Computer Hard Disk को External Hard Disk कैसे बनाएं ?

Internal HDD To External HDD :- आजकल Computer and Laptop का उपयोग तो सभी करते ही हैं. और जब से देश में Corona जैसी महामारी ने अपने कदम पसारे हैं तब से Computer का उपयोग करने वालों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा भी हुआ है. आज देखने को मिल रहा है कि कई Companies Work From Home को ही Prefer कर रही हैं और ऐसे में लोगों के पास Computer भी बढ़ गए हैं. आज हम इसी Computer के एक सबसे जरुरी हिस्से Hard Disk के बारे में आपके साथ खास बात Share करने जा रहे हैं.

दरअसल हम बात कर रहे हैं Computer में Use होने वाली Internal Hard Disk के बारे में. Hard Disk के बारे में बहुत से लोगों का यही सोचना है कि यह जब खराब हो जाती है या फिर किसी Use में नहीं होती है तो यह किसी भी काम की नहीं रह जाती है और Useless हो जाती है. कई बात हम अपने Computer को Upgrade करने के लिए इस internal Hard Disk को बाहर निकालते हैं और नई Hard Disk लगा लेते हैं.

लेकिन हम यही नहीं समझ पाते हैं कि पुरानी Hard Disk का क्या उपयोग किया जाए. ऐसे में हम या तो बेच देते है या फिर कबाड़ में रख देते हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि आपकी यह Old internal Hard Disk भी बहुत काम की होती है और हमारे काफी काम आ सकती है. दरअसल हम इस Hard Disk का उपयोग हमारे Data को Store करने के लिए भी कर सकते हैं.

आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि आप इस internal Hard Disk का इस्तेमाल इसे External Hard Disk बनाकर कर सकते हैं और इसमें अपना Data Save (Data Saving) कर सकते हैं. आपके मन में अब यह सवाल जरुर आ रहा होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं internal Hard Disk को External Hard Disk बनाने का तरीका. लेकिन इससे पहले जानते हैं Hard Disk से जुडी कुछ बातें:

internal Hard Disk क्या होती है? what is internal Hard Disk

हमारे Computer के अंदर जो Hard Disk लगाई जाती है उसे हम internal Hard Disk कहते हैं. इस Disc का उपयोग हम अपने Data को Store करने के लिए करते हैं. इसे आप Computer की internal Memory के रूप में भी समझ सकते हैं. जोकि एक Hard Disk के रूप में Computer के अंदर ही लगाई जाती है. यह हमारी डिमांड के हिसाब से अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध होती है. internal Hard Disk की खास बात यह है कि इनमें OS install किया जा सकता है.

External Hard Disk क्या होती है? what is External Hard Disk

internal Hard Disk की तरह ही External Hard Disk का काम भी Data को Store करना होता है. लेकिन इसमें एक फायदे वाली बात यह है कि हम इसे Computer के साथ ही अन्य जगहों पर भी Use कर सकते हैं. आप इसे Mobile और Computer में लगने वाली Usb की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. कई External Hard Disk ऐसी होती है जिनमें OS को install नहीं किया जा सकता है.

PC की internal Hard Disk को External internal Hard Disk में कैसे Convert करें? How To Convert internal Hard Disk To External Hard Disk

यह बात तो हम सभी के देखने में आ ही रही है कि समय के साथ ही लोगों के लिए Storage की Problem भी बढ़ रही है. देखने को यह मिल रहा है कि Technology के विस्तार के साथ ही Files का size भी बढ़ने लगा है और इस कारण अधिक Space की जरूरत होने लगी है. अब चाहे यह Storage Online Cloud Storage के Form में हो या फिर किसी Offline Hard Disk या Drive के Form में ही क्यों ना हो.

व्यक्ति की Storage की Need बढ़ने के साथ ही Hard Disk के Price भी बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में आप अपने पुराने Hard Disk का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना Data आसानी से Save कर सकते हैं. इसके लिए कुछ खास Steps की जरूरत है जिनकी मदद से आप अपनी internal Hard Disk को External Hard Disk का रूप दे सकते हैं.

सबसे पहले तो आपको बता दें कि आपकी internal Hard Disk को External Hard Disk में Convert करने के लिए आपको किसी भी तरह के Software की भी जरूरत नही है ना ही किसी अलग App की. यह इसलिए क्योंकि internal और External Hard Disk में कोई बड़ा अंतर नहीं होता है. हम internal Hard Disk को USB से Connect नहीं कर सकते हैं जबकि External Hard Disk को USB या फिर OTG Cable के द्वारा Connect किया जा सकता है.

internal Hard Disk को External Hard Disk में Convert करने के लिए कुछ Online Hardware Tools आते हैं जोकि Market में आसानी से उपलब्ध होते हैं. आप इनकी सहायता से सीधे internal Hard Disk को External Hard Disk में बदल सकते हैं. इन Device को Hard Disk Casing कहा जाता है. आपको इसके लिए केवल अपने internal Hard Disk को इस Case के अंदर लगाना है और इसके साथ ही वह Hard Disk External Hard Disk में Convert हो जाता है. जैसे ही आप अपने Hard Disk को External बना लेते हैं तो इसके बाद आप उसका उपयोग एक USB में माध्यम से Computer से Connect करके कर सकते हैं.

internal Hard Disk को External Hard Disk बनाने का क्या फायदा है? Advantage Of Converting Internal Hard Disk To External Hard Disk

इसे समझने के लिए सबसे Best Example लेते हैं. मान लीजिए आपके पास एक ऐसी internal Hard Disk है जो आपने Computer से निकाल दी है और वह अब आपके किसी भी काम की नहीं है. अब आपको एक External Hard Disk की या फिर एक Pen Drive की जरूरत है ताकि आप अपने Data को Carrie कर सकें.

Pen Drive या फिर दूसरी External Hard Disk खरीदने के लिए आपको काफी पैसों की जरूरत होती है. वैसे भी यह देखने को मिल रहा है कि आजकल जितना अधिक Storage हो उतना अच्छा है लेकिन इसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा भी देना पड़ेगा. ऐसे में यदि आपके पास एक internal Hard Disk है जिसे आपने Case की सहायता से External बना लिया है. तो यह आपके पैसे भी बचा सकता है और आपको काफी Storage भी दे सकता है.

External Hard Disk Casing किसे कहते हैं? What is External Hard Disk Casing

Hard Disk Casing एक ऐसा Tool है जोकि Hard Disk Adapter की तरह काम करता है. इस Tool की मदद से ही आप अपनी internal Hard Disk को External Hard Disk में Convert कर सकते हैं. ये Hard Disk Casing आसानी से आपके आसपास के Computer Market में मिल जाते हैं और अधिक महंगे भी नहीं होते हैं. इसके अलावा आप इन्हें Online भी खरीद सकते हैं.

Best Laptop Under 25 Thousand :- सस्ता और अच्छा लैपटॉप कीमत 25 हजार से कम

Cloud computing क्या है?

कंप्यूटर-लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

Second Hand Laptop खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

Internet से कमाई के तरीके क्या है , एक घंटे में कमाए 1 हजार रु

Leave a Comment