How to Apply Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है?

हर इंसान चाहता है की उसका बुढ़ापा सुकून से बीते इसके लिए वो कई तरह के investment भी करता है. कई लोग सोचते हैं की काश उनकी Government Job हो तो उन्हें हर Month Retirement के बाद Pension मिलती रहे. आमतौर पर आपको Government की ओर से Pension तो मिलती है लेकिन वो ज्यादा नहीं होती. अगर आप अपने बुढ़ापे के लिए कुछ investment कर रहे हैं तो आप Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana में invest कर सकते हैं. इसमें investment करने से आपको Retire होने के बाद हर Month Pension के रूप में रकम मिलती रहती है.

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana क्या है? What is Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

ये Central Government की एक Scheme है जिसे LIC-Life Insurance Corporation चला रही है. इसमें शुरुवात में आपको एकमुश्त पैसे देना होते हैं और इसके बाद उन पैसों पर मिलने वाला Interest आपको हर Month आपके Account में मिलता रहता है. ये Interest आपको 10 साल तक मिलता है और इसके बाद आपने जितने पैसे LIC की इस Policy में जमा किए थे वो आपको वापस मिल जाते हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा Interest आपको Vaya Vandana Yojana में मिल सकता है.

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लिए आवेदन कैसे करे? How to Online Apply for Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

ये एक LIC की Policy है जिसे Central Government द्वारा चलाया जा रहा है. इसमें अगर आप Apply करना चाहते हैं तो Online और offline दोनों माध्यम से कर सकते हैं.

Vaya Vandana Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? How To Apply Vaya Vandana Yojana Offline

इस Yojana में offline Apply करने के लिए आप LIC के Office जाकर इस Policy को खरीद सकते हैं. अगर आपकी जान-पहचान का कोई LIC Agent है तो आप उसकी मदद से भी Vaya Vandana Yojana की Policy खरीद सकते हैं. ध्यान रहे इस Scheme की Policy किसी Registered Agent से ही खरीदें या फिर LIC की Branch पर जाकर ही खरीदें क्योंकि इसमें पैसा आपको शुरू में invest करना होता है.

Vaya Vandana Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? How to Apply Vaya Vandana Yojana Online

Vaya Vandana Yojana में आप चाहे तो घर बैठे अपने Mobile या Computer की मदद से Online Apply कर सकते हैं. इसके लिए आपको LIC की Website www.licindia.in पर जाना है. इस Website पर आपको Homepage पर ही Buy policies online का Option दिखाई देगा उस पर Click करें. इस पर Click करते ही आपके सामने वो सभी Policy आ जाएंगी जिन्हें आप Online खरीद सकते हैं. इसमें Vaya Vandana Yojana को select करें और Form को भर दें. Form में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें तथा इसमें अपनी Banking Details को भी सही से भरें. अगर आप इसमें गलती करते हैं तो हो सकता है की आपकी Pension आपके Account में ही न आए.

Vaya Vandana Yojana Policy के लिए जरूरी दस्तावेज़- Documents Required for Vaya Vandana Yojana Policy

LIC की इस Policy को खरीदने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents होने चाहिए.

LIC Vaya Vandana Yojana Documents Required

  • Identity Certificate

Aadhar Card, Voter ID Card, Driving License

  • Proof of Address

Electricity Bill, Passport, Ration Card, Pan Card

  • Proof of Income

Income Tax Return, Bank Passbook, Account Statement

  • Photo

Passport Size Photo

  • Sign

Signature

  • Amount  

Vaya Vandana Pension Amount  

  • Fix Time

Vaya Vandana Yojana में जब आप Policy को खरीदेंगे तब आपको एकमुश्त पैसा देना होगा उस पैसे पर आपको हर Month Interest मिलेगा. ये Interest आपको 10 साल तक मिलता है. 10 साल पूरे होने पर आपको आपका जमा किया हुआ पैसा वापस कर दिया जाता है. इस पर मिलने वाले Interest को आप Monthly, Quarterly, Half Yearly or Annually पर चुन सकते हैं. आप जो भी Period चुनेंगे उस Period में इसका Interest आपके Account में समय पर पहुंच जाएगा.

Vaya Vandana Yojana पर ब्याज कितना मिलता है? How much interest is Vaya Vandana Yojana

Vaya Vandana Yojana पर आपको हर साल 8 प्रतिशत Interest मिलता है. ये 8 प्रतिशत Interest ही आपको हर Month या आपकी तय की हुई अवधि पर आपको मिलता रहता है. अगर आप मासिक की जगह दूसरे विकल्पों को चुनते हैं तो आपको उसके हिसाब से Interest दर बढ़कर मिलती है.

Vaya Vandana Yojana Interest Rate in 2021-2022

आपको Interest निम्न तरह से मिलता है

Monthly Pension पर 8 प्रतिशत सालाना Interest

Quarterly Pension लेने पर 8.08 प्रतिशत सालना Interest

Half Yearly Pension लेने पर 8.13 प्रतिशत सालना Interest

Annual Pension लेने पर 8.30 प्रतिशत सालाना Interest

इस Policy की एक अच्छी बात ये है की आपको इस पर जो Interest मिलता है वो कभी कम या ज्यादा नहीं होता. इसके Interest पर Market का कोई असर नहीं पड़ता. आपको आने वाले 10 साल तक आज जो Interest Rate तय हुई है वही मिलती रहेगी.

वय वंदना Scheme में कितने पैसे जमा करें? How Much Money to Deposit in Vaya Vandana Yojana

Vaya Vandana Yojana में आपको एक बार investment करना होता है. इसमें आप जितना ज्यादा investment करते हैं आपको उतना ज्यादा पैसा हर Month या Pension के तौर पर मिलता है. इसके अलावा जितना कम investment करेंगे आपको उतनी कम Pension मिलेगी.

Vaya Vandana Yojana में न्यूनतम Pension Policy के विकल्प? Minimum Pension Policy Options in Vaya Vandana Yojana

Monthly Pension Plan

अगर आप Monthly Pension Plan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1.5 लाख रुपये देना होंगे. इस पर आपको हर Month 1000 रुपये Pension मिलेगी. 10 सालों में इससे आपको कुल 1,20,000 रुपये मिलते हैं.

Quarter Pension Plan

अगर आप तिमाही प्लान (Quarter Plan) लेते हैं तो आपको 1,49,068 रुपये, छमाही प्लान (Half Yearly Plan) के लिए 1,47,601 रुपये.

Annual Pension Plan

वार्षिक प्लान (Annual Plan) के लिए 1,44,578 रुपये जमा करने होते हैं. इन सभी पर आपको सालभर का 12,000 रुपये Interest ही मिलेगा यानि Month के हिसाब से 1000 रुपये.

Vaya Vandana Yojana में अधिकतम कितनी Pension Policy ले सकते है?Maximum Pension Policy  in Vaya Vandana Yojana

अगर आप ज्यादा Pension Plan वाली Policy खरीदना चाहते हैं तो आप 7.5 लाख रुपये वाली Policy खरीद सकते हैं. ये इस Scheme की सबसे ज्यादा राशि वाली Policy है. इसमें हर Month आपको 5,000 रुपये Pension के रूप में मिलते हैं. इस Scheme से 10 सालों में आपको 6,00,000 रुपये Interest के रूप में मिल जाते हैं. इस Policy को Quarter Pension के लिए 7,45,342 रुपये, Half Yearly के लिए 7,38,007 रुपये और Annual Pension के लिए 7,22,892 रुपये में खरीद सकते हैं. सभी पर आपको उतनी ही Pension मिलेगी.

Vaya Vandana Yojana पर टैक्स कितना है? How much is the tax on Vaya Vandana Yojana

Vaya Vandana Yojana की Policy खरीदने में आपको किसी तरह का Tax नहीं देना पड़ता है. लेकिन Policy को खरीदने के बाद आपको जो Interest मिलता है वो आपकी इनकम के तौर पर गिना जाता है. अगर वो Taxable income में आता है तो उस पर आपको Tax देना पड़ता है.

Vaya Vandana Yojana पर Loan कितना मिलता है? Loan Against Vaya Vandana Yojana

Vaya Vandana Yojana की Policy लेने के बाद आप इस Policy पर Loan भी ले सकते हैं लेकिन ये सुविधा आपको Policy के तीन साल पूरे हो जाने के बाद निम्न शर्तों पर मिल सकती है.

Terms & Conditions by Vaya Vandana Scheme Loan

– आपको Policy की कुल रकम के 75 प्रतिशत पर Loan दिया जा सकता है.

– Loan की रकम पर आपको हर साल 10 प्रतिशत Interest देना पड़ता है.

– Loan की किश्त आपकी Pension की किश्तों से काटी आती है.

Vaya Vandana Yojana Policy को आप चाहे तो तोड़ भी सकते हैं. इसके लिए Conditions ये है की अगर आपकी या आपकी पत्नी को गंभीर बीमारी है जिसके इलाज के लिए पैसा चाहिए तो आप इस Scheme से पूरा पैसा निकाल सकते हैं. लेकिन इसमें आपको पूरी राशि नहीं मिलती है LIC द्वारा आपको 98 प्रतिशत राशि ही वापस की जाएगी. इन सभी के अलावा यदि Policy लेने वाले व्यक्ति की इन 10 सालों में मृत्यु हो जाती है तो Policy में जमा की गई पूरी रकम उसके नॉमिनी को वापस मिल जाती है. ऐसी स्थिति में रकम प्राप्त करने के लिए अपनी Identity Proof करने वाले Document आपको LIC में प्रस्तुत करना पड़ते हैं.

Vaya Vandana Yojana Pension के लिहाज से एक अच्छी Scheme है लेकिन आम आदमी की पहुंच से अभी भी ये दूर है. इसका कारण ये है की इसमें एक मुश्त पैसा जमा करना पड़ता है. एक मध्यमवर्गीय और गरीब व्यक्ति के पास 1.5 लाख रुपये होना बहुत बड़ी बात होती है. इस Scheme का लाभ नौकरीपेशा लोग आसानी से ले सकते हैं. वे अपने PF से निकलने वाले पैसे को यहाँ पर invest करके आने वाले 10 सालों तक उस पैसे पर अच्छा-खासा Interest हर Month ले सकते हैं. उन्हें Interest का Interest भी मिलेगा और उनका पैसा भी Safe रहेगा.

Suryamitra Skill 2021 :- Surya Mitra Yojana Online Apply Kaise Kare?

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana kya hai,PMRY Loan Yojana Online Apply 2021

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन कैसे करें, लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

Kisan Vikas Patra Eligibility, Interest Rates & Benefits,किसान विकास पत्र क्या है?

Leave a Comment