इस Valentine GF को महंगे gift की जगह दे ये Security gadgets

भारत देश में महिलाओं की सुरक्षा (safety of women) हर किसी के लिए एक चिंता का विषय बन गई है क्योंकि आए दिन हमें महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही यौन उत्पीड़न (sexual harrasment) की घटनाओं से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. घर के बाहर से लेकर घर के अंदर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है आए दिन उनके साथ किस ने किसी तरह का हादसा हो ही जाता है ऐसी स्थिति में महिलाओं की सुरक्षा पर कई तरह के सवाल खड़े हो जाते हैं हालांकि कुछ हद तक महिलाएं स्वयं भी अपनी रक्षा कर सकती है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर परिस्थिति एक जैसी ही हो कई बार महिलाएं यौन उत्पीड़न का शिकार भी हो जाती है तो कई बार वह उस परेशानी का सामना कर भी लेती है.

Technology के क्षेत्र में भारत ने काफी विकास कर लिया है हालांकि इसके बावजूद भी अपराध कम होने का नाम नहीं लें रहे है, लेकिन बदलती तकनीक और भारत देश के विकास को देखते हुए कहा जा सकता है कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसे कई उपकरण आ गए हैं जिनका उपयोग करते हुए महिलाएं स्वयं की रक्षा कर सकती है साथ ही वह स्वयं के साथ होने वाली इस तरह के अपराध को रोक सकती है मार्केट में आपको ऐसे कई आधुनिक Gadgets देखने को मिल जाएंगे जिनका उपयोग महिलाएं उन पर किसी तरह का अत्याचार या फिर किसी मुसीबत में फंस जाते हैं फिर चाहे वह घर के अंदर हो या फिर घर के बाहर उन Gadgets का उपयोग वह कहीं पर भी आसानी से कर सकती है और स्वयं की रक्षा कर सकती है.

महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को देखते हुए इन दिनों Women Safety Gadget की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है यहां तक कि ऐसे कई Women Safety Gadget काफी प्रचलित हो रहे हैं जिनका उपयोग महिलाएं इमरजेंसी के समय कर सकती है. जो लड़कियां पढ़ाई करती है वह इन गैजेट का उपयोग अत्यधिक मात्रा में कर रही है क्योंकि छात्राओं के साथ इस तरह के अपराध अत्यधिक होने की संभावना होती है जिसके चलते वह काफी सतर्क और रही है. Ladkiya Apni Safety Kaise Kare?

Technology Expert भी काफी तेजी के साथ Women Safety Gadget तैयार कर रहे हैं जिनमें Torch with shock, lipstick flashlight, bracelet, locket, watches sound granite, paper spray revolver जैसे Gadget market में बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे इन Gadget का आकार बहुत छोटा है जिन्हें महिलाएं आसानी से अपने पास छुपा कर रख सकती है लडकीयां एवं महिलाएं इन गेजेट्स का उपयोग आपातकालीन स्थिति में करते हुए अपना बचाव स्वयं कर सकती है सबसे खास बात इनके Gadget की यह है कि इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा ही कम रखी गई है ताकि हर महिला इन गैजेट को खरीदकर इनका उपयोग कर सके. Mahilayen Apni Safety Kaise Kare?

Women Safety Gadget कौन-कौन से हैं? Women Safety Gadgets

– Torch with shock (टार्च विथ शॉक)
– Sound grenade (साउंड ग्रेनेड)
– Safelate bracelet (सेफलेट ब्रेसलेट)
– Paper spray pristle (पेपर स्प्रे प्रिस्टल)
– Lipstick flashlight (लिपस्टिक टॉर्च)
– Safer Smart Paint (सेफर स्मार्ट पेंटेंट)
– Taser pulse (टेज़र पल्स)
– Yellow jacket iphone case (येलो जैकेट आईफोन केस)
– Zap stun gun (जैप स्टन गन)
– Door stop alarm (डोर स्टॉप अलार्म)

Torch with shock (टार्च विथ शॉक)

Torch with shock एक ऐसा डिवाइस है जो सामान्यतः देखने पर से छोटा सा टार्च ही नजर आएगा और इसमें लाइट भी जलेगी, (LADKI CHEDCHAD SE SE KAISE BACHE) लेकिन जब भी कोई व्यक्ति किसी लड़की या महिला के साथ छेड़छाड़ या फिर अश्लील हरकत करने की कोशिश करता है या फिर उस पर हमला करने की कोशिश करता है तो इस डिवाइस में लगे पिन को आप सामने वाले व्यक्ति के शरीर में चुभा दें ऐसा करने से उस व्यक्ति को तेज Current लगेगा जिससे वह दूर जाकर गिर जाएगा और कुछ समय के लिए उसकी चेतना शून्य मान हो जाएगी जिससे आप होने वाली घटना से बच सकते हैं. इस Device को आप बड़ी आसानी से कहीं भी छुपा कर रख सकते हैं.

Sound grenade (साउंड ग्रेनेड)

इस Device का वजन तकरीबन 20 ग्राम होगा जब भी कोई महिला किसी परेशानी में होती है या फिर उसके साथ कुछ अनहोनी होने की गुंजाइश होती है तब इस डिवाइस का पिन खींचने से 120 डेसीबल का सायरन बजने लग जाता है जिसकी आवाज को 100 मीटर की दूरी पर भी आसानी से सुना जा सकता है इस Device में एक Chargeable Battery लगी होती है जिसकी मदद से इस डिवाइस को पावर मिलती है यदि आप इस Device का उपयोग करते हैं और किसी ऐसी स्थिति में फंस जाती है जब आपकी मदद करने वाला आस-पास कोई नहीं होता है और आपको मदद की आवश्यकता होती है तब आप इस गैजेट का पिन निकाल दे जिससे इस गैजेट से निकलने वाली आवाज को सुनकर आपके पास सहायता के लिए कोई ना कोई व्यक्ति जरूर आ जाएगा.

Safelate bracelet (सेफलेट ब्रेसलेट)

यह Device यूज करने वाली महिलाओं को सबसे पहले इस Deviceको अपने मोबाइल के साथ लिंक करना होता है जब तक आप इस Gadget को अपने मोबाइल से कनेक्ट नहीं करेंगे यह गेजेट काम नहीं करेगा लिंक करने के बाद जब आप किसी परेशानी में होते हैं उस स्थिति में आपको इस डिवाइस का बटन दबाना होगा जिसके बाद वहां जो भी बातें होगी वह ऑडियो के रूप में रिकॉर्ड होने लग जाएगी और जिन नंबरों को आपने Emergency numbers के तौर पर सेव किए हुए हैं उन नंबर्स पर Automatic call  लग जाएगा. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप को पहले से ही Emergency numbers को ऐड करना होगा जिसके बाद जब आप उस Device का उपयोग कर रहे तो डिवाइस उन नंबरों पर कॉल लगा सके.

Paper spray pristle (पेपर स्प्रे प्रिस्टल)

महिलाओं एवं लड़कियों की Self defense के अनुसार यह सबसे बढ़िया और आधुनिक गैजेट है इस गैजेट का यूज़ सिर्फ अपराधी की आंखों तक ही नहीं बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से पर यदि स्प्रे कर दिया जाता है तो उस स्थान पर अत्यधिक तेज जलन पैदा होने लग जाती है यदि आप किसी व्यक्ति पर दो बार स्प्रे कर देते हैं तो वह व्यक्ति तेज जलन के कारण अत्यधिक हैरान और परेशान होने लग जाता है इस स्थिति में आप अपना बचाव कर सकते हैं.

Lipstick flashlight (लिपस्टिक टॉर्च)

सामान्यतः देखने पर कोई भी व्यक्ति सोच भी नहीं सकता है कि Lipstick के आकार का यह गैजेट उन पर भारी पड़ सकता है सामान्यतः देखा जाए तो यह एक लिपस्टिक जैसे दिखने वाला टॉर्च है जिसमें एक Safety road भी दी गई है. सामान्य अवस्था में तो इसका आकार बहुत ही छोटा होता है लेकिन जब इसका होल्ड खोल दिया जाता है तो यह एक रोड का रूप ले लेता है जिसका उपयोग करते हुए आप किसी भी हमले से स्वयं का बचाव कर सकती है.

Safer Smart Paint (सेफर स्मार्ट पेंटेंट)

इस Device का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है सामान्य है लॉकेट दिखने वाला यह Device आपातकाल में आपकी काफी सहायता करता है दरअसल इस Device के बीच एक बटन दिया गया है जिसे 2 बार दबाने पर यह आपके द्वारा Configr किए गए उन Emergency number पर कॉल भेजेगा जिन्हें आपने पहले ही उस डिवाइस में ऐड किए हुए हैं साथ ही यह आपकी लोकेशन भी बता देगा.

Taser pulse (टेज़र पल्स)

लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह सबसे अच्छा गेजेट माना जाता है इस गैज़ेट को अपने पास रखना पूरी तरह से लीगल है क्योंकि इस गैजेट से किसी भी व्यक्ति को ज्यादा नुकसान नहीं होता है सामान्यतः देखा जाए तो इस गैज़ेट में एक छोटी सी Call trace लगी होती है जिसकी मदद से हम टारगेट पर जब शूट करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को जोर का झटका लगता है जिससे थोड़ी देर के लिए सामने वाला व्यक्ति मूर्छित हो जाता है इस दरमियान महिलाएं खुद को सिक्योर कर सकती है. इस डिवाइस का यूज करना उस समय और भी आसान हो जाता है जब इस डिवाइस से Laser light निकलती है क्योंकि Laser light की मदद से आप आसानी से सामने वाले व्यक्ति को शूट कर सकते हैं जिसके बाद सामने वाला व्यक्ति आप से कुछ दूरी पर गिर जाता है हालांकि इस डिवाइस की एक निश्चित दूरी निर्धारित की गई है जिसमें आप को निशाना लगाना होता है.

Yellow jacket iphone case (येलो जैकेट आईफोन केस)

सामान्यतः देखा जाता है कि हर समय गैजेट अपने पास रखना मुश्किल होता है लेकिन आज के समय में हर व्यक्ति के पास smartphone जरूर होता है इस Device को आप अपने smartphone के साथ हमेशा साथ रख सकते हैं Yellow jacket iphone case (येलो जैकेट आईफोन केस) एक smartphone कैस है जिसे फोन पर आसानी से लगाया जा सकता है इस Device में Inbuilt battery होती है जो फोन को चार्ज करने के साथ ही आप की सुरक्षा भी करती है इस Device में दो छोटे-छोटे terminal लगे हुए होते हैं जिसकी मदद से सामने वाले व्यक्ति को शॉक (झटका) दिया जा सकता है. जिसके बाद सामने वाला व्यक्ति कुछ समय के लिए मूर्छित हो जाता है.

Zap stun gun (जैप स्टन गन)

महिलाओं एवं लड़कियों के Self defense के लिए यह सबसे पावरफुल और बेहतरीन गैजेट में से एक माना जाता है यह गैजेट सामान्यतः पंच की तरह दिखाई देता है जिसे हाथों में पहना जाता है इस डिवाइस में एक बैटरी लगी होती है जो मार्केट में आपको आसानी से मिल जाती है डिवाइस में Safety button दिया गया है जिसे दबाने के साथ ही दुश्मन को 950000 वोल्ट का झटका लगता है. यदि आप इस डिवाइस में एक बैटरी लगाते हैं तो वह बैटरी आपको 2 साल तक यूज़ में आ जाती है.

Door stop alarm (डोर स्टॉप अलार्म)

कई बार देखा जाता है कि जब महिलाएं और लड़कियां घर पर अकेली होती है तो उन्हें घर पर अकेला पाकर अपराधी कई तरह के अपराध करने का विचार बनाते हैं यदि आप भी घर पर अकेली रहती हैं और खुद को सिक्योर करना चाहती हैं तो आपके लिए Door stop alarm (डोर स्टॉप अलार्म) Gadget सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस Device को दरवाजे के नीचे की तरफ लगाया जाता है यह Device घर के एंट्रेंस को लॉक (Lock home entrance) करता है. जब कोई अनजान व्यक्ति जबरदस्ती घर का दरवाजा खोलने की कोशिश करता है तो न सिर्फ इस डिवाइस से तेज अलार्म बचता है बल्कि जिस smartphone से इस डिवाइस को कनेक्ट किया गया है इस smartphone पर एक अलर्ट भी भेजता है इस Device को रिमोट के माध्यम से लॉक और अनलॉक आसानी से किया जा सकता है.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेफ्टी ऐप क्या है? Safety app for women

महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए एक तरफ जहां कई तरह के Women Safety Gadget मार्केट में अवेलेबल है वही महिलाओं को जागरूक करने के लिए Tech companies ने भी कई तरह के खास एक विकसित किए हैं जिन्हें Emergency situations में महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए उपयोग कर सकती है और होने वाली घटना से बच सकती है. यह सभी ऐप आपको Google play store पर बड़ी आसानी से मिल जाएंगे जिन्हें अपने Smartphone में download करने के बाद आप उन सभी महिला सेफ्टी ऐप का यूज कर सकते हैं. (Women Safety App koun se hai)

ईआरएसएस or ERSS 112 INDIA :- (Emergency Response Support System in India)

महिलाओं के साथ बढ़ती घटनाओं को देखते हुए central government ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास पहल करते हुए इस ऐप को लांच किया था. (Mahila Suraksha App Kon Se Hai) महिलाएं यदि खुद को असहाय महसूस कर रही हो एवं आपातकालीन स्थिति में फंसी हो तब इस ऐप की मदद से स्वयंसेवकों और सेवा वितरण विभागों की सहायता लेने में मदद होती है. (Emergency Situation App ) इस ऐप का उपयोग करने हेतु आपको अपना विवरण देना होगा जैसे नाम उम्र आपातकालीन संपर्क और स्थान की जानकारी आपको ऐड करनी होगी जब भी कभी आप आपातकालीन स्थिति में होंगे तब यह ऐप इमरजेंसी नंबर पर अलर्ट (App emergency number alert) भेजता है. साथ ही राज्य के द्वारा गठित आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के साथ ही महिला द्वारा चुने गए इमरजेंसी नंबर को 112 नंबर से कॉल करता है और उन्हें अवगत कराता है यह सेवा 24 घंटे काम करती है.Sarkar ko Emergency Alert Kaise Bheje?

इस सुविधा का गठन सिर्फ इसीलिए किया गया था कि कभी भी आपात स्थिति में यदि महिलाओं को मदद की आवश्यकता है तो उन्हें सही समय पर मदद मिल सके. यह एक आस पास स्थित ऑनलाइन स्थानीय स्वयंसेवकों को भी इमरजेंसी अलर्ट भेज देता है ताकि आपको मदद मिल सके. इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले इसे Google play store से download करना होगा और नेटवर्क पर खुद को रजिस्टर करना होगा जिसके बाद आप आसानी से इस ऐप का उपयोग करते हुए सरकार द्वारा प्रारंभ की गई इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

Himmat App (हिम्मत ऐप)

Himmat App Delhi Police के द्वारा प्रारंभ किया गया ऐप है. जिस तरह हम सभी देख रहे हैं कि दिल्ली में महिलाओं के साथ कई तरह की अश्लील हरकतें एवं अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं जिसे देखते हुए Delhi Police ने इस ऐप को प्रारंभ किया है. इस ऐप का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको Delhi Police की Website पर खुद को रजिस्टर करना होगा, (Himmat App Par Khud Ko Register Kaise Kare) जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी प्राप्त होगा उस ओटीपी को आपको अपने ऐप में दर्ज करना होगा. जब भी कोई महिला आपातकालीन स्थिति में हो या फिर किसी परेशानी में हो और उसने दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर किया हुआ है तो वह इस ऐप के माध्यम से एसओएस अलर्ट भेज सकती है. जैसे ही आप अलर्ट भेजेंगे आप की लाइव लोकेशन के साथ ही आसपास के ऑडियो विजुअल की जानकारी भी ऑटोमेटिक कैप्चर होने लग जाती है और यह सारी जानकारी दिल्ली पुलिस के नियंत्रण कक्ष को मिल जाती है. इस प्रोसेस के बाद तुरंत ही आप जिस स्थान पर हैं वहां के निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित किया जाता है ताकि आपको जल्द से जल्द मदद मिल सके.

Fake Gadgets से हो सकती है आपको बड़ी परेशानी

महिलाओं को मिलने वाले कानूनी अधिकार कौन से हैं?

महिलाओ से कभी ना करे ये बातें..

Leave a Comment