Nanotechnology क्या होती है? Benefits of Nanotechnology

Nanotechnology  :- Technology के Development के साथ ही इसके Size को लेकर भी रोज हमें New Updates मिलने लगे हैं. यह देखने को मिल रहा है कि पहले के मुकाबले अब Technology हमारी Life का एक मत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है. इसके साथ ही आज Nanotechnology हर जगह पाई जाने लगी है. वर्तमान की बात करें तो हम सभी Nanotechnology से घिर चुके हैं.

हालाँकि पहले के समय में भी हमारे बीच Nanotechnology मौजूद थी लेकिन इसके बारे में Research का काम कुछ समय से बेहद तेजी से किया जा रहा है. अब Nanotechnology को लेकर जितनी Speed से Research किए जा रहे हैं उनसे तो यही बात सामने आती है कि Nanotechnology (Nanotechnology Development Speed) जल्द ही एक नया रूप दिखाने वाली है.

सुनने को तो यह भी मिलता है कि आने वाला समय Nanotechnology का ही होगा. यह इसलिए क्योंकि आज हर किसी को Nanotechnology की जरूरत होने लगी है और जल्द ही इसका उपयोग हर जगह भी होने लगेगा. आज वैसे भी देखने को मिल रहा है कि बड़ी-बड़ी Machine से लेकर हर Sector में Nanotechnology का उपयोग (Uses Of Nanotechnology) किया जाने लगा है.

आज के इस लेख में भी हम Nanotechnology के बारे में ही बात करने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे Nanotechnology क्या होती है? (What is Nanotechnology) Nanotechnology कैसे काम करती है? (How Nanotechnology Works) Nanotechnology का उपयोग कहाँ किया जाता है? (Where is Nanotechnology Used) Nanotechnology के क्या फायदे हैं? (advantages of Nanotechnology) आदि. तो चलिए जानते हैं इस Nanotechnology के बारे में विस्तार से.

Nanotechnology क्या है? what is Nanotechnology

Nano शब्द को सुनने के साथ ही जेहन में सबसे पहले जो अर्थ आता है वह है छोटा. बात यदि गहराई के साथ करें तो Nano एक Greek Word है और इसका मतलब होता है छोटा, सूक्ष्म, स्माल. Nano को एक ऐसा पदार्थ भी कहा जा सकता है जिसका निर्माण काफी छोटे-छोटे तत्वों को मिलाकर किया जाता है. इसे Science की Language में यदि हम समझें तो Nano एक ऐसी Technology का रूप है जिसके अंतर्गत 100 Nanometer से भी Small Particles पर काम किया जा सकता है.

जबकि Nanotechnology के बारे में बात करें तो यह एक ऐसी Technology का रूप है जिसे अणुओं और परमाणुओं की Engineering कहा जाता है, जिसके माध्यम से Physics से लेकर Chemistry & Bio Informatics & Technology जैसे Subjects का भी आसानी से Combination बनाया जा सकता है.

Nanotechnology काम कैसे करती है? How Does Nanotechnology Works

जैसा कि हम इसके नाम से समझ ही चुके हैं कि इस Technology के माध्यम से बड़ी से बढ़ी Technique को भी एक छोटे से Form में बनाया जाता है. इसके साथ ही यह Technique इतनी Powerful है कि इसका इस्तेमाल आज Medical and Medical Science, Bio Science, Electronics आदि Sectors में किया जा रहा है और इनमें बदलाव किया जा रहा है.

Nanotechnology के उपयोग किए जाने के बाद किसी भी चीज को ना केवल पहले के मुकाबले हल्का बनाए जाए में मदद मिलती है बल्कि उसे पहले की बजाय अधिक भरोसेमंद और मजबूत भी बनाया जा सकता है. Nanotechnology एक ऐसी Technique है जिसके माध्यम से Engine में भी घर्षण पैदा किया जाता है और इससे ईंधन की खपत में कमी आती है और इसकी बचत होती है जबकि साथ ही Machine की Life में भी बढ़ोतरी होती है. इन सब कारणों के चलते ही Nanotechnology में दिन प्रतिदिन विकास हो रहा है.

Nanotechnology के चलते ही अब कई ऐसी चीजें भी आ चुकी हैं जिनके बारे में पहले सोच पाना भी आसान नहीं था. उदाहरण के रूप में आप Computer को ही ले लीजिए. पहले के समय में Computer एक कमरे के बराबर भी हुआ करते थे लेकिन आज हम जिन computers से घिरे हुए हैं उनका size काफी कम हो गया है उन्हें किसी भी छोटी जगह पर आसानी से रखा जा सकता है.

इसे देखते हुए यह भी मुमकिन है कि आने वाले समय में हम इसका size भी और कम देख सकें. या यह भी हो सकता है कि Mobile भी हमारे आज के Size से और कम Size का आ जाए. Smart watch के आने के बाद से वैसे भी Mobile का काम और भी कम size में होने लगा है.

Nanotechnology और Nano Science से जुडी खास बातें (Important things of Nanotechnology and Nanoscience)

Nanotechnology के बारे में हम वैसे तो जान ही चुके हैं कि यह अन्य Technology के मुकाबले काफी सूक्ष्म होती है. लेकिन आंकड़ों में बारे में बात करें तो इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है कि इसका Size कितना हो सकता है.

1. Nanotechnology के एक inches में ही 25400000 Nano Meter होते हैं. हमारे घर आने वाले Paper के अनुसार समझे तो Paper की एक Sheet की मोटाई 100000 Nanometer होती है.

2. जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि Nano Science की मदद से ही उन अणुओं और परमाणुओं को भी देखा जा सकता है जिन्हें देख पाना कई बार Microscope से भी संभव नहीं हो पाता है.

3. करीब 30 साल पहले ही ऐसे सूक्ष्मदर्शी Microscope का भी निर्माण किया गया था जिनकी मदद से सूक्ष्म से भी सूक्ष्म चीजों को देखा जा सके.

4. Nanotechnology का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से Nano आकार में मौजूद चीजों को भी नियंत्रित किया जा सकता है और इसके साथ ही इसपर प्रयोग किए जा सकते हैं. ऐसा खुली आखों से किया जाना संभव नहीं है.

5. आपको बता दें कि जो Materials Nanotechnology में उपयोग किए जाते हैं उन्हें Nano Materials कहा गया है.

Nanotechnology का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है? (Uses of Nanotechnology)

1. सबसे पहले Nanotechnology का इस्तेमाल Computer Device में किया जाता है. इसके इस्तेमाल से Computer Circuits and Processors को बनाया जाता है.

2. हमारे सामने मौजूद Electronics items में भी Nanotechnology का इस्तेमाल किया जाता है. इन Devices में Nanotechnology का इस्तेमाल कई समय पहले से ही किया जाने लगा है.

3. भविष्य में Electric Sector में भी इस Technology का इस्तेमाल किया जाएगा जिसके चलते बिजली की खपत में कमी (Power Consumption Reduction) आएगी और रोशनी बढ़ेगी.

4. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि Nanotechnology की मदद से ही फसलों के अधिक पैदावार के लिए खास का भी निर्माण किया जा सकता है.

5. इसके जरिए ऐसी दवाई का भी निर्माण किया जा सकेगा जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज (Cancer Treatment) के लिए भी कारगर साबित होंगी. यह करोड़ों कोशिकाओं में से एक को छांटकर इलाज कर सकेगी.

6. यानि सीधे शब्दों में बात करें तो भविष्य में हर Sector और Field में Nanotechnology का इस्तेमाल होने लगेगा और शायद ही कोई ऐसी जगह बचेगी जहाँ इस Technology का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

Technology क्या है? Technology के फायदों के साथ जुड़े हैं कई नुकसान

Best Interesting Technology Facts In Hindi 2021

Mobile Technology Generation क्या है, जानिए जनरेशन का इतिहास?.

Technology Ne Badla Duniya dekhne ka Nazariya

Leave a Comment