AR क्या है,Augmented Reality कैसे काम करता है ?

Technology की इस बढती हुई दुनिया में हमारे काम को आसान और बेहतर बनाने के लिए रोजाना कोई नई Technique सामने आ रही हैं. Technique के लिए सिलसिले में अपने भी AR का नाम सुना ही होगा. आज के समय में AR काफी प्रचलित हो रहा है और हर किसी का ध्यान भी अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रहा है.

लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जो AR के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं और इस Technology से बिलकुल अंजान हैं. यदि आपको भी AR के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं या फिर कम जानकारी है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि आज हम बात करने जा रहे हैं AR क्या होता है? (what is AR) AR का क्या मतलब है? (Meanings of AR in Hindi) AR कैसे काम करता है? (How AR Works) इस बारे में. तो चलिए विस्तार से जानते हैं AR के बारे में.

AR का फुल फॉर्म क्या है? AR full form in Hindi

आप को बता दें कि AR का फुल फॉर्म Augmented Reality है.

AR का मतलब क्या है? Meaning of AR

इसे आप VR यानि Virtual Reality की तरह भी मान सकते हैं. लेकिन कुछ मामलों में यह VR से अलग होता है. AR में Camera का उपयोग कर चीजों को बेहतर बनाया जाता है और हमारे सामने पेश किया जाता है. जैसा कि हमने आपको बताया कि इसका फुल फॉर्म Augmented Reality होता है और यह अपने नाम के अनुसार ही काम भी करता है. AR एक ऐसी Technology है जो हमें हमारे सामने मौजूद चीजों में कुछ और चीजों को जोड़कर पेश करती है. आपको internet पर कई ऐसे Video भी देखने को मिल जाएँगे जो AR Technology के बारे में बेहतर Experience देते हैं.

AR कैसे काम करता है? How Does AR work

AR कई मामलो में VR से मिलती-जुलती Technology है लेकिन इसके बावजूद भी इसमें कुछ ऐसे Features हैं जो इन दोनों को अलग बनाते हैं. दरअसल VR जो होता है वह एक Device की मदद से काम करता है. और इसका अनुभव करने के लिए आपको एक VR Device को पहनना होता है. इस Device को पहनने के बाद हमें इसमें मौजूद Object दिखाई देते हैं. 3D Video को देखने और 3D Games को खेलने के लिए VR का इस्तेमाल होता है.

जबकि अगर बात AR की करें तो यह कई मामलों में VR से अलग काम करता है. दरअसल AR आपके Smartphone पर मौजूद Camera की मदद से काम करता है. AR आपके Device के Camera (AR use Camera) का यूज़ करता है और इसके हमारे सामने मौजूद चीजों के साथ ही बनावटी चीजों को जोड़कर हमें दिखाता है. इससे हमें वास्तविक और बनावटी दोनों Objects एक साथ देखने को मिल जाते हैं और इससे हमें और भी बेहतर Experience देखने को मिलता है.

यानि हम AR Headset को पहना जाता है तो इसमें हमारे Device का Camera भी Active हो जाता है और हमें अपने आसपास की चीजों के साथ ही बनावटी चीजें भी नजर आती हैं. इन चीजों को Computer की मदद से बनाया जाता है और वातावरण के साथ मर्ज करके हमारे सामने रखा जाता है. इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए आप ये उदाहरण देख सकते हैं : Google Lense, Pokemon GO Game, AR Camera, Smart Glasses आदि.

गूगल लेंस (Google Lense)

यदि आपने भी कभी Google Lens का इस्तेमाल किया होगा तो आप इस Technique को अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि Google Lens भी इसी Technology पर काम करता है. दरअसल जब हम Google Lens को किसी चीज के सामने शुरू करते हैं तो यह हमारे Camera से उस वस्तु को देखता है और उसे Scan करता है.

जब सामने रखी वस्तु Scan हो जाती है तो उसके बारे में सभी जानकारी हमारे सामने रख दी जाती है. Google Lens Document से लेकर किसी Object और अन्य कई चीजों को Scan करने में माहिर होता है. यही नहीं किसी दूसरी भाषा में मौजूद Text को भी Lens के माध्यम से Translate किया जा सकता है.

पोकेमोन गो गेम (Pokemon Go Game) :

जब मार्केट में Pokemon Go Game को Launch किया गया था तब इसे खेलने वालों की संख्या में रातोरात इजाफा देखने को मिला था. लोगों के लिए यह Experience काफी नया था और इस कारण ही भारी मात्रा में लोगों ने इस Game को Download किया और इसे खेला.

इस Game में User के द्वारा अपने Phone के इस्तेमाल से अपने पसंदीदा Pokemon को Real World में देखा जाता है और उसे पकड़ा जाता हैं. यह सबकुछ AR Technology का Best Example है. जिसके हमारे Phone के Camera का इस्तेमाल कर real and virtual चीजों को साथ में हमारे सामने रखा गया है.

AR ग्लास या स्मार्ट ग्लास : AR Glass or Smart Glass

यह भी AR Technology पर काम करता है और इसके द्वारा भी हमारे सामने मौजूद चीजों की जानकारी Graphics के रूप में हमें दे दी जाती है. यह एक Advance Technology है जो भविष्य को भी बेहतर बनाती है. इसके माध्यम से हम अपने सामने मौजूद चीजों की जानकारी हमारे Glass पर ले सकते हैं.

AR के बारे में कुछ और खास बातें : Special Things About AR

आजकल youth की Choice के अनुसार AR Technology का चलन तेजी से बढ़ रहा है और इसके सबसे अधिक उपयोग Games में दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही AR को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि भविष्य में यह Technology और अधिक विकसित होने वाली है. क्योंकि लोगों में इसका Craze कम नहीं हो रहा है.

VR जहाँ केवल Graphics के माध्यम से बनी चीजों को या Computer के माध्यम से बने हुए Video को हमारे सामने पेश किया जाता है तो वहीँ AR हमारे आसपास की चीजों को भी Camera की मदद से हमारे सामने रख देता है.

AR Glasses से आप वास्तविकता में मौजूद किसी भी चीज के बारे में आपको जानकारी देने के लायक होता है. यानि आप आपके आसपास मौजूद चीजों की जानकारी AR Glasses से ले सकते हैं. इसके साथ ही आपको Graphics के माध्यम से इसे समझाया भी जाता है जोकि हमें बेहतर रूप से किसी चीज की इनफार्मेशन देता है.

जानिए क्या है 5G Network Technology? Advantages and Disadvantages of a 5G Network

History of insurance :- Bima Kya Hai, Insurance Ka paisa Kaise milega?

Made in india Smartphones List in 2021

Retail cloth Business kaise kare?

Technology Ne Badla Duniya dekhne ka Nazariya

Leave a Comment