Mobile Archives · https://www.hindiroot.com/category/mobile/ Sun, 24 Jul 2022 08:16:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Mobile Archives · https://www.hindiroot.com/category/mobile/ 32 32 Gorilla Glass क्या होता है, Corning Gorilla Glass के क्या फायदे हैं? https://www.hindiroot.com/what-is-gorilla-glass-benefits-of-corning-gorilla-glass/ https://www.hindiroot.com/what-is-gorilla-glass-benefits-of-corning-gorilla-glass/#respond Sun, 24 Jul 2022 08:16:18 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16746 benefits of Corning Gorilla Glass

The post Gorilla Glass क्या होता है, Corning Gorilla Glass के क्या फायदे हैं? appeared first on .

]]>
Corning Gorilla Glass – Smartphone का उपयोग दुनिया के अधिकतर लोग करते हैं. हर Smartphone User ये चाहता है कि उसकी Display काफी मजबूत रहे. अगर Phone गिर जाए या उस पर कोई भारी सामान गिर जाए तो वो टूटे नहीं. (Smartphone Ki Display Thik Kaise Kare?) आमतौर पर (Smartphone Display Kyo Tutati Hai In Hindi) Smartphone की Display काफी नाजुक होती है जो गिरने के बाद टूट जाती है और Mobile फिर किसी काम का नहीं रहता क्योंकि आप सिर्फ Display की मदद से ही Smartphone को Operate कर सकते हैं. ऐसे में हर Smartphone User ये चाहता है कि वो एक मजबूत Display वाला Smartphone ले. Gorilla Glass Kya Hai Or Smartphone Me Kyo Lagaya Jata Hai?

Majbut Display Wala Smartphone – अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं तो आपको Gorilla Glass वाला Smartphone खरीदना चाहिए. Gorilla Glass क्या होता है? What Is Gorilla Glass? Gorilla Glass Smartphone के लिए कैसे फायदेमंद होता है? How Gorilla Glass Is Beneficial For Smartphone इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

गोरिल्ला ग्लास क्या है? What Is Gorilla Glass

Gorilla Glass Kya Hota Hai In Hindi – Gorilla Glass एक तरह का Glass है जो काफी मजबूत होता है. अगर आप इसे गिरा दें तो ये बहुत जल्दी नहीं टूटता. इसे तोड़ने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. ये एक Environment Friendly Glass होता है जो Alkali-Aluminoslicate के पतले शीट से बनाया जाता है. इनका प्रयोग सबसे ज्यादा Smartphone में किया जाता है और आजकल कई Smartphone Gorilla Glass की Protection के साथ आते हैं. यही वजह है कि आजकल Smartphone गिरने पर उनकी Display जल्दी से टूटती या Crack नहीं होती है. इसके अलावा ये Scratch Resistant भी होते हैं यानि इन पर आसानी से Scratch नहीं आते हैं.

गोरिल्ला ग्लास कैसे बना? How Is Gorilla Glass Made

Gorilla Glass Kaise Banaya Gaya? Gorilla Glass के बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. असल में Gorilla Glass का बनना एक गलती है. बात 1952 की है जब Corning Company की Lab में वैज्ञानिकों ने Photosensitive Glass को Furnace में किसी Test के लिए रखा था. Test करते समय Furnace का तापमान लगभग 900 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया जिसके कारण वैज्ञानिकों ने सोचा कि अब जो वो बना रहे हैं वो बेकार हो गया है. लेकिन जब उन्होने Furnace को खोला तो उसमें देखा कि वो Photosensitive Glass एक तरल Glass में बदलने की बजाय एक Glass Sheet में बदल गया है.

उस Glass को निकालने के बाद जब उसे जमीन पर पटक कर तोड़ने की कोशिश की गई तो वैज्ञानिकों ने पाया कि वो Glass टूटने की बजाय जमीन के ऊपर उछल रहा है. तब वैज्ञानिकों को पता लगा कि गलती से ही सही उन्होने एक ऐसे Glass का निर्माण कर लिया है जिसे आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता. इसके बाद से ही इस Glass को Electronic Device जो खासतौर पर कोई Display होती है उस पर Protection के लिए उपयोग किया जाने लगा. इससे Device की उम्र काफी ज्यादा बढ़ गई.

Corning Gorilla Glass First Version – Corning Gorilla Glass का पहला Version 1 फरवरी 2008 को लॉंच किया गया था. इसके बाद से Company इसके 6 Version ला चुकी है. शुरू से लेकर अभी तक Company ने इस पर काफी Research की है और इसे पहले से ज्यादा मजबूत और Scratch Proof बनाया है. आज के दौर में आप Corning Gorilla Glass का जो रूप देखते हैं वो काफी Tested है और काफी मजबूत भी है. यही वजह है कि आजकल के महंगे Smartphone गिरने पर इतनी जल्दी खराब नहीं होते हैं और न ही उनकी Display Crack होती है. यहाँ तक कि उस Display पर बहुत जल्दी Scratch भी नहीं आते हैं.

गोरिल्ला ग्लास इतना मजबूत क्यों होता है? Why Is Gorilla Glass So Strong

Gorilla Glass Strong Kyu Hota Hai? Gorilla Glass के मजबूत होने के पीछे का कारण इसे बनाने की Process में छुपा है. आम Glass जिनका उपयोग अन्य Device में या अन्य चीजों में होता है उन्हें बनाने के लिए किसी Chemical Process से नहीं गुजारा जाता. लेकिन Corning Gorilla Glass एक खास Chemical Process से गुजरता है जिसे Ion Exchange कहा जाता है. इस Process में Glass को Molten Potassium Salt में कुछ समय के लिए 400 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर रखा जाता है. इस Process में जो छोटे Ion Glass होते हैं वो हट जाते हैं और उनकी जगह बड़े Potassium Ion ले लेते हैं. ये बड़े Potassium Ion जब आपस में जुड़ जाते हैं तब Glass को ठंडा किया जाता है तब उस Glass के ऊपरी Layer में Compress Stress पाया जाता है. इसके कारण एक High Compressive Stress Glass बन जाता है जिसकी सतह ज्यादा मजबूत होती है.

गोरिल्ला ग्लास के प्रकार – Types Of Gorilla Glass

Gorilla Glass Kitne Tarah Ke Hote Hai In Hindi? साल 2008 में जब Gorilla Glass को Market में लाया गया था तब से लेकर अभी तक इसके 6 Version आ चुके हैं. शुरू वाले Gorilla Glass में जो कमी थी उसे हर साल हटाया जाता है और हर साल एक New Version लाया जाता है. Corning Gorilla Glass Kya Hai In Hindi?

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 – Corning Gorilla Glass 2

इसे साल 2012 में लाया गया था. ये साल 2008 में लॉंच हुए Glass से 20 प्रतिशत ज्यादा पतला था. जब इसे पतला किया गया तो इसका Technical Response काफी ज्यादा बढ़ गया. इसे टच करने पर या काफी ज्यादा Sensitive हो गया और Market में इसकी Demand तेजी से बढ़ने लगी.

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 – Corning Gorilla Glass 3

इसे साल 2013 में Introduce किया गया. Company ने इसे पहले के मुक़ाबले काफी ज्यादा Update किया. इसे पहले के Version के मुक़ाबले तीन गुना Scratch Resistant बनाया गया. Company ने दावा किया कि ये Glass 40 प्रतिशत तक Scratch Resistant है.

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 – Corning Gorilla Glass 4

साल 2014 के अंत में Corning Gorilla Glass 4 को Introduce किया गया. इस बार ये एक नई खासियत के साथ आया. इस बार इस Glass ने Drop Test को पास किया जिसमें इसे एक Decent Height से फेका गया और ये टूटा नहीं. Company ने इसे पहले से ज्यादा पतला किया और पाया कि ये 10 में से 8 बार नहीं टूटा.

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 – Corning Gorilla Glass 5

साल 2016 में Samsung Galaxy Note 7 में इसका उपयोग पहली बार किया गया. अबकी बार जो Gorilla Glass बनकर आया था ये पहले के मुक़ाबले 4 गुना ज्यादा Damage Resistant, Durable और Tougher था. इसे पहले से थोड़ा पतला भी किया गया. इसकी सबसे अच्छी बात ये थी कि इसमें Smartphone का लुक बदलकर उसे और भी Smart बना दिया.

इसके बाद Gorilla Glass SR+ आया जिसे सबसे पहले Samsung Gear S3 Smart Watch में साल 2016 में इस्तेमाल किया. इसके अलावा Automobile Company Ford ने ये घोषणा की कि इस Glass के मटेरियल को उनकी Sports Car के Wind Shield में उपयोग किया जाएगा. इसके बाद साल 2018 में Samsung Galaxy Watch में DX+ Glass का उपयोग किया गया.

गोरिल्ला ग्लास 6 – Gorilla Glass 6

Gorilla Glass 6 को साल 2019 में Samsung Galaxy S10 में उपयोग किया गया. Company ने इस पर काफी Research करके Version 5 का एक बेहतर Update तैयार किया. इसे पहले के मुक़ाबले और भी ज्यादा मजबूत और Long Lasting बनाया गया . इस Glass पर काफी ज्यादा Experiment किए गए तब इसे Commercial Use के लिए लाया गया.

इन सभी में से यदि सबसे बेहतर Gorilla Glass की बात करें तो इसका जो Latest Version है वही सबसे बेहतर Version है. इसकी वजह ये है कि ये काफी ज्यादा मजबूत है. इसे लगातार 15 Drop Test से गुजारा गया है. जिसमें 1 मीटर की ऊंचाई से इसे रफ सरफेस पर गिराया गया है. इस Drop Test में इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर आप Smartphone या कोई टैबलेट खरीद रहे हैं तो उसमें जरूर देखें कि उसमें कौन से Gorilla Glass Version का उपयोग किया जा रहा है.

Gorilla Glass आपकी Device को लंबे समय तक चलाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. अगर Smartphone की बात की जाए तो हमारे लिए Display ही सब कुछ होती है. उसके बिना तो हम Smartphone चला भी नहीं सकते. ऐसे में यदि वो गिर जाए और उसकी Display टूट जाए तो Smartphone किसी काम का नहीं रहता. आपको उसे चलाने के लिए दूसरी Display लगवानी पड़ती है जो काफी महँगा सौदा है.

Corning Gorilla Glass होने की वजह से आपका Mobile काफी हद तक सुरक्षित रहता है. अगर ये गिर भी जाए तो आपको टूटने का डर नहीं सताता. वहीं दूसरी तरफ इसमें जल्दी से Scratch भी नहीं आते हैं. ये दिखने में भी काफी ज्यादा सुंदर होता है और अगर आपका Mobile गरम होता है तो इसका असर आपकी Display पर नहीं पड़ता है क्योंकि ये Glass Heat संभालने की क्षमता रखता है. वहीं दूसरी तरफ Corning Gorilla Glass वाली Device अगर आप लेना चाहते हैं तो ये थोड़ी सी महंगी होती है. हालांकि अपने Device की Safety के लिए आप थोड़ा पैसा तो ज्यादा खर्च कर ही सकते हैं. लेकिन Corning Gorilla Glass होने के बाद भी इस बात की कोई Guarantee नहीं है कि हर बार गिरने पर आपके Device की Guarantee Damage नहीं होगी.

Smartphone Unlock Kaise Kare?

Smartphone Users Location Tracking off Kaise Kare?

Smartphone Secret Features in Hindi

Made in india Smartphones List in 2021

Android Smartphone Ki RAM Kaise Badhaye?

Hang और Slow Smartphone को New Trick से बनाएं Fast

The post Gorilla Glass क्या होता है, Corning Gorilla Glass के क्या फायदे हैं? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-gorilla-glass-benefits-of-corning-gorilla-glass/feed/ 0
Bulk SMS Service : Bulk SMS क्या है, free में Bulk SMS कैसे भेजे? https://www.hindiroot.com/bulk-sms-service-what-is-bulk-sms-how-to-send-bulk-sms-for-free/ https://www.hindiroot.com/bulk-sms-service-what-is-bulk-sms-how-to-send-bulk-sms-for-free/#respond Thu, 10 Mar 2022 13:01:20 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15527 Bulk SMS Free में कैसे भेजे? How To Send Bulk Sms For Free

The post Bulk SMS Service : Bulk SMS क्या है, free में Bulk SMS कैसे भेजे? appeared first on .

]]>
Bulk SMS Service :- Technology इतनी ज्यादा आज के समय में बदल गई है कि हमारा मशीनों से एक खास और अहम रिश्ता सा बन गया है पहले के समय कि यदि बात करें तो उस समय हमारे पास ना तो Whatsapp हुआ करता था और ना ही Internet का ज्यादा उपयोग होता था उस समय सिर्फ और सिर्फ SMS का चलन हुआ करता था. SMS के माध्यम से ही हम एक दूसरे से बातें किया करते थे हालांकि SMS के पैसे भी अधिक लगते थे जिस वजह से हम अपने Mobile में Sms Pack डलवाया करते थे ताकि हमें अधिक SMS करने को मिल सके. जैसे जैसे समय बीतता गया हम Technology के क्षेत्र में आगे बढ़ते गए और आज के समय में SMS तो मानो हर कोई भूल ही गया है क्योंकि Internet के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए कहा जा सकता है कि एक समय SMS का नाम भी लुप्त हो सकता है.

Technology चाहे कितनी भी क्यों ना बदल जाए समय के साथ-साथ हर चीज भी बदल रही है ठीक उसी तरह SMS का भी स्वरूप बदल गया है एक समय जब हम किसी को Message करते थे तो एक ही व्यक्ति को SMS भेज सकते थे हालांकि SMS भी अब Advance हो गया है जिसके चलते अब हम Bulk में भी SMS भेज सकते हैं. आज इस लेख में जानेंगे Bulk SMS क्या होता है? What is Bulk SMS, Bulk SMS किसके लिए होता है? Who is Bulk SMS for, क्या मैं Bulk SMS भेज सकता हूं? Can I send bulk SMS, Bulk SMS के कितने पैसे लगते हैं? How much does Bulk SMS cost, Free में Bulk SMS कैसे भेजे? How to send bulk SMS for free, Bulk SMS Provider Company कौन-कौन सी है? Which is Bulk SMS Provider Company.

Bulk Sms क्या होता है? What Is Bulk SMS Messaging?

Bulk SMS/ Bulk Messaging एक ऐसी Services है इसके माध्यम से हम एक साथ कई लोगों को Message आसानी से भेज सकते हैं इस Service का Use कई Companies करती है जैसे Mobile Company, Bank और Media Field के व्यक्ति सबसे ज्यादा Bulk SMS Service का उपयोग करते हैं क्योंकि इनके पास Customer बहुत ज्यादा तादाद में होते हैं जिन्हें वह एक-एक कर Message Sand नहीं सकते हैं वह Bulk SMS Facility का उपयोग करते हुए एक साथ अपने सभी Customer को SMS Sand करते हैं. यह Companies Bulk SMS के माध्यम से अपने सभी Customer को News Updates की जानकारी प्रदान करते हैं जो सिर्फ SMS के माध्यम से मुमकिन नहीं होता है. एक Message को एक साथ कई लोगों को Sand करना ही Bulk SMS कहलाता है.

अंग्रेजी शब्दकोश के नजरिए से यदि Bulk SMS को समझा जाए तो Bulk का हिंदी अर्थ होता है थोक यानी कि ढेर SMS का तात्पर्य तो आपको मालूम ही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SMS का Full Form (Sms Full Form In Hindi) Short Message Service होता है. नॉर्मल भाषा में यदि समझा जाए तो SMS का मतलब तो आप जानते ही हैं जब हम किसी भी व्यक्ति को अपने Mobile से Text Message करते हैं तो उसे SMS कहा जाता है ठीक इसी प्रकार एक Message बहुत सारे व्यक्तियों को एक साथ भेजने को ही Bulk SMS कहते हैं.

दैनिक जीवन का यदि उदाहरण लेकर हम Bulk SMS को समझें तो हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में यह आए दिन होता है हालांकि हम इस बात पर गौर नहीं करते हैं कि यह Bulk SMS का ही एक पहलू है. यदि आप Phone चलाते हैं तो आपके पास किसी भी Telecom Company की Sim तो होगी ही चाहे वह कोई सी भी हो. आप आए दिन देखते होंगे कि Company की तरफ से आपको तरह-तरह के New Offers के SMS आते होंगे. Company के द्वारा पहुंचाए गए Message में हमें Company के Number नहीं दिखते हैं बल्कि उनकी जगह कुछ अलग शब्द लिखे होते हैं जो हमें दिखाई देते हैं. जैसे VB-IDEA, AB-AIRTEL.

इस तरह के Message Company से आपको ही नहीं भेजती है बल्कि जो जो व्यक्ति उस Company की Sim का Use कर रहा है वह Company उन्हें भी यही Message Sand करती है और यह Message Bulk SMS Facility के अंतर्गत आता है जिसका उपयोग करते हुए Company अपने सभी Customers को एक साथ Message भेजती है. Bulk SMS का उपयोग सिर्फ Telecom Companies ही नहीं बल्कि बहुत सारे छोटे बड़े Coaching Classes, Business Organization और Institute भी इसका Professional तरह से उपयोग करते हैं.

Bulk SMS का उपयोग कौन कर सकता है? Who Can Use Bulk SMS?

Bulk SMS Facility का उपयोग कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है, यदि आपका Business है या फिर आप ऐसी संस्था से जुड़े हुए हैं जहां पर बहुत लोगों को एक साथ एक ही Message पहुंचाना रहता है वहां पर Bulk SMS का उपयोग किया जाता है. हालांकि Bulk SMS Facility का उपयोग करने के लिए आपको कीमत चुकानी पड़ती है यह कीमत Bulk SMS Service Provide करने वाली Company तय करती है.

Bulk SMS का उपयोग क्यों किया जाता है? Why Is Bulk SMS Used

अधिकांश लोगों के मन में अभी भी एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर Bulk SMS का उपयोग कहां और क्यों होता है? जैसा कि हम पहले ही जान चुके हैं कि बहुत सारी Companies ऐसी होती हैं जिनके पास अनगिनत Customer होते हैं और उन Customer को उन्हें एक ही SMS Sand करना होता है यदि वह एक-एक कर के अपने Customer को SMS Sand करेंगे तो उन्हें काफी समय लग जाएगा जिसके चलते वह अपने Customer तक अपनी Facilities को सही समय पर पहुंचा नहीं पाएंगे. इन परेशानियों से बचने के लिए यह Companies Bulk SMS का उपयोग करती हैं इस Facility का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हम बिना समय गवाएं एक ही बार में अनगिनत Message बिना अपना Number बताएं किसी भी Customer को कर सकते हैं.

Bulk SMS के क्या फायदे है? Benefits Of Bulk SMS

Bulk SMS के कुछ फायदे तो हम ऊपर समझ गए हैं अब हम आपको कुछ ऐसे Bulk SMS के फायदे बताने वाले हैं जिन्हें जानकर आप भी Bulk SMS का उपयोग आसानी से कर सकेंगे.

  • Bulk SMS का सबसे बड़ा और अहम फायदा यह होता है कि हम एक ही Message को एक बार में अनगिनत लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं इससे हमारे समय की भी बचत होती है और हमारा काम भी आसानी से हो जाता है.
  • Bulk SMS में जब हम किसी भी व्यक्ति को Message करते हैं तो उसे हमारा Number नजर नहीं आता है, हम बिना अपना Number बताएं सिर्फ Company के Code को दिखाकर SMS Sand कर सकते हैं.
  • Bulk SMS का सबसे ज्यादा फायदा Business Organization और कई कंपनियों को अधिक होता है, क्योंकि उनके पास Customer की संख्या अनगिनत होती है और उन्हें अपने Customers को हर रोज तरह तरह के Message करने होते हैं जिसके चलते वह Bulk SMS Facility का उपयोग करते हैं इससे उनके समय की बचत होती है और वह अपनी Facilities को अधिक से अधिक लोगों तक आसानी से पहुंचाते हैं.
  • यदि हम किसी Organization Company या व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो हम Bulk SMS का उपयोग करते हुए काफी Professional लगते हैं क्योंकि इससे Customer ज्यादा से ज्यादा आकर्षित होते हैं जिससे हमारे Business को काफी लाभ होता है.

क्या ! मैं Bulk SMS भेज सकता हूं? What ! Can I Send Bulk SMS?

Bulk SMS के बारे में इतना जानने के बाद हर किसी के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या! मैं Bulk SMS भेज सकता हूं? What ! Can I Send Bulk SMS? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप भी बड़ी आसानी से Bulk SMS किसी को भी भेज सकते हैं Bulk SMS Sand करने के लिए आपने कोई विशेष योग्यता होना आवश्यक नहीं आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों या परिवार में किसी भी व्यक्ति से हंसी मजाक के तौर पर Bulk SMS बिना अपना Number बताएं Sand कर सकते हैं. यदि आप किसी Company Coaching Institute या Business करते हैं तो आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए और उसके Branding करने के लिए भी Bulk SMS का उपयोग कर सकते हैं.

बिना Number के SMS कैसे भेजे? How To Send SMS Without Number

बिना Mobile Number के SMS Send कैसे करे? How To Send SMS Without Mobile Number यदि आप भी अपना Mobile Number बिना बताए किसी को SMS Sand करना चाहते हैं तो यह करना अब संभव है. जिस तरह हमने आपको पहले ही बता दिया है कि जब हम किसी को Bulk SMS Sand करते हैं तो सामने वाले को हमारा Mobile Number शो नहीं होता है आप बिना Mobile Number बताएं Company का नाम बता कर किसी को भी SMS Sand कर सकते हैं. जब आप किसी को Bulk SMS Sand करेंगे तो आपके Mobile Number की जगह Company के कुछ शब्द रहते हैं वह नजर आएंगे जो पहले से ही निर्धारित करके रखते हैं.
Bulk SMS कितने प्रकार के होते हैं? Types Of Bulk SMS

जब हम किसी Bulk SMS Service Provider के पास जाते हैं तो हमें वहां Bulk SMS Sand करने के लिए दो तरह की Facilities देता है हम इन 2 तरीकों से Bulk SMS Sand करने की Facility का उपयोग कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं.

1. Promotional SMS
2. Transactional SMS

Bulk SMS Service Provider In India

भारत में ऐसी बहुत सी Companies हैं जो Bulk SMS की Facility प्रदान करती है हालांकि इन सभी कंपनियों में से FAST2SMS एक ऐसी Company है जो अपने सभी Customer को बहुत ही अच्छी Facility देती है.

Pad Bulk SMS Service कैसे ले? How To Get Pad Bulk SMS Service

यदि आपका Business Marketing Base पर आधारित है और आपको अपने Business में हर दिन हजारों ऐसे में अपने Customer को भेजना होते हैं तो आपके लिए Bulk SMS Service लेना बहुत ही जरूरी होता है. Bulk SMS Service लेने का सबसे बेहतरीन और बेस्ट तरीका Internet होता है.

जब आपके Internet पर Search करेंगे Bulk SMS Service तो आपको वहां पर बहुत सारी ऐसी Website मिल जाएगी जो Bulk SMS Service Provider करेगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार उन Websites के Honour को Contact करके Paid Bulk SMS Service ले सकते हैं.

Bulk SMS Free में कैसे भेजे? How To Send Bulk Sms For Free

यदि आप Bulk SMS Service Free में लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Internet पर थोड़ी सी मेहनत करने की आवश्यकता होगी. हालांकि पैसे देकर Service का लुफ्त उठा कर जितनी खुशी हमें मिलती है उससे कहीं ज्यादा खुशी हमें उस Service को Free में Use करके मिलती है उसका अंदाजा हर कोई लगा सकता है. Bulk SMS Free में Use करने के लिए Internet पर हमने ऐसी कई Websites मिल जाएगी जो अपने Customer को Bulk SMS Service Free में Provide करती है. उन Websites में से हम अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी Website के माध्यम से Free में Bulk SMS Service Provide का Use कर सकते हैं

Free Bulk SMS Service Provider मैं सबसे पहला नाम

Way2sms.Com Website का आता है इस Website पर जाकर आपको Normal Sign Up करना है जिसके बाद आप यहां से Free Bulk SMS Service का उपयोग कर सकते हैं हालांकि इस Website के माध्यम से आप कुछ निर्धारित SMS ही Sand कर सकते हैं.

Free Bulk SMS कैसे भेजें? How To Send Free Bulk SMS

अभी तक हमने Bulk SMS के बारे में लगभग सारी चीजें जान ली है हालांकि अब हम आपको Bulk SMS Sand करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस (Step By Step Process To Send Bulk SMS) बताएंगे.

  • सबसे पहले आपको Fast2sms की Official Website पर जाना है जहां आपको Singn Up का Button दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना है.
  • अब आपके सामने एक Form Open होगा जहां पर आपको अपना Name, Date Of Birth, Mobile Number और E-Mail Address को Enter करने के बाद सबसे नीचे दिए गए Terms And Conditions के Box पर Click करते हुए Submit पर Click करना है.
  • जैसे ही आप Submit Button पर Click करेंगे तो आपका Account Create हो जाएगा और आपने Form Submit करते समय जो Mobile Number दिया था उस Number पर आपको आपके Account का Password Sand कर दिया जाता है जब आप Finally Submit Button पर Click कर देते हैं तो आपके सामने Login Page Open हो जाता है जहां पर आपको अपने Mobile Number और आपके Mobile पर भेजे गए Password को Enter करते हुए Submit Button पर Click करना है.
  • अब आपके सामने Fast2sms का Dashboard Open हो जाएगा जहां पर आपको 50 Rupees दिए जाएंगे जिनकी सहायता से आप 250 Free Bulk SMS Sand कर पाएंगे.
  • सबसे पहले आपको अपना Email ID Verify करना होगा जिसके लिए आपको Verify Button पर Click करना है जिसके बाद आपके E Mail ID पर एक Confirmation Link Sand की जाएगी जिस पर Click करने के बाद आपका Email ID Verify हो जाएगा जैसे ही आप अपना E-Mail Verify कर देते हैं तो आपको 5 Rupees Extra मिल जाते हैं यह सभी Process Complete करने के बाद आपका Finally एक Dashboard Open हो जाएगा.
  • Dashboard के अंदर आपको 55 Rupees दिखाई देंगे जिनकी सहायता से आप 275 Bulk SMS Free में Sand कर सकते हैं.
  • Bulk SMS Sand करने के लिए आपको Bulk SMS के Option पर Click करना है.
  • यहां पर आपको तीन तरह से SMS Sand करने का Option दिया जाएगा जिसमें से सबसे प्रमुख दो Option होते हैं 1. Promotional Bulk SMS और 2. Transactional Bulk SMS.
  • आप को Promotional वाले Option को Open करना है.
  •  यहां पर आपको एक बात पर ध्यान देना होगा कि आपको यहां Sander Id का Selection करना होगा, क्योंकि जब आप किसी भी व्यक्ति को Bulk SMS Sand करेंगे तो उन्हें आपके Mobile की जगह Sander Id Number नहीं दिखाई देगा.
  •  जैसे ही आप Sender Id के Box पर Click करेंगे तो आपको वहां पर 4 Free Sender Id दी जाएगी जिनमें से आप अपने अनुसार किसी एक Id का Selection कर ले ताकि आप Bulk SMS Sand कर सकें.
  •  अब आपको अगले Option में उन Mobile Numbers का Selection करना है जिन्हें आप Message Sand करना चाहते हैं यहां पर सबसे खास बात होती है कि हां आप कई Number लिख सकते हैं.
  •  अंत में आपको अपना Message लिखने के लिए नजर आएगा एक बात का विशेष ध्यान रखें कि Message वाले Box में सबसे अपना Mobile Number लिखा हुआ नजर आएगा आप अपने Number को हटा नहीं पाएंगे क्योंकि इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे जिसके बाद आप बिना Number से किसी को Message Sand कर सकेंगे अब आपको उस Box में Message type करना है और उसी के नीचे दिए गए Sand Button पर Click करना है आप चाहे तो उस Message का Schedule Set कर सकते हैं और इस तरह आप Free Bulk SMS Sand कर सकते हैं.

Spam Call क्या है, स्पैम कॉल और SMS Block कैसे करे?

एक SMS से होगा आपका आधार कार्ड पेन कार्ड लिंक

SBI ATM Pin Change : ATM PIN Change कैसे करें?

क्या करें जब ATM से पैसे निकले नहीं और अकाउंट से कट जाये?

Online Bank Complaint : बैंक की शिकायत कहाँ और कैसे करें?

The post Bulk SMS Service : Bulk SMS क्या है, free में Bulk SMS कैसे भेजे? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/bulk-sms-service-what-is-bulk-sms-how-to-send-bulk-sms-for-free/feed/ 0
Android vs iOS – क्या Android iOS से बेहतर है ? https://www.hindiroot.com/android-vs-ios-difference-and-comparison/ https://www.hindiroot.com/android-vs-ios-difference-and-comparison/#respond Fri, 18 Feb 2022 15:26:48 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15402 Android vs iOS :- Smartphone की दुनिया में आज हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं. हमारे सामने Android से लेकर Ios तक कई तरह के Mobile से उपलब्ध है जिनका उपयोग रोजाना हम करते हैं. कुछ लोग जहां Iphone को अपने Smartphone के रूप में रखना पसंद करते हैं तो वहीं कई लोगों की पसंद ... Read more

The post Android vs iOS – क्या Android iOS से बेहतर है ? appeared first on .

]]>
Android vs iOS :- Smartphone की दुनिया में आज हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं. हमारे सामने Android से लेकर Ios तक कई तरह के Mobile से उपलब्ध है जिनका उपयोग रोजाना हम करते हैं. कुछ लोग जहां Iphone को अपने Smartphone के रूप में रखना पसंद करते हैं तो वहीं कई लोगों की पसंद Android बना हुआ है. अक्सर हम Iphone और Android (Ios And Android) रखने वाले Users के बीच इस बात को लेकर बहस होते देखते ही रहते हैं कि कौनसा Phone ज्यादा अच्छा है? Which Phone Is Better?

हालांकि यह बात हम सभी जानते हैं कि Iphone की तुलना में Android Phone (Use Of Android Phones) का इस्तेमाल काफी अधिक होता है. Android को लेकर हमेशा से यह कहा जाता है Android सबसे अधिक लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) है. इसका इस्तेमाल अधिकता में किया जाता है. लेकिन ऐसा क्या है जो हमें Android में देखने को मिलता है और Iphone में नहीं? ऐसा क्या है जो Android को Ios (Androif Is Better Than Ios) से बेहतर बनाता है. चलिए हम बताते हैं आपको दोनों में क्या फर्क होता है और Android Ios (Diffrence Between Ios And Android) से किस तरह बेहतर है.

Android Phone का इस्तेमाल और लोकप्रियता अधिक होने के पीछे कई ऐसे कारण हैं जिनके बारे में हम जानते हैं. लेकिन मुख्य रूप से से दो कारण हैं जो कि इन्हें Iphone से अधिक लोकप्रिय बनाते हैं.

  • कम विकल्प होना (Low Option)
  • कीमत कम होना (Low Price)

1.  कम विकल्प – Low Option

विकल्पों के मामले में यदि हम बात करें Iphone की बजाय Android में कई ऐसे Option है जो कि हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. इस Iphone की बात करें तो Iphone (Apple Company) बनाने वाली Company 1 साल में 3 से 4 तरह के Iphone Launch करती है. जबकि वही Android बनाने वाली कंपनियों (Android Companies) की संख्या काफी अधिक है और इस कारण हमें साल भर में कई तरह के Phones देखने को मिल जाते हैं.

Iphone में लोगों को Privacy अधिक मिलती है तो वही Iphone का Camera (Iphone Camera Quality) काफी अच्छा होता है जो कि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. अगर Android की बात करें तो आज Samsung से लेकर Oneplus (Android Camera) आदि ऐसे Phone है जो Camera के मामले में किसी भी अच्छे Phone को टक्कर दे देते हैं.

2. कीमत कम होना – Low Option

हम सभी इस बात से तो अच्छे से वाकिफ हैं कि Iphone Cost (Iphone Price) काफी अधिक होती है जिस कारण कई लोग इसे खरीद पाने में में सक्षम नहीं होते हैं. Apple Phone की कीमत अमूमन ₹40000 से अधिक ही देखी जाती है. जिस कारण यह Phone कई लोगों के Budget से बाहर हो जाता है.

वही बात करें Android की तो Android Phone (Android Phone Price) की कीमत ₹8000 से Start होकर कई ऊपर तक जाती है. इस कारण लोग Android Phone को खरीदना Prefer करते हैं. Budget और Mid Level Category की बात करें तो लोगों के बीच Android अधिक लोकप्रिय है.

जितना पैसा लोग Apple के Mobile खरीदने में इस्तेमाल करते हैं उतना पैसा यदि वे किसी Android Phone में लगाते हैं तो उनके सामने कई बेहतरीन Features वाले Smartphone आ जाते हैं. यही कारण है कि हमें Iphone के User कम और Android के User अधिक देखने को मिलते है.

यह दो ऐसे कारण हैं जो Iphone से Android को बेहतर बनाते हैं. लेकिन इसके साथ ही कई और ऐसे कारण हैं जिनके चलते Android, Iphone से ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है. जैसे :-

 

  • Iphone को आसानी से Root नहीं किया जा सकता है, जबकि Android Phone को आप आसानी से Root कर सकते हैं और अपने अनुसार उसे Customize भी कर सकते हैं.
  • केवल कुछ ही Apps या Games (Games And Apps For Iphone) Iphone के App Store पर मौजूद होते हैं जिन्हें आप Install कर सकते हैं, लेकिन वही Android Phone में आप कितने भी Apps या Games Install (Games And Apps For Android) कर सकते हैं.
  • Iphone में लोगों को अधिकतर Battery की Problem (Battery Problem In Iphone) का सामना करना पड़ता है क्योंकि Iphone में लोगों को Long Battery Backup का Option नहीं मिलता है. वही Android (Androif With Long Battery Backup) में कहीं ऐसे Phone मौजूद हैं जो Long Battery Backup के साथ आते हैं.
  • मल्टीटास्किंग (Multi-Tasking) करने के मामले में भी Android काफी हद तक Iphone से आगे है. आप एक साथ Android Phone पर कई काम कर सकते हैं जबकि Iphone में ऐसा नहीं है. Iphone में आप एक बार में एक काम ही कर सकते हैं.
  • Design के मामले में भी Iphone (Iphone Design) के सभी Model लगभग एक तरह के होते हैं जबकि Android (Android Design) में आपको कई Design के Phone देखने को मिल जाते हैं. काफी आकर्षक होते हैं और लोगों को अपनी तरफ खींचने भी है.
  • Customize करने के मामले में भी Android ने Iphone को कहीं पीछे छोड़ा हुआ है. आप Android की Homescreen And Lockscreen को अपने अनुसार Customize कर सकते हैं जबकि Iphone में ऐसा नहीं होता है.

यह सभी कुछ ऐसे कारण हैं जो कि हमें बताते हैं कि Android लोकप्रियता के मामले Iphone से कहीं आगे है. हालांकि से यह बात बिल्कुल साबित नहीं होती की Android Ios से बेहतर है.

Android Smartphone Ki RAM Kaise Badhaye?

लोगो की पहली पसंद बने Nokia Android Smart TV, जानें कीमत और फीचर्स

मिलिए Android के अपडेट वर्जन Android Q से, जानें क्या है ख़ास

Mobile या Computer का Personal Data Permanently Delete कैसे करें?

The post Android vs iOS – क्या Android iOS से बेहतर है ? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/android-vs-ios-difference-and-comparison/feed/ 0
Personal Data Permanently Delete कैसे करें? https://www.hindiroot.com/how-to-permanently-delete-personal-data-of-mobile-or-computer/ https://www.hindiroot.com/how-to-permanently-delete-personal-data-of-mobile-or-computer/#respond Fri, 18 Feb 2022 14:28:55 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15404 Personal Data Permanently Delete :- हेलो दोस्तों! Technology Sector में इंसान आज काफी आगे बढ़ चुका है. बात अगर कम्युनिकेशन डिवाइसेज (Communication Devices) की करें तो हम देख रहे हैं कि Daily कोई ना कोई New Smartphone Launch हो रहा है. वही Computer Segment में भी रोजाना कोई New Computer Update देखने को मिल रहा ... Read more

The post Personal Data Permanently Delete कैसे करें? appeared first on .

]]>
Personal Data Permanently Delete :- हेलो दोस्तों! Technology Sector में इंसान आज काफी आगे बढ़ चुका है. बात अगर कम्युनिकेशन डिवाइसेज (Communication Devices) की करें तो हम देख रहे हैं कि Daily कोई ना कोई New Smartphone Launch हो रहा है. वही Computer Segment में भी रोजाना कोई New Computer Update देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोग काफी जल्दी अपने Mobile और Computer (Mobile And Computer) को बदल देते हैं.

आमतौर पर यह देखने को मिलता है व्यक्ति अपने पुराने Computer, Laptop या Mobile को बदलने या बेचने से पहले Format (Smartphone And Mobile Format) कर देते हैं. लेकिन कहीं बार कुछ लोग पुराने Mobile या Computer को बिना Format किए ही बेच देते हैं. जो कि आगे चलकर कई मामलों में उनके लिए ही घातक साबित हो जाता है. क्योंकि कई बार हमारे Old Computer और Mobile में हमारा कुछ ऐसा Data होता है जिसका गलत उपयोग किया जा सकता है.

लेकिन दोस्तों क्या आप यह बात जानते हैं आपकी आपके Mobile या Computer को Format करने के बाद भी आपकी Device के Data को Recover (Data Recover) किया जा सकता है. यदि नहीं तो हम आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने Mobile से Computer को बेचने से पहले अपने Device Data को कुछ इस तरह से Delete कर सकते हैं ताकि फिर कोई उसे Recover ना कर सके. चलिए जानते हैं इस बारे में:

यहां तो हम सभी जानते हैं क्या आजकल सभी लोग एंड्रॉयड Mobile (Android Mobiles) का इस्तेमाल कर रहे हैं. इंटरनेट की दुनिया में एंडॉयड एप (Android Apps For Data Recovery) जिनकी सहायता से Delete किए हुए मैसेज, फोटोस या Videos तक वापस रिस्टोर किए जा सकते हैं. श्री आप गूगल में सर्च करेंगे तो आपको ऐसे कई एप्स और सॉफ्टवेयर्स (Apps And Softwares) मिल जाएंगे जोकि Data Recover करने के लिए Use किए जाते हैं.

इस कारण आप जब भी अपना Mobile किसी को बेचते हैं तो तो उससे पहले आपको इस बात की Surety होना जरूरी है कि आपके Mobile पर अब कोई भी आपका Personal Data नहीं रह गया है. वरना यह आपके लिए भविष्य में खतरनाक साबित हो सकता है.

यदि आपके Mobile में आपने कोई माइक्रो Sd Card (Micro Sd Card) लगाया हुआ है तो आपको सबसे पहले अपने Card को Format करना जरूरी होता है. यदि आप अपने Mobile के साथ Sd Card को नहीं Sale कर रहे हैं तो आप उसे निकालकर साथ रख सकते हैं. वरना उसे बेचने से पहले उसमें जितना भी Data Save है उसे Delete (Data Delete) कर दें. लेकिन इससे पहले एक बात का ध्यान रखें कि अपने सारे Photos And Videos का एक Backup (Photos And Videos Backup) बना ले.

Sd Card को Format कैसे करें? How To Format Sd Card

सबसे पहले अपने Sd Card के Data का एक Backup बना ले उसे किसी दूसरे Device या अपने Computer में रख ले. Computer में रखने के लिए आप Usb Cable का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Computer पर मौजूद My Computer के Icon पर Click करना होगा जहां आपको आपका Sd Card भी दिखाई देगा. अपने Sd Card के अंदर जाकर Data को आपको अपने Computer में Save करना होगा. इसके बाद आपको अपने Micro Sd Card को Format (Micro Sd Card Format) करना होगा.

Mobile को Format कैसे करें? How To Format Mobile Phone

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile की Settings में जाना होगा वहां जाकर आप अपने Mobile पर मौजूद All Data को Delete कर सकते हैं. आपके Mobile की Settings में आपको Data Reset (Data Reset Option) का Option मिलता है जहां से आपको अपने Data को Delete करना है यानी कि अपने Mobile को Format करना है. जैसी आपके Mobile का Data Format हो जाए आप अपने Mobile में कोई भी Junk Data या बेकार Data भर दीजिए. जैसी आपके Mobile की Memory Full हो जाती है Data को एक बार फिर से Delete कर दीजिए. इसके अलावा एक और तरीका है इसमें आपको अपने Mobile के Camera से Full Hd में Video Record (Record Video In Full Hd) करना होता है.

इस Video को तब तक Record कीजिए जब तक कि आपके Record की Full Memory Full ना हो जाए. जैसे ही आपका यह Video बन जाता है अपने Mobile को एक बार फिर से Format कर दीजिए. यदि आप इन सभी Process को अपना लेते हैं तो आपके Mobile के Data के Recover (Low Chances Of Data Recovery) होने के Chances बहुत हद तक कम हो जाते हैं. इस Process को अलग-अलग तरह से दो-तीन बार इसलिए दोहराया जाता है क्योंकि आजकल कहीं Apps और Software Google पर उपलब्ध है जिनकी मदद से आपके Record Delete किए गए Data को आसानी से Recover किया जा सकता है. उनसे बचने के लिए अपने Record को अलग-अलग तरीकों से दो-तीन बार Format करना जरूरी होता है. यह आपको भविष्य में होने वाले खतरों से बचाता है.

Laptop या Computer को कैसे Format करें? How To Format Laptop And Computer

ठीक इसी तरह Computer या Laptop बेचने से पहले भी आप उस पर उपलब्ध सारे Data को Format या Delete (Data Format Or Delete) कर देना चाहिए. जिस तरह Smartrecord में Data Recovery Apps का इस्तेमाल करके Data को Record किया जा सकता है ठीक उसी तरह Laptop में भी Data Recovery Software (डाटा Recovery सॉफ्टवेयर) होते हैं जिनकी मदद से Format किए गए Data को भी आसानी से Recover किया जा सकता है.

Personal Data Permanently Delete कैसे करें? How To Delete Personal Data Permanently

दरअसल जब हम Computer या Laptop से Files या Data को Delete करते हैं तब हमारी Device से केवल Reference Delete होता है Data नहीं. जब हम Computer Drive को Format करते हैं Storage Device के Data के Reference को हटा दिया जाता है जबकि जो Data होता है वह Device पर ही मौजूद रहता है.

लेकिन जब आप Device Sanitization का या फिर Pressure Drawing Eraser का इस्तेमाल करते हैं तो आपके Laptop पर उपलब्ध सारा Data Permanent (Data Delete Permanently) रूप से हट जाता है और यह Data Recovery के दायरे से भी बाहर हो जाता है. आप अपना Computer से अपने Data को Permanent रूप से हटाने के लिए Advance Tools जिसका नाम Bitrazor Driver Razor है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आपके Device का सारा Data Permanent रूप से हट जाता है.

laptop se delete kare ye Data, Experts tips for Laptop in hindi

VPN Kya Hai , Data Secure Kaise Kiya Jata Hai ?

Data Science Coures Kya Hai Kaise Banaye Apna Best Career

Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software

Whatsapp Number Change : Data Delete Kiye Bina Whatsapp Number Kaise Change Kare?

Laptop To Laptop Data Transfer Kaise Karte Hai?

The post Personal Data Permanently Delete कैसे करें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-permanently-delete-personal-data-of-mobile-or-computer/feed/ 0
HDR क्या होता है , HDR का उपयोग क्यों किया जाता है? https://www.hindiroot.com/how-to-use-your-hdr-camera-settings/ https://www.hindiroot.com/how-to-use-your-hdr-camera-settings/#respond Fri, 18 Feb 2022 12:21:01 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15406 HDR :- आज के Time में हर किसी के पास एक बेहतर स्मार्टफोन (Smartphone) तो होता ही है. Smartphone हमारे रोजमर्रा के कई काम तो करता ही है लेकिन इसका सबसे अधिक Use होता है Photo Click करने में. हम में से किसी को Photos खिंचवाने का शौक होता ही है तो कुछ लोग ऐसे ... Read more

The post HDR क्या होता है , HDR का उपयोग क्यों किया जाता है? appeared first on .

]]>
HDR :- आज के Time में हर किसी के पास एक बेहतर स्मार्टफोन (Smartphone) तो होता ही है. Smartphone हमारे रोजमर्रा के कई काम तो करता ही है लेकिन इसका सबसे अधिक Use होता है Photo Click करने में. हम में से किसी को Photos खिंचवाने का शौक होता ही है तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें Photo खींचने का शौक होता है.

आप भी यदि Photo खींचने या खिंचवाने के शौकीन है तो आपने भी Phone के Camera (Phone Camera) का उपयोग किया ही होगा. Camera का उपयोग करते वक्त Screen पर HDR (HDR Mode) का Option भी देखा होगा. कई लोग इस Option का Use करते हैं तो कई लोगों को इस Option (HDR Option) के बारे में नहीं पता है. यदि आप भी HDR से अनजान है तो आज क्या आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम HDR के बारे में खुलकर बातें करने वाले हैं.

HDR क्या होता है? What Is HDR

चाहे आप अब तक HDR के बारे में ना जानते हो लेकिन एक बार इसके बारे में जानकारी लेने के बाद आप इसका इस्तेमाल जरूर करेंगे. सबसे पहले आपको बता दें कि HDR का फुल फॉर्म हाई डायनामिक रेंज (HDR Full Form High Dynamic Range) होता है. जब हम HDR का उपयोग करते हैं तो यहां हमारी Photo को Normal Photo की बजाए और भी Detailing और खूबसूरत Photo बना देता है.

इसका उपयोग Basically किसी भी Photo को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है. मान लीजिए अपने Normal Mobile के Cameras (Normal Mobile Camera) से कोई Photo खींचा है. इस Photo में कुछ जगह पर अंधेरा है तो कुछ जगह पर रोशनी है. जब हम Normal Phone से यह Photo खींचते हैं तो हमें अंधेरे वाली जगह पर अधिक अंधेरा और उजाले वाली जगह पर अधिक उजाला दिखाई देता है. जबकि यदि हम उस Mobile का HDR Mode On करते हैं तो हमें अंधेरे वाली जगह पर भी रोशनी दिखाई देती है. यानी कि HDR के उपयोग से हम अंधेरे वाली चीजों को भी Detailing के साथ Photos में देख सकते हैं.

HDR का इस्तेमाल कब किया जाता है? When You Can Use HDR

हमेशा HDR का इस्तेमाल अपनी Photo की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नहीं किया जा सकता है. कई बार ऐसा होता है भरपूर रोशनी होने के चलते Normal Camera से ही हमारे Photo काफी खूबसूरत आते हैं, वही जब इन Photo को HDR में खींचा जाता है तो वे खराब हो जाते हैं. इसी आपको यह जानकारी होना बहुत जरूरी है HDR का Use (Use Of HDR) हमें कब करना चाहिए.

आपको बता दें HDR Mode का इस्तेमाल ऐसी जगह पर किया जाता है जहां पर हमें रोशनी अंधेरा एक साथ दिखाई दे रहा हो. जैसे हम किसी ऐसी जगह का Photo खींचते हैं जहां पर एक तरफ तो काफी रोशनी होती है लेकिन दूसरी तरफ रोशनी काफी कम होती है. ऐसी जगह पर जब HDR Mode का इस्तेमाल (HDR Mode) होता है तो कम रोशनी वाली जगह को भी यह Mode Detail के साथ हमारे सामने पेश करता है.

HDR Mode का इस्तेमाल कब नहीं करें? When You Can Not Use HDR

यदि कोई ऐसी जगह हो जहां पर भरपूर रोशनी हो उस जगह HDR Mode की बजाए Normal Camera से Photo खींचना चाहिए. Normal Camera से ऐसे समय में Photo काफी खूबसूरत आता है HDR में Brightness काफी बढ़ाने के Chance होते हैं. यदि आप किसी Moving Object का Photo Click करना चाहते हैं तब भी HDR Mode का उपयोग ना करें. क्योंकि HDR के द्वारा एक Time में 3 Photo Click किए जाते हैं और इसमें Time लगता है. तब तक आपका Moving Object कहीं और निकल सकता है.

HDR काम कैसे करता है? How HDR Works

इसके लिए हमें यह समझना होगा Normal Camera कैसे काम करता है. (How Does A Normal Camera Work) दरअसल जब Normal Camera से कोई Photo Click करते हैं एक बार में एक ही Photo Click होता है. इस कारण हमें Light का Adjustment साफ-साफ पता नहीं चल पाता है. लेकिन जब हम एक HDR Mode का उपयोग करते हैं एक बार में 3 Photo Click करता है. पहला Photo High Exposure में होता है इस Photo में Light अधिक होती है, दूसरा Photo Low Exposure में होता है इसमें Light कम रहती है. जो Final Photo होता है वह इन दोनों का Communion होता है जो अच्छी Light के साथ बेहतरीन तरीके से खींचा होता है. यहां हमें उजाले का सही इस्तेमाल भी देखने को मिलता है.

High Dynamic Range (HDR) एक ऐसा शब्द है, जो पिछले काफी समय से तकनीक की दुनिया में धूम मचा रहा है। High Dynamic Range का अर्थ है यहां उजाले और अँधेरे के बीच का अंतर . आपने Hdr Mode के बारे में सुना हो होगा । जहा पर आधा Surface फीका है और आधा Bright वहा पर HDR Mode का प्रयोग करता है और कोई भी दृश्य फीके और उजाले के बीच का आता है। Picture बहुत अच्छी आती है वही SDR Mode जो आपका Simple Camera होता है ।

क्या होगा अगर आपके पास ज्ञान तो बहुत है पर उसको Display न कर पाए । इसी प्रकार HDR Mode की अच्छी से अच्छी Photo SDR Screen (Simple Screen ) पर फीकी ही नज़र आती है। क्यकि इन्हे ज्ञान तो बहुत है पर प्रदर्शित करना नहीं आता .इसीलिए Company ने HDR Display निकाला जिससे Real Looks लाये जा सके।

आपको पता होगा पूरी दुनिया में सबसे अच्छा कोई Camera है तो वो हमारी आखें है उसी के बराबर हमारा Display। Phone Companies ने इसी के आधार पर Display पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है

HDR Mobile Screen और Normal Screen में अंतर – Difference Between HDR Mobile Screen And Normal Screen

HDR Display किसी भी Images Videos को सटीक ढंग से प्रस्तुत करता है जो HDR Format में Save किया गया हो। ये Simple Screen की तुलना में अधिक रंगीन रंगो और बारीकयो को व्यक्त करता है

HDR Display के तीन Factor होते है

  • Brightness
  • Contrast
  • Colour

ये Simple Screen की तुलना कही अधिक Clear, Visual, Real दिखते है .

HDR Display Brightness

Brightness प्रकाश की मात्रा का वर्णन करता है जो इसे उत्पन्न करता है, जो Screen पर सबसे चमकदार और सबसे Dark Pixels के बीच अंतर को निर्धारित करने में बदल जाता है।
HDR Display के द्वारा उत्पन्न बढ़ी हुई रोशनी, अपने चमकदार Pixels को पहले की तुलना में अधिक चमकदार बनाती है, उन्हें सबसे गहरे रंग से अलग करती है।
यह बढ़ा हुआ Contrast अनुपात अधिक Micro Pixel-To-Pixe परिवर्तन और बेहतर Images उत्पन्न करता है . आपको Colour तो पता ही होगा हम बात करने वाले Color Depth की –
हमारे Smartphone, Laptop Computer , में बहुत सारे Colour देखने को मिलते है पर ये तीन Colour से मिलकर बने होते है. RGB full form in hindi

  • R – Red
  • G – Green
  • B – Blue

Color Depth क्या है ? What is Color Depth

  • Colour Depth से पता चलता है कि किसी Display के प्रत्येक Pixel में कितने Bit Data का उपयोग करके Photo या Video में रंगों का उत्पादन किया जा सकता है।
  • HDR से पहले, अधिकांश Display 8- Bit Color में सबसे ऊपर हैं। लेकिन नए HDR प्रारूप 10-Bit (या यहां तक कि 12-Bit) Color को Process करते हैं, जिससे संभावित रूप से On-Screen Color विविधताएं तेजी से बढ़ रही हैं।
  • हर एक Basic Colour में R,G, B को 8 Bit द्वारा Representative करे तो है । अगर इनके Combination Check करे केवल Red के लिए 2^ 8 = 256 Shades , G के लिए 256 , B के लिए 256
  • इन सबको मिला दे 16.5 Millions से ज्यादा Colour Variation देखने को मिलेंगे।
  • किसी Colour के विभिन्न रूप को Shades कहते है Eg – Dark Red, Light Red, इत्यादि।
  • Human Eye १६ Million से ज्यादा Colour देख सकती है।
  • Basic Colour को 10 Bit में Representative करे तो प्रत्येक Basic Colour के लिए 1024 Shades बनेगे। इन सबको मिला दे तो 1 Billion से ज्यादा Colour Variation देखने को मिलेंगे .जिससे संभावित रूप से On-Screen रंग विविधताएं तेजी से बढ़ रही हैं।
  • ये SDR और HDR के Display का Difference है ऊपर दी गयी Image में आप HDR में ज्यादा Contrast.ज्यादा Bright Ness, ज्यादा Colour Depth देखने को मिलेगा

Bonus Points 

हमारी Screen Pixels से बनी होती है। Pixels छोटे छोटे Dots होते है जो Photo की Details रखते है मतलब हर एक Point की Colour Detail. जिस Phone में Pixels जितने छोटे होते है उसकी Image उतनी ज्यादा Real नज़र आती है उसको उतना फील कर पाते है। आप जब Photo को Zoom करते है तो उसके Pixels दिखने लगते है वो Photo बेकार लगने लगती है। Resolution Pixels से मिलकर बना होता है जितने ज्यादा Pixels उतना बड़ा Resolution होता है जैसे 800 * 800 Resolution। इस Resolution में 640000 Pixels है जो किसी Photo, Video को प्रदर्शित करते है।

Smartphone Ko Banaye Is Trick Se DSLR Camera

Hidden Camera Detector Mobile App – महिलाये कही भी जाए तो इस चीज का जरुर ध्यान रखे..

How to Create a QR Code, QR Code क्या है?

OPPO VOOC Flash Charge :- VOOC Charging क्या होती है?

Photo Editing कैसे करे, Photo Editing से पैसा कैसे कमाएं?

The post HDR क्या होता है , HDR का उपयोग क्यों किया जाता है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-use-your-hdr-camera-settings/feed/ 0
Mobile Tower installation 2022 : मोबाइल टावर कैसे लगवाएँ? https://www.hindiroot.com/how-to-apply-for-mobile-tower-installation/ https://www.hindiroot.com/how-to-apply-for-mobile-tower-installation/#respond Mon, 14 Feb 2022 08:50:11 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15371 Mobile Tower Kaise Lagwaye 2022

The post Mobile Tower installation 2022 : मोबाइल टावर कैसे लगवाएँ? appeared first on .

]]>
Mobile Tower installation :- अधिकांश लोगो के पास खाली प्लॉट, जमीन या मकान होता है जिसका वह यूज नहीं करते है. यदि आपके पास भी खाली जमीन या मकान है और आप उसका इस्तेमाल नहीं करते है तो आप अपनी बेकार पड़ी जमीन से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है. आज हम आपको एक ऐसा Business ideas 2022 बताने वाले है जिससे आप हर महीने हजारो रुपए कमा सकते है और इसके लिए आपको एक रुपया भी investment नहीं करना होगा.

आप अपनी जमीन या घर की छत पर Mobile Tower लगवा कर काफी पैसा कमा सकते है.आज के समय मे हर किसी के पास Mobile तो जरूर होता है चाहे वह Smartphone हो या फिर Normal Phone सभी Phone मे Sim भी होती है और वह Sim तभी काम करती है जब उसे Network मिलता है. हमारे Phone मे लगी Sim को Network Mobile Tower के माध्यम से मिलता है. कई जगह Sim का Network बहुत ज्यादा ही खराब होता है इस स्थिति मे Mobile Company भी उन लोगो को तलाश करती है जो उन्हे Mobile Tower लगाने के लिए जगह देते है ताकि वहा पर उस Sim का Network अच्छा हो सके.

आज के समय मे ऐसी कई Company है जो लोगो को Mobile Tower लगवाने के लिए कई तरह के Offer देती है. यदि आप Company को Mobile Tower लगवाने के लिए अपनी जगह देते है तो Company आपको हर महीने आपकी जमीन का किराया देती है जिससे आपको भी काफी फायदा होता है. आप Mobile Tower शहर और गाव दोनों जगह लगवा सकते है. यदि आप भी अपनी खाली पड़ी जमीन, प्लॉट या घर की छत पर Mobile Tower लगवाना चाहते है तो हम आपको आज इस लेख मे बताएँगे की Mobile Tower कैसे लगवाए? How to install Mobile Tower (Process of installing mobile towers)

Mobile Tower कैसे लगवाए? How to install Mobile Tower

Mobile Tower Kaise Lagwaye? यदि आप अपने घर की छत जमीन या प्लॉट पर Mobile Tower लगवाना चाहते है, तो Tower लगाने की जगह का selection आप अपनी मर्जी से नहीं कर सकते है और न ही Mobile Tower लगाने वाले व्यक्ति अपनी मर्जी से Tower को लगा सकते है. Tower लगाने की जगह का selection Radio Frequency के Result के अनुसार किया जाता है. यदि आपके द्वारा बताई गई जगह पर Radio Frequency कम मिलती है तो वहा पर Mobile Tower नहीं लगाया जाता है.

Tower लगाने से पहले Telecom Company या आपके द्वारा बताई गई जगह पर Radio Frequency Check करने के बाद ही आपके यहा Tower लगाने की Process को आगे बड़ाती है यदि वहा पर Radio Frequency सही नहीं आती है तो आप चाहे जितनी जगह Company को दे दे वह आपके यहा Tower नहीं लगाएगी. Radio Frequency के अलावा सभी कंपनियो को Tower लगाने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार जगह या साइज अलग-अलग हो सकता है. Company की जगह की जरूरत आपकी Location के अनुसार भी हो सकती है. कोई भी Tower लगाने वाली Company आपसे तब तक Contact नहीं करती जब तक आप खुद उन्हे इस बात की जानकारी नहीं देते है की आपके पास जमीन है और आप उस पर Mobile Tower लगवाना चाहते है. इसके लिए आपको अपनी Property Details Mobile Tower लगवाने वाली Company को देनी होगी, जिसके बाद Company आपसे खुद Contact करेगी.

एक बात का विशेष ध्यान रखे की कोई भी Telecom Company अपने Network को बड़ाने के लिए खुद Tower नहीं लगाती है, बल्कि वह ऐसी कंपनियो को ठेका देती है जो सभी जगह पर Mobile Tower लगाने का काम करती है. भारत में ऐसी कई कंपनिया है, जो हर शहर- गाँव मे Mobile Tower लगाने का कार्य करती है. वेसे तो भारत मे कई ऐसी Company है, जो Mobile Tower लगाने का कार्य करती है लेकिन सबसे लोकप्रिय और फेमस Tower लगाने वाली Company Indus Towers को माना जाता है.

Mobile Tower लगवाने के लिए आपको सबसे पहले Indus Towers की Website पर जा कर अपनी Property की सही और सटीक जानकारी देनी होगी. Company आपके द्वारा भेजी गई जानकारी को देखने के बाद निर्णय लेती है की आपके द्वारा बताई गई Location पर Mobile Tower की आवश्यकता है या नहीं, यदि Company को लगता है की आपके द्वारा बताई गई Location पर Mobile Tower की आवश्यकता है तो वह जल्द ही आपसे Contact करेगी, और आपको आगे की Process के बारे मे जानकारी देगी.

Indus Land एक मात्र ऐसी Mobile Tower लगवाने वाली Company है जिससे अधिकांश Telecom कंपनियाँ जुड़ी हुई है और उन्हे Tower लगाने का ठेका देती है, जिनमे JIO, TATA, BSNL, IDEA, VODAFONE, AIRTEL, MTNL, RELIANCE, MTS, TELENOR, AIRCEL जैसी कई Company इसी Company से अपने Network के Tower लगवाने का काम करवाती है. आप Indus Land Company से Contact करके इनमे से किसी भी Company के Tower अपने यहा लगवा सकते है. किसी भी Company का Mobile Tower अपनी Property मे लगवाने से Company आपको काफी अच्छा पैसा भी देती है.

Important Notice :- आज के समय मे हर चीज मे धोखाधड़ी हो रही है तो फिर Mobile Tower मे धोखाधड़ी होना कोई नई बात नहीं है. कई लोगो को लोग Mobile Tower लगवाने के लालच से काफी पैसो की मांग भी करते है हालाकी कुछ व्यक्ति ऐसे लोगो की बातों मे आ भी जाते है की अभी पैसे दे रहे है तो क्या हुआ बाद मे तो इसका डबल पैसा हमे मिलना है ही इस तरह की सोच को रखते हुये वह उन जालसाजों के बहकावे मे आ जाते है और उन्हे काफी पैसा भी दे देते है लेकिन पैसा लेने के बाद न तो वह उनका Phone उठाते है और ना ही उनकी जगह पर Tower लगता है. यदि कोई आपसे Mobile Tower लगवाने की बात कहे और आपसे पासो की मांग करता है तो आप उन्हे बिलकुल भी पैसा न दे, इस तरह के लोग फर्जी काम करते है, जो जाली कागज दिखा कर आपसे पैसे एठने का प्रयास करते है. कोई सी भी Mobile Tower लगवाने वाली Company किसी से भी पैसो की मांग नहीं करती है.

गाँव में Mobile Tower कैसे लगवाए? How to install mobile tower in village

यदि आप गाँव मे रहते है तो आपने देखा होगा की कई बार घर के अंदर रहने पर हमारे Mobile Network Signal काफी कम होता है और जैसे ही हम घर से बाहर निकल कर किसी उचाई वाली जगह पर जाते है तों आप देखते है की आपके Mobile मे Network के Signal काफी अच्छे आते है ऐसे मे यदि आपके पास गाँव मे खाली जमीन, प्लॉट, मकान या फिर खेत है तो आप वहा पर Mobile Tower लगवा सकते है. खेत में Mobile Tower कैसे लगवाए? How to install Mobile Towers in The Field? जब आप Tower लगाने वाली Company से Contact करते है तो वह आपके गाँव आ कर आपके द्वारा बताई गई जमीन पर Frequency Check करने के बाद वहा पर Mobile Tower लगाने का कार्य शुरू कर देगी.

Mobile Tower लगवाने के नियम :- Rules for installing mobile tower In India

Mobile Tower लगवाना इतना आसान भी नहीं है जितना आप सोच रहे है. आप इस सोच मे बिलकुल भी नहीं रहिएगा की आपने जो जगह बताई है. वहा पर Company Tower लगाने के लिए तैयार हो जाएगी. Mobile Tower लगाने के कई नियम होते है जिन्हे फॉलो करने के बाद ही आपकी बताई जगह पर Tower लगाया जाता है. जब तक आप Company के बनाए गए नियमो पर खरे नहीं उतरते है तब तक Company आपकी Property पर Tower लगाने का विचार नहीं करेगी.

1. यदि आप अपने घर की छत पर Mobile Tower लगवाना चाहते है तो Company के नियम के अनुसार आपके घर की छत पर 500 Square Feet खाली जगह होना आवश्यक है, इससे कम जगह होने पर Company आपके घर की छत पर Tower नहीं लगाएगी.
2. शहर मे आपका प्लॉट है और वह आपके किसी काम नहीं आ रहा है जिस पर आप Mobile Tower लगवाना चाहते है तो आपके प्लाट मे 2000 Square Feet खाली जगह होना आवशयक है अन्यथा Company द्वारा वहा Tower नहीं लगाया जा सकता है.
3. आप गाँव में रहते है और वहा पर Tower लगवाना चाहते है तो आपके पास 2500 Square Feet की जगह होना अवशयक है आप चाहे तो आप अपने खेत मे भी Mobile Tower लगवा सकते है.
4. आप जिस जगह Tower लगवाना चाहते है तो उसके पास Hospital है या उस स्थान से 100 मिटर के दायरे मे Hospital है तो Company के नियम अनुसार वहा पर Mobile Tower नहीं लगवाया जा सकता है.
5. यदि आप अपने घर या फिर खाली प्लॉट मे Tower लगवाना चाहते है, लेकिन आपके पड़ोसी इसका विरोध कर रहे है, तो आप वहा पर Tower नहीं लगवा सकते है. इस कंडीशन मे आपको आपके पड़ोसियो के द्वारा NOC लेना आवश्यक होता है, जिसके बाद ही आप वहा पर Mobile Tower लगवा सकते है.

Mobile Tower लगवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़? Documents Required For Installation Of Mobile Towers?

Mobile Tower लगवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Document होना बहुत जरूरी है इन Document के बिना आप Mobile Tower नहीं लगवा सकते है.

1. ID Proof :-
• Aadhaar Card
• Pan Card
• Voter Card

2. Address Proof :-

• Ration Card
• Electricity Bill

3. Bank Account With Passbook
4. Photograph
5. Email ID
6. Phone Number

7. Other Document

• Structural Safety Certificate (इस Certificate से ये साबित होगा की आपका मकान या मल्टी कितनी मजबूत है).
• Essar Telecom (ETIPL)
• No Objection Certificate (Land Owner and Building Owner)
• municipality से no objection certificate
• Bond paper and agreement ( owner and company)

Mobile Tower वाली कंपनियां (Mobile towers Companies)

• BSNL Telecom Tower Infrastructure
• Idea Telecom Infrastructure
• Bharti Infratel
• Aircel
• GTL Infrastructure
• HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
• American Tower Co India Ltd
• Essar Telecom (ETIPL)

Mobile Tower लगवाने वाली Company (Companies installing mobile towers)

• Bharti Infratel (http://www.bharti-infratel.com/)
• GTL Infrastructure (http://www.gtlinfra.com/)
• ATC Tower (http://www.atctower.in/en/index.htm)
• Indus Tower (https://www.industowers.com/)

Mobile Tower लगाने वाली Company – mobile tower installation company

Mobile Telecom Companies अपनी Company के Tower खुद नहीं लगाती है बल्कि वह किसी दूसरी Company को Tower लगाने का ठेका देती है. जिनमे से कुछ चुंदिंदा कंपनियो के नाम हम आपको बता रहे है. यह Company सभी Telecom Companies के Tower लगाने का कार्य करती है.

• BSNL Telecom Tower Infrastructure
• Idea Telecom Infrastructure
• India Telecom Infra Ltd
• Reliance Infratel
• Bharti Infratel
• Aircel
• GTL Infrastructure
• American Tower Co India Ltd
• Quippo Telecom Infrastructure Ltd [Viom Networks Ltd]
• Vodafone
• Tower Vision India Pvt. Ltd
• Indus Towers Ltd
• HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
• Ascend Telecom Infrastructure
• Essar Telecom (ETIPL)

Mobile Tower लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? How to Apply online for mobile tower installation?

• Mobile Tower लगवाने के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले Company की Website पर जाना होगा जहा आपको अपनी जमीन पर Tower लगवाने के लिए आवेदन कर सकते है.
• आप चाहे तो Company को E-mail के माध्यम से भी इस बात की जानकारी दे सकते है की आप अपनी जगह पर Mobile Tower लगवाना चाहते है.
• आप चाहे तो जिस Mobile Company का आप Tower लगवाना चाहते है उस Mobile Company Customer Care Number पर Call करके भी आप Mobile Tower की मांग कर सकते है.
• आप जिस भी Company का Mobile Tower लगवाना चाहते है. आप उस Company से Contact कर सकते है इसके लिए आप उस Company के Customer Care Number, E-Mail Id, Company के Helpline Number या फिर उनकी Website पर जा सकते है. आप Company की Website पर आवेदन के लिए फार्म मिल जाएगा जिसे फिल करने के बाद आप Company को सेंड कर सकते है.

Mobile Tower लगवाने के क्या लाभ / फायदे है? Benefits Of Installing A Mobile Tower?

Mobile Tower अपनी जमीन या घर की छत पर लगा कर आप तकरीबन 50 हजार रुपए किराए से कमा सकते है, ध्यान रहे की आप किस जगह पर Mobile Tower लगवा रहे है इस बात पर भी पैसे कम या ज्यादा हो सकते है यदि आप किसी शहरी क्षेत्र मे Mobile Tower लगवा रहे है जहा उसकी बहुत ज्यादा जरूरत है तो उस स्थिति में आपको तकरीबन किराए के रूप मे 1 लाख रुपए भी मिल सकते है.

Mobile Tower लगवाने से क्या नुकसान है? Disadvantages Of Installing A Mobile Tower?

कई लोगो किया मानना है की घर के आस पास Mobile Towerलगाने से कई लोगो को Memory Loss, Cancer, Low Sperm Count, Headache और Pregnancy Problem का खतरा बड़ जाता है. हालाकी अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है. फिर भी Experts अपनी सलाह देते है की Mobile Tower से निकलने वाली frequency बहुत ज्यादा खतरनाक होती है. यदि आप अपने घर की छत पर Mobile Tower लगवाना चाहते है, तो उसे अपने घर के सबसे ऊपर लगाए ताकि Tower से निकलने वाली Frequency का हमारे शरीर पर ज्यादा असर न पड़े. 3G Network की सबसे कम Frequency होती है जैसे जैसे Generation बड़ती जाती है ये Frequency भी बड़ती जाती है.

find your lost mobile :- Chori huye phone ki Location track kaise kare

Mobile Technology Generation क्या है, जानिए जनरेशन का इतिहास?

बच्चों से मोबाइल फोन की लत को कैसे छुड़ाएं

The post Mobile Tower installation 2022 : मोबाइल टावर कैसे लगवाएँ? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-apply-for-mobile-tower-installation/feed/ 0
OPPO VOOC Flash Charge :- VOOC Charging क्या होती है? https://www.hindiroot.com/vooc-flash-charge-what-is-vooc-charging/ https://www.hindiroot.com/vooc-flash-charge-what-is-vooc-charging/#respond Fri, 26 Nov 2021 11:10:27 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15139 Versions of VOOC Charging

The post OPPO VOOC Flash Charge :- VOOC Charging क्या होती है? appeared first on .

]]>
VOOC Charging :- हर हफ्ते या हर महीने में कुछ नए Smartphone Launch होते रहते हैं. ये Smartphone हर बार किसी न किसी New Technology के साथ Market में आते हैं. जैसे कभी NEW 5G Phone आ जाते हैं, कभी Gorilla Glass आ जाता है तो कभी Best Camera आ जाता है. लेकिन हर Smartphone में Battery और Battery Life दोनों ही एक महत्वपूर्ण Factor है. हर व्यक्ति चाहता है की उसके Phone की Battery काफी देर तक चले क्योंकि Phone की Battery को Charge करने में बहुत समय लगता है.

Smartphone लिया है तो हम सभी जानते हैं कि उसकी Battery ज्यादा से ज्यादा एक दिन या दो दिन चलती है. इससे ज्यादा किसी Phone की Battery नहीं चल पाती क्योंकि Smartphone ज्यादा Power Consumption करता है Feature Phone के मुक़ाबले. Phone एक दिन चल जाये तब तो ठीक है लेकिन समस्या तब होती है जब आप उसे Charge करते हैं. Normal Charging में आपको 4 घंटे से 8 घंटे तक लग सकते हैं अपने Phone को Full Charge करने में. अब इस समस्या को दूर करने के लिए Smartphone की दुनिया में Vooc Charging का Concept लाया गया है जो कुछ मिनटों में ही आपके Phone को Full Charge कर देती है.

VOOC Charging क्या है? What is VOOC Charging

VOOC का Full Form Voltage Open Loop Multi Step Constant Current Charging है. इसे Oppo के द्वारा introduce किया गया था. अब इसे Oppo और Realme के कुछ Smartphone में उपयोग किया जाता है. यही Technology OnePlus के Smartphone में Dash Charge या Wrap Charge के नाम से इस्तेमाल की जाती है.

VOOC Charging Smartphone को Charge करने की ऐसी Technique है जिसमें High Current की मदद से Smartphone को 1 घंटे के अंदर-अंदर Full Charge किया जा सके. आमतौर पर किसी Smartphone को Full Charge होने में करीब 4 घंटे लगते हैं लेकिन VOOC की मदद से आप 40 से 50 मिनट के अंदर अपने Phone को Full Charge कर सकते हैं.

इस Technique का उपयोग करने के लिए अलग तरह के Charger बनाए जाते हैं जो कुछ Specific Headset पर ही काम करते हैं. यानी कि आप इसकी मदद से हर Smartphone को जल्दी Charge नहीं कर सकते. आप सिर्फ उसी Smartphone को जल्दी Charge कर पाएंगे जिन्हें ये Charger Support करता है. इस Technique में Charger में Voltage को Maintain रखते हुए High Current का इस्तेमाल किया जाता है. और कमाल की बात ये है कि इतनी Fast Charging होने के बाद भी Smartphone गरम नहीं होता है.

VOOC Charge कैसे काम करता है? How does VOOC Charge work

हम जो Normal Charger इस्तेमाल करते हैं उनमें हमें 5V पर 2A तक का Output मिलता है. जिससे Phone को Charge होने में करीब 4 घंटे का समय लग जाता है. वहीं VOOC Charging में 5V पर ही 4A का Output मिलता है. जिसके कारण Phone तेजी से Charge होता है. लेकिन जब Phone को इतनी तेजी से Current Supply किया जाता है तो उसका तापमान बढ़ जाता है और Phone गरम होने लगता है. ऐसे में Phone की Battery जल सकती है या फिर फट सकती है.

इन सभी समस्याओं से Phone को बचाने के लिए Oppo ने अपने Smartphone को 5 Layer Protection दिया है. जिससे Fast Charging होने के बाद भी न तो Phone गरम होगा और न ही Phone की Battery फटेगी. अगर आपका Phone VOOC Charging को Support करता है तो आपको Tension लेने की कोई बात नहीं है. आपके Phone में 5 Layer Protection होती है जिसकी वजह से आपका Phone ठंडा बना रहता है.

5 Layer में Layer 1 Adopter Overload Protection की होती है, Layer 2 Rapid Charge Condition Judgment की होती है, Layer 3 Port Overload Protection की होती है, Layer 4 Battery Overload Protection की होती है और Layer 5 Battery Fuse Protection के लिए होती है.

VOOC के Version – Versions of VOOC

VOOC के अभी तक 5 Version आ चुके हैं जिनके कारण Charging Technique काफी तेज हो चुकी है.

VOOC 2.0

ये सबसे शुरुवाती Version था. इसमें 5V पर 4A की Power मिलती थी.

VOOC 3.0

इसमें 5V पर 5A की Power मिलती थी. Company का दावा था की आधे घंटे में आपका आधा Phone Charge हो जाएगा.

Super VOOC

इसमें 10V पर 5A की Power मिलती थी.

VOOC 4.0

साल 2020 में इसका 4th Version आया जिसमें 5V पर 6A की Power मिली. इसमें Company का दावा था कि आधे घंटे में आपका Phone 67 % तक Charge हो सकता है.

Super VOOC 2.0

इसका 5th Version भी साल 2020 में ही आया था. ये इसका सबसे Fast Charging वाला Version है. इसमें 10V पर 5A की Power मिलती है.

अब आप VOOC Charging के बारे में समझ गए होंगे. VOOC Oppo के द्वारा उपयोग की जाने वाली Technique है. लेकिन ऐसा नहीं है कि अन्य Company Fast Charging लेकर नहीं आए हैं. अन्य Smartphone Companies अलग-अलग नाम से Fast Charging को लेकर आई हैं.

HOW TO USE USB CONDOM, USB CONDOM क्या होता है?

Smartwatch क्या है, कैसे काम करती हैं Smartwatch?

Property Transfer कैसे करे? 4 ways to Transfer Property

Private Limited Company का Registration कैसे करें? PVT Company Registration-Process-Fee

The post OPPO VOOC Flash Charge :- VOOC Charging क्या होती है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/vooc-flash-charge-what-is-vooc-charging/feed/ 0
HOW TO USE USB CONDOM, USB CONDOM क्या होता है? https://www.hindiroot.com/what-is-usb-condom-why-is-it-important/ https://www.hindiroot.com/what-is-usb-condom-why-is-it-important/#respond Wed, 24 Nov 2021 07:45:58 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15169 USB Condom To Keep You Safe While Travelling

The post HOW TO USE USB CONDOM, USB CONDOM क्या होता है? appeared first on .

]]>
USB CONDOM :- Smartphone हमारी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गया है. हमारी जितनी जानकारी हमें खुद नहीं होती इससे ज्यादा जानकारी हमारे Mobile को होती है. हम दिन-रात Mobile का उपयोग करते हैं. उसे सब पता रहता है की आप कहाँ जा रहे हैं, क्या Search कर रहे हैं, क्या चाह रहे हैं? अब इस Data को Protect करना सबसे पहले हमारी ही ज़िम्मेदारी है.

अगर हम इसे Safe नहीं करते हैं तो हम मुसीबत में पड़ सकते हैं. कहा जाता है की हमारी छोटी सी गलती Hacker के लिए एक बड़ा मौका हो सकती है. इन सभी मुसीबतों से बचने के लिए बाजार में USB Condom आए हैं जो Hacker के खतरे से हमें बचाते हैं.

यूएसबी कंडोम क्या है? What is a USB Condom

USB Condom एक छोटा सा Device है जिसे आप अपने साथ कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की इसकी मदद से आप Hacker से बच सकते हैं. इन USB Condom में Data Blockers होते हैं जो Hacker द्वारा की जाने वाली Activity से आपके Mobile को Safe करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की Hacker हमें अपना निशाना कैसे बनाते हैं और हम इसका उपयोग क्यों करें?

आप Mobile का उपयोग करते हैं तो उसके उपयोग करने के लिए Mobile में Battery का उपयोग करना पड़ता है. जब आपकी Battery Discharge हो जाती है तो ऐसा लगता है की अब आपके पास करने के लिए कुछ नहीं है और आप कुछ भी करके अपने Mobile को Charge करने की सोचते हैं. कई जगह पर आप Free में USB Cable के जरिये अपने Mobile को Charge कर लेते हैं. ऐसी सुविधा कई जगह पर मौजूद है लेकिन ये कितना Safe है इसके बारे में आप नहीं जानते.

सार्वजनिक जगहों पर बड़े पैमाने पर उपलब्ध इन USB Port का इस्तेमाल साइबर अपराधी हमारे Data को चुराने के लिए कर सकते हैं. इन USB Port के जरिये Hacker आपके Mobile में Virus डाल सकते हैं. ये इनके जरिये आसानी से Malware को आपके Mobile में install कर सकते हैं. इसके बाद ये आपकी निजी जानकारी को आसानी से चुरा सकते हैं. ये एक मिनट के अंदर ही आपके Bank Accounts को खाली कर सकते हैं, आपके Passport की Details चुरा सकते हैं, आपके Aadhar Details, आपके Biometric तक चुरा सकते हैं.

USB Condom की कीमत कितनी है? Cost of USB Condom

USB Condom आपको इन्हीं सभी खतरों से बचाता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो Online खरीद सकते हैं. अमेरीकी बाज़ारों में इसकी कीमत 10 डालर तक है. भारतीय बाजार में यह आपको 500 से 1000 रुपये के बीच मिल जाता है.

आप चाहे तो Cyber Attacks से बच सकते हैं. पहली बात तो आपको ये ध्यान रखना चाहिए की आप अंजान जगह पर Mobile को बिना अपने Charger के Charge न करें और अगर कर रहे हैं तो फिर उसमें USB Condom का उपयोग जरूर करें. ये आपको एक बड़े नुकसान से बचा सकते हैं. ये आपके Data को Safe रखने के लिए काफी अच्छी Device है.

Computer Hard Disk को External Hard Disk कैसे बनाएं ?

Best Beauty Gadgets for Karva Chauth 2021 – Karva Chauth पर wife को gift में दे ये Beauty Gadgets

Dairy Business शुरू कैसे करें, How to Apply for Subsidy?

Normal TV ko Smart TV Kaise Banaye?

The post HOW TO USE USB CONDOM, USB CONDOM क्या होता है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-usb-condom-why-is-it-important/feed/ 0
Gyroscope Sensor क्या होता है, Gyroscope Sensor Work in Your Smartphone https://www.hindiroot.com/what-is-gyroscope-sensor-what-is-its-function-in-smartphone/ https://www.hindiroot.com/what-is-gyroscope-sensor-what-is-its-function-in-smartphone/#respond Tue, 23 Nov 2021 11:13:43 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15135 What Is Gyroscope Sensor & Why It Is Important In Smartphone

The post Gyroscope Sensor क्या होता है, Gyroscope Sensor Work in Your Smartphone appeared first on .

]]>
जब आप कोई नया Smartphone लेते हैं तो उसमें आपको काफी सारे Sensor के नाम पढ़ने को मिलते हैं. इन्हीं Sensor में से एक खास Sensor होता है Gyroscope Sensor. इसका नाम तो हम कई सालों से पढ़ते आ रहे हैं और कई Games में भी इसकी Settings देखी है.

लेकिन वास्तविक तौर पर ये लोग इस बात को काफी कम जानते हैं की Gyroscope Sensor क्या होता है? (What is Gyroscope Sensor), Gyroscope Sensor क्या काम करता है? (How Does Gyroscope Sensor work) इस लेख में आप Gyroscope Sensor के बारे में कई सारी बाते जानेंगे जिनके बाद आप समझ जाएंगे कि आपके Smartphone में Gyroscope Sensor क्यों इस्तेमाल किया जाता है (Gyroscope Sensor used in Smartphone)

Gyroscope Sensor क्या होता है? What is Gyroscope Sensor

सबसे पहले बात करते हैं Gyroscope Sensor क्या होता है? दरअसल ये एक तरह की Device होती है जो किसी Object की Angular Velocity को नापने का काम करती है. मतलब ये किसी Object के Rotation और उसके Twist के बारे में अपनी Device को बताती है.

जैसे मान लीजिये किसी Device में Gyroscope Sensor का उपयोग किया जा रहा है तो ये Sensor अपनी Device को ये बताएगा कि वो Device कितने Angle पर झुकी हुई है, उस Device पर Angle के अनुसार क्या गति हो रही है. इसके बाद वो Device अपने आपको उस Angle के हिसाब से ढाल लेगी.

Gyroscope Sensor के प्रकार- Types of Gyroscope Sensor

ये चार प्रकार के हैं.

1) Ring Laser Gyroscope

ये Sagnac Effect पर काम करते हैं. इसमें light beam दो हिस्सों में बट जाती है और इन्हें अलग-अलग दिशाओं में भेजा जाता है. जब दोनों Light की Distance बराबर होती है तो ये Light फिर से मिलती है. इस तरह ये काम करती हैं.

2) Fiber Optic Gyroscope

ये Sensor भी Sagnac Effect पर ही काम करते हैं लेकिन इसमें Light को Fiber Optics Cable का इस्तेमाल कर भेजा जाता है. केबल की मदद से ये अलग-अलग दिशा में जाती हैं और बराबर दूरी तय करके एक दूसरे से मिल जाती है.

3) Vibration Gyroscope

ये एक छोटे Size का Gyroscope होता है. इस तरह के Sensor का उपयोग हमारे Smartphone में होता है.

4) Micro Electronic Mechanical System

इस तरह के Sensor में Vibrating Element का इस्तेमाल Rate Measurement करने के लिए किया जाता है.

Phone में Gyroscope Sensor कैसे काम करता है? How does Gyroscope Sensor work in Phone

Gyroscope Sensor का नाम आपने अभी तक सिर्फ Phone में ही सुना होगा. अधिकतर लोग बस यही जानते हैं की Phone में Gyroscope Sensor आता है. लेकिन इसका क्या इस्तेमाल होता है इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं.

दरअसल Phone में Gyroscope का काम Phone को Angle और Angle Moment के बारे में बताना है. इसे आसान भाषा में समझें तो जब आप कोई Racing Game खेलते हैं तो आपने देखा होगा की जिस तरफ आप Mobile को घुमाते हैं उसी तरफ Car भी घूम जाती है. तो Smartphone को ये बताने का काम Gyroscope का होता है कि Phone के Angle में आपने बदलाव कर लिया है अतः वह जिस भी App पर काम कर रह है उस पर उस Angle को बदल दे. अगर Gyroscope काम नहीं करेगा तो आपके Phone को घुमाने या मोड़ने के बाद भी Car नहीं मुड़ेगी.

Gyroscope Sensar का मुख्य उपयोग Gaming में ही किया जाता है क्योंकि इसमें काफी सारी चीजें एक साथ Manage करनी होती है. इसलिए Gyroscope मुख्य तौर पर या तो Vision Angle बताता है या फिर Racing Game में Steering का काम करता है. लेकिन सिर्फ Gyroscope Game में काम करता है ऐसा नहीं है. इसका इस्तेमाल GPS Navigation में भी होता है.

अब आप समझ गए होंगे कि Gyroscope Sensor क्या होता है और इसका Smartphone में क्या इस्तेमाल होता है. आगे आप जब भी Phone खरीदें तो इस Sensor को जरूर चेक करें.

Smartphone Unlock Kaise Kare?

Smartphone Users Location Tracking off Kaise Kare?

Smartphone Secret Features in Hindi

Made in india Smartphones List in 2021

Android Smartphone Ki RAM Kaise Badhaye?

The post Gyroscope Sensor क्या होता है, Gyroscope Sensor Work in Your Smartphone appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-gyroscope-sensor-what-is-its-function-in-smartphone/feed/ 0
Touch Screen क्या है,कैसे काम करती है Screen https://www.hindiroot.com/what-is-touch-screen-how-screen-works/ https://www.hindiroot.com/what-is-touch-screen-how-screen-works/#respond Fri, 29 Oct 2021 11:48:19 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14873 Types of Touch Screen

The post Touch Screen क्या है,कैसे काम करती है Screen appeared first on .

]]>
Touch Screen  :- हेलो दोस्तों! इस Technology की बढ़ती दुनिया मे हम सभी हर तरफ से इससे घिरे हुए हैं. इसका सबसे अच्छा EXAMPLE है हमारे पास उपलब्ध Smartphone, Smart TV, या हर वो Smart Product जो हमारे काम को रोजाना आसान बना रहा है. आपने इन सभी Product में एक चीज जो Common देखी होगी वह है इन सब में होने वाली Screen.

अब आप चाहे अपना Phone ले लीजिए, अपनी Smart Watch ले लीजिए, Computer ले लीजिए या कोई भी Smart Item ले लीजिए. इन सभी में एक Screen होती है इसकी मदद से हम अपने Option का Selection कर सकते हैं या Features का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि Screen काम कैसे करती है? (How Screen works)

दरअसल इन Product पर एक Touch Screen होती है जिसकी सहायता से इन सभी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करना काफी इजी हो जाता है. आज लगभग सभी लोग ऐसे हैं जो Touch Screenका इस्तेमाल (Use of Touch Screen) रोजाना करते हैं. वैसे भी Smartphone का दौर चल रहा है वह हर किसी के पास एक Smartphone तो मिल ही जाता है, लेकिन क्या अपने कभी यह सोचा है कि हर Touch Screen काम कैसे करती है? (How Touch Screen Works) या Touch Screen कितने प्रकार की होती है? (Types of Touch Screen) या Touch Screen Use करने के फायदे क्या क्या होते हैं? (Benefits of Using Touch Screen) यदि नहीं तो चलिए हम बताते हैं आपको Touch Screen से जुड़ी हर बात विस्तार से:

Touch Screen होती क्या है? What is Touch Screen

तो दोस्तों Touch Screen का Use तो हम सभी करते हैं और यह बात भी हम काफी अच्छे से जानते हैं कि जब Screen पर किसी Option पर Touch किया जाता है तो है Option काम करने लगता है. यही काम होता है Touch Screen का. इसे सीधे शब्दों में समझें Touch Screen हमारे उपयोग में आने वाली एक इसी Screen है जिसका उपयोग Touch करके किया जा सकता है. इसे इस तरह से बनाया जाता है आपके शरीर की त्वचा जब इसके Contact में आती है तो यह काम करने लग जाती है. जिसे हम पुराने समय में Mobile या Device पर मौजूद Button को दबाकर अमन देते थे वही काम अब Touch Screen के द्वारा केवल एक Touch होने लगा है.

Touch Screen कितने टाइप की होती है? Types of Touch Screen

Touch Screen कई टाइप की होती है और इन अलग-अलग Touch Screen इसका उपयोग हम Daily Life में करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम जो Touch Screen Use करते हैं वह केवल एक ही तरह की होती है तो हम आपको बता दें कि आप गलत है. चलिए हम बताते हैं कितने तरह की होती है Touch Screen

रेजिस्टिव टच स्क्रीन क्या है? What is Resistive Touch Screen

ऐसी Touch Screen में एक Metallic Layer Use की जाती है. इस Screen में जो Layer सबसे ऊपर होती है उसे काफी लचीला बनाया जाता है जबकि अंदर उपयोग की जाने वाली लहर को थोड़ा कठोर बनाया जाता है. जब हम Screen पर मौजूद Option को जोर से दबाते हैं तब जाकर यह काम करती है. आप यदि पुराने फोंस को देखेंगे तो आप पाएंगे कि उनमें पाई जाने वाली Touch Screen Resistive Touch Screen ही होती है.
दरअसल इस तरह की Touch Screen में अंदर वाली Layer में करण चलता है और जब हम ऊपर वाली Layer को Press करते हैं तो हम किस जगह पर Touch करते हैं वहां की Command Phone को मिलती है उसके अनुसार हमें Result मिलता है.

कैपेसिटिव टच स्क्रीन क्या है? What is capacitive touch screen

फ़िलहाल की बात करें तो Technology Sector में यह Touch Screen काफी फेमस है. इस तरह की Touch Screen Electrostatic Principle पर काम करती है. हालांकि Device के अनुसार इनका आकार छोटा-बड़ा हो सकता है लेकिन यह सभी Touch में एक तरह का ही काम करती है. Capacitive Touch Screen को दो भागों में बांटा गया है Driving Line and Horizontal Line. horizontal line को Central Line भी कहा जाता है.

इंफ्रारेड टच स्क्रीन क्या है? What is infrared Touch Screen

इस तरह की Touch Screen Light की रुकावट पर Based होती है. इसके साथ ही यह भी बता दें इस तरह की Touch Screen LED and Photo Transistor दोनों की मदद से अपने काम को करती है.

एकॉस्टिक वेव स्क्रीन क्या है? What is Acoustic Wave Touch Screen

इस तरह की Touch Screen में Sound Wave का Use होता है. इसमें Sound Wave को कांच के पैनल से भेजा जाता है और उसके अनुसार यह काम करती है.

Touch Screen कैसे करती है काम? How Touch Screen Works

दोस्तों जैसा कि आजकल हम देख रहे हैं कि हमारे सामने वाली हर Device में Touch Screen का use होने लगा है. इन Devices में हमारे Mobile Phone, ATM, Tablet, Laptop, TV आदि शामिल है. यह सभी Smart Devices केवल एक Touch पर काम करती है. हम जैसे ही Display पर उपलब्ध किसी भी Option पर Touch करते हैं वैसे ही बहुत Command उसके सिस्टम को मिलती है और हमें उसके अनुसार ही Display पर Result मिलता है.

अब आपको बताते हैं Touch Screen की working (working of touch screen) के बारे में. दरअसल Touch Screenके काम करने का तरीका बहुत अलग होता है. इसमें ऊपर की Side Electrically Conductive Layer का इस्तेमाल होता है. जिसे कि Main Screen से जोड़ा गया होता है. जैसे ही हम Main Screen पर Touch करते हैं तो नीचे वाली Layer पर मौजूद Electric Current को यह Message जाता है कि आपने कहीं पर Touch किया है. इस Message के मिलते ही Device उसके अनुसार काम करना शुरू कर देती है और आपको उसके उपयुक्त Result दिए जाते हैं. लेकिन Touch Screen को केवल हमारी त्वचा के इस स्पर्श से ही चलाया जाता है यदि आप इसे Plastic की सहायता से भी चलाने की कोशिश करेंगे तो यह काम नहीं करेगा.

Touch Screen का उपयोग कैसे किया जाता है? How To Use Touch Screen

वैसे तो जब हम Smartphone चलाते हैं तो हम इस बारे में बहुत ही अच्छे से जानकारी होती है कि Touch Screen को कितनी तरह से Touch किया जा सकता है. लेकिन हम आज इस आर्टिकल में आपको Touch Screen से जुड़े Question के बारे में बताने वाले हैं. जिनकी सहायता से अब Touch Screen को और भी अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे.

Tap किसे कहते है? What is Tap

जब भी हम Touch Screen पर एक Single Click करते हैं इसे Tap कहा जाता है. जैसे कि मान लीजिए आप अपने Phone की Touch Screen पर किसी App को start करने के लिए उस पर Tap करते हैं तो खुल जाता है. ऐसे ही कई जो Single Tap से खुलते हैं. इन कामों के लिए एक Tap ही काफी होता है.

Double Tap किसे कहते है? What is Double Tap

उसके बारे में हम बता दें कि हमारे Device में कई ऐसे App होते हैं जिनका Working Double Tap पर आधारित होता है. या इनमें कई Function ऐसे होते हैं जो केवल Double Tap से ही काम करते हैं. जिस तरह से हम Computer पर कुछ Functions के लिए Double Click का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह Smartphone पर भी कुछ Function ऐसे होते हैं जो Double Tap से चलते हैं.

टच and Hold क्या है? What is Touch and Hold

जब हम हमारे Smartphone में किसी एक File को एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हैं तब Touch and Hold का इस्तेमाल किया जाता है. Touch and Hold के माध्यम से ही हम Smartphone पर Tex को Select भी करते हैं इसे दूसरी जगह भी नहीं जा सकते. हर Smartphone में कई ऐसे काम है जो Touch and Hold पर ही Dependent है.

स्वाइप क्या है? What is Swipe

आजकल Swipe का Use काफी अधिकता से किया जाने लगा है. Swipe का सबसे ज्यादा use Photo देखने के लिए किया जाता है या फिर Video देखने के लिए किया जाता है. Swipe की सहायता से हम एक Photo के बाद दूसरा Photo देखते हैं. इसी तरह Video में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. केवल यही नहीं आज Swipe से जुड़े कई ऐसे काम है जो Mobile Phone आने लगे हैं. आप यदि Mobile का use करते हैं तो आप Swipe के use को बेहतर तरीके से समझते हैं.

ड्रैग क्या है? What is Drag

Drag को आप Screen scroll के माध्यम से भी समझ सकते हैं. आजकल के Smartphone में Drag के माध्यम से किसी भी Object को एक जगह से दूसरी जगह Move किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपनी उंगलियों को Screen पर Drag करना होगा आप इस Feature का use कर सकेंगे.

Touch Screen का इतिहास क्या है? History of Touch Screen

दोस्तों Touch Screen को बनाने के लिए सबसे पहला विचार US के एक व्यक्ति को आया था. दरअसल यह व्यक्ति थे Royal Radar Establishment of the United States मैं कार्यरत EA Johnson. उन्होंने सबसे पहले Touch Screen के बारे में सोचा और फिर से लेकर कई तरह के Test भी किए. जब Johnson के द्वारा कई प्रयोग किए जाने के बाद 70 के दशक में Touch Screen को पहली बार Develop किया गया. इसे बनाने वाले Frank Beck और Cane Stumpe थे पर दोनों ही बतौर Engineer काम करते थे. इसे बनाए जाने के बाद साल 1973 में पहली बार यह प्रयोग में आया. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पहला जो Touch Screen था Capacitive Type था जो कि आजकल के Phone में इस्तेमाल किया जाता है.

Projector क्या है, ऐसे बनाये 100 Inch की HD Screen

Computer Screen Record कैसे करें, Software की मदद से कैसे स्क्रीन रिकॉर्ड करें?

Smartwatch क्या है, कैसे काम करती हैं Smartwatch?

ATM क्या है? ATM Machine कैसे काम करती है जानिए पूरी Process

The post Touch Screen क्या है,कैसे काम करती है Screen appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-touch-screen-how-screen-works/feed/ 0