Old Password के बिना Windows का Password कैसे बदले

Windows Password :- हेलो दोस्तों! आज के समय में लोगों में Mobile और Smartphone (Mobile And Smartphone) का चलन बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही लोग Laptop और Computer (Laptop And Computer) की तरफ भी तेजी से बढ़ रहे हैं. जिस तरह से Device उसका उपयोग बढ़ रहा है ठीक उसी तरह लोग इन Devices की Security (Devices Security) को लेकर भी काफी सजग हो रहे हैं. आजकल Mobile की Security के लिए Password (Password For Security) का उपयोग काफी आम बात हो गई है.

आज सभी लोग अपने Mobile और Computer को Password Protected  रखते हैं और कई हद तक यह ठीक भी है क्योंकि अपने Device पर Password लगा देने से हमारी Device के साथ ही हमारे Device में मौजूद Data भी काफी हद तक सुरक्षित (Data Security) रहता है. इसके साथ ही हमें Device को लेकर यह डर भी नहीं रहता है कि हम इसे कहीं खो ना दें.

आज हम आपको Windows की Security के बारे में जानकारी देने वाले हैं. आज हम जानेंगे कैसे आप अपने Computer को Password के माध्यम से सुरक्षित रख सकते हैं? और कैसे आप अपने Windows के Password को Change कर सकते हैं? और साथ ही यह भी जानेंगे कि बिना पुराने Password (How To Change Old Password) को जाने कैसे आप Password बदल सकते हैं? तो चलिए बात करते हैं इस बारे में विस्तार से.

Windows का Password कैसा होना चाहिए? What Should Be The Windows Password

किसी भी Computer के Windows में Password लगाने या बदलने से पहले हमें इस बारे में जानकारी होना चाहिए कि हमारे System का Password कैसा हो? दरअसल हमारे Windows का Password नंबर्स, वर्ड्स और सिंबॉल्स (Words, Numbers And Symbols) से मिलकर बना होता है. इस तरह से बनाए गए Password को एक अच्छा Password कहा जाता है. Password को लेकर यह भी कहा जाता है कि यह कम से कम 8 Words का होना चाहिए जिसमें Words, Numbers And Symbols का उपयोग किया जाना चाहिए.

Computer की Security के लिए Alphanumeric Password Format सबसे अच्छा होता है क्योंकि यह दूसरे Password की बजाय अधिक सुरक्षित रहता है. आपके Computer Password को एक Image या फिर दिन में भी बदला जा सकता है. इसके माध्यम से आप अपने Microsoft Account में Sign In करते हैं.

Windows में Password को कैसे बदला जाता है? How To Change Windows Password

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Laptop या Computer को On करना होगा. जब यह On हो जाता है तो इसकी Screen के नीचे Left Side में Start Button दिखाई देता है इस पर आपको Click करना है.
  • इस पर Click करने के बाद आपको Settings के Option पर Click करना है, जहां से आप सीधे Computer या Laptop की Settings पर चले जाएंगे.
  • यहां पहुंचने के बाद आपको Account का Option Select करना है जिसके बाद आपके सामने Sign In का Option आता है. यहां आपको Change Your Account Password के साथ मौजूद Change पर Click करना है.
  • यहां अपना Password बदलने के लिए आपको पहले अपने Current Password को Inter करना होगा इसके बाद Sign In पर Click करना होगा. इसके बाद आपको आपके Registered Mobile Number पर Password Change करने के लिए एक New Code भेजा जाता है. इस Code को अपने सामने मौजूद Screen पर दर्ज करने के बाद आपको Inter दबाना है.
  • इस बार आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमें आपको अपना Old Password दर्ज करना होगा और साथ ही New Password भी दर्ज करना होगा. आपको यहां अपना New Password एक और बार दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको Inter दबाना है.
  • इस Process को पूरा करने के बाद आपको दिखाई देगा जिसमें लिखा होता है कि आपका Password सफलतापूर्वक बदल दिया गया है.

अपने Computer के Password को Pin में कैसे बदले? How To Change Computer Password To Pin

  • अपने Computer के Password को Pin में बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने Computer के Settings Option में जाना होगा. यहां जाने के बाद आपको Account Option पर Click करना होगा.
  • जैसे ही आप Account के अंदर आते हैं तो यहां Sign In Option में आपको Pin के नीचे Add का Option दिखाई देता है. इस पर आपको Click करना है.
  • यहां आपको आप के Current Microsoft Account के Password से Sign In करना होता है. इसके बाद आपके सामने New Pin डालने के लिए कहा जाता है. जिसके बाद आपको उस Pin को एक बार फिर से Confirm करना होता है. जैसे ही आप यहाँ Ok करते हैं तो आप का Pin Activate हो जाता है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने Password को Picture Password में कैसे बदले? How To Change Computer Password To Picture Password

  • जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Computer की Settings में जाना होगा. जिसके बाद आपको Account Option में Sign In के नीचे Picture Password दिखाई देगा. यहां आपके सामने एक Option आता है इस पर आपको Click करना है.
  • आपको पहले आप मौजूदा Password से Account में Sign In करना होता है उसके बाद Ok पर Click करना है. इतना करने के बाद आपके सामने Picture का Option आता है. जिसमें आपको Files में से एक Photo को चुनना होता है.
  • यहां से आपको तीन तरह के इशारे Set करना होते हैं जोकि Picture Password का हिस्सा बन जाते हैं. यहां आपके सामने Congratulations का Message आता है यानी कि आपने अपना Image Password बना लिया है. यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको यह Process फिर से दोहराना होती है.

मौजूदा Password के बिना Windows पर Password कैसे बदले? How To Change Password On Windows Without Existing Password

How To Reset Computer & Laptop Forgot Password? कई बार हमारे सामने ऐसा होता है हम Password भूल जाते हैं और इस कारण हम Password बदल भी नहीं पाते. लेकिन हम आपको एक ऐसी Trick बताने जा रहे हैं इस सहायता से आप बिना मौजूदा Password के अपने Windows के Password को Change कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका पहले से अपने Computer में Login होना जरूरी होता है.

इसकी एक Process है जिसको Follow करना बहुत जरूरी है. चलिए बताते हैं आपको इस बारे में :

  • सबसे पहले आपको अपने Computer की Home Screen पर मौजूद मैं Computer के Icon पर Click करना है और यहां से एक Option Manage Select करना है.
  •  इसके बाद आपके सामने Local Users And Groups का Option दिखाई देता है जिसपर आपको Click करना होता है. यहाँ से आप अपने Computer के उपयोगकर्ताओं की List भी देख पाते हैं.
  • User की List पर आपको राइट Click करना होगा जिसके बस आपको जिसका Password बदलना है उसका चयन करना है और इसके बाद Set Password को Select करना है. यहाँ से आपके सामने Pop-Up Window आएगा जहां आपको Proceed पर Click करना है.
  • यहाँ आपको New Password डालकर Ok पर Click करना होगा. और इसके साथ ही आपके Computer या Laptop का Password बदल जाता है.

computer ka new password ke liye nahi hogi old password ki jarurat

Wi-Fi Password Change Kaise Kare?

Smartphone का Password Reset कैसे करे?

Computer Password Reset कैसे करे, Password Reset Disk कैसे बनाए?

Computer Ka Password Kaise Tode

Without Software Pendrive Ka Password Kaise Set Kare

Leave a Comment