New Laptop खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Buying New Laptop :- आजकल Laptop और Computer (Laptop And Computer) का जमाना चल रहा है और हर कोई Laptop का उपयोग अच्छे से करना जानता है. पहले जहां लोग Computer खरीदने में ज्यादा Interest दिखाते थे तो वहीं अब यह देखने को मिल रहा है कि लोग Laptop की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. व्यक्ति की चाहे कोई भी जरूरत हो वह Computer की बजाए Laptop लेना ज्यादा उचित समझने लगा है.

यदि आपसे कोई यह पूछे कि आप Computer या Laptop क्या लेना पसंद करेंगे? तो शायद आपका जवाब भी Laptop ही होगा. लेकिन Laptop खरीदने (Things To Know Before Buy Laptop) से पहले कई बातें ही नहीं का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है. यदि आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हो सकता है कि आपको बाद में पछताना भी पढ़े.

आज के टाइम में यह देखने को मिल रहा है Laptop, Computer की तुलना में काफी अधिक कंफर्टेबल (Comfortable) हो गए हैं शायद इसी कारण आप लोग चाहे अपना Office या घर हो हर जगह Laptop ही पसंद करते हैं. वैसे तो यह देखने को मिल रहा है क्या आजकल अधिकतर लोग Online किसी Website के माध्यम से Laptop खरीदते (Buying Online Laptop) हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां उन्हें कई Option एक साथ देखने को मिल जाते हैं. How To Choose The Best Laptop

लेकिन काफी Option सामने होने के कारण उनके लिए कौन सा Laptop सही है. (अच्छा लैपटॉप कैसे खरीदें? How To Buy Good Laptop) अक्सर भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं. लेकिन हम आपको आज कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं उनकी सहायता से आप अपने लिए सबसे बेहतर Laptop का चुनाव कर सकेंगे. चलिए जानते हैं इसके बारे में: Laptop Buy Guide

अपने लैपटॉप के लिए सही प्रोसेसर कैसे चुनें? How To Choose The Right Processor For Your Laptop

किसी भी Laptop में जो सबसे अहम Need होती है वह होती है Laptop का Processor. (How To Increase Speed Of Laptop) किसी भी Laptop की Speed को बढ़ाने के लिए उसमें एक अच्छा Processor होना बहुत ही जरूरी होता है. आज के टाइम की बात करें तो हमारे सामने I3, I5, I7 जैसे कई Processor मौजूद है जिनकी मदद से हमारा काम काफी तेजी से हो जाता है. हमें अपने काम के अनुसार ही Processor का चुनाव करना चाहिए और अपने लिए Best को चुनना चाहिए.

लैपटॉप के लिए सही स्क्रीन कैसे चुनें? How To Choose The Right Screen For A Laptop

Laptop में Screen काफी अहम रोल अदा करती है. क्योंकि Screen के माध्यम से ही अपने काम को देख पाते हैं और उसे बेहतर तरीके से करवाते हैं. Laptop को यदि आप घर के Use के लिए ले रहे हैं, यानी आप इसमें Movie देखना, Photo देखना या कोई छोटा मोटा काम देखना या करना चाहते हैं तो आपके लिए 15 से 17 इंच Screen का Laptop ठीक रहता है. लेकिन यदि आप अपने Office के काम को ध्यान में रखते हुए Laptop लेने की इच्छा रख रहे तो आपके लिए 15 इंच Screen से कम का Laptop ठीक होगा.

अपने लैपटॉप के लिए सही रैम का चुनाव कैसे करें? How To Choose The Right RAM For Your Laptop

यह बात तो हम बहुत अच्छे से जानते हैं RAM का Laptop में क्या महत्व होता है. जिस तरह हम अपने Mobile में हल्के कामों के लिए 2GB RAM का इस्तेमाल करते हैं और जब हमारा इस्तेमाल बढ़ जाता है तो हम इसे 4GB तक बढ़ा देते हैं. ठीक उसी तरह Laptop में भी काम बनने पर RAM को बढ़ाना बहुत ही जरूरी हो जाता है. यहां पर भी आपको पहले अपने काम के अनुसार अपनी RAM को Decide करना है और यह जानना है कि आप के लिए कौन सी RAM ठीक रहेगी.

अपने लैपटॉप के लिए सही हार्ड डिस्क का चुनाव कैसे करें? How To Choose The Best Hard Drive For Your Laptop

जब हम बात Laptop की कर रहे हैं तो उसमें अच्छी Hard Disk का होना लाजमी है. वैसे यह देखने को मिल रहा है कि बीते कुछ दिनों में Hard Disk का एक New Update Version Market में Launch हुआ है.( New Update Version Of Hard Disk) इसे Solid-State Drive (SSD) कहा जाता है. Solid-State Drive (SSD) मैं Hard Disk की तुलना में काफी कम Storage होता है लेकिन यह काफी Fast होती है और इसमें Responsive Storage भी मिलता है.

जब हम Laptop में एसएसडी (SSD) का उपयोग करते हैं तो हम Hard Disk की कमी को पूरा करने के लिए Portable Hard Disk का Use कर सकते हैं लेकिन यदि हम बात सिर्फ Hard Disk की कर रहे हो तो किसी भी Laptop के लिए 500 Gb से लेकर 1TB तक की Hard Disk बेहतर रहती है.

अपने लैपटॉप के लिए सही बैटरी का चुनाव कैसे करें? How To Choose The Right Battery For Your Laptop

जब हम कोई Laptop लेते हैं उसमें Battery मिलती है इसका Backup कम और ज्यादा होता है. कहीं Laptop ऐसे होते हैं जिनकी Battery कुछ मिनटों में ही खत्म हो जाती है और हमें उनसे अधिक Backup नहीं मिल पाता है. जबकि Market में आज के समय में ऐसी कई Laptop मौजूद है जो 4 से 6 घंटे तक का Battery Backup देते हैं. ऐसे Laptop का Use अपना केवल घर रहते हुए बल्कि Travelling के दौरान भी आसानी से कर सकते हैं. आमतौर पर आपको ऐसे ही Laptop लेने की सलाह दी जाती है जिनकी Battery कुछ घंटों तक का Backup जरूर दें. ताकि लाइट ना होने पर भी आपका कोई काम रुके नहीं.

अपने लैपटॉप के लिए सही ग्राफिक कार्ड का चुनाव कैसे करें? How To Choose The Right Graphics Card For Your Laptop

वैसे तो Laptop में Motherboard के साथ ही Inbuilt Graphic Card भी आता है, जिसकी सहायता से हम हमारे Laptop पर Web Browsing कर पाते हैं, Movie देख पाते हैं या फिर कोई Game खेल पाते हैं. यदि आपका उपयोग MS Office, Movies, Games या इस तरह का है तो फिर आपको Graphic Card की बहुत अधिक जरूरत नहीं होती है. लेकिन यदि आपको ऐसा काम कर रहे हैं जिसमें हाई क्वालिटी ग्राफिक्स (High Quality Graphics) की जरूरत पड़ती है तो फिर आपको अलग से Graphic Card लगवाने की जरूरत होती है. Laptop लेने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें.

अपने लैपटॉप के लिए सही स्पीकर का चुनाव कैसे करें? How To Choose The Right Speaker For Your Laptop

वैसे तो आज हर Laptop Speaker के साथ ही आता है लेकिन हमें यह ध्यान रखना है कि हमारे Laptop में Speaker की Position (Speaker Position) क्या है. क्योंकि कई बार ऐसा होता है Laptop के किसी ऐसी जगह पर Speaker होते हैं जिनकी आवाज अपने Laptop को नीचे रखते ही आना काफी कम हो जाती है. इसलिए ध्यान रखें की Speaker ऐसी जगह पर हो जहां से उसकी आवाज साफ-साफ आ सके.

अपने लैपटॉप के लिए सही वाईफाई कनेक्टिविटी का चुनाव कैसे करें? How To Select WIFI In Laptop

आज के समय में बिना Internet के तो कोई भी काम होना संभव नहीं रह गया है. आज हमें हर छोटे से छोटे काम के लिए भी Internet की जरूरत होती है. बात Internet की हो आज Wifi Network जिसका उपयोग बहुत ही अधिक मर चुका है. देखने को मिलता है तो लोग अपने घर पर Wifi Setup करते हैं या फिर अपने Mobile को ही Hotspot Device बनाकर अपने Laptop को Connect कर लेते हैं. इसलिए Laptop लेने से पहले उसकी Wifi Connectivity को भी अच्छे से चेक कर ले. ऐसा ना हो कि आपको बाद में पछताना पड़े.

यह कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में आपको ध्यान रखना जरूरी है. इसके अलावा आपको Laptop की कीबोर्ड (Keyboard) को भी अच्छे से चेक कर लेना चाहिए. यही नहीं उसके Touchpad को भी अच्छे से चला कर देख ले कि उसका Mouse अच्छे से काम कर रहा है या नहीं. इसके अलावा यूएसबी (USB) को भी चेक करना बहुत ही जरूरी होता है. यह भी ध्यान रखें कि आपके Laptop में Usb की संख्या कम से कम चार हो.

Normal Laptop VS Gaming Laptop – नॉर्मल लैपटॉप और गेमिंग लैपटॉप में क्या अंतर है, कौन सा लैपटॉप है बेहतर?

laptop se delete kare ye Data, Experts tips for Laptop in hindi

without formatting Computer-Laptop की Speed कैसे Badhaye?

Second Hand Laptop खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

Best Laptop Under 25 Thousand :- सस्ता और अच्छा लैपटॉप कीमत 25 हजार से कम

Avita Essential Laptop With 14-Inch Full-HD Display शानदार लैपटॉप

Leave a Comment