How to Use AutoCAD – AutoCAD क्या है?

AutoCAD  :- Technology की तरफ बढ़ती इस दुनिया में आज कोई भी ऐसी Field नहीं है जो Technology से अछूती रह गई है. चाहे हम अपना घर बनाने से पहले उसका नक्शा तैयार करने की हो बात क्यों ना कर रहे हों. आज हर जगह Technology ने अपना स्थान बना लिया है. आज हम घरों के लिए नक्शे Designing (Map Designing) करने के बारे में ही बात करने वाले हैं. कोई भी घर बनाने से पहले कैसा बनाना है यह तय किया जाता है और यह काम कोई Engineer करता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह Engineer किस Software का इस्तेमाल करके हमारे घर के Maps को तैयार करता है. यदि नहीं तो हम बता देते हैं दरअसल वे इस्तेमाल करते हैं AutoCAD Software का. कम ही लोग इस बारे में जानते हैं

AutoCAD क्या होता है? (What is AutoCAD), AutoCAD कैसे काम करता है? (How does AutoCAD work)

यदि आप भी इस AutoCAD नामक Software से अंजान हैं तो कोई बात नहीं. क्योंकि हम आपको AutoCAD के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं. अंतर्गत हम जानेंगे AutoCAD क्या होता है? यह कैसे काम करता है ? और इसे सीखने के बाद रोजगार की क्या संभावना है? तो चलिए जानते हैं AutoCAD को विस्तार से.

AutoCAD क्या होता है? What is AutoCAD

AutoCAD एक ऐसा Software है जिसका इस्तेमाल आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन (Architecture Construction) के साथ ही मेनूफैक्चरिंग (Manufacturing) मैं भी होता है. इसकी सहायता से ब्लू प्रिंट (Blue Print) तैयार किए जाते हैं और इसका उपयोग Engineering Plant में भी होता है. यह एक 2D ओर 3D Computer Aided Drafting Software Application (Computer-Aided Design And Drafting Software Application) के रूप में काम करता है.

AutoCAD का इस्तेमाल केवल एक Sector में नहीं होता है बल्कि इसे कई Sectors में Designing के लिए उपयोग किया जाता है. इस Applications का Professional तरीके से यूज़ करने वाले व्यक्ति को ड्राफ्टर (Drafter) कहा जाता है.

AutoCAD के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बता दें कि इस जल का Manufacturing Autodesk Company ने किया है. इस Program को ऐसा फर्स्ट कैड Program माना जाता है जिसे पर्सनल कंप्यूटर के लिए निर्मित किया गया था. इस Software का नाम भी इसके Function के ऊपर ही रखा गया है. दरअसल User के द्वारा मिले Command को यह Software अपने आप समझता है उसके According User को परिणाम दिखाता है.

AutoCAD के द्वारा जिन Design को बनाया जाता है इतनी सटीक होते हैं और इतने Details से भरे हुए होते हैं कि वह अपने Design से कुछ Explain कर देते हैं. यह Design 2D or 3D Format में हो सकते हैं. AutoCAD की मदद से आप अपनी पसंद के अनुसार Design कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपनी Design में Modification (Modification in Design) भी कर सकते हैं. इसके लिए इसका 3D From Design Tool (3D Form Design Tools) उपयोग किया जाता है.

AutoCAD का फुल फॉर्म क्या है? AutoCAD Full Form in Hindi

AutoCAD के बारे में एक खास बात बता दें कि साल 1982 में इस Software को Release करने के बाद यह दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला Designing Program बन गया. तब से लेकर अब तक यह अपने नाम के परचम लहरा रहा है. AutoCAD का फुल फॉर्म (AutoCAD Full Form) Automatic Computer Aided Design है जिसे हिंदी में स्वचालित कंप्यूटर एडेड डिज़ाइन भी कहा जाता है.

AutoCAD का उपयोग कहां और कैसे किया जाता है? where to use AutoCAD and How is AutoCAD used

दोस्तों आपको बता दें AutoCAD Starting में Mechanical Engineering को ध्यान रखते Design किया गया था. लेकिन इसका इस्तेमाल Mechanical Field के साथ ही अन्य Sector में भी तेजी से होने लगा. कई Sectors में AutoCAD को यूज किया जाने लगा. यहां तक की अधिकतर Professional Architect, Animator, Professional Engineer इसका इस्तेमाल अधिकता से करने लगे. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में:

Where is AutoCAD used

कंस्ट्रक्शन में ऑटोकैड का उपयोग कैसे करे? How to use AutoCAD in Construction

Construction जैसा कि हम सभी जानते ही हैं की AutoCAD का सबसे अधिक इस्तेमाल Construction के कामों में किया जाता है. इस Software को Construction के कामों में इसलिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह 3D Design बहुत ही अच्छे तरीके से करता है. इसके अंतर्गत हीं Tools एक साथ काम करते हैं जिससे Engineers को काम करने में कठिनाई नहीं होती. और वे Core Construction के Design को बहुत जल्दी और अच्छे से तैयार कर लेते हैं.

Animation Sector में ऑटोकैड का उपयोग कैसे करे? How to use AutoCAD in Animation Sector

Animation construction के अलावा animation Sector में भी AutoCAD का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. देखने को मिल रहा है Entertainment की दुनिया में 3D Animation का इस्तेमाल करके कई Animation तैयार किए जाने लगे हैं. Flexible graphics pipeline का निर्माण करने के लिए Tool Set का उपयोग किया जाता है. जिससे कि Actors and Models की क्षमताओं को आगे बढ़ाया जाता है और साथ ही उनके Production को भी काफी कम Time में बढ़ा दिया जाता है.

Use of AutoCAD in Other Fields

ऐसा नहीं है कि केवल Construction और Animation में ही AutoCAD का इस्तेमाल किया जा रहा है. आज हमारे आस पास कहीं ऐसे Sectors हैं जहां AutoCAD का इस्तेमाल होने लगा है. चाहे आप कोई Manufacturing Digit ले लीजिए, या Automobile Sector, Interior, Exterior आदि. हर जगह आपको AutoCAD Software का इस्तेमाल होता हुआ नजर आ ही जाएगा.

AutoCAD कैसे चलाया जाता है/ AutoCAD कैसे चलाये? How To Operate AutoCAD

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Laptop or Computer में AutoCAD के Software को install करना होगा. जब इसका Interface Start Position पर होता है तब कई User ऐसे होते हैं जिन्हें इसके बारे में बिल्कुल भी Knowledge नहीं होता है और इस कारण वे यह नहीं समझ पाते हैं कि उन्हें क्या करना है. अगर आपको भी इसके बारे में कोई Knowledge नहीं है तो चलिए हम बताते हैं जो Interface हमें दिखाई देता है उसके Function कैसे काम करते हैं?

AutoCAD Function कैसे काम करते हैं? How do AutoCAD Functions work

दोस्तों यह जो Software होता है यह Command Based बनाया जाता है यानी कि यहां आप Command के माध्यम से अपने काम आसान कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कुछ Command

AutoCAD Command in Hindi

L : लाइन बनाने के लिए – To Make a Line
C : सर्कल बनाने के लिए – To Make a Circle
REC : रैक्टेंगल बनाने के लिए- To Make a Rectangle
ARC : ARC बनाने के लिए – To Create ARC
POL : पॉलिकन बनाने के लिए – To Make a Polycon
PL : पालीलाइन बनाने के लिए – To Make Polyline
ELLIPSE : ellipse बनाने के लिए – To Make The Ellipse
CO : ऑब्जेक्ट को कॉपी करने के लिए – To Copy The Object
REG : रीजन ज्योमेट्री बनाने के लिए – To Create Region Geometry
OP : ऑप्शन विंडो खोलने के लिए – To Open Options Window
TR : ज्योमेट्री को ट्रिम करने के लिए – To Trim Geometry
ARRAY : रैक्टेंगुलर, पोलर, पाथ अरे बनाने के लिए – To Make a Rectangular, Polar, Path Array
B : ब्लॉक बनाने के लिए – To Make Blocks
SC : ऑब्जेक्ट का स्केल को बदलने के लिए – To Change The Scale Of an Object
ST : टेक्स्ट स्टाइल विंडो को खोलने के लिए – To Open The Text Style Window
F : किनारों में गोलाकार कोनों को जोड़ने के लिए – To Add Rounded Corners To The Edges

वैसे तो आपको यह Commands काफी कुछ सीखने में मदद करती है लेकिन यह भी यदि आपके लिए उपयुक्त नहीं है तो आप इसकी जानकारी किसी भी Youtube Channel से ले सकते हैं. आजकल हमें Youtube पर कई ऐसे Channel मिल जाते हैं जो Online इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं. हालांकि आप यदि इसे और अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आप इसके लिए किसी Institute को भी Join कर सकते हैं.

AutoCAD में रोजगार के अवसर : AutoCAD And Employement

दोस्तों आपको बता दे AutoCAD Job Oriented Course है जिससे कि इसे करने के बाद रोजगार के कई अवसर हमारे सामने उपलब्ध होते हैं. इससे उम्मीदवार को High Salary की संभावना भी बढ़ जाती है. यदि आप Civil Engineering करते हैं और साथ में इस Course के Syllabus के लिए भी Application करते हैं इसे आपकी Salary में increment के Chances और अधिक बढ़ जाते हैं. अमूमन यह Salary 300000 से लेकर 9 लाख तक होती है. और कई मामलों में यह उम्मीदवार के Skills पर भी Depend करती है.

Computer Screen Record कैसे करें, Software की मदद से कैसे स्क्रीन रिकॉर्ड करें?

computer ka new password ke liye nahi hogi old password ki jarurat

Gair zaroori Software Kon Se Hai?

without formatting Computer-Laptop की Speed कैसे Badhaye?

Safe Mode क्या है, Computer में Safe Mode On कैसे करे?

Leave a Comment