ATM क्या है? ATM Machine कैसे काम करती है जानिए पूरी Process

ATM Machine :- पैसा आज के समय में हर किसी की पहली जरुरत बन गया है. और इसे निकालने के लिए या तो हमें Bank जाना पड़ता है और Form भरकर आपके Accounts से पैसा निकालना होता है. या फिर Bank की झंझटों से दूर किसी ATM (ATM) पर जाकर अपने Accounts से पैसा निकालना होता है. आज हम ATM के बारे में ही बात करने वाले हैं. ATM आज हर Bank Accounts के साथ मिलने लगा है और इस कारण हर कोई ATM का उपयोग भी करने लगा है.

Bank के द्वारा ATM Card अपने Customers को दिया जाता है ताकि वे किसी ATM से जरूरत होने पर पैसा निकाल सकें और उन्हें Bank ना आना पड़े. Customers को पैसे निकालने की एक Simple Technology देने के लिए ही ATM Machine का निर्माण किया गया है. सबसे पहले ATM का उपयोग London and New York जैसे शहरों में किया गया था.

वैसे भी हम यह देख रहे हैं कि धीरे-धीरे देश में Technology का विकास बहुत ही तेजी से हो रहा है और ATM के रूप में हम इस Technology का बेहतर उदाहरण देख रहे हैं. आज देश के अधिकतर लोग ATM Machine का उपयोग कर रहे हैं. और साथ ही इस बारे में भी जानकारी रखते हैं कि ATM क्या होता है? (What is ATM) ATM काम कैसे करता है? How Does An ATM Work

लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं जो ATM से अनजान हैं और इसके बारे में केवल नाममात्र जानकारी ही रखते हैं. यदि आप भी उनमे से एक हैं तो हम आपके लिए ATM से जुडी कुछ खास जानकारी लेकर आए हैं. आज हम बात करेंगे ATM Kya Hai? ATM Kaise Kam Karta Hai? ATM का उपयोग क्या है? What is the use of ATM? ATM के क्या फायदे हैं? Benefits of ATM आदि के बारे में.

ATM क्या होता है? what is ATM

ATM के बारे में आपको बता दें कि यह एक ऐसी Machine है जो Computer के द्वारा बनाई गई है. और इसका नियंत्रण दूरसंचार Technology के द्वारा किया जाता है. ATM का इस्तेमाल लोगों को वित्तीय सेवाएँ देने के लिए किया जाता है. ATM के द्वारा लोगों को केवल अपने ATM Card की मदद से पैसा निकालने में मदद मिलती है. और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इससे Transaction करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति की भी जरुरत नहीं होती है.

यानि जहाँ पहले हमें काश निकालने के लिए Bank जाना होता था और वहां जाकर Form भरकर Cashier को देना होता था. जिसके बाद वह हमारे Account में से पैसा निकालकर हमें देता था. लेकिन ATM के आने के बाद से यह Process बहुत ही आसान हो गई है और अब केवल ATM जाना होता है और ATM Card और Pin के माध्यम से पैसा हमें मिल जाता है. जिस Machine से यह पैसा हमें मिलता है उसे ATM कहा जाता है. जबकि इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल Card को ATM Card कहते हैं.

ATM का फुल Form क्या होता है, ATM का क्या मतलब है? full form of ATM and Meaning of ATM In Hindi?

हम अब तक इस पैसे निकालने वाली को ATM के नाम से ही जानते हैं. हालाँकि कुछ लोगों को इसका Full Form भी पता है लेकिन अधिकतर लोग ऐसा हैं जिन्हें इसके बारे में पता नहीं है. दरअसल ATM का फुल Form ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated Teller Machine) है. इसका फुल Form तो आसान है लेकिन English और हिंदी में इसका फुल Form भी अलग-अलग है.

दरअसल English में ATM को फुल Form ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated Teller Machine) है जिसे स्वचालित टेलर मशीन कहा जाता है लेकिन हिंदी में इसके बारे में बात करें तो यह स्वचालित कैलकुलेटर मशीन (Automatic Calculator Machine) कहलाती है.

वहीँ अब ATM के अर्थ की बात करें तो यह एक ऐसी Machine है जो किसी Bank के बगैर और किसी Officer की मदद के बिना भी ग्राहक को अपने Accounts से पैसे निकालने की अनुमति देती है. ATM Machine को Electronic Banking Outlet भी कहा जाता है जोकि Customer का यह काम आसान करता है. लेकिन इसका इस्तेमाल डेबिट Card या क्रेडिट Card की मदद से किया जाता है.

ATM Card क्या होता है? What is ATM Card ?

पैसे निकालने वाली Machine को ATM Machine कहा जाता है यह तो हम इस आर्टिकल में पढ़ ही चुके हैं लेकिन साथ ही हमने आपको यह जानकारी भी दी है कि इस Machine से पैसा निकालने के लिए एक Card की आवश्यकता होती है. इस Card को ATM Card कहा जाता है. ATM Card को Payment Card के नाम से भी जाना जाता है, यह इसलिए क्योंकि यह Card ही ATM Machine से पैसा निकालने के लिए काम में आता है और इसके बगैर काम नहीं होता है.

जब भी कोई व्यक्ति किसी Bank में अपना Account खुलवाता है तो उसे Account Pass Book के साथ ही एक ATM Card भी दिया जाता है. यह Card ही काश निकालने के लिए जरुरी होता है. ATM Card का इस्तेमाल ATM Machine के साथ ही आजकल Payment करने के लिए भी होने लगा है. इसके जरिए आज आप कहीं भी Online Payment कर सकते हैं. आज Online पैसा भेजने से लेकर, Online Shopping और हर तरह के Payment के लिए किया जाता है.

ATM Machine से पैसे कैसे निकाले? How To Get Money From ATM

ATM के बारे में हमने अच्छी खासी जानकारी इकट्ठा कर ली है और इसके साथ ही यह भी जान चुके हैं कि ATM Card क्या होता है. लेकिन हमने अब तक यह नहीं जाना है कि ATM Machine से पैसा कैसे निकलता है. तो चलिए अब इस बारे में बात करते हैं और जानते है

ATM से पैसा निकालने की पूरी प्रोसेस हिंदी में – Complete process of withdrawing money from ATM in Hindi

1. सबसे पहले आपका जिस Bank में भी Account है उस Bank के ATM में जाना होगा. वहां जाने पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास आपका ATM Card और Pin हो.
2. ATM में पहुँचने के बाद आपको ATM Machine में अपना ATM Card डालना होगा. इसके कुछ समय में अंदर ही आपके सामने Language का selection करने का Option दिखाई देगा.
3. Language चुनने के बाद अपना Account Type Select करना होगा, जैसे यदि आपका Account Saving है तो आपको उसका Selection करना है और यदि वह Current है तो आपको Current का selection करना है.
4. इसका selection करने के बाद आपके सामने Pin Inter करने का Option आएगा जिसमें आपको अपना Secret Pin डालना है. ध्यान रहे कभी भी किसी के साथ अपना Pin Share ना करें. जैसे ही आप यहाँ आपका Pin Inter करते हैं तो इसके बाद आपके सामने Amount निकालने का Option मिलेगा.
5. इसके बाद आपको जितना पैसा निकालना है उतना Amount Inter करना है. पैसा निकालने के साथ ही आपके यह भी पूछा जाता है कि आप उस Transaction की रसीद चाहते हैं या नहीं? आप जो भी Option Select करते हैं ATM Machine उसके अनुसार ही Respond भी करती है.

(ATM छोड़ने के पहले अपनी रकम की गणना जरुर कर लेना चाहिए. साथ ही यह भी जान लें कि अलग-अलग Bank के हिसाब से पैसा निकलने की Process भी अलग हो सकती है.)

ATM Machine कैसे काम करती है? How an ATM Machine works

यह तो हमने जान ही लिया कि ATM Machine क्या होती है? और इसके माध्यम से पैसा कैसे निकाला जाता है? तो चलिए अब इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि ATM Machine यह पूरा काम करती कैसे है. तो चलिए बताते हैं. दरअसल ATM Machine के द्वारा एक Data Terminal किया जाता है. जिसके अंतर्गत दो Input Device काम करती हैं, वहीँ इन Input Device के साथ ही चार Output Device भी Connect होती हैं. इन सभी Device के इस्तेमाल से पैसा निकाला जाता है.

ATM की इनपुट डिवाइस के नाम क्या है? Name of The Input Device of ATM

Card Reader and Keypad.

ATM की आउटपुट डिवाइस के नाम क्या है? Name of The Output Device of ATM

Speakers, Display Screen, Receipt Printer and Cash Dispenser.

इन Devices के साथ ही internet भी ATM के काम की एक अहम कड़ी के रूप में काम करता है. दरअसल internet का काम ATM Machine और Host Processor के मध्य एक Connection स्थापित करना है.

उदाहरण : जब किसी ग्राहक के द्वारा लेनदेन को अंजाम दिया जाता है तो इसकी जानकारी Host Processor को Sand की जाती है. इसके बाद Host Processor के द्वारा आपके Bank के साथ जाँच की जाती है. जब लेनदेन का मिलान सही से बैठता है तो Host Processor के द्वारा यह information ATM Machine को भेजी जाती है और नकदी का लेनदेन किया जाता है.

ATM के क्या फायदे हैं? Advantages of ATM

ATM के वैसे तो कई फायदे हैं जिन्हें हम जानते ही हैं लेकिन इसके कुछ ऐसे फायदे भी हैं जिनसे हम अनजान हैं. ये कुछ इस प्रकार हैं :

1. किसी भी ATM के इस्तेमाल से हम कुछ ही मिनिट में पैसा निकाल सकते हैं. जिससे समय की काफी बचत होती है.
2. ATM Card की सहायता से आज कहीं भी Payment किया जा सकता है और इसके साथ ही Online Payment के लिए भी ATM काफी फायदेमंद होता है.
3. ATM की सर्विस दिन के पूरे समय यानि 24 घंटे उपलब्ध होती है. हम किसी भी वक्त इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसा निकाल सकते हैं.
4. जब हम Bank में जाते हैं तो वहां Form भरना पड़ता है और लम्बी कतार में लगना पड़ता है लेकिन ATM में ऐसा नहीं है. ATM से पैसा निकालने के लिए केवल एक ATM Card चाहिए और तुरंत ही पैसा निकाला जा सकता है.

ATM Card Block कैसे करे, जानिए पूरी प्रोसेस

Nanotechnology क्या होती है? Benefits of Nanotechnology

Karva Chauth पर wife को gift में दे ये Best Beauty Gadgets

Voice Over Artist कैसे बने? Dubbing Artist Course-Fee-Admission

Leave a Comment