Best Beauty Gadgets for Karva Chauth 2022 – Karva Chauth पर wife को Gift में दे ये Beauty Gadgets

Karwa Chauth 2022 :- कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को भारत देश में Karva Chauth का त्यौहार मनाया जाता है. सुहागन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है. इस उपवास का सबसे ज्यादा क्रेज नव विवाहित महिलाओं में देखा जाता है महिलाएं भी इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है, क्योंकि इस दिन वह बिल्कुल नई नवेली दुल्हन की तरह सज कर इस उपवास का समापन करती है, ऐसे में हर पति अपनी बीवी को इस दिन तोहफे देने के लिए कई तरह के प्लान करते हैं (Gift for wife on Karva Chauth 2022) हालांकि वह इस बात से कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर पत्नी को क्या gift दिया जाए जिससे वह अत्यधिक खुश हो सके.Karva Chauth par Patni ko kya Gift de?

सामान्यतः देखा जाए तो महिलाओं को सोलह सिंगार करना बहुत ही पसंद होता है हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार Karva Chauth के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके घर की सुख समृद्धि और शांति के साथ ही अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त करने के लिए Karva Chauth का उपवास रहती है.

हमारी धर्मपत्नी हमारे जीवन की सबसे अहम और हमें समझने वाली होती है यदि इस Karva Chauth के मौके पर अपनी पत्नी को खुश करना चाहते हैं तो आप उन्हें कई तरह के gift देकर उनके इस दिन को और भी स्पेशल बना सकते हैं साथ ही यदि आप उन्हें gift देते हैं तो उनके लिए यह दिन वाकई में यादगार बन सकता है. यदि आपके पास बैंक बैलेंस अच्छा है तो आपके लिए महंगी ज्वेलरी खरीदना या महंगे महंगे gift अपनी पत्नी को देना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन आपका बजट कम है और फिर भी आप अपनी पत्नी को gift देना चाहते हैं तो आपके लिए भी अपनी पत्नी को gift के तौर पर देने के लिए कई तरह के विकल्प मौजूद होते हैं. Karva Chauth par kam budget me Patni ko kya Gift de?

सामान्यतः देखा जाता है कि हर कोई अपनी पत्नी को फूल देकर खुश करना चाहता है हालांकि फुल देना एक रोमांटिक शुरुआत हो सकती है लेकिन महिलाओं को खुश करने के लिए सिर्फ फूल देना ही काफी नहीं होता है उन्हें कुछ प्यारा सा उपहार देना आपके लिए बहुत ही सुखदायक अनुभव हो सकता है.

बदलते वक्त के साथ फैशन और लाइफस्टाइल के अलावा जीवन में भी काफी उतार-चढ़ाव और बदलाव देखने को मिले हैं एक समय Karva Chauth का व्रत सिर्फ पत्नियां रखती थी लेकिन अब अपनी पत्नी को खुश करने के लिए पति भी अपनी पत्नी के लिए यह उपवास रखते हैं हालांकि व्रत रखकर ही आप अपनी पत्नी को खुश नहीं कर सकते (biwi ko khush kaise rakhe) बल्कि उन्हें इस दिन आप अच्छा सा सरप्राइज gift प्लान करके भी उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

आज हम जानेंगे Karva Chauth पर पत्नी को क्या gift दें? पत्नी के लिए बेस्ट gift? पत्नी किस gift से खुश होती है? Karva Chauth को स्पेशल कैसे बनाएं? Karva Chauth पर पत्नी को सरप्राइज कैसे दें? Karva Chauth gift आइटम्स, Karva Chauth के बेस्ट gift , Karva Chauth Wife Best Gift, Karva Chauth Gift Best Beauty Gadgets for Wife, Best Beauty Gadgets for Wife, Best Beauty Gadgets, Karva Chauth Beauty Gadgets इन सभी सवालों के जवाब आपको आज हमारे द्वारा बताए गए इस लेख में मिल जाएंगे.

Karva Chauth Gift Best Beauty Gadgets for Wife

Karva Chauth पर वाइफ को क्या gift आइटम दे? यह सवाल सभी पतियों के मन में जरूर आता है कि आखिर पत्नी को Karva Chauth पर क्या gift दिया जाए जिससे पत्नियां अत्यधिक खुश हो सके यदि आप भी इस दुविधा में है तो आज हम आपको कुछ ऐसे Beauty gadget के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप अपनी पत्नी को Karva Chauth पर सरप्राइज gift देकर उन्हें खुश कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं पत्नी को देने के लिए ब्यूटी गैजेट्स कौन से है?

gift voucher :-

यदि आप इस बात को लेकर अत्यधिक कंफ्यूज है कि आखिर Karva Chauth पर अपनी पत्नी को क्या gift दे? और पत्नी को सरप्राइज कैसे किया जाए? (biwi ko Surprise kaise de) तो आपके लिए gift वाउचर बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि जिस चीज को लेने के बारे में आप भी नहीं सोच सकते हैं वह चीज आपकी पत्नी अपनी पसंद से जरूर खरीद लेंगी क्योंकि वह अपने अनुसार अपनी जरूरत की और पसंद की चीज gift वाउचर के जरिए आसानी से खरीद सकती है.

उनकी पसंद से वह प्रोडक्ट या तो ब्यूटी गैजेट्स हो सकता है या फिर कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, फुटवेयर, कॉस्मेटिक और शॉपिंग के अलावा और भी कई तरह के दूसरे गेजेट्स इसमें शामिल हो सकते है इसलिए आपके लिए अपनी पत्नी को देने के लिए gift वाउचर सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है और ऐसा करने से आपकी पत्नी खुश भी होगी क्योंकि वह इस gift वाउचर से अपनी फेवरेट चीज को भी खरीद सकती है.

Beauty kit :-

महिलाएं अपनी हेल्थ को लेकर बहुत ज्यादा ही केयरफुल रहती हैं अपनी ब्यूटी को और भी निखारने के लिए वह तरह तरह के Beauty kit का उपयोग करती है. Beauty kit में कई तरह की किट शामिल होती है आप अपनी पत्नी की जरूरत के अनुसार उन्हें कोई से भी ब्यूटी किट gift में देकर उन्हें Karva Chauth पर खुश कर सकते हैं आप चाहे तो उनके लिए चेहरे के लिए Facial kit के अलावा आप चाहे तो उनके बालों के लिए Anti hair fall के यूनिक और उनकी जरूरत के दूसरे ब्यूटी gift को उन्हें देकर खुश कर सकते हैं, इस तरह के gift आप अपनी पत्नी को देने के साथ ही उनके पार्लर जाने में होने वाले खर्चे को भी रोक सकते.

Stylish clutch :-

महिलाओं को स्टाइलिश क्लच की जरूरत शादी पार्टी से लेकर ऑफिस तक हर जगह पर होती है यदि Karva Chauth के मौके पर आप उन्हें Stylish gift देते हैं तो यह उनके लिए बड़ा ही यादगार लम्हा बन सकता है मार्केट में सभी मौकों के लिए अलग-अलग वैरायटी यहां उपलब्ध रहती है आप अपनी पत्नी की पसंद के अनुसार कोई सा भी Best Stylish Gadgets का चयन कर सकते हैं आप चाहे तो Online sites पर भी घर बैठे बड़ी आसानी से स्टाइलिश gift का Selection कर ऑर्डर कर सकते हैं.

Temple & Statement Jewelery :-

महिलाओं के लिए उनकी सुंदरता को निखारने के लिए Jewelery सबसे अहम हिस्सा होता है शादी ब्याह के अलावा महिलाएं इन्हें कैरी कर सकती हैं यदि इस बार आपका बजट कम है तो आप हैवी ज्वेलरी या फिर Diamond ring की जगह आप उन्हें Temple & Statement Jewelery भी gift कर सकते हैं. Statement jewelry की खासियत होती है कि आप इन्हें किसी भी मौके पर पहनकर कैरी करने के साथ ही Graceful look पा सकते हैं. हेवी गोल्ड की तुलना में Temple Jewelery का लुक थोड़ा अलग होता है लेकिन यह महिलाओं पर काफी अच्छा लगता है.

Beauty gadgets :-

यदि पुरुषों की बात की जाए तो उन्हें कई तरह के Gadget like headphones, Mobile, speaker जैसे कई Gadget का अत्यधिक शौक होता है हालाकी महिलाओं को यह सभी gift पसंद आए इसकी किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं होती है, हां लेकिन आप महिलाओं को दूसरी तरह के Gadget देकर उन्हें इस Karva Chauth पर्व खुश कर सकते हैं. Karva Chauth पर आप पत्नी को Gadget के रूप में Anti Wrinkle Pillow, Makeup Removal Microfiber Cloth, Epilator, Exfoliating Device, Hair Dryer, Foot Massager, Rotating Makeup Brush, Facial Massage Roller, Straightener आदि कई Gadget को पसंद करके आप अपनी पत्नी को gift कर सकते हैं.

clock:-

यदि आप अपनी पत्नी को clock देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घड़ी देने का आईडिया कभी भी फेल नहीं हो सकता है लड़का हो या फिर लड़की हर किसी को अपनी कलाई में clock बांधना बहुत ज्यादा ही पसंद होता है इन Smart watch range 1 हजार रुपए से स्टार्ट हो जाती है. यदि आप भी अपनी पत्नी को इस Karva Chauth पर खुश करना चाहते हैं तो उन्हें किसी Great Brand Smart Watch या Smart band gift मैं देकर उन्हें खुश कर सकते हैं.

Power bank:-

लड़कों की तुलना में लड़कियां इन दिनों smartphone पर अत्यधिक समय व्यतीत करती है वह अपने smartphone से 1 मिनट की भी दूरी बनाना नहीं चाहती है यदि ऐसे में आप अपनी पत्नी को Karva Chauth पर Power bank gift कर सकते हैं. यदि आपका बजट अच्छा है तो आप Heavy power bank का सिलेक्शन करके अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं और यह एक ऐसा gift होता है जिसे कभी भी लड़का हो चाहे लड़की ठुकरा नहीं सकता है क्योंकि smartphone यदि हमारे पास है तो हम सभी के लिए power bank सबसे Best gift साबित होता है.

mobile case :-

यदि आपकी पत्नी को mobile case का अत्यधिक शौक है तो आप उन्हें Stylish Crystal या Colorful mobile cover gift में दे सकते हैं, क्योंकि आपने भी देखा होगा कि भले ही लड़कों के फोन में Back cover हो या ना हो लेकिन लड़कियों के फोन में हमेशा चमचमाता हुआ Back cover जरूर लगा होता है यदि ऐसे में आप अपनी पत्नी को बेस्ट और लुभावना मोबाइल कवर देंगे तो वह काफी खुश हो जाएगी.

Skin treatment gizmo:-

यदि आपकी वाइफ की स्किन पर पिंपल्स है तो आप उन्हें इस Karva Chauth पर सुंदर बनाने के लिए Skin treatment gizmo gadget gift में दे सकते हैं. इस रिजल्ट को उपयोग करना बहुत ही आसान होता है जब इस गैजेट को ऑन किया जाता है और स्किन पर मौजूद पिंपल्स पर इसे 10 सेकंड के लिए रखा जाता है तो चेहरे पर मौजूद पिंपल फूट जाता है और 2 से 3 दिन में ही वह पूरी तरह से सही हो जाता है इस डिवाइस पर खास बात यह है कि इसमें जो लाइट लगी रहती है वह पिंपल्स में मौजूद बैक्टीरिया को पूरी तरह से खत्म कर देती है जिसके बाद महिलाओं की स्क्रीन मैं चमक आ जाती है.

Brown Skill-Epil 7 Skin Spa :-

इस गैजेट का उपयोग करते हुए महिलाए घर पर ही Skin Spa कर सकती है. यह डिवाइस आपको मार्केट में अलग-अलग तरह से मिल सकती है, जिसका उपयोग अलग-अलग तरह से किया जाता है. इस डिवाइस में Chargeable Battery दी जाती है जिससे USB charger की मदद से चार्ज किया जाता है. जब इस डिवाइस की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है तो Light indicator करने लग जाती है. इस डिवाइस की खासियत है कि जब आप इस डिवाइस को ऑन करते हैं तो इसमें Led light जलती है जिससे Hair removal वाले Body part को आप और भी अच्छी तरह से देख पाते हैं इस डिवाइस का उपयोग करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसे चेहरे पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

Fake Gadgets से हो सकती है आपको बड़ी परेशानी

Smartphone Ko Banaye Is Trick Se DSLR Camera

Nokia ने किया था सबके दिलो पर राज..

Leave a Comment