Kisan Vikas Patra Eligibility, Interest Rates & Benefits, किसान विकास पत्र क्या है?

एक जमाना हुआ करता था जब किसानों के लिए Kisan Vikas Patra दिये जाते थे और इसमें कुछ समय बाद उनका पैसा डबल हो जाया करता था. उस समय इस Plan का नाम Indira Vikas Patra हुआ करता था. देश के कई किसान और मध्यमवर्ग के लोग इस Plan में अपना पैसा लगाते थे. लेकिन बाद में इस Plan को कुछ कारणों के चलते बंद कर दिया गया था. वर्तमान में इस Plan को फिर से Kisan Vikas Patra के नाम से शुरू किया गया है.

Kisan Vikas Patra क्या हैं? What is Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra एक तरह की Deposit Fund होती है. इसे Bank या Post Office द्वारा आपको दिया जाता है. इसमें आपको एक सरकारी कागज दिया होता है जिस पर उतना मूल्य लिखा होता है जितने के Kisan Vikas Patra आप ले रहे हैं. आपको इन्हें Bank या Post Office से खरीदना होता है. इसके एवज में आपको उन्हें पैसे देना होते हैं. अब उनके बताए गए समय जैसे कुछ निश्चित साल में आपको आपके द्वारा खरीदे गए Vikas Patra के मूल्य का दुगुना मूल्य मिल जाता है. इस तरह आसानी से आपका पैसा कुछ सालों में Kisan Vikas Patra के माध्यम से डबल हो जाता है.

Kisan Vikas Patra बंद क्यों हुआ था? Why was Kisan Vikas Patra Closed

Kisan Vikas Patra की Plan सरकार ने कुछ समय के लिए बीच में बंद कर दी थी. इसका प्रमुख कारण इस Plan का दुरुपयोग कर काले धन को सफ़ेद बनाया जा रहा था. ऐसी शिकायतों के मिलने पर साल 2011 में सरकार ने इसे बंद कर दिया था. फिर बाद में साल 2014 में इसे फिर से कुछ नए नियम व शर्तों के साथ शुरू किया गया.

Kisan Vikas Patra कैसे खरीदें? How to Buy Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra खरीदना काफी आसान है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी Bank Branch या फिर Post Office जाना है. यहां पर आपको कुछ जरूरी Document दिखने हैं और Kisan Vikas Patra खरीदना है. बस हो गया आपका काम. आप चाहे तो घर बैठे भी Kisan Vikas Patra खरीद सकते हैं. अब Kisan Vikas Patra Electronic रूप में भी मिलना शुरू हो गए हैं. पहले के जमाने में आपको Bank या Post Office के द्वारा ही छपे-छपाए Kisan Vikas Patra देने की अनुमति थी लेकिन अब इन्हें Online Printed Certificate जारी करने की छूट मिल गई है.

Kisan Vikas Patra की ब्याज दर कितनी है? interest Rate of Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra के माध्यम से जमा की गई रकम पर सरकार कभी भी Rate of interest बदल सकती है लेकिन अगर साल 2019 में देखे तो ये 7.6 प्रतिशत रही है. इसी के हिसाब से हर साल आपके Accounts में सरकार द्वारा रकम जमा की जाती है. इसी हिसाब से हर साल आपकी रकम बढ़ती जाती है और इस ब्याज दर के हिसाब से 9 साल 4 महीने में आपका पैसा डबल हो जाता है.

Kisan Vikas Patra की कीमत कितनी है? Cost of Kisan Vikas Patra

यदि आप Kisan Vikas Patra खरीदना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की ये कितनी कीमत के मिलते हैं. Kisan Vikas Patra कम से कम 1000 रुपये का एक मिलता है. हालांकि आप कितनी रकम ज्यादा से ज्यादा जमा कर सकते हैं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है. आप चाहे तो कोई बड़ी रकम भी इसमें निवेश कर सकते हैं. फिलहाल आप 1000, 5000, 10,000 और 50,000 रुपये के Kisan Vikas Patra खरीद सकते हैं. इनमें आप चाहे तो 1000 रुपये के 100 या 200 Kisan Vikas Patra या फिर 50 हजार के कितने भी Kisan Vikas Patra खरीद सकते हैं. ये पूरी तरह आप पर और आपके Investment पर निर्भर करता है.

Kisan Vikas Patra कौन खरीद सकता है? Who can buy Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. हालांकि उसके पास जरूरी Document जैसे Identity Card और Residence Letter होना चाहिए. अगर आप इसे अपने बच्चों के नाम पर खरीदना चाहते हैं तो वो भी खरीद सकते हैं. इसके लिए दो स्थितियां हैं.

बच्चों के नाम से Kisan Vikas Patra कैसे खरीदें? How to Buy Kisan Vikas Patra in Children Name

अगर आपका बच्चा पूरे दस साल या उससे ज्यादा का है तो वो अपने नाम पर सीधे Kisan Vikas Patra खरीद सकता है. आगे चलकर वह खुद के Sign करके पूरी रकम को ले सकता है. लेकिन अगर वह 10 साल या उससे ज्यादा का होने के बाद भी खुद खाते का संचालन करने में सक्षम नहीं है तो उसकी तरफ से उसके माता-पिता इन्हें खरीद सकते हैं.

अगर आपका बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो वह स्वतंत्र रूप से अपने नाम पर Kisan Vikas Patra नहीं खरीद सकता है. उसकी ओर से उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही खरीद सकते हैं.

क्या Kisan Vikas Patra में पैन कार्ड जरूरी है? Is PAN card necessary in Kisan Vikas Patra

वैसे तो Kisan Vikas Patra खरीदने के लिए Pan Card जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप 50 हजार से ज्यादा रकम के Kisan Vikas Patra खरीदते हैं तो आपको Pan Card देना जरूरी है. इसके अलावा यदि आप 10 लाख रुपये से ज्यादा का Investment Kisan Vikas Patra में करते हैं तो आपको अपनी Income Certificate भी जमा करना पड़ता है.

Kisan Vikas Patra नॉमिनी और ट्रांसफर सुविधा – Kisan Vikas Patra Nominee and Transfer Facility

Kisan Vikas Patra खरीदते समय आप चाहे तो उसमें किसी Nominee का नाम भी लिखवा सकते हैं जो आपके न होने की स्थिति में मिलने वाले पैसे पर अपना अधिकार जमा सकता है. इसके अलावा आप चाहे तो अपने Kisan Vikas Patra को किसी और व्यक्ति के नाम पर भी Transfer कर सकते हैं. अगर आपने किसी एक शहर में Kisan Vikas Patra खरीदा था और अब आप उस जगह नहीं रहते हैं तो उसे आप दूसरे Post Office पर भी Transfer करवा सकते हैं.

Kisan Vikas Patra में टैक्स छूट कितनी मिलती है? Tax Exemption in Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra में आपको कोई Tax छूट नहीं मिलती है. इसमें जमा किए जाने वाले पैसे पर मिलने वाला Interest पूरी तरह Taxable होता है. अगर आपको इस पर Income Tax की सीमा से ज्यादा रकम मिल रही है तो वहीं से आपकी Amount पर Tax कट कर आपको बची हुई Amount दी जाएगी.

Kisan Vikas Patra गरीब तथा मध्यमवर्गीय परिवार के लिए एक अच्छी Plan है. खासतौर पर उनके बच्चों के भविष्य के लिए. मान लीजिये आपने उनके 10 साल के होने पर 10 या 20 Thousand का Investment इस Plan में कर दिया तो 10 साल बाद आपको इसकी दुगुनी रकम मिलेगी. ये रकम आगे चलकर आपके बच्चों के ही काम आएगी.

Kisan Credit Card kya hai, How to Online apply for KCC?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन कैसे करें, लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

Resham ki Kheti Kaise Kare,Silk Farming Kya Hai?

Suryamitra Skill 2021 :- Surya Mitra Yojana Online Apply Kaise Kare?

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana kya hai,PMRY Loan Yojana Online Apply 2021

Leave a Comment