प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

केन्द्र सरकार की बेहतरीन योजना है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) . इस योजना से आम आदमी के परिवार को उसकी मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता मिल सके. एक आम आदमी को कभी ये डर न रहे कि उसके जाने के बाद उसके परिवार का क्या होगा? इसलिए इस योजना के माध्यम से आप मात्र एक रूपए रोज में अपना बीमा करवा सकते हैं और इसका लाभ मृत्यु के बाद मृतक के परिवार को मिलेगा.
प्रधानमंत्री जीवन ज़्योति बीमा योजना क्या है?
What is Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Insurance Scheme? ये एक बीमा योजना है जो व्यक्ति के परिवार को उसकी मृत्यु के बाद आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. इसे साल 2015 में लॉन्च किया गया था. हमारे यहां कमजोर तबके यानि गरीब वर्ग के कई लोग बीमा योजनाओं से वंछित हैं और वे रोजाना जोखिम से भरे काम करते हैं. ऐसे में उन्हें आर्थिक सुरक्षा का हमेशा अभाव रहता है. गरीब परिवार में परिवार को चलाने वाला एक ही व्यक्ति होता है और अगर उस पर कोई विपत्ति आ जाती है या फिर वो निसहाय हो जाता है तो उसके परिवार को काफी बुरे दिन देखने पड़ते हैं. गरीब वर्ग को इसी मुसीबत से बचाने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को शुरू किया गया है. 
ये एक तरह की Life Insurance Policy है जिसमें आपसे हर साल एक Installment लिया जाता है. दरअसल ये इंस्टॉलमेंट आपके अकाउंट से सीधे काट लिया जाता है. इसका फॉर्म आपसे तभी भरवा लिया जाता है जब आप बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं. इस योजना के अंर्तगत किसी भी कारण से Insurance holder की मृत्यु होने पर उसके परिवारजनों को बीमा राशि मिलने का प्रावधान है. इसके तहत बीमा धारक के परिवार को 2 लाख रूपए की राशि मिलती है. इसके लिए सालाना शुल्क 330 रूपए है.
जीवन ज्योति बीमा योजना योग्यता
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए निम्न योग्यताएं हैं. Jeevan Jyoti Insurance Scheme Eligibility
– आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
– आवेदक का बैंक खाता होना जरूरी है.
– आवेदक का स्वयं का आाधर कार्ड होना जरूरी है.
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
जीवन ज्योति बीमा योजना अप्लाई 
Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अप्लाई करना बेहद आसान है. इसके लिए आपके पास अकाउंट है. अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आपके अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जुड़वाना होगा और इस योजना के लिए बैंक में फॉर्म भरना होगा. यदि आपने अभी तक कोई अकाउंट नहीं खुलवाया है तो आप अकाउंट खुलवाते समय ही इस बीमा को करवा सकते हैं.
वैसे बैंक की तरफ से अकाउंट ओपन फॉर्म में इस फॉर्म को भी साथ में दिया जाता है लेकिन आपको नहीं दिया है तो आप इसे बैंक से ले भी सकते हैं और जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करते समय आपको ये भी बताना होगा कि आपका नॉमिनी कौन होगा. यानि कि मृत्यु के बाद कौन बीमा राशि को क्लैम करके ले सकता है. अप्लाई करने के बाद हर साल आपके अकाउंट से 330 रूपए कट जाएंगे. 
जीवन ज्योति बीमा योजना क्लैम कैसे करें?
How to claim Jeevan Jyoti Insurance Yojana ? बीमा धारक की मृत्यु हो जाने पर बीमाधारक का नॉमिनी इस योजना में बीमित राशि के लिए क्लैम कर सकता है. इसके लिए वे सीधे बैंक से जाकर संपर्क कर सकते हैं तथा जीवन ज्योति बीमा योजना क्लैम फॉर्म को ले सकते हैं और उसे जमा कर सकते हैं. इस फॉर्म को अगर आप Online Download करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें. 
जीवन ज्योति बीमा प्रीमियम और कवरेज
Jeevan Jyoti Insurance Premium and Coverage जीवन ज्योति बीमा योजना में आपसे जो प्रीमियम लिया जाता है वो सबसे कम है. इस योजना का प्रीमियम आपको लगभग 1 रूपए रोजाना पड़ता है. ये सालभर का 330 रूपए बनता है जो आपके अकाउंट से सीधे कट जाता है. इसकी राशि हर साल 31 मई को कटती है. इसलिए आपको इसे रिन्यू करवाने के लिए हर साल 31 मई से पहले अपने अकाउंट में पैसे जमा करना जरूरी है. 
बात इसके कवरेज की करें तो कवरेज के लिए इस योजना में कोई खास शर्तें नहीं हैं. इसमें बीमा धारक की मृत्यु होने पर उसके द्वारा चुने गए नॉमिनी को 2 लाख रूपए मिलते हैं. इसमें कोई छुपे हुए नियम या शर्तें नहीं है. मृत्यु भी चाहे दुर्घटना में हुई हो या फिर स्वभाविक हुई हो दोनो ही स्थिति में इस बीमा का लाभ मिलेगा.
जीवन ज्योति बीमा योजना के नियम
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नियम निम्न हैं. Jeevan Jyoti Insurance Scheme Rules
– इस योजना में 18 साल के होने पर व्यक्ति आवेदन कर सकता है इससे कम का व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता. अधिकतम 50 वर्ष की आयु वाला व्यक्ति इसमें आवेदन कर सकता है. इससे ज़्यादा नहीं.
– इस पॉलिसी को हर साल रिन्यू करवाना पड़ता है. इसके लिए आपको अकांउट में पैसे जमा करने होंगे और वे कट जाएंगे. यदि आप पैसे जमा नहीं करते हैं या आपके अकाउंट में उतना बैलेंस नहीं होता है तो इस योजना को आपके लिए बंद कर दिया जाता है.
– अगर किसी उपभोक्ता के दो बचत खाते हैं और उसके दोनों खाते योजना से जुड़े हैं तथा दोनों खातों से प्रीमियम जमा हुआ है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी.
जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ 
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से निम्न लाभ हैं. Benefits of Jeevan Jyoti Insurance Scheme
– इस योजना में सबसे कम प्रीमियम आपसे लिया जाता है जो रोजाना एक रूपए से भी कम है.
– इस योजना में आपके परिवार को 2 लाख रूपए बीमित राशि मिलती है.
– इस योजना में बीमा धारक की मृत्यु किसी भी वजह से हुई हो उसके परिवार को बीमा राशि जरूर मिलती है.
कोई भी व्यक्ति जो गरीब है या मजदूर वर्ग से है और वो ये सोचता है कि अगर उसकी कभी मृत्यु हो गई तो उसके परिवार का क्या होगा तो ऐसे व्यक्तियों के लिए ये योजना वरदान है क्योंकि आपके द्वारा सालाना 330 रूपए के प्रीमियम जमा करने पर एक बड़ी बीमा राशि आपके परिवार को मिल जाती है. इस राशि से आपके परिवार को काफी ज़्यादा आर्थिक मदद मिलती है. वे चाहे तो इससे कोई छोटा-मोटा धंधा शुरू करके अपना जीवन-यापन आसानी के साथ कर सकते हैं.

 

LPG Connection Transfer Kaise Kare? Janiye Puri Process

महिलाओं को मिलने वाले कानूनी अधिकार कौन से हैं?

क्या आपने लिया मोदी की इन Schemes का लाभ

आप भी बन सकते है Medical Store के मालिक, ये है सरकार की योजना

Leave a Comment