Digital Marketing का बेहतर तरीका है Lead Marketing, जानें इस बारे में

Digital Marketing :- आज का यह समय Technology का समय है. आज हमारे आसपास मौजूद हर चीज Digital होती जा रही है और इसके चलते अब हमारे भी लगभग सभी काम Digital हो गए हैं. हम यदि इस युग को Digital युग कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. Digital Media के इस वक्त में आज हम डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) से जुड़ी बातें आपके साथ करने जा रहे हैं.

इस बात से तो हम सभी अवगत हैं कि आज यदि हमें किसी चीज का Promotion करना हो या फिर लोगों तक उसकी पहुँच बढ़ाना हो तो इसके लिए Digital Media या Digital Marketing से अच्छा कोई Option नहीं हो सकता है. Digital Marketing के जरिए लोग कुछ ही समय में लाखों लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हो रहे हैं.

आज हम आपको Digital Marketing के एक Format Lead Generation(Lead Generation) के बारे में बताने जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले हम जानेंगे कि Digital Marketing क्या होता है? What Is Digital Marketing, Lead क्या होता है? What Is Lead, Lead Generationक्या होता है? What Is Lead Generation आदि. तो चलिए जानकारी को शुरू करते हैं विस्तार से.

Digital Marketing क्या है ? What Is Lead Generation

जब हम Internet का इस्तेमाल करते हुए अपनी वस्तुओं के साथ ही अपनी Services या फिर सेवाओं के बारे में Digital रूप से Marketing करते हैं तो इस पूरी Process को Digital Marketing कहा जाता है. Digital Marketing के लिए मुख्य रूप से Internet के साथ Computer/Laptop, Website, Social Media Platform आदि की जरूरत होती है. इन सब की सहायता से जब हम अपनी वस्तु या सेवा को Digital साधनों से लोगों तक पहुंचाते है तो इसे Digital Marketing कहते हैं.

Digital Marketing में Lead जनरेशन किसे कहा जाता है ? What Is Lead Generation In Digital Marketing

Digital Marketing के कई Formats हैं जिनमे से एक Lead Generationभी है. (How To Grow Business) Lead Generation भी Digital साधनों की सहायता से हमारे Business को बढाने का एक बेस्ट तरीका है. इसके अंतर्गत सबसे पहले Marketing Expert के द्वारा अपने Client Or Customer की सभी जानकारी जैसे- Name, Email, Address, Contact Number आदि को इकट्ठा किया जाता है. जिसके बाद हम अपने Client को हमारे Product या Service के बारे में जानकारी Provide करते हैं. हमारे द्वारा दी जाने वाली Services में से Client अपने अनुसार Plan का चयन करता है और इसके बाद हम उसके अनुसार काम करते हैं.

लीड किसे कहते हैं ? What Is Lead

जिस भी व्यक्ति के द्वारा हमारे Business या Product या फिर Service में Interest दिखाया जाता है उसे Lead कहा जाता है. किसी भी Lead की जरुरत Business में तभी होती है तब उसने अपनी जानकारी स्वयं दी हो, यह जानकारी Online Survey Or Form के रूप में भी हो सकती है.

Example: मान लीजिए आपको किसी Computer को खरीदना है और इसके लिए आपने Online सर्वे के माध्यम से ही अपनी जानकारी Company को दी है. जिसके बाद यह हो सकता है कि आपके पास उस Company से Phone आए और आपको Computer खरीदने के लिए Offer किया जाए.

Lead Generation के लिए क्या तरीके काम करते हैं? What Methods Work For Lead Generation

सबसे पहले हमें इस बात को समझना जरुरी है कि Marketing के लिए Lead की संख्या मायने नहीं रखती हैं बल्कि इसके अलावा आप Lead की गुणवत्ता पर यदि ध्यान देते हैं तो इससे Marketing और भी बेहतर हो सकती है. चलिए हम आपको बताते हैं बेहतर Lead Generation के लिए उपयोग किए जाने वाले तरीकों के बारे में.

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन – Search Engine Optimization

Lead Generation की Quality में Search Engine Optimization (SEO) को सबसे अच्छा Option माना जाता है. दरअसल SEO Leads, Organic Leads के रूप में काम करते हैं जोकि Keywords के माध्यम से किसी भी Website को Ranking करवाते हैं. SEO Lead के इस्तेमाल से Business काफी अच्छा होता है.

सोशल मीडिया मार्केटिंग एड – Social Media Marketing Ad

Social Media Marketing Technology काफी बेहतर होने के साथ ही काफी कम दाम में भी काम करती है. इसके माध्यम से Social Media पर Marketing को अच्छे से अंजाम दिया जा सकता है. हालाँकि हमेशा से यह सलाह दी जाती है कि Social Media पर किसी भी Ad को किसी Social Media Expert की देखरेख में ही चलाया जाना चाहिए.

पे पर क्लिक – Pay Per Click

यह Marketing का एक काफी उन्नत तरीका है लेकिन इसके लिए आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है. यदि आप पैसा खर्च करने में सक्षम हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आप Startup कर रहे हैं या फिर आपका Business छोटा है तो यह आपके लिए थोडा महंगा साबित हो सकता है.

थर्ड पार्टी मीडिया ऐड – Third Party Media Ad

आमतौर पर इस तरीके का इस्तेमाल बड़े Business के लिए किया जाता है. यह इसलिए क्योंकि इस तरीके के लिए खर्च भी अधिक करना होता है. Third Party Media Ads के लिए Marketing के साथ ही Customers के बारे में भी समझ होना जरुरी है. क्योंकि यह अधिक बजट का काम है और एक चूक बड़ा नुकसान दे सकती है.

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग – Influencer Marketing

एक Influencer वह होता है जो Market की Strategy को बेहतर तरीके से समझता है और आपके Brand को भी अच्छे से समझता हो. उस पर सभी का भरोसा होता है और वह Market में जिस भी वस्तु या Service को पेश करता है वह लोगों के पास जल्दी और विश्वास के साथ पहुंचती है.

एफ़िलिएट मार्केटिंग – Affiliate Marketing

इस तकनीक के अंतर्गत Marketing करने वाले व्यक्ति को चाहिए कि उसे उक्त विषय का ज्ञान भी हो ताकि आपके Business का Promotion अच्छे से हो सके. इस Marketing तकनीक के माध्यम से आपका Business सीधे उन लोगों तक पहुँच बनाता है जो इससे संबंध रखते हैं.

Lead Generation के क्या लाभ हैं? Advantages Of Lead Generation

किसी भी Business को Digital Marketing के माध्यम से ऊँचाइयों पर पहुँचाया जा सकता है और Lead Generation इसका ही एक तरीका है. Lead Generation के बहुत से लाभ हैं जोकि Business को आगे बढाने में मदद करते हैं. चलिए बताते हैं इनके बारे में.

बिजनेस ग्रोथ – Business Growth

Lead Generation की सहायता से ज्यादा लोगों को अपनी Website पर लाया जा सकता है, जिससे आपकी Website का Traffic भी बहुत तेजी से और अच्छा होता है.

समय की बचत – Time Saving

जब Automated Lead Generation के माध्यम से काम किया जाता है तो हमारा काफी वक्त भी बच जाता है. यह Process Automatic होगी और इस समय में हम दूसरा काम कर सकते हैं.

लक्ष्य की प्राप्ति – Goal Attainment

Lead Generation की सहायता से ही हम अपने Customer और Location का पता लगा सकते हैं और उनके Business से जुडी समस्याओं को हल कर सकते हैं. हम Customer और उनके Business के Growth के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

किफायती – Economical

Lead Generation को हम कम दामों में भी Use में ले सकते हैं. यदि आप दूसरे Marketing Tools को देखेंगे तो पाएँगे कि उनका खर्च काफी अधिक है और उनके मुकाबले Lead Generation काफी सस्ता साबित होता है.

customer ignore Kare marketing call to Kya Kare?

Social Media Platform Par Business Marketing Kaise Kare?

Scarcity marketing kya hai, kaise karen use?

How to Online Apply For Jio Business 2022 – Jio Business क्या है?

Prevent Adsense Account Blocking :- Google Adsense Account को Block होने से कैसे बचाएं?

Leave a Comment