Avita Essential Laptop With 14-Inch Full-HD Display शानदार लैपटॉप

Avita (America Smart Technology Company Avita) कंपनी ने भारत में Avita Essential Laptop लांच किया है. कंपनी के द्वारा लांच किए गए इस लैपटॉप में 14 इंच का Full HD Display दिया गया है. कंपनी के अनुसार Avita Essential Laptop लगातार 6 घंटे का Battery Backup देती है.

यूजर्स की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अपने लैपटॉप को तीन कलर में  मार्केट में लांच किया है यूजर व्हाइट, ब्लैक  और कॉन्क्रीट ग्रे कलर में से किसी भी कलर का सिलेक्शन कर सकते हैं.  कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप को लांच करने का मकसद सिर्फ सभी लोगों को सस्ती कीमत में लैपटॉप मुहैया कराना है साथ ही कम कीमत के अलावा उन्हें Flexibility और मजबूती की सुविधा देना है.

Avita Essential Laptop की खासियत इसका लुक है Laptop पर दिए गए कपड़े की तरह के टेक्सचर डिजाइन यूजर्स को उसकी तरफ आकर्षित कर रहा है. कंपनी के द्वारा लांच किए गए Avita Essential Laptop  की कीमत 17 हजार 990 रुपए है लेकिन अमेजॉन पर इस लैपटॉप को खरीदने पर यूजर्स को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Avita Essential Laptop Price 

अमेज़न पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान  यदि आप Avita Essential Laptop खरीदते हैं तो आपको यह लैपटॉप मात्र 14,990 रुपए  में मिल जाएगा. त्योहारी सीजन के चलते अमेजॉन पर सेल के दौरान यूजर को इस लैपटॉप पर तीन  हजार रुपए  की भारी-भरकम छूट मिल रही है.

3 हजार रुपए का डिस्काउंट देने के साथ ही Amazon इस Laptop को कस्टमर को No Coast EMI पर खरीदने का मौका दे रहा है यदि आप नो कोस्ट ईएमआई पर इस लैपटॉप को खरीदते हैं तो आपको हर महीने 706 रुपए चुकाना होंगे. Avita Essential Laptop पर आप को 2 साल की ऑनसाइट वारंटी की फैसिलिटी भी दी जा रही है.

Avita Essential Laptop Features :- Avita Essential Laptop मैं यदि फीचर्स कि यदि बात कर रहे तो आपको इसमें विंडोज 10 रन करता हुआ दिखेगा.  Display में 1920*1080 पिक्सल की Full HD Display बेजेल डिज़ाइन के साथ दी गई है साथ ही इस लैपटॉप की स्क्रीन एंटी ग्लेयर है जिस वजह से यूजर्स की आंखों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. Webcam में 2 Megapixels का कैमरा दिया गया है.

Processor की यदि बात की जाए तो Avita Essential Laptop मैं Dual Core Intel Celeron N4000 (clocked 2.6 GHz) का उपयोग किया गया है. आपको लैपटॉप में 4GB LPDDR4 RAM के अलावा 128 GB की एसएसडी (SSD) भी दी गई है.

कंपनी ने अपने इस लैपटॉप में Intel UHD Graphics 600 दिया गया है. Fanless design और Nois-Free डिजाइन इसे और भी बेहतर बनाता है.

Leave a Comment