Fake Gadgets से हो सकती है आपको बड़ी परेशानी

भारत देश में टेक्नोलोजी की बात कही जाये तो हम दुसरो से काफी हद तक आगे भी निकल गए है. आज के समय में हमारा हर काम टेक्नोलोजी पर आधारित है.

यब टेक्नोलोजी की सहायता से बड़ा सा बड़ा काम बड़ी आसानी के साथ और कम समय में कर देते है जिसका हम अनुमान भी नहीं लगा सकते है. टेक्नोलोजी जितनी हमारे लिए जरुरी है उस कही ज्यादा यह हमारे लिए खतरनाक भी साबित होती जा रही है.

जब से नई नई टेक्नोलोजी आई है तब से मनुष्य ने पूरी तरह से सिर्फ टेक्नोलोजी पर आश्रित हो गया है. मोबाइल फोन हो या एरोप्लेन सभी में टेक्नोलोजी की आवश्यकता पड़ती है. टेक्नोलोजी की सहायता से मनुष्य अपनी लाइफ को सुरक्षित भी कर सकता है.

इसे कई टेक्नोलोजी से जुड़े गेजेट्स है जिसकी सयाहता से हम खुद को सिक्योर कर सकते है. लेकिन कुछ व्यक्तियों के कारन यह टेक्नोलोजी भी हमारे जीवन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है.

टेक्नोलोजी की सहायता से कई व्यक्ति कुछ इसे डिवाइस का निर्माण करते है जो दिखने में तो असली रहते है लेकिन वह हमारे किसी काम के नहीं रहते है.

जब हम उनका प्रयोग करते है तब हमें एहसास होता है की यह डिवाइस नकली है जो हमारे लिए घटक भी सिद्ध हो सकते है. यह डिवाइस दीखते तो असली है लेकिन यह पूरी तरह से फेक डिवाइस रहते है.

फेक सिक्योरिटी केमरा :

जब हम अपने घर की सिक्योरिटी के लिए सिक्योरिटी केमरा लगाते है तो कई बार हम सिक्योरिटी केमरे का सिलेक्शन करने में भूल कर देते है.

मार्केट में इस तरह के कई सिक्योरिटी केमरा है जो दीखते है असली लेकिन यह पूरी तरह फेक डिवाइस होता है.

एसे ही कुछ और भी डिवाइस है जो फेक होते है जेसे- USB Flash Device, डिजिटल Camera.i pod,chargers

Nokia ने किया था सबके दिलो पर राज..

Leave a Comment