IPO में कैसे invest करें, Initial Public Offering से पैसा कैसे कमाए

IPO :- हेलो दोस्तों! आज के समय में हर कोई जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहता है और इसके लिए वह कहीं ना कहीं अपने पैसों को invest करता ही रहता है. बात अगर वर्तमान के समय की करें तुम्हें देखने को मिलता है कि Share Market की तरफ सबका ध्यान बढ़ता ही जा रहा है. Share Marketके बारे में यह बात तो हम सभी जानते हैं कि यह कभी बढ़ता है तो कभी घटता है. कोई Stock किसी समय में बहुत हाई पर पहुंच जाता है एकदम से नीचे गिर जाता है. इसमें यह अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि Share बढ़ेगा या घटेगा.

यदि आप भी Share Market की इस Field में नए हैं और investment करना चाहते हैं. तो हम आज आपको इससे जुड़ी कई ऐसी बातें बताने वाले हैं जो कि आपको investment में काफी मदद करने वाली है. Share Market में invest (investment in Share Market) करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है इसके लिए आपको थोड़ा बहुत अनुभव या ज्ञान होना बहुत जरूरी है. यदि आपके पास इसका थोड़ा भी अनुभव नहीं होगा तो हो सकता है कि आपको Market में लॉस का सामना करना पड़े. चलिए Share Marketके बारे में आपको कुछ जानकारी देते हैं. और साथ ही जानते हैं कि Share Marketमें investment कैसे होता है How To invest in Share Market)

Share Market में investment करने के लिए 2 तरीके होते हैं. इनमें से पहला होता है Primary Market और दूसरा होता है Secondary Market. Primary Market में IPO के द्वारा Investment किया जाता है जबकि जो Secondary Market होता है इसमें आप Share Market में Listed Share को खरीद कर अपना investment कर सकते हैं. पहले हम बात करने जा रहे हैं Primary Market के IPO के बारे में.

IPO का फुल फॉर्म क्या है? (IPO Full Form in Hindi)

दोस्तों IPO का फुल फॉर्म होता है इनिशियल Public आफरिंग (Initial Public Offering). इसके माध्यम से Primary Market में Trading की जाती है.

IPO क्या होता है? what is IPO

दरअसल जब भी किसी Company के द्वारा Market में अपने Shares को पहली बार उतारा जाता है या Public को Offer किया जाता है तो इसे इनिशियल Public आफरिंग या IPO (initial public offering or IPO) कहा जाता है. इस Process में उस Company के द्वारा हम लोगों को अपने Share Offer किए जाते हैं. इन Shares से इकट्ठे होने वाले Fund को Company अपने विकास में खर्च करती है. IPO में पैसा लगाने से व्यक्ति को उस Company में हिस्सेदारी मिल जाती है और Company को अपने विकास में खर्च करने के लिए Fund मिल जाता है.

यह पूरा काम Primary Market के अंतर्गत होता है. और साथ ही आपको यह भी बता दें कि एक Company एक से अधिक बार भी Market में अपने IPO ला सकती है. हालांकि हर बार Company का उस IPO को लाने के पीछे कारण अलग हो सकता है.

इनमें से कुछ कारण इस प्रकार है:

IPO लाने के कारण क्या है? Reason for bringing IPO

1. Company के Share Market (IPO in Share Market) में IPO लाने की विधि जो सबसे पहला कारण है वह यह है कि Company आप लोगों के बीच अपने शहर को Offer करती है ताकि लोग उनके Share को खरीदें और इससे उन्हें पैसा मिल सके.

2. जब दोबारा किसी Company के द्वारा IPO लाया जाता है तब इसके पीछे Company का मोटो यह हो सकता है कि वह Company अपना विस्तार करना चाहती हो और देश के कई हिस्सों में अपनी Branches शुरू करने की कोशिश में हो. हालांकि इसके लिए Company Bank से Loan भी ले सकती है लेकिन यह पैसा उसे Interest के साथ वापस लौटाना पड़ता है. लेकिन जब यह पैसा उन्हें IPO के जरिए मिलता है तो ना तो इस विषय पर उन्हें किसी तरह का Interest देना होता है और ना ही यह पैसा वापस किसी को लौटाना पड़ता है.

3. Company के द्वारा जो लोग IPO खरीदते हैं उन्हें भी Profit देने के लिए IPO निकाले जाते हैं. यानी जब Company IPO Launch करती है तब जो लोग इन IPO में Investment करते हैं तब उतने प्रतिशत Share Company से उस व्यक्ति को मिल जाते हैं. जैसे मान लीजिए अपने Company के Shares में से 5 % Share खरीदे हैं. तो आप Company में उतने % हिस्से के हकदार हो जाते हैं.

4. जब Company अपने किसी New Products को Market में उतारती है तभी वह IPO Launch कर सकती है. इससे ना केवल Company के पास Fund इकट्ठा होता है बल्कि उनके उस Product का Promotion भी जोरो जोरो से हो जाता है. और उनका Product लांच होने के साथ ही Market में अपना नाम कमा जाता है.

5. इसके अलावा एक और जो कारण है वह जब Company कर्ज की स्थिति में होती है तभी वह अपने IPO Launch करती है. मान लीजिए किसी Company पर कर्ज हो जाता है तो उस कर्ज को उतारने के लिए IPO का सहारा लेती है. इससे लोगों को उस Company में हिस्सेदारी और Company को कर्ज उतारने के लिए Fund मिल जाता है. यहां भी वही बात आती है कि Company Bank से पैसा क्यों नहीं लेती? इसका जवाब वही है कि Bank से पैसा लेने पर उसका Interest देना होता है जबकि IPO में किसी तरह का कोई Interest नहीं देना पड़ता.

IPO कितने तरह के होते हैं? Types of IPO

initial Public Offering या IPO की Price का निर्धारण करने के लिए इसे दो तरह से Market में उतारा जाता है. जिनमें से एक है Fix Price IPO, और दूसरा है Book Building IPO.

Fix Price IPO क्या है? What is Fix price IPO

जो Company अपने IPO Market में उतारने वाली है वह पहले Investment Bank के साथ अपने IPO की कीमत के बारे में बात करती है. दोनों मिलकर उस Company के IPO के Price को Decide करते हैं और इस Price पर ही IPO को बेचा जाता है. इसे Fix Price IPO कहा जाता है.

Book Building IPO क्या है? what is Book Building IPO

इसके लिए IPO Market में उतारने वाली Company investment Bank के साथ मिलकर IPO के लिए Price Band तैयार करती है. Price Band Decide होने के बाद इसे Public को Offer किया जाता है. यह 2 तरह का होता है. पहला यदि IPO का Price कम हो तो Floor Price, और दूसरा यदि IPO का Price अधिक हो Cap Price.

IPO में invest कैसे किया जाता है? How to invest in IPO

दोस्तों IPO के बारे में यह जानकारी तो आप ले ही चुके हैं कि IPO क्या होता है? IPO कैसे काम करता है? IPO Company क्यों Market में उतारती है? चलिए आप जानते हैं कि IPO में investment कैसे किया जाता है?
दरअसल जब किसी Company के द्वारा अपने IPO को Market में लाया जाता है तब उसे आम लोगों के लिए या फिर investors के लिए 3 से लेकर 10 दिनों तक के लिए Market में Open रखा जाता है. इसका मतलब है कि जब भी कोई Company अपने IPO को Launch करती है, investors 3 से लेकर 10 दिनों के अंदर खरीद सकते हैं. Fix अवधि के बाद Company के IPO को नहीं खरीदा जा सकता है. किसी Company के द्वारा यह 3 दिन में रखा जाता है तो कोई Company इसके लिए 10 दिन की अवधि भी निर्धारित करती है.

आप किसी भी IPO को निर्धारित दिनों के अंतर्गत उस Company की Website पर जाकर या फिर आप जैसी Brokerage के अंतर्गत Trading कर रहे हैं वहां जाकर खरीद सकते हैं. यहां पर आपको Fix Price IPO या Book Building IPO के अनुसार ही Bid लगानी होती है. इसके लिए Process होती है जिसे आपको Follow करना होता है. जोकि इस प्रकार है:

जब आपको सबसे पहले किसी Company के IPO के लिए Bid लगाना होता है. इसके बस जब उस IPO की Closing होती है तब Company के द्वारा IPO का Allotment किया जाता है. जब Company Investors को IPO Allot कर देती है उसके बाद वे IPO Share Market में List हो जाते हैं.

यहाँ एक बार List होने के बाद आप वे Secondary Market में खरीदने बेचने के लिए जाते हैं.लेकिन जब तब Share हमारे Share Market में List नहीं होते हैं तो हम उन्हें बेच नहीं सकते हैं. मगर एक बार उनके Share Market में List होने के बाद उन्हें ख़रीदा और बेचा जा सकता है.

आईपीओ क्या है, IPO से पैसे कैसे कमाए?

Trading किसे कहते हैं, Trading कैसे करे?

Private Limited Company का Registration कैसे करें? PVT Company Registration-Process-Fee

QR Code और BAR Code कैसे काम करते हैं?

Leave a Comment