Business कैसे करें? How to Start Business

आज के समय में यह बात तो अमूमन देखने को मिल ही जाती हैं कि लोग खुद का Business स्थापित करने के बारे में अधिकता से सोचने लगे हैं. आप यदि अपने आसपास देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि लोगों के पास एक से बढ़कर एक Business Ideas हैं और वे खुद के Business को शुरू करने का मन भी बनाते हैं. हालाँकि कभी पूंजी तो कभी कुछ और कारणों के चलते वे Business नहीं शुरू कर पाते हैं.

जब से देश में मेक इन इंडिया (Make in India) का Concept आया है तब से ही यह देखने को मिला है कि लोग अपनी नौकरियां (Jobs) छोड़कर भी Business करने के बारे में सोचते हैं. कई लोग Business चालू भी कर देते हैं और Profit भी कमाते हैं तो कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. लोगों के Business शुरू ना करने के पीछे जो सबसे बड़ी वजह है वह है लोगों का असफल होने का डर. जो नहीं डरते और आगे बढ़ते हैं वे अपना नाम भी बना लेते हैं और जो नहीं कर पाते वे देखते रह जाते हैं.

यदि आप भी खुद का Business शुरू (start a new Business) करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. क्योंकि इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि Business कैसे करें? How to do Business या Business की शुरुआत कैसे करें? How to start business या Business के जोखिम (Business Risks) आदि. तो चलिए बात करते है इस बारे में विस्तार से.
.
Business start करने का उद्देश्य (Purpose of Starting Business)

किसी भी Business को शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप वह Business क्यों करना चाहते हैं. हम यहाँ किसी एक Business के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन आप जो भी Business करना चाहते हैं उसके पीछे एक वजह होती है और आपको वह वजह Clear होना चाहिए कि आखिर आप वह Business कर क्यों रहे हैं?

किसी भी Business के पीछे एक उद्देश्य (Purpose) होता है जैसे आप Business से मुनाफा कमाना चाहते हैं या एक निर्धारित समय में आप एक खास ऊंचाई तक पहुंचना चाहते हैं या अपने Business से आप लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहते हैं आदि.

Business के कितने प्रकार है? Type of Business

आपके मन में जैसे ही Business का उद्देश्य तय हो जाता है उसके बाद नंबर आता है कि आप कौनसे Business को शुरू कर रहे हैं. जिस भी Business का आप चयन करते हैं उसे लेकर इस बात का भी आपको idea होना चाहिए कि उस Business के अन्दर आप कौनसे Products का Construction करने वाले हैं. या फिर आप कौनसी Services अपने Business के अंतर्गत देने वाले हैं.

इसके साथ ही आपको इस बात की जानकारी भी होना चाहिए कि आपके Business idea के According आपका Product है या नहीं. आपको जिस Field का अनुभव है क्या उसी दिशा में आप Business बना रहे हैं. आपके कस्टमर कौन होंगे आदि.

Business के लिए पहला कदम स्ट्रेटेजी (Business Strategy)

यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि किसी भी Business को करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से आपका Strategy तैयार करना बहुत ही जरुरी होता है. तो इसके लिए जरुरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि अपने Business के अंतर्गत आप Best Products कैसे बनाये? या आप अपने Business के साथ क्या Service लोगों को देंगे कि वे आपके Business की तरफ आकर्षित हों ?

इसके साथ ही इस बात का ध्यान भी आपको रखना है कि आपका Business कैसे Market में चल रहे आपके जैसे बिज़नेसेस से अलग और खास है. क्योंकि यदि आप अपने Product में ऐसा कुछ खास नहीं दे पाते हैं जो पहले से मार्केट में मौजूद है तो Business को अधिक लाभ होने की संभावना कम ही है. इसके साथ ही आपको इस बात की strategy भी पहले ही तैयार रखना है कि आप अपने Products से अच्छा मुनाफा कैसे कमा सकते हैं?

Business के लिए सही जगह का चुनाव कैसे करे? Best Location for business

Business के लिए सही जगह का आपके पास होना बहुत जरुरी होता है. क्योंकि हम कई बार यह बात सुनते हैं कि किसी Product की Quality अच्छी होने के बावजूद भी वह Product सही Location पर नहीं होने का कारण चल नहीं पाता है और उसमें लोगों को नुकसान हो जाता है. वहीं दूसरी तरह जब किसी Productके लिए जगह सही होती हैं तो वह Quality बहुत अच्छी होने के बाद भी चल जाता है.

इसलिए किसी भी Business को आगे बढाने में उसकी Location एक अहम रोल अदा करती. और यदि आपके Product की Quality और Location दोनों ही अच्छे हैं तो यह सोने पे सुहागा से कम नहीं होगा.

Business का इन्वेस्टमेंट कैसे करें? How to Investment Business

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए पूंजी की जरुरत तो सबसे पहले होती है. बिना पैसों के या पूंजी के कोई भी Business शुरू करना Possible नहीं है. आप जो भी Business शुरू करने का मन बना रहे हैं उसके लिए कितनी पूंजी लगेगी आपको उसकी जानकारी होना चाहिए ताकि आप अपने पास उतनी रकम का प्रबंध कर सकें.

Business शुरू करने में लगने वाले पैसों के साथ ही आपको अपने पास कुछ अधिक पैसों का भी प्रबंध करना होगा. ताकि यदि कुछ समय तक Business नहीं भी चले तो आपके पास इतनी रकम हो कि Business निरंतर चलता रहे. अधिक पूंजी पास रखने के लिए हमेशा से सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि Business को लेकर कभी यह भरोसा नहीं होता है कि लाभ कब से मिलता शुरू होगा.

इस लिस्ट में ही कुछ चीजें ऐसी हैं जहां आपको पैसा खर्च करना होगा. जानिए उनमें क्या-क्या है?

Business Start करने के लिए House, Land, Shop, Godown आदि. इसके अलावा Machine or Machinery, Furniture,Carts और

Business के लिए काम करने वाले लोगों कर्मचारियों का वेतन, मशीनों के रखरखाव का खर्च, यदि जगह किराए पर है तो उसका किराया, अलग-अलग कंसलटेंट की फीस, वाहनों में लगने वाला खर्च आदि.

Business का प्लान कैसे करे? How To Plan Business

सबकुछ आपके पास तैयार होने का बाद आपको अपने Business का Plan बनाना है कि आप अपने Business को कब और कैसे Start करने का मन बना रहे हैं. क्योंकि यदि आपके पास पूंजी है तो आप उससे जमीन मशीनें, कर्मचारी आदि का इंतजाम कर लेंगे. जिसके बाद बस उस Business के Start होने की देर रहेगी.

बस Business शुरू करने के बाद आपको लगातार मेहनत करना है और तब तक नहीं रुकना है जब तक कि आपका Business मुनाफा (Business Profite) ना देने लग जाए और आपको ऐसा ना लगने लगे कि आपका Business सफल हुआ है.

Handicraft Our Handloom Business ki Shuruaat Kaise Kare?

Fish Farming Business Kaise kare?

Cement Industry Mein business kaise kare?

Business Sahi Tarike se Kaise Kare?

Sports Hai Business ka Aadhar

Leave a Comment