Smartwatch क्या है, कैसे काम करती हैं Smartwatch?

Technology के इस समय में लोगों के बीच Smart Devices के इस्तेमाल का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. आज हमारे Phone से लेकर मशीनें तक सबकुछ Smart हो चला है. इसी लिस्ट में Smartwatch का नाम भी शामिल है जोकि Youth के बीच काफी Popular है और वे Smartwatch की तरफ तेजी से बढ़ भी रहे हैं.

इसके पीछे एक वजह यह भी है कि Smartwatch लोगों के कई काम आसान कर देती है. जैसे Phone, Message, Camera आदि रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले Mobile के Features भी Smartwatch की मदद से ही Use किए जा सकते हैं. Smartwatch को आप आज के Time की Watch कह सकते हैं.

इसमें कई आकर्षक Features (Smartwatch Features) तो होते ही हैं साथ ही इनकी सबसे अच्छी बात यह है ये दिखने में भी काफी Stylish होती हैं जिसकी वजह से लोग इहें खरीदने में संकोच नहीं सकते हैं. इन्हें आप अपनी कलाई पर बांधकर कई चीजों को Control कर सकते हैं. लेकिन यदि आप भी Smartwatch के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम Smartwatch क्या है? (What is Smartwatch) Smartwatch कैसे काम करती है? (How Smartwatch Works) Smartwatch के Feature (Smartwatch Features) आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं Smartwatch के बारे में.

Smartwatch क्या है? what is Smartwatch

जैसा कि हम आपको इसके बारे में पहले ही बता चुके हैं कि यह एक आधुनिक watch से जोकि Technology से Lace है. यह एक ऐसी Device है जो ना केवल पोर्टेबल (portable Smartwatch) होती है बल्कि इसके साथ ही यह Smart Technology पर काम करती है. यह आपके Smartphone की तरह ही काम करती है और आपके रोजमर्रा के काम को आसान बनाती है.

इस Watch में कई तरह के Smart Feature होते हैं इस कारण इसे Smartwatch कहा जाता है. यह आपके हाथ की कलाई पर बंधा एक तरह का छोटा कंप्यूटर (Small Computer) है. पहले जहां Smartwatch Simple Glass में आती थीं तो वहीं अब आने वाली Smartwatch Touch Screen के साथ आने लगी हैं. ये पहले वाली Smartwatch के बजाय और भी अधिक Features से Lace होती हैं.

जिस तरह से हमारा Smartphone कई Features से Lace होता है जिनकी सहायता से हम उसे Operate करते हैं. जैसे Touch Screen, Apps, Bluetooth, Activity Tracker, Calls, Messages आदि. ठीक उसी तरह एक Smartwatch में भी ऐसे ही Features देखने को मिलते हैं जिनकी सहायता से हम अपनी Smartwatch से ही अपने ये सभी काम कर सकते हैं.

Smartwatch दिखने के मामले में भी हमारी Normal Clocks की बजाय काफी अधिक आकर्षक होती हैं, जिससे इन्हें पहनना भी अधिक Stylish होता है. Youth Normal Clocks की बजाय आजकल Smartwatch की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहा है. इसका एक कारण यह भी है कि ये आपके Smartphone से Connect (Smartwatch Connect to Smartphone) हो जाती है और सबकुछ आपको अपनी कलाई पर ही देखने को मिल जाता है.

आजकल जो Smart Watch Market में आ रही हैं वे काफी Updated होती हैं. यही नहीं वे समय के साथ Update भी होती रहती हैं और जब किसी नई Technology को बाजार में लाया जाता है तब यह खुद को उसके अनुसार Update भी कर लेती हैं. इससे हमें समय से साथ Update भी मिलते रहते हैं.

Smartwatch के Features कौन-कौन से हैं और क्या काम करते हैं? Features of Smartwatch

वैसे तो Smartwatch में ऐसे कई Features होते हैं जिनके बारे में हम जानते ही हैं. जैसे Smartwatch की मदद से हम किसी को Call कर सकते हैं, Message कर सकते हैं, Camera को Start कर सकते हैं आदि. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे Features हैं जिनके बारे में हम अंजान हैं. तो चलिए जानते हैं Smartwatch के Features के बारे में विस्तार से.

स्मार्टवॉच हेल्थ ट्रैकर – Smartwatch Health Tracker

आजकल के Smartwatch में कई ऐसे Feature आ रहे हैं जोकि हमारी हेल्थ को ध्यान में रखते हैं. इनकी सहायता से हम ना केवल अपने Heart Rate के बारे में जानकारी ले सकते हैं. बल्कि साथ ही हमारी Step को भी Count कर सकते हैं. इसके साथ ही ये Apps हमारी Daily Activity को Count करते हैं और हमारी Fitness के बारे में हमें बताते हैं.

स्मार्टवॉच जीपीएस – Smartwatch GPS

इन Smartwatch में GPS भी होता है. जिसकी Help से हम किसी Location के बारे में भी पता लगा सकते हैं. इससे हमें किसी जगह पहुँचने में काफी मदद मिलती है.

स्मार्टवॉच Apps – Smartwatch Application

हमें Smartwatch में कई ऐसे Apps देखने को मिल जाते हैं जोकि हमारे रोजाना के काम को आसान बनाते हैं. और इनके काम करना भी काफी आसान होता है.

स्मार्टवॉच बैटरी – Smartwatch Battery

Smartphone के मुकाबले Smartwatch की Battery Life काफी अच्छी होती है. यदि इसे एक बार पूरी तरह से Charge कर लिया जाता है तो यह 2 से 3 दिन तक चलती है. इसके अलावा आजकल Market में कई ऐसी Smart watches भी आ गई हैं जोकि 7-8 दिनों का Backup भी देती हैं.

स्मार्टवॉच ब्लूटूथ – Smartwatch Bluetooth

Smartwatch में Bluetooth Option भी रहता है और इसकी सहयता से ही हमारा Smartphone भी Connect होता है. यही नहीं आप अपने Headphones को भी इससे Connect कर सकते हैं और Operate कर सकते हैं.

स्मार्टवॉच म्यूजिक कंट्रोल – Smartwatch Music Control

Music Control को आप अपनी Smartwatch से Connect करके के बाद Music के साथ ही Video को भी Operate कर सकते हैं. इन Device को आसानी से Smartwatch से Control किया जा सकता है.

स्मार्टवॉच वाटरप्रूफ बॉडी – Smartwatch Waterproof Body

Technology अब इतनी Advance हो चुकी है कि अब आने वाली Smartwatch Waterproof भी होने लगी हैं. ये इन Smart watches का उपयोग आप पानी के अंदर भी कर सकते हैं. हालाँकि यह Feature सभी Smartwatch में देखने को नहीं मिलता है.

स्मार्टवॉच Phone Call और Message – Smartwatch Phone Call And Message

Smartphone से जैसे ही आप अपनी Smartwatch को Connect कर लेते हैं तो आप इससे Call भी कर सकते हैं. इसके साथ ही आपके Phone में मौजूद Contacts को Message भेजने का काम भी Smartwatch ही कर देती है. कई Smartwatch में तो Microphone भी उपलब्ध होता है जिसकी सहायता से आप Smartwatch से ही सामने वाले से बात भी कर सकते हैं. और इसमें मौजूद Speaker से सुनाई भी देता है.

स्मार्टवॉच वाई-फाई – Smartwatch Wi-Fi

कई Smartwatch आज बाजार में उपलब्ध हैं जोकि Wi-Fi Connectivity के साथ आ रही हैं. यानि आप इन Smart Watches में Internet का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और अपने कामों को निपटा सकते हैं.

Smartwatch App kya hai ?

How To Use Bluetooth – Bluetooth क्या है?

Smart Assistant Kya Hai,Janiye Kaise Kare Use?

Brain MicroChip Kya hai, kaise Kare Use?

Leave a Comment