उपयोग

QR Code को आजकल हम सभी उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती है. इसका उपयोग इन कामों में होता है.

  • किसी Website पर सीधे लोगो को पहुंचाने के लिए. इसके इस्तेमाल से लोगों को Website का नाम या Address Type नहीं करना पड़ता. बस उन्हें Smartphone का Camera चालू करना है. Code को Scan करना है. इसके बाद अपने आप वो Website खुल जाएगी.
  • कोई Personal Information जो लिखित में हो आप किसी को सीधे तौर पर नहीं बताना चाहते तो उसे आप QR Code में छिपाकर भेज सकते हैं. सामने वाला दूसरे Mobile से उसे Scan करेगा और उसे वो जानकारी मिल जाएगी.
  • Payment App में Payment के लिए सबसे ज्यादा QR Code का उपयोग हो रहा है. इसकी मदद से न तो किसी व्यक्ति को दुकानदार का Number डालना पड़ता है और न ही नाम. उसे सीधे Scan करना है और Payment करना है.
  • QR Code का इस्तेमाल App Download करवाने में भी किया जा रहा है. कई लोग होर्डिंग के माध्यम से अपने App का प्रचार करते हैं तो App Download के लिए QR Code का उपयोग कर लेते हैं ताकि उन्हें App को Play Store पर ढूँढना न पड़े.
  • लोग QR Code का उपयोग Visiting Card में अपने Facebook Profile, Website, Blog or YouTube Channel को बताने के लिए करने लगे हैं. QR Code के उपयोग से Visiting Card भी काफी अच्छा दिखने लगता है.

QR Code कैसे बनाएँ? QR Code Kaise Banaye? How To Create QR Code

QR Code बनाने के लिए दो चीजे सबसे ज्यादा जरूरी है. एक तो उस Code में दी जाने वाली जानकारी और दूसरा QR Code Generator. अगर आपके पास जानकारी है तो आप सीधे Google पर Search करें QR Code Generator आपके सामने कई Website खुल जाएंगी. इन Website पर आप QR Code में कुछ प्रमुख जानकारी दे सकते हैं

जैसे :- Text, URL, Contact Details, Mobile या Phone Number, SMS

इनमें से किसी एक विकल्प को चुनें और और QR Code Generate करें. इसमें QR Code को Save करने का Option आता है. आप उसे Save करके किसी भी व्यक्ति को Sand कर सकते हैं, उसे Print करवा सकते हैं, उसे किसी Design में काम में ले सकते हैं.

QR Code को Generate करते समय इस बात का ध्यान रखें की अगर आप उसमें कोई URL दे रहे हैं और वो URL काफी बड़ी है तो उसे जैसी है वैसी न लगाए. अगर आप बड़ी URL लगाएंगे तो आपका QR Code काफी भरा हुआ दिखेगा जिससे अगर वो Print हुआ तो उसमें सही Print होने की संभावना नहीं रहती. यानि उसके Block Mix हो सकते हैं जो Scan होने पर आपके द्वारा दी गई जानकारी को नहीं दे पाएंगे. इसलिए उस URL को पहले URL Shorten Tool से Short कर लें इसके बाद उपयोग करें.

QR Code में सावधानी – Caution in QR Code

QR Code का उपयोग करना जितना आसान हो गया है उतना ही आसान इसके माध्यम से लोगों को नुकसान पहुंचाना हो गया है. आजकल इसके माध्यम से लोगों के Computer और Mobile में virus पहुंचा दिया जाता है. इसके बाद Hacker अपना मनचाहा काम उनके Mobile से कर सकते हैं. QR Code के जरिये Payment App पर भी काफी धोखाधड़ी हो रही है. सामने वाला व्यक्ति आपको अपने जाल में फंसा कर उसके Account में Payment करवा लेता है और आपको पता भी नहीं चलता.

QR Code का उपयोग करते वक़्त हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. जिन QR Code के बारे में हम बिलकुल भी नहीं जानते की ये किसका है, क्यों भेजा गया है, तब तक तो उसे बिलकुल भी Scan न करें. Payment के लिए जो दुकान पर QR Code है उसी को Scan करें अन्य किसी Code को Scan न करें. इससे आपके Mobile को और आपके Account को नुकसान पहुंच सकता है.

क्या QR Code Barcode से अच्छा है? Is QR Code Better Than Barcode

Bar Code और QR Code के अलग-अलग प्रयोग हैं. हालांकि देखा जाए तो QR Code Bar Code का Updated Version है. Bar Code को किसी वस्तु की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. जैसे उसकी Price, Quantity, Expiry Date, Batch Number वगैरह. ये उस वस्तु का बिल बनाने के काम में आती है.

Bar Code को Scan करने के लिए भी एक अलग से Scanner लेना पड़ता है. वहीं QR Code में आप काफी सारी जानकारी को छुपा सकते हैं और इसे आसानी से Scan कर सकते हैं. इसे Scan करने के लिए किसी Scanner को अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. आप खुद अपने Mobile से इसे Scan कर सकते हैं. देखा जाए तो QR Code Bar Code से अच्छा है लेकिन Bar Code के अपने उपयोग है जिनकी जगह QR Code अभी तक नहीं ले पाया है.

QR Code और BAR Code कैसे काम करते हैं?

How to create QR code :- QR code kya hota hai?

Barcode क्या है, बारकोड काम कैसे करता है?

Digital Health Card क्या है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?

IPO में कैसे invest करें, Initial Public Offering से पैसा कैसे कमाए

Leave a Comment